₹10,000 Loan on Aadhar Card : वैसे तो आज के समय में पैसे की जरूरत सभी को है इसलिए सभी लोन लेने के बारे में सोचते है अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको आधार कार्ड पर ₹10,000 के लोन कैसे ले उसके बारे में जानकारी देंगे
और आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें, आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी अन्य सभी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर देंगे इसलिए सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े
Contents
₹10,000 Loan on Aadhar Card
अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से ₹10,000 तक का लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप ₹10,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्त का पालन करना होगा तभी आपको आधार कार्ड पर ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से लोन मिल सकता है
और अगर आपको बैंक से लोन लेना है तो आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना होगा और बैंक के मैनेजर से आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए बात करनी होगी बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी ठीक होना चाहिए और बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए तभी आपको बैंक से लोकन मिल सकता है
₹10,000 Loan on Aadhar Card Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | ₹10,000 Loan on Aadhar Card? |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन लेने के लिए उम्र | 18 से 65 वर्ष तक |
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि |
लोन अप्लाई करने का प्रोसेस | Offline/Online |
क्या यह सुरक्षित है | हां सुरक्षित है |
कितना लोन ले सकते हैं10 हजार रुपए | 10 हजार रुपए |
लोन जमा करने के लिए कितना समय मिलता है | 3 महीने से लेकर 36 महीने |
आधार कार्ड पर ₹10,000 तक का लोन लेने के लिए कुछ तरीके
ICICI बैंक :अगर आपको ICICI बैंक से लोन लेना है तो उसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है ICICI बैंक इंडिया के टॉप बैंकों की लिस्ट में आता है आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के लिए आपको कम कागजी कार्रवाई और बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के लोन सकता है
आईसीआईसीआई बैंक में जब आप लोन फॉर्म जमा कर देते है और जब आपको लोन अप्रूवल हो जाता है तो 72 घंटे के अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है ICICI बैंक में आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा तभी आपको आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है
Interest rate | 10.75% p.a. onwards |
Loan Amount | Rs 10,000- Rs 25 lakh |
Processing Fee | Up to 2.50% of loan amount |
Tenure | 1-6 years |
Minimum Monthly Salary | Rs 10,000 – 30,000 |
HDFC बैंक : HDFC Bank इंडिया के नंबर वन बैंकों में से एक है HDFC Bank से आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए दो तरीके हैं पहला तरीका आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
इसके लिए आपको HDFC Bank की वैबसाइट पर जाना है और Personal Loan के लिए Apply करना है और दूसरा तरीका आप लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी बैंक शाखा में जाना होगा और बैंक के अधिकारी से लोन लेना के बारे में बात करनी होगी तभी आपको लोन मिल सकता है
Interest Rate | 10.00% – 22.50% p.a |
Processing Charges | Up to 2% of the sanctioned loan amount |
Loan Amount | Up to Rs. 50 lakh |
Collateral/Security | Not required |
Tenure | 12 months to 48 months |
SBI बैंक : अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अपने आधार कार्ड पर ₹10,000 तक का लोन लेना की सोच रहे है तो उसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए और अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुराने ग्राहक है तो आपको जल्दी से लोन मिल सकता है SBI बैंक से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम के पालन करना होगा उसके बाद ही आपको लोन मिल सकता है
Interest rate | 9.60% p.a.- 15.65% p.a. |
Loan Amount | 10,000 Maximum: Rs.20 lakh |
Loan Tenure | Up to 72 months |
Processing Fee | 1.5% of loan amount + tax |
Age | 21 – 65Years |
Salary/Income | Rs.15,000 onwards |
Credit Score | 750 and above |
लोन एप्लीकेशन : आज के समय में आपको प्ले स्टोर पर इतनी सारी लोन एप्लीकेशन मिल जाएँगी है जो आधार कार्ड पर ₹10,000 तक का लोन देती है और वे सभी लोन एप्लीकेशन NBFC/RBI से अप्रूवल है ऑनलाइन एप्लीकेशन से आप बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के लोन सकता है हमने नीचे कुछ लोन एप्लीकेशन के नाम दिये है जिनकी मदद से आप लोन लें सकते है
Application Name | Interest Rate | Tenure | Rating |
Money View | 16% – 39% | 3 months to 5 years | 4.6 |
Early Salary | 26% P.a | 3 to24 months | 4.5 |
Buddy Loan | 11.99% P.a | 6 months to 5 years | 4.4 |
Avail Finance | 2.25% monthly | 9 Months | 4.2 |
KreditBee | 0% to 29.95% | 62 days to 24 months | 4.5 |
Dhani App | 13.99% p.a. onwards | 3 months-2 years | 3.5 |
Rufilo App | 14% to 28% | 3 months to 24 months | 4.4 |
Handy Loan | 18% to 30%. | 12 Months | 4.6 |
PM MUDRA Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सरकार की एक योजना है जो सरकार द्वारा चलाई गई है इस योजन से आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और आप आधार कार्ड पर 50,000 का लोन लें सकते है अगर आप भी उस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको कुछ नियम और शर्ते का पालन करना होता है तभी आप उस योजना का लाभ उठा सकते है
Interest rate | 8.60% to 11.15% |
Loan Amount | 10,000 से 1 Lakh तक |
Loan Tenure | Up to 36 months |
Processing Fee | 1.5% of loan amount + tax |
Age | 18 – 65 Years |
आधार कार्ड से ₹10,000 तक का लोन कैसे लें
अगर आपको आधार कार्ड से ₹10,000 तक का लोन लेना है तो आपको ऊपर बताये गये किसी एक प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप आधार कार्ड पर लोन लें सकते है अगर आपको भी अपने आधार कार्ड पर लोन लेना है तो उसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बतया है
ऑनलाइन अप्लाई
Step 1. सबसे पहले आप किसी भी एक प्लेटफार्म की वेबसाइट पर जाना होगा
Step 2. फिर आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID से लॉगिन होना होगा
Step 3. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको आपने वेरीफाई करना है
Step 4. फिर आपका अकाउंट बन कर Ready हो जाएगा फिर आप उस प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते है
Step 5. उसके बाद जिस प्लेटफार्म से आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे है उसके आप होमपेज पर आ जाएगे फिर आपको वहाँ पर पर्सनल लोन का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपने क्लिक करना होगा
Step 6. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे (नाम, पता ,डेट ऑफ बर्थ)
Step 7. फिर जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे उन सभी को अपलोड करें जैसे ( कार्ड , पैन कार्ड, एक सेल्फी)
Step 8. उसके बाद आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक होगी और अआप्को क्रेडिट ऑफर मिलेगा
Step 9. अगर आपको लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशि 72 घंटे के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाऐगी
ऑफलाइन अप्लाई
Step 1. सब से पहले आधार कार्ड लोन लेने के लिए आपको नजदीकी किसी बैंक शाखा में जाना होगा
Step 2. फिर आपको बैंक में मौजूद अधिकारी से लोन लेने के बारे में बात करनी होगी बैंक का अधिकारी लोन से जुड़ी सभी जानकारी आपको देगा
Step 3. उसके बाद बैंक के अधिकारी से लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म लें
Step 4. फिर जो फॉर्म बैंक के अधिकारी ने आपको दिया है उस फॉर्म में अपनी सभी जानकारी भरे
Step 5. उसके बाद फॉर्म के साथ अपनी सभी फोटो कॉपी डॉक्यूमेंट फॉर्म के लास्ट में अटैच कर दें
Step 6. फिर लोन फॉर्म को एक बार सही से चेक लें कभी कोई गलती तो नहीं हो गई हो
Step 7. उसके बाद लोन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें
Step 8. जैसे ही लोन राशि अप्रूव हो जाती है, तो लोन की राशि 72 घंटे के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाऐगी
Eligibility Criteria
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय निवासी होना चाहिए
- आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 साल होनी चाहिए.
- आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई करने वाले आपकी मासिक सैलरी 10 हजार से ऊपर होनी चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर भी 700 से ऊपर होना चाहिए
- आपके पास सभी KYC दस्तावेज होने चाहिए।
Documents Required
आधार कार्ड से ₹10,000 तक का लोन लेने के लिए आपको पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए उसके बार ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
Sr.No | Documents Required |
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | बैंक खाता पासबुक |
4 | मोबाइल नंबर |
5 | पासपोट साइज फोटो |
6 | आय प्रमाण पत्र |
FAQs
मुझे आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है?
वैसे तो आपको आधार कार्ड से ₹10,000 से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक है या आपने पहले कभी लोन लिए है और वे लोन आपका क्लियर है तो आपको 2 लाख से भी अधिक का लोन मिल सकता है आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी नही देनी पड़ती है।
क्या मैं आधार कार्ड से लोन ले सकता हूँ?
जी हाँ , आप आधार कार्ड से लोन लें सकते है उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्युमनेट जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड ,उम्र का प्रूफ , एक फोटो, पहचान, पता अन्य सभी जरुरी डॉक्युमनेट होने चाहिए तभी आपको आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है आधार कार्ड पर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन लें सकते है
आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर क्या है
अगर आपको आधार कार्ड से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है और आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर है 1800 3004 2020 .
Conclusion
आज हमने आपको बताया है कि ₹10,000 Loan on Aadhar Card या फिर आधार कार्ड से लोन कैसे लें अन्य सभी जानकारी दी है
अगर आपको आधार कार्ड पर लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है
यदि आप किसी भी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |