Airtel Payment Bank Loan, Airtel Payment Bank Loan Apply, Airtel Payment Bank Loan Intrest Rate, Airtel Payment Bank Loan Kaise Le
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बैंकिंग सेक्टर में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है, यदि आप बिना बैंकों के चक्कर काटे न्यूनतम दस्तावेज पर पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो तब आप ऐसे में एयरटेल बैंक की ओर जा सकते हैं. यह बैंक क्रेडिट कार्ड फिक्स्ड, जीरो बैलेंस अकाउंट, पर्सनल लोन, Pre- Approval Loan इत्यादि देने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करता है और यहां पर बैंकों के चक्कर काटने और डॉक्यूमेंट को सबमिट करने की जरूरत नहीं पड़ती.
यदि आपने एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाया हुआ है तो आप ऐसे में आसानी से एयरटेल थैंक्स थैंक्स ऐप का उपयोग करके घर बैठे तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एयरटेल बैंक से लोन लेकर दिखाया है. इसके साथ ही यहां पर हम आपको एयरटेल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है, Airtel App Se Loan Kaise Le, Airtel Thanks App Se Loan Kaise Le, Airtel Payments Bank लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, कितने प्रकार का लोन मिल सकता है, इंटरेस्ट रेट, फीस और चार्जेस इत्यादि अन्य के बारे में भी जानकारी दी है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
Contents
- एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?
- Airtel Loan Highlights & Features
- एयरटेल बैंक लोन कैसे देता है?
- Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
- Airtel Payment Bank Loan Eligibility
- एयरटेल पैमेंट बैंक से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
- Airtel Payment Bank Required Documents
- Airtel Payment Bank Pre Approved Loan
- Airtel Payment Bank Loan Types
- Airtel Payments Bank Interest Rate
- Airtel Loan Fees And Charges
- Airtel Payment Bank Benefits
- Airtel Payment Bank Disadvantages
- Airtel Payment Bank Customer Care No
- FAQ – Airtel Payment Bank Loan Questions
- Q. एयरटेल पेमेंट्स बैंक कैसा बैंक है?
- Q. एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?
- Q. एयरटेल पेमेंट बैंक कितने देर में लोन अप्रूव कर देता है?
- Q. क्या एक स्टूडेंट एयरटेल ऐप से लोन ले सकता है.
- Q. एयरटेल थैंक्स ऐप से लोन कैसे मिलेगा?
- Q. एयरटेल ऐप से लोन कैसे ले?
- Q. एयरटेल बैंक से लोन कैसे लें?
- Q. एयरटेल पर लोन कैसे मिलेगा?
- Q. एयरटेल स्टोर से लोन कैसे ले?
- Q. एयरटेल थैंक्स एप कैसे लोन देता है?
- Q. एयरटेल थैंक्स एप से कौन-कौन लोन ले सकता है?
- Q. एयरटेल एप से ₹500000 लोन कैसे लें?
- Q. एयरटेल थैंक्स एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे?
- Q. एयरटेल थैंक्स एप से लोन के लिए आवेदन कौन कर सकता है?
- Q. क्या एयरटेल थैंक्स एप सुरक्षित है?
- Q. एयरटेल थैंक्स एप क्या-क्या सुविधाएं देता है?
- Q. एयरटेल थैंक्स एप से लोन कैसे आवेदन कर सकते हैं?
- Q. एयरटेल थैंक्स एप से पैसे कैसे कमाए?
- Q. एयरटेल लोन जमा न करने पर क्या होगा?
- Q. Airtel Payments Bank से कितने रुपयों का लोन मिलता है ?
- Q. क्या Airtel Payments Bank लोन देता है ?
- Q. Airtel Payments Bank से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है ?
- क्या Airtel एप्प सुरक्षित लोन देता है?
- Airtel Payment Bank Loan Review
- Conclusion
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?
वैसे तो हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं कि एयरटेल एक टेलीकॉम कंपनी है जो भारत में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है. एयरटेल बैंक को 2017 में डिजिटल अभियान के अंतर्गत लॉन्च किया गया था. एयरटेल बैंक ने वर्तमान समय में बैंकिंग सेक्टर में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है क्योंकि यह अपने उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करके सुविधाएं दे रहा है उनमें से एक सुविधा पर्सनल लोन देने की भी है.आइए जान लेते हैं एयरटेल बैंक अपने उपयोगकर्ताओं को कौन-कौन सी सुविधाएं देता है?
एयरटेल पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से ले सकते हैं.
- अपने अकाउंट में ₹500 से लेकर ₹200000 तक का फिक्स डिपाजिट अमाउंट रख सकते हैं जहां पर आप से किसी भी तरह का टैक्स नहीं लिया जाता बल्कि आपको 6 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट दिया जाता है.
- पर्सनल लोन के लिए कुछ उपयोगकर्ताओं को Pre approval Loan ऑफर भी दिए जाते हैं.
- एयरटेल उपयोगकर्ता के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी लांच की गई है जहां पर रिचार्ज करने बिल पेमेंट करने इत्यादि अन्य पर 5% तक कैशबैक ऑफर मिल सकता है.
- एयरटेल पेमेंट बैंक अपने कुछ सहयोगी पार्टनर वेबसाइट के साथ मिलकर आधार कार्ड और पैन कार्ड पर इंस्टेंट लोन लेने की सुविधा भी देता है जिसका लाभ उठाकर आप कभी भी और किसी भी समय लोन ले सकते हैं.
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने यूजर्स को फ्री में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी देता है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना बैलेंस मैंडेट किए अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर से अपना खाता खोल सकते हैं.
- यदि आपने एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाया हुआ है तो आप ऐसे में आसानी से Airtel Thanks App का उपयोग करके घर बैठे तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
>>>> True Balance App Se Loan Kaise Le Apply
>>>> SmartCoin Se Loan Kaise Le Apply Online
Airtel Loan Highlights & Features
आर्टिकल का नाम | Airtel App Se Loan Kaise Le, Airtel Bank Se Loan Kaise Le |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | Airtel Payments Bank, IndusInd Bank, Money View, CASHe, Krazybee |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या |
इंटरेस्ट रेट | 11.99% – 60% |
लोन आवेदन करने का तरीका | Online/Offline |
कितना लोन मिल सकता है | न्यूनतम ₹3000 और अधिकतम ₹500000 तक लिया जा सकता है |
कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं | 3 महीनों से लेकर 60 महीनों तक समय मिलता है |
क्या एयरटेल से लोन लेना सुरक्षित है | हां यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित है जिसके वर्तमान समय में 60 लाख से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है. |
कब तक लोन मिल जाता है | लोन अप्रूवल मिलने के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक में मिल जाता है |
Review & Rating | 4.3/5 |
App Downloads | 100 Million+ |
Airtel Thanks App | CLICK HERE |
एयरटेल बैंक लोन कैसे देता है?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक खुद लोन प्रोवाइड नहीं करता बल्कि अपने कुछ लैंडिंग पार्टनर वेबसाइट के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है.
यह Airtel Payments Bank, IndusInd Bank, Stashfin App, Money View, CASHe, Krazybee इत्यादि अन्य प्लेटफार्म के साथ मिलकर अपने उपयोगकर्ताओं को पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक लोन देने से पहले आवेदक का क्रेडिट स्कोर चेक करता है और पिछले सालों में हुए ट्रांजैक्शन को चेक करने के बाद ही लोन ऑफर प्रदान करता है.
यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी है तो ऐसे में एयरटेल थैंक्स ऐप से Pre-Approval Loan ऑफर मिल सकते हैं.
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
एयरटेल पैमेंट बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो अपना एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना होगा. तभी आप पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबल हो पाएंगे यहां पर हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं जिन को फॉलो करके तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं:
Step 1. एयरटेल ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें Airtel Thanks App को इंस्टॉल करना होगा.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर के साथ से रजिस्ट्रेशन करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरीफाई करें
Step 3. होम पैसे बैंकिंग सेक्शन से Instant Loan पर क्लिक करें इसके बाद यहां पर Stashfin App, Krazybee App, Money View, CASHe App दिखाई देगी इनमें से किसी भी एक को चुने और अप्लाई ना ऊपर क्लिक करें.
Step 4. इसके बाद चुने गए मोबाइल एप्लीकेशन पर अपने पर्सनल जानकारी भरें सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 5. अब लोन मिलने तक इंतजार करें और जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाता है तो आप अपने एयरटेल पेमेंट बैंक में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
Note: एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना आवश्यक है और उस अकाउंट में अच्छी ट्रांजैक्शन भी होनी चाहिए तभी आप लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे अन्यथा यह रिजेक्ट भी हो सकता है यह केवल आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा कि आप को लोन मिल पाएगा या फिर नहीं
Airtel Payment Bank Loan Eligibility
एयरटेल पेमेंट्स बैंक से लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आपस आने से एयरटेल बैंक से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- सबसे पहले तो आपके पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक का सेविंग अकाउंट होना चाहिए यदि नहीं है तो आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर से ओपन कर सकते हैं.
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- इनकम प्रूफ के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है.
- बैंक में लोन राशि प्राप्त करने के लिए सेविंग अकाउंट होना जरूरी है.
- अपने अकाउंट की केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है .
- अच्छा क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए सिविल स्कोर अच्छा होना जरूरी है.
- अधिकतम लोन प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक मान्य होगा.
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक लोन आवेदन करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना भी आवश्यक है
>>>> Paytm Se Loan Kaise Le Apply Online
>>>> Mpokket App Se Loan Kaise Le Apply Online
एयरटेल पैमेंट बैंक से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है जिनमें से एक केवाईसी डॉक्यूमेंट है जहां पर आप आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके अलावा आईडेंटिटी प्रूफ के लिए भी आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं.
- इनकम प्रूफ के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- लोन राशि बैंक में प्राप्त करने के लिए बैंक खाते की आवश्यकता पड़ेगी.
- एयरटेल पेमेंट बैंक में जानकारी को वेरीफाई करने के लिए एक सेल्फी की भी आवश्यकता पड़ेगी.
Airtel Payment Bank Required Documents
KYC documents | Aadhar Card, Pan Card (Any one) |
Identify Proof | Aadhar card, Pan Card,Voter ID, Driving licence, Passport (Any One) |
Address Proof | Aadhar card, Pan Card,Voter ID, Driving licence, Passport (Any One) |
Income Proof | Pan Card, Foam 16, ITR Slip, Bank Statement, GST Slip ( Any one) |
Bank Account Number | Account no, IFSC Code |
Loan Verification | A Selfie |
Airtel Payment Bank Pre Approved Loan
वर्तमान समय में एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने उपयोगकर्ताओं को प्री-अप्रूवल लोन देने की फैसिलिटी भी दे रहा है जिसके अंतर्गत यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आपके अकाउंट में ट्रांजैक्शन भी अच्छी हो जाती है तो ऐसे में आप एयरटेल बैंक के द्वारा दिए जाने वाले प्री-अप्रूवल लोन का फायदा ले सकते हैं जहां पर लोन राशि ₹10000 से लेकर ₹500000 तक ली जा सकती है.
Airtel Payment Bank Loan Types
एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने उपयोगकर्ताओं की जरूरत के अनुसार कई तरह के लोग प्रदान करता है यहां पर हमने कुछ लोन की लिस्ट प्रदान की है जिसके अंतर्गत आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Airtel Payment Bank Personal Loan
- Airtel Payment Bank Home Loan
- Airtel Payment Bank Gold Loan
- Airtel Payment Bank Business Loan
- Airtel Payment Bank Car Loan
- Airtel Payment Bank Two Wheeler Loan
- Airtel Payment Bank Education Loan
Airtel Payments Bank Interest Rate
Airtel Payment Bank Interest Rate कि यदि बात करें तो पर्सनल लोन 11.99% से 60% वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते है. इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी फीस देनी हो सकती है.
>>>> आधार कार्ड से ₹5000 – ₹50000 का लोन कैसे मिलेगा?
Airtel Loan Fees And Charges
Annual interest | 11% to 60% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
Processing Fees | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
Period of repayment | 3 महीनों से 60 महीनों के लिए |
Gst Fee | 18 % के हिसाब से |
Late Fee EMI Delay | होने पर देना पड़ सकता है |
Loan Service Fee | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
Airtel Payment Bank Benefits
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने पर आपको कुछ फायदे दिए जाते हैं यहां पर हमने कुछ फायदों के बारे में बताया हुआ है.
- बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन मिल जाता है.
- न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं.
- बिना डॉक्यूमेंट सबमिट के लोन मिल जाता है.
- ऑनलाइन ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- बड़ी-बड़ी बैंकों की लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है.
- तुरंत लोन अप्रूवल हो जाता है.
- लोन राशि ₹3000 से लेकर ₹500000 तक मिल सकती है.
- हर कोई लोन के लिए आवेदन कर सकता है चाहे आप एक स्टूडेंट हो हाउसवाइफ हो या फिर सैलरीड पर्सन या फिर से सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन क्यों ना हो हर कोई लोन ले सकता है.
- लोन को जमा करने के लिए 60 महीनों की का समय दिया जाता है.
>>>> HDFC Bank Se Loan Kaise Le
>>>> आधार कार्ड पर ₹100000 से ₹500000 का लोन कैसे लें?
Airtel Payment Bank Disadvantages
एयरटेल पेमेंट्स बैंक से लोन लेने में जहां कुछ फायदे मिलते हैं वही लोन लेने में आपको कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है और यहां पर आपको कई बार नुकसान भी उठाना पड़ सकता है आइए उन नुकसान के बारे में जान लेते हैं:
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं लेकिन कई बार कुछ लोग जरूरत ना होने पर भी लोन ले लेते हैं और बाद में उन्हें लोन राशि समय पर जमा न करने पर कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं.
- एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी लैंडिंग लोन एप्स बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट लेती है.
- प्रोसेसिंग फीस भी 2% से 6% तक ली जाती है.
- लोन समय पर जमा न करने पर ऐप हरासमेंट कर सकती है.
- एयरटेल पेमेंट बैंक लोन देने की गारंटी नहीं देता बल्कि कुछ थर्ड पार्टी लोन एप्लीकेशन आपको लोन देती है.
- कई बार लोन अप्लाई करते समय रिजेक्ट हो जाता है तो ऐसे में आपका सिविल स्कूल भी कम कर दिया जाता है.
- बिना सोचे समझे लोन लेने पर बाद में हाई इंटरेस्ट रेट के साथ पे करना पड़ सकता है इसलिए जब भी लोन ले तो अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें.
- एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- जब भी आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हैं तो आपको इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए
- सबसे पहला तो कि आप कितना इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं.
- कितने समय के लिए लोन लिया जा रहा है.
- प्रोसेसिंग फीस कितनी ली जा रही है.
- समय से लोन न चुकाने पर कितना चार्ज देना पड़ सकता है.
- किसी आपात स्थिति में मौत हो जाने पर लोन राशि कौन भरेगा,क्या वह कंपनी इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है या फिर नहीं.
- क्या लोन देने वाली कंपनी कोई एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं ले रही है.
- रीपेमेंट करने के लिए क्या विकल्प मौजूद है.
- क्या रीपेमेंट करते समय लोन की किस्त तो नहीं बढ़ाई गई है.
Note: उपरोक्त बताए गए यदि आप बातों का ख्याल रखते हैं तो कभी भी भविष्य में आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
Airtel Payment Bank Customer Care No
यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चैट कर सकते हैं जोकि 24/7 उपलब्ध है. या आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए Airtel Payment Bank के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
Airtel User Only | 400 |
Non-Airtel User | 8800688006 |
[email protected] | |
Website | CLICK HERE |
Airtel thanks App | Customer Support |
FAQ – Airtel Payment Bank Loan Questions
Q. एयरटेल पेमेंट्स बैंक कैसा बैंक है?
Ans. एयरटेल पेमेंट बैंक एक Scheduled Payments Bank है, इस बैंक की सहायता से आप ऑनलाइन ही पर्सनल लोन ले पाएंगे. पर्सनल लोन लेने के लिए Airtel Thanks App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. और बैंकिंग सेक्शन से Get Loan ऑप्शन को चुनने के बाद Instant Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Q. एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?
Ans. हर वह व्यक्ति जिसकी उम्र 21 साल से ज्यादा है और उसके पास एयरटेल पेमेंट बैंक खाता है तो वह अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन ले सकता है.
Q. एयरटेल पेमेंट बैंक कितने देर में लोन अप्रूव कर देता है?
Ans. एयरटेल पेमेंट बैंक तुरंत लोन अप्रूव करने की सुविधा देता है यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है और यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है.
Q. क्या एक स्टूडेंट एयरटेल ऐप से लोन ले सकता है.
हां ले सकते हैं स्टूडेंट एयरटेल ऐप से लोन लेकिन इसके लिए आयु 21 वर्ष होने चाहिए और उनके पास इनकम सोर्स मौजूद होना चाहिए तभी लोन मिल पाएगा.
Q. एयरटेल थैंक्स ऐप से लोन कैसे मिलेगा?
Ans. एयरटेल ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें,होम पेज से बैंकिंग सेक्शन को चुने, Get Loan पर क्लिक करें और अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद लोन प्राप्त करें.
Q. एयरटेल ऐप से लोन कैसे ले?
Ans. एयरटेल ऐप लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना बैंक खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में खुलवाना होगा और इसके बाद आपको Get Loan सेक्शन पर क्लिक करके दी गई पार्टनरशिप एप्प पर रजिस्ट्रेशन करके लोन ले सकते हैं.
Q. एयरटेल बैंक से लोन कैसे लें?
Ans. एयरटेल बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आप की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और आपके पास Airtel Payments Bank का खाता होना चाहिए.एयरटेल बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks App पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और Banking सेक्शन से Get Loan पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरने पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Q. एयरटेल पर लोन कैसे मिलेगा?
Ans. एयरटेल पर लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना बैंक खाता खुलवाना होगा और उसके बाद अप रजिस्ट्रेशन करना होगा यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आप इंस्टेंट लोन को चुनेंगे और फिर वहां पर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम पता जन्मतिथि इनकम प्रूफ इत्यादि भरने के बाद लोन ऑफर किया जाएगा, आपकी सिबिल स्कोर के हिसाब से बैंक आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर करेगा.
Q. एयरटेल स्टोर से लोन कैसे ले?
Ans. एयरटेल स्टोर से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में खुलवाना होगा और उसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी के बारे में एयरटेल स्टोर एग्जीक्यूटिव को देनी होगी यदि आप एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन राशि आपके बैंक खाते में दे दी जाती है.
Q. एयरटेल थैंक्स एप कैसे लोन देता है?
Ans. एयरटेल थैंक्स एप लैंडिंग प्लेटफार्म के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है जहां पर कुछ लोन एप्लीकेशन आती है जैसे कि Stashfin App, Krazybee App,Money View App,CASHe App,IndusInd bank,Axis Bank, Airtel Payments Bank इत्यादि अन्य के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है.
Q. एयरटेल थैंक्स एप से कौन-कौन लोन ले सकता है?
Ans. एयरटेल थैंक्स एप से हर वह भारतीय लोन ले सकते हैं जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और उसके पास इनकम प्रूफ मौजूद है एयरटेल थैंक्स एप से स्टूडेंट हाउसवाइफ सैलरीड पर्सन सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन इत्यादि अन्य लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Q. एयरटेल एप से ₹500000 लोन कैसे लें?
Ans. एयरटेल ऐप से 500000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आप का सिविल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए और वर्तमान समय में पहले से मौजूद कोई लोन नहीं एक्टिवेट होना चाहिए. 500000 का लोन लेने के लिए आपका बिजनेस अच्छा होना चाहिए और वार्षिक इनकम 2500000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए तभी आप यह लोन ले पाएंगे.
Q. एयरटेल थैंक्स एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे?
एयरटेल थैंक्स एप से लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड और एक बैंक खाते की जरूरत पड़ती है.
Q. एयरटेल थैंक्स एप से लोन के लिए आवेदन कौन कर सकता है?
एयरटेल थैंक्स एप से लोन के लिए आवेदन हर भारतीय कर सकता है जिसकी उम्र 21 साल से ज्यादा है और उसके पास लोन लेने के लिए पर्याप्त डाक्यूमेंट्स मौजूद है.
Q. क्या एयरटेल थैंक्स एप सुरक्षित है?
Ansएयरटेल थैंक्स एप पूरी तरीके से सुरक्षित है और इसके वर्तमान समय में 6000000 से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है जो नियमित तौर पर एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल कर रहे हैं इसके अलावा एयरटेल थैंक्स एप की मदद से 2200 Billion rupees से अधिक ट्रांजैक्शन होती है. वर्तमान समय में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के 5000 से भी ज्यादा बैंकिंग पॉइंट्स मौजूद है.
Q. एयरटेल थैंक्स एप क्या-क्या सुविधाएं देता है?
Ans एयरटेल थैंक्स एप की सहायता से रिचार्ज बिल पेमेंट, डीटीएच रिचार्ज, लोन रीपेमेंट, लोन लेने, यूपीआई पेमेंट करने ,पैसे भेजने, पैसे रिसीव करने, ट्रेन टिकट बुक करने, पर्सनल लोन लेने, फिक्स डिपाजिट अकाउंट कराने, 0 बैलेंस अकाउंट ओपन कराने इत्यादि अन्य के लिए कर सकते हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक 100 से भी अधिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है.
Q. एयरटेल थैंक्स एप से लोन कैसे आवेदन कर सकते हैं?
Ans. एयरटेल थैंक्स एप से लोन लेने के लिए बैंकिंग सेक्शन से गेट लोन पर क्लिक करके पार्टनरशिप लोन एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर सकते हैं
Q. एयरटेल थैंक्स एप से पैसे कैसे कमाए?
Ans. एयरटेल थैंक्स एप से पैसे कमाने के नए-नए ऑफर आते रहते हैं.इसके लिए आप अपने मोबाइल में ऑफर सेक्शन पर क्लिक करें और यहां पर आप रिचार्ज बिल पेमेंट करने, यूपीआई ट्रांजैक्शन करने, बस टिकट बुक करने, रेल टिकट बुक करने इत्यादि अन्य के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप refer and earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं.
Q. एयरटेल लोन जमा न करने पर क्या होगा?
Ans. एयरटेल लोन जमा न करने पर आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. लोन जमाना करने की स्थिति में आपके पैन कार्ड में रिपोर्ट सबमिट की जा सकती है. यदि आप लोगों ने समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको बैंक की तरफ से एक कॉल आ सकती है. इसके अलावा लोन जमा न करने पर आप भविष्य में किसी प्लेटफार्म से लोन नहीं ले पाएंगे.
Q. Airtel Payments Bank से कितने रुपयों का लोन मिलता है ?
Ans. Airtel Payments Bank से 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपयों तक का लोन मिलता है।
Q. क्या Airtel Payments Bank लोन देता है ?
Ans. एयरटेल पेमेंट्स बैंक असल में लोन नहीं देता बल्कि कुछ लैंडिंग प्लेटफार्म के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है जहां पर आपको लोन न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है
Q. Airtel Payments Bank से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है ?
Ans. Airtel Payments Bank से लोन लेने पर 11.99% से 59.99% ब्याज लगता है।
क्या Airtel एप्प सुरक्षित लोन देता है?
जी हां, एयरटेल App सुरक्षित एप्लीकेशन है जो RBI से अप्रूव्ड है जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन कुछ ही डॉक्यूमेंट की मदद से लें सकते है एयरटेल से आप 60 लाख तक का लोन आसानी से लें सकते है आपको एयरटेल से आपको 11.99% के इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन मिल जाता है
Airtel Payment Bank Loan Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैं पिछले 5 सालों से एयरटेल पेमेंट बैंक का यूजर हूं और मुझे एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर सभी सुविधाओं का उपयोग किया है यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में मैं आपको यही कहना चाहूंगा
कि यहां पर इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा है और लोन समय पर जमा न करने पर अन्य चार्ज देने पड़ सकते हैं इसलिए यदि आपको अपने दोस्तों रिश्तेदारों या फिर आसपास के लोगों से लोन नहीं मिल रहा है तो तभी आप को इस लोन एप्लीकेशन की ओर जाना चाहिए यह मेरी खुद की राय है यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो वह आपके ऊपर ही निर्भर करेगा.
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेकर दिखाया है इसके अलावा यहां पर हमने एयरटेल पेमेंट्स बैंक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी दिए है जो ज्यादातर लोगों के मन में होते हैं. यदि आपके मन में भी किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और यदि आप उनसे जुड़ना चाहते हैं
तो ऐसे में आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं जहां पर हम एक्टिव है और वहां से आप हमसे बात भी कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित रहा होगा. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया!
इसे पढ़े
> I Need 3000 Rupees Loan Urgently
> I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip
> आधार कार्ड से ₹5000 – ₹50000 का लोन कैसे मिलेगा?
> एयरटेल पैमेंट बैंक से लोन कैसे ले