50,000 का लोन कैसे लें | आधार कार्ड पे 50,000 लोन कैसे लें

₹50000 का लोन हमें कहां से मिल सकता है: अगर आपको ₹50000 की आवश्यकता है तो आज हम आपको ऐसे तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप 100% ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जब किसी व्यक्ति को अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ती है.

तो उस समय उस व्यक्ति की स्थिति बहुत ज्यादा दुखद होती है हम आपका दर्द को समझ सकते हैं जब इंसान का समय खराब चल रहा हो तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं, मैं आशा करता हूं यदि आप हमारी आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ लेते हैं तो आपको ₹50000 का लोन जरूर मिल जाएगा।

लोन देने वाली संस्थाएंबैंक, फाइनेंस कंपनी, लोन एप्लीकेशन
लोन के प्रकारपर्सनल लोन
लोन की धनराशि₹50000 का लोन
ब्याज दर0.9% 5% {Par Months}
प्रोसेसिंग फी0% – 15%
लोन जमा करने की अवधि3 Months to 84 Months
लोन अप्रूवल
Minimum 30 Minutes And Maximum 12 Hour

Contents

₹50000 का लोन लेने के लिए क्या करें?

₹50000 का लोन लेने के लिए क्या करें?

जब व्यक्ति का बुरा समय चल रहा हो तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं यानी कि अगर किसी को पैसे की सख्त जरूरत होती है तो उस समय अपने भी पैसे देने से मना कर देते हैं आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है.

क्योंकि आज के समय लोन देने वाली कुछ ऐसी संस्था है जो आपको बुरे वक्त में आपको लोन प्रोवाइड करवाती हैं जैसे:- लोन एप्लीकेशन, एनबीएफसी कंपनी, प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक जो आपको कुछ मिनटों में लोन प्रोवाइड करवा देती है, इनमें से जो भी संस्था आपको तुरंत लोन प्रोवाइड करवाएगी उसके बारे में हम आपको बताएंगे।

जब लोन लेने की बात आती है तो लोगों के मन में एक सवाल होता है कि हमें बैंक या फाइनेंस कंपनी तुरंत लोन देगी या फिर लोन एप्लीकेशन हमें तुरंत लोन प्रोवाइड करवाएगी – ₹50000 का पर्सनल लोन आप किस प्रकार से तुरंत ले सकते हैं इसकी सारी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

आवश्यक सूचना: यदि आप किसी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी के माध्यम से ₹50000 का लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यह आशा छोड़ दीजिए, क्योंकि चाहे सरकार की कोई भी स्कीम चल रही हो जिसके अंतर्गत आप लोन लेना चाहते हैं लोन लेने के लिए आपको बैंकों के रोज-रोज चक्कर काटने पढ़ेंगे साथ ही उनके द्वारा जो भी कागजी कारवाही होती है उसे पूरा करने में महीनों का समय लग जाता है

₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज/Documents

₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज/Documents

यहां पर हमें जितने भी डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया इनमें से कुछ मिनिमम डाक्यूमेंट्स की ही आवश्यकता पड़ती है।

  • बैंक सैलेरी स्लिप पिछले 3 महीनों की।
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 3 महीनों की।
  • जहां आप काम करते हैं वहां का कर्मचारी ID Card।
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सफेद कोरा कागज और पेन
  • मोबाइल नंबर
  • जीमेल आईडी
  • बिजली बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

₹50000 का लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता मापदंड/Eligibility Criteria

व्यक्ति का मासिक वेतन₹20,000 कम से कम
सिबिल स्कोर
650 से 750 या इससे अधिक होना चाहिए
व्यक्ति की आयु
21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
राष्ट्रीयता
व्यक्ति एक भारत का नागरिक होना चाहिए
इनकम सोर्स
खुद का बिजनेस या फिर किसी MNC कंपनी के साथ नौकरी

₹50000 लोन की धनराशि हम कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

★ अपने इलाज के लिए।
★ मेडिकल इमरजेंसी के लिए।
★ कॉलेज फीस जमा करने के लिए।
★ किसी भी यात्रा पर जाने के लिए।
★ लिया हुआ कर्ज चुकाने के लिए।
★ पार्टी या शादी में खर्च करने के लिए।
★ पर्सनल कामों को पूरा करने के लिए।

₹50000 के लोन पर कितना ब्याज दर देना होगा

यह आप पर डिपेंड करता है कि आपने किसके माध्यम से ₹50000 का लोन अमाउंट लिया है जैसे एनबीएफसी कंपनी, बैंक या फिर मोबाइल लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लिया हो तो-

➤ अगर आप प्राइवेट बैंक या सरकारी बैंक के माध्यम से ₹50000 का लोन लेते हैं तो आपको 10% सालाना हिसाब से ब्याज दर देना होगा।

➤ अगर आप किसी एनबीएफसी कंपनी के माध्यम से ₹50000 का लोन लेते हैं तो आपको 15% सालाना हिसाब से ब्याज दर देना होगा।

➤ इसके अलावा लोन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ₹50000 का पर्सनल लोन देते हैं तो आपको 1% से 5% तक 1 महीने के हिसाब से ब्याज दर देना होगा।

NBFC कंपनी या BANK से ₹50000 का लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें?

NBFC कंपनी या BANK से ₹50000 का लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें

1➥ सबसे पहले आप जिस भी बैंक या एनबीएफसी कंपनी से लोन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
2➥ फिर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें और आपके फोन और ईमेल आईडी पर OTP भेजा जाएगा उस OTP को आप को वेरीफाई करें।
3➥ उसके बाद आपके सामने एक फार्म दिखाई देगा इसमें आपको अपनी कंप्लीट जानकारी भरनी होगी जैसे:- आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि इत्यादि।
4➥ फिर आगे बढ़े और लोन सिलेक्शन पेज पर जाएं।
5➥ उसके बाद लोन की राशि भरे और पर्सनल लोन के प्रकार चुने – फ्लेक्सी टर्म, टर्म, फ्लेक्सी हाइब्रिड. तीनों में से कोई एक चुने।
6➥ आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं उस समय को चुने और ‘आगे बढ़े’ पर क्लिक करें।
7➥ लास्ट में आपको अपनी केवाईसी कंप्लीट करनी होगी।
8➥ उसके बाद आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को बैंक के कर्मचारी वेरीफाई करेंगे, वेरीफाई करने के बाद आपके द्वारा दी हुई जानकारी सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

₹50000 का पर्सनल लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन के नाम-

Apps NameInterest Rate (Par Months)Processing Fees (loan amount %)Loan Amounts
MoneyTap1.08% – 2.03%2% to 3.75%₹3,000 – ₹5 lakhs
PaySense1.08% – 2.33%3%₹5,000 to ₹5 lakhs
IndiaLends0.9% – 3%1.5% – 6%₹15,000 to ₹50 lakhs
NIRA1.5% – 1.2%2%-7%₹5,000 to ₹1 lakhs
CASHe1.75%1.5% – 3%₹1,000 to ₹4 lakhs
CrediFyn1% – 1.5%3% to 15%₹1,000 to ₹2 lakhs
Money View1.33% – 2%2% – 8%*₹10,000 to ₹5 lakhs
LazyPay1.25% – 2.6%loan amount₹10,000 to ₹1 lakhs
LoanTap1.5% – 3%2%₹50,000 to ₹10 lakhs
StashFin1% – 5%0%₹1,000 to ₹5 lakhs

Loan App के माध्यम से ₹50000 का लोन कैसे अप्लाई करें?

1➥ सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और हमारे द्वारा बताएं हुए किसी भी एक लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर लेना है।
2➥ कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको Allow कर देना है।
3➥ फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4➥ आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, आपका नाम आदि।
5➥ फिर आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा।
6➥ उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट ऐड करें।
7➥ फिर आपको अपनी केवाईसी कंपलीट करनी होगी।
8➥ लोन अप्रूव्ड होने में 24 घंटे का समय लग सकता है जैसे ही लोन अपलोड हो जाएगा, तो आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

व्यक्तियों के लिए 50,000 Loan Amount (उदाहरण)

उधार लिया हुआ धन की राशि₹50,000
ब्याज दर20% per annum
Processing Fee2.5% + GST
नए ग्राहकों के लिए ऑनबोर्डिंग शुल्क₹200
कर्ज का भुगतान3 महीने से लेकर 36 महीने
EMI₹4,632
वितरित राशि₹48,289
कुल वापसी राशि₹55,580

FAQ – लोन से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर।

Q. लोन जमा करने की अवधि-

यह डिपेंड करता है कि आपने किस बैंक या एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लिया है लोन जमा करने की अवधि 3 महीने से लेकर 36 महीने तक होती है जिसे आपको ब्याज के साथ लोन अमाउंट वापस जमा करना होता है।

Q. लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए?

यदि आप चाहते हैं कि आपको तुरंत लोन मिल जाए तो इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक और आपका क्रेडिट स्कोर हिस्ट्री बहुत अच्छा होना चाहिए, नहीं तो हो सकता है कि आपको लोन ना मिले या फिर आपको लोन अमाउंट कुछ कम मिल सकता है।

Q. ₹50000 का लोन लेने के लिए कितना प्रोसेसिंग फी लगता है?

यदि आप लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹50000 का पर्सनल लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको प्रोसेसिंग फी 2.5% + GST लगेगा।

Q. ₹50000 का लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा?

लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹50000 का लोन लेने पर आपको 20% सालाना ब्याज दर लगेगा।

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment