आधार कार्ड से लोन कैसे ले? Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online

आधार कार्ड से लोन कैसे ले : अगर आपको किसी पर्सनल काम के लिए अचानक से पैसे चाहिए और आपको पैसे कहीं से भी नहीं मिल रहे है तो हम आपको आधार कार्ड से लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी देंगे

आधार कार्ड से आप ऑनलाइन की मदद से लोन लें सकते है इसके लिए आपको Google प्ले स्टोर पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मिलेगी जो आपको आधार कार्ड पर आसानी से लोन देंगी आधार कार्ड से लोन के लिए आपका Civil स्कोर भी ठीक होना चाहिए

इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड से लोन के बारे में जानकारी देंगे जैसे आधार कार्ड से लोन कैसे लें, आधार कार्ड लोन क्या है, आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको कितना इंटरेस्ट रेट देना है, आधार कार्ड से आपको ऑनलाइन लोन कैसे मिल सकता है इत्यादि अन्य जानकारी देंगे

यदि आप भी आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़ें इसके लिए हमने आपको आधार कार्ड से लोन लेने के बारे में नीचे सभी जानकारी दी है अब बात करते है आधार कार्ड से लोन कैसे लें

Best Aadhar Card Personal Loan App

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन Apply कैसे करें लोन अप्लाई करने से पहले आपको यहाँ पता होना बहुत जरुरी है कि कौन-कौन सी लोन एप्लीकेशन या लोन कंपनी आपको ऑनलाइन आधार कार्ड पर लोन देंगी

जिन लोन एप्लीकेशन की हम बात कर रहे है वे सभी लोन एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी इन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना बहुत जरुरी है और कुछ KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए

ये Loan एप्लीकेशन RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है जो आपको सुरक्षित ऑनलाइन की मदद से लोन देती है जैसे ही आप अपनी सभी पर्सनल जानकारी भर देता है तो कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूवल हो जाता है और लोन की राशि सुरक्षित आपके बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाते है

  1. MoneyTap – Credit Line & Loan
  2. Home Credit Loan App
  3. Tata Neu App
  4. Kreditbee App
  5. Kissht Personal Loan
  6. Branch Personal Loan App
  7. PayMe India Loan App
  8. Bajaj Finserv App

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online

आधार कार्ड से लोन के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट होने चाहिए और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी सही होनी चाहिए यदि आपने पहले से कोई लोन लिए है वे आपका क्लियर होना चाहिए

आधार कार्ड से आप आसानी से घर बैठे लोन लें सकते है जिसके लिए हमने नीचे जानकारी दी है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

ऊपर हमने Best Aadhar card Personal Loan App के नाम दिये है जिनकी मदद से आप किसी एक एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

आवेदन कैसे करें:

Step 1. ऊपर हमने Best Aadhar card Personal Loan App के नाम दिये है आप किसी एक एप्लीकेशन को Google play store से इंस्टॉल करें.

Step 2. अब आपने स्मार्टफोन के नंबर या Social Account से Sign Up करें.

Step 3. जिस एप्लीकेशन से आप लोन लें रहे है इसमें आपसे कुछ Permission मांगी जाएगी यदि आपको लोन लेना है तो आप उनको पढ़ कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

Step 4. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल और एंप्लॉयमेंट डिटेल देनी है जैसे नाम, पता, एड्रेस प्रूफ, कंपनी नाम इत्यादि अन्य

Step 5. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको इस लोन एप्लीकेशन की तरफ से कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी.

Step 6. अब आपको अपने कुछ KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है

Step 7. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको अपनी कुछ बैंक डिटेल देनी है

Step 8. उसके बाद सभी जानकारी देना के बाद आप Apply Now पर क्लिक करके अपना लोन अप्लाई कर सकते है

Step 9. जैसे ही आपको Loan अप्रूव का मैसेज मिल जाता है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है जो बैंक अकाउंट आपने दिया है

newgifico > एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

newgifico > Mpokket App Se Loan Kaise Le Apply Online

Aadhar Card Loan Online Apply

Aadhar Card Loan Online Apply

आधार कार्ड से आप वेबसाइट की मदद से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसके बारे हमने नीचे जानकारी दी है

Step 1. सबसे पहले आपको Aadharhousing.com की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

Step 2. इसके बाद आपको Email से Sign Up हो जाना है

Step 3. उसके बाद आपको यहाँ पर I Want to Apply के नीचे Select का Option मिलेगा तो आपको जैसे भी लोन लेना है इसको आपने सेलेक्ट करना है

Step 4 . अब आपको कुछ अपनी पर्सनल डिटेल देनी है जैसे :

First Name – जो नाम आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में है
Surname – जो Surname आप अपने नाम के लास्ट में प्रयोग करते है
Email ID – आपकी पर्सनल ईमेल ID
Mobile Number – जो आपके आधार कार्ड से लिंक है
Landline Number – यदि आपके पास है तो लैंडलाइन नंबर है तो भरें यदि नहीं है तो इसे छोड़ सकते हैं.
Date of Birth – जो आपके आधार कार्ड में है
Pin Code – आपके एरिया का पिनकोड दर्ज करें
State – जिस स्टेट से आप हूँ
Aadhar’s Nearest Branch – अपने नजदीकी आधार केंद्र का नाम दर्ज करें या फिर CSC सेण्टर का नाम दर्ज करें

Step 5. सभी जानकारी सही भरने के बाद आपको नीचे एक बॉक्स मिलेगा इस पर क्लिक करना है

Step 6.उसके बाद आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है

Step 7. उसके बाद जैसे ही आपकी Loan Request कंपनी के पास पहुँच जायेगी. तो कुछ दिनों का इन्तजार करना है आपके पास उस लोन कंपनी की तरफ से एक कॉल आयेगा जिसमें लोन के बारे में आपको सभी जानकारी बताई जाएगी

Step 8. लोन कंपनी का अधिकारी आपको सभी जानकारी देगा

Note : जैसे ही लोन कंपनी का अधिकारी आपको जानकारी देगा और आप उनको पूरा कर लेते है तो लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन की राशि आपके दिया गए बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी

Aadhar Card Loan Yojana Online

Aadhar Card Loan Yojana Online

यदि आपको सरकार की योजना के अंतर्गत लोन लेना है तो सरकार की बहुत सारी योजना है जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड पर लोन लें सकते है जैसे अभी Pm Savnidhi Yojana है जिसके अंतर्गत आप आधार कार्ड पर लोन लें सकते है

Pm Savnidhi Yojana से लोन अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी CSC सेंटर में जाना होगा उसके बाद आपको Pm Savnidhi Yojana के बारे में सभी जानकारी लेनी है

यदि आपको सभी जानकारी मिल जाती है और आपको लोन के लिए अप्लाई करना है तो आप ऑनलाइन CSC सेंटर या फिर अपने स्मार्टफोन से भी Pm Savnidhi Yojana में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

आधार कार्ड से लोन लेने की योग्यता

आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित मापदंड को पूरा करना होगा जिसके बाद आपको लोन एप्लीकेशन या Aadharhousing.com की ऑफिसियल वेबसाइट से लोन मिल सकता है आधार कार्ड से लोन के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  1. आधार कार्ड से लोन अप्लाई के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
  4. आवेदक का Credit Score अच्छा होना चाहिए.
  5. आपके पास Income Source मौजूद होना चाहिए और आपकी सैलरी कम से कम 15000 से अधिक होनी चाहिए
  6. आपके पास एक बैंक अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए.
  7. लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास KYC डॉक्युमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड.
  8. आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.

आधार कार्ड से लोन के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

आधार कार्ड पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना भी अनिवार्य है जिसकी जरूरत आपको लोन अप्लाई करते समय होती है इसलिए जब कभी भी आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो एक बार यह जरूर चेक कर लें आपके पास सभी डॉक्यूमेंट कम्प्लेट है क्या या फिर नहीं

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. एक सेल्फी
  4. इनकम प्रूफ ID
  5. बैंक अकाउंट
  6. क्रेडिट हिस्ट्री

Aadhar Card Loan Interest Rate

आधार कार्ड से लेना के लिए आपको 12 % से लेकर 30% प्रति वर्ष तक इंटरेस्ट रेट लगता है यदि आपने पहले कभी भी लोन लिए है तो लोन कंपनी आपसे इंटरेस्ट रेट कम लग सकती है इसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है

Loan Amount ₹10000 से लेकर ₹200000 तक 
Interst Rate 30% P.a 
Processing Fee 1% से 3% तक
GST Fee सभी Charges पर  18% GST शामिल है
Penalty Fee Penalty  लोन राशि पर निर्भर करती है

Aadhar Card Loan Benefits

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने से आपको कहीं तरह के Benefits मिलते है जिनके बारे में हमने नीचे बताया है कि आपको आधार कार्ड से लोन लेने में क्या -क्या Benefits मिलता है जैसे

  • आपको न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत होती है.
  • आप बिना किसी कागजी कारवाई के लोन ले सकते है.
  • आपको कम से कम ब्याज दर पर भी लोन मिल सकता है
  • आप लोन के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
  • कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूवल हो जाता है.
  • आप लोन की राशि को तुरंत बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  • आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटी या सिक्योरिटी की जरुरत नहीं पड़ती.
  • यदि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
  • समय पर भुगतान समय से पहले करने पर Credit Score बढ़ता है जिसे किसी भी प्रकार का लोन आपको आसानी मिल जाता है

newgifico > I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip

newgifico > आधार कार्ड से 5000 – 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड लोन के नुकसान

आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने में आपको कुछ नुकसान भी होता है जैसे

  • कई बार आप लोन की जरूरत न होने पर लोन ले लेते हैं
  • आपको शुरुआती समय में बहुत ही कम लोन मिलता है
  • समय पर भुगतान न करने पर Penalty देनी होती है
  • शुरुआती समय में आपको कम इंटरेस्ट रेट देता है लेकिन बाद में कुछ लोन एप्लीकेशन इंटरेस्ट रेट अधिक कर देती है

FAQsआधार कार्ड से लोन कैसे ले

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है

जी हाँ, आपको Aadhar Card के माध्यम से आसानी से लोन मिल सकता है और शुरुआती समय में आपको आधार कार्ड पर लोन ₹1000 तक पर्सनल लोन मिल सकता है लेकिन जैसे ही आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती है तो आपको लाख रुपए तक तक भी मिल सकता है

क्या मैं आधार कार्ड से लोन ले सकता हूँ?

जी हाँ, आपको Aadhar Card के माध्यम से आसानी से लोन मिल सकता है और शुरुआती समय में आपको आधार कार्ड पर लोन ₹1000 तक पर्सनल लोन मिल सकता है लेकिन जैसे ही आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती है तो आपको लाख रुपए तक तक भी मिल सकता है

Conclusion आधार कार्ड से लोन कैसे ले

आज हमारी टीम ने आपको बताया है कि कैसे आप आधार कार्ड से लोन कैसे ले, कौन-कौन से प्लेटफार्म है जो आधार कार्ड पर लोन प्रदान करते हैं इसके अलावा हमारी टीम ने आपको लोन की एलिजिबिलिटी और जरूरी दस्तावेज के बारे में भी जानकारी दी है

यदि आप लोन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं

और यदि आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE

इसको भी पढ़े

newgifico > एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

newgifico > Mpokket App Se Loan Kaise Le Apply Online

newgifico > गूगल पे से लोन कैसे ले अप्लाई ऑनलाइन

newgifico > I Need 2000 Rupees Loan Urgently

newgifico > बकरी पालन लोन कैसे ले

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment