10,000 से 30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

₹10,000 से ₹30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है : अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपकी मासिक सैलरी ₹10,000 से ₹30,000 के बीच में है और आप यहाँ जानना चाहते कि ₹10,000 से ₹30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है और सैलरी पर लोन कैसे मिलेगा इत्यादि अन्य सभी जानकारी आज हम आपको बताएँगे

आज हम आपको इस आर्टिकल में सैलरी लोन से जुड़ी सभी जानकारी आपको देंगे जैसे कि ₹10,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है, ₹20,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है, ₹30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है और सैलरी पर लोन कैसे मिलेगा अन्य सभी जानकारी देंगे सैलरी लोन से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

सैलरी पर लोन कैसे मिलेगा

अगर आप एक नौकरी करने वाले व्यक्ति है और आपको पैसे की जरूरत है तो आपको सैलरी पर लोन मिल सकता है बैंक या लोन कंपनी आपको जितनी आपकी सैलरी होती है उसके आधार पर ही आपको लोन दिया जाता है सैलरी पर लेने के लिए आपका सिविल स्कोर भी 750 से अधिक होना चाहिए

तभी आपको सैलरी पर लोन मिल सकता है सैलरी पर लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड, सैलरी स्लिप इत्यादि कुछ अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और आपकी सैलरी 15000 प्रति महीने होने चाहिए उसके बाद ही आपको सैलरी पर लोन मिल सकता है

बैंक से सैलरी पर लोन कैसे मिलेगा

10000 se ₹30000 ki salary par kitna loan mil sakta hai

Step 1. सब से पहले आपको अपने नज़दीकी किसी बैंक शाखा में जाना होगा

Step 2. इसके बाद आपको बैंक के अधिकारी से सैलरी लोन लेने के लिए बात करनी होगी बैंक का अधिकारी आपको सभी जानकारी देगा

Step 3. उसके बाद बैंक के अधिकारी से सैलरी लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म लें

Step 4. फिर उसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी अपने हाथ से भरें

Step 5. उसके बाद अपने सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें

Step 6. फॉर्म के साथ जितने भी डॉक्यूमेंट अटैच है सभी डॉक्यूमेंट पर अपने सिग्नेचर करें

Step 7. अब फॉर्म को एक बार सही से चेक कर लें कभी कोई जानकारी आपने गलत भर दी हो

Step 8. अगर अपने फॉर्म को सही भर दिए है तो फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें

Step 9. अब बैंक का अधिकारी आपका फॉर्म चेक करेगा और आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेगा

Note : अगर आपके फॉर्म में किसी प्रकार की गलती होगी तो बैंक का अधिकारी आपको बता देगा

Step 10. अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशि कुछ समय या कुछ दिन के बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी

सैलरी पर ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा

अगर आप भी सैलरी पर ऑनलाइन लोन लेना चाहते है तो आपको कुछ लोन एप्लीकेशन की मदद लेनी होगी जिनके माध्यम से आप घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से सैलरी पर लोन लें सकते है उन लोन एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको नीचे टेबल में बताया है

Sr. NoLoan Apps Link
1SmartcoinClick Here
2Branch Personal Loan AppClick Here
3Avail Finance: Credit Loan AppClick Here
4Loaney Instant Personal LoanClick Here
5CASHe Personal Loan AppClick Here
6MoneyTapClick Here
7Stashfin Credit Line & LoanClick Here
8Money ViewClick Here
9Early SalaryClick Here
10Buddy LoanClick Here
11KreditBeeClick Here
12Kissht Instant LineClick Here
13Swift LoanClick Here
14TruebalanceClick Here
15Airtel Payment BankClick Here
16ICICI BANKClick Here
17Tata Neu AppClick Here
18Google Pay BankClick Here
19PhonePe BankClick Here

Note : ऊपर बताए गए लोन एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

₹10,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

10000 ki salary par kitna loan mil sakta hai

अगर आप ₹10,000 की सैलरी पर पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपको ₹10,000 की सैलरी पर लोन मिल सकते है और आपको ₹10,000 की सैलरी पर 2.40 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है

पर्सनल लोन आपकी सैलरी के 24 गुना अधिक मिलता है आप बैंक से अपनी मंथली इनकम पर 24 गुना पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करके भी आपकी सैलरी पर लोन देता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको सैलरी पर लोन में अच्छा मिलेगा

₹20,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

यदि आप ₹20,000 की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको 3.6 लाख रूपये तक पर्सनल लोन मिल सकता है बैंक पर्सनल लोन आपको आपके वेतन के 24 गुना अधिक पर देता है जो आपकी मंथली आय होती है उसके 24 गुना अधिक बैंक से पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त कर सकते है इससे कम या इससे ज्यादा आपका वेतन निर्भर करता है

₹25,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

अगर आपका मासिक वेतन ₹25,000 है और आपके पास पहले से कोई लोन नहीं है तो बैंक शुरू में कम ही लोन देगा आपको एक से पाँच साल की अवधि के लिए 6 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकते है पर्सनल लोन सालाना 9 फीसदी से 24 फीसदी ब्‍याज दर पर मिल सकता है

₹30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

₹30,000 के वेतन वालों के लिए अधिकतम पर्सनल लोन राशि ₹5,00,000 से ₹10,00,000 मिल सकती है। यदि आप अधिकतम राशि का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए पात्र होना चाहिए। पात्रता आय, क्रेडिट स्कोर, आय और चुकौती क्षमता पर निर्भर करती है।

List of Salary Loan

1 महीनें की सैलरीलोन मिल सकता है
10,000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?2.40 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है
20,000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?3.6 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है
25,000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?₹6,00,000 तक का लोन मिल सकता है
30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?₹5,00,000 से ₹10,00,000 तक का लोन मिल सकता है

कम सैलरी पर लोन

यदि आपकी सैलरी कम है और आपको कम सैलरी पर लोन लेना है सैलरी लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका सिविल स्कोर सही होना चाहिए और आपके पास 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए

उसके बाद कम सैलरी पर लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, फोटो इत्यादि अन्य

उसके बाद आपको प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जैसे Smartcoin App, Branch Personal Loan App, MoneyTap App, Money View App इत्यादि ये कुछ लोन एप्लीकेशन है उनकी मदद से आप लोन लें सकते है

FAQs – 10,000 से 30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

Q . 4000 Rupees Urgent loan kaise milega?

Ans . अगर आपको ₹4000 का लोन लेना है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है अगर आप Salaried, Self Employed और Housewife हैं आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन की मदद से लोन लें सकते है लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए आपके पास अपनी आय का कोई न कोई एक स्रोत जरूर होना चाहिए. आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए.

Q. 4000 rupees ka loan lene ke liye kyaa kare?

Ans. यदि आप ₹4000 का लोन तुरंत लेने की सोच रहे है तो आप लोन एप्लीकेशन की मदद लें सकते है जैसे : Avail Finance Credit Loan App, Smartcoin, Branch Personal Loan App, CASHe Personal Loan App, Money View, Stashfin – Credit Line & Loan यहां से आपको लोन तुरंत मिल जाता है आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से और लोन को जमा करने के लिए भी कई माध्यम मौजूद होते हैं.

Q. 4000 rupees loan par interest rate kitna lagega?

Ans. अगर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो सभी लोन एप्लीकेशन अलग – अलग इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है जैसे :

Smartcoin – 0%-30
Branch Personal Loan App – 2%-30%
Avail Finance: Credit Loan App – 2.25%
Loaney – Instant Personal Loan – 36% per annum
CASHe Personal Loan App – 2% to 30.42%
Handy Loan – 18% to 30%
Stashfin – Credit Line & Loan – 9.99% – 35.99%

Q. Turant account me 4000 loan kaise le?

Ans. तुरंत अकाउंट में ₹4000 का लोन लेना के लिए आपको ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन का प्रयोग करना पड़ेगा हमने कुछ ऑनलाइन के नाम दिए है जैसे कि : Buddy Loan, Kissht Instant Line, Truebalance App , इत्यादि आप अपनी मर्जी से लोन अप्लाई कर सकते है

Conclusion 10,000 से 30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ₹10,000 से ₹30,000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई है ऊपर बताई गई Loan Apps का उपयोग करके तुरंत लोन ले सकते हैं. आपको हमेशा समय पर लोन का भुगतान करना चाहिए

ताकि आपका CIBIL स्कोर सही रहे. हमे उम्मीद हैं की आपको यह जानकारी पसंन्द आयी होगी. हमसे जुड़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE



आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment