Bajaj Finserv Se Loan Kaise Le, बजाज फिनसर्व कितने प्रकार का लोन देता है

Bajaj Finserv Se Loan Kaise Le : यदि आपको पैसे की बहुत जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आये है

आज हम आपको बताएँगे कि आप Bajaj Finserv से लोन कैसे लें सकते है, बजाज Finserv क्या है, Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है इत्यादि अन्य कुछ जरुरी जानकारी देंगे सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

बजाज फिनसर्व लोन क्या है

Bajaj Finserv एक भारतीय फाइनेंस कंपनी है जिसका मुख्यालय पुणे में है Bajaj Finance कंपनी को सन 2007 को लांच किया गया था और 2009 को Bajaj Finserv कंपनी RBI/NBFC रजिस्टर्ड हो गई थी

बजाज फिनसर्व कंपनी की कुछ सहायक कंपनियां है बजाज फाइनेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, ये कंपनी बजाज फिनसर्व कंपनी की सहायक कंपनियां कंपनी है

Bajaj Finserv की भारत के सभी शहरों में अलग – अलग कार्यालय है आज के समय Bajaj Finserv बहुत सारी सुविधा दे रहा है जैसे Personal Loan, Home Loan, Health Insurance, Fixed Deposit, EMI Card, Bajaj Finance Card इत्यादि सुविधाएं देता है

बजाज फिनसर्व कंपनी की आपको गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन देख़ने को मिलेगी जिसके एक करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है Bajaj Finserv को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है

Bajaj Finserv App kya hai

Bajaj Finserv App कितने प्रकार के लोन देता है

बजाज फिनसर्व हर तरह के लोन देता है जिनके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है जैसे कि :

  1. पर्सनल लोन
  2. बिज़नेस लोन
  3. कमर्शियल लोन
  4. मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंस लोन
  5. गोल्ड लोन
  6. ऑटो लोन
  7. होम लोन

पर्सनल लोन :

यदि आपको बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेना है तो आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लें सकते है अगर बात करें इंटरेस्ट रेट की तो बजाज फिनसर्व में 13% तक का इंटरेस्ट रेट लगता है और इसमें 2% – 4% तक का प्रोसेसिंग फीस लगती है

बिज़नेस लोन :

अगर आपको बिज़नेस शुरू करने या बिज़नेस को बढ़ाने के लिए लोन लेना है तो बजाज फिनसर्व आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर बिज़नेस लोन दे देता है बजाज फिनसर्व से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए बिज़नेस लोन लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, GST रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट, बिज़नेस का Registered डॉक्यूमेंट इत्यादि अगर आपके पास ये कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट है तो आप बजाज फिनसर्वसे बिज़नेस लोन लें सकते है

कमर्शियल लोन :

बजाज फिनसर्व से आप कमर्शियल लोन भी लें सकते है कमर्शियल लोन एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट लोन होता है जो बिज़नेस का मालिक अपने बिज़नेस की शॉर्ट-टर्म कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लेता है कमर्शियल लोन को बिज़नेस को जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है जैसे : नई मशीनरी लेने के लिए , नए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए , या फिर अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए कमर्शियल लोन लिए जाता है

newgifico > आधार कार्ड से 5000 – 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

मेडिकल इक्विपमेंट फाइनेंस लोन :

बजाज फिनसर्व से आप मेडिकल इक्विपमेंट लोन भी ले सकते है यदि आप अपना कोई मेडिकल सेंटर, हॉस्पिटल, या फिर मेडिकल शॉप खोलने की योजना बना रहे हैं तो आप बजाज फिनसर्व से मेडिकल इक्विपमेंट लोन लें सकते है इसमें आपको अपने हॉस्पिटल के लिए कोई भी मशीन खरीद सकते है जैसे : अस्पताल के लिए बिस्तर, मेडिकल लाइट्स, ECG मशीन, X ray मशीन, डिफाइब्रिलेटर्स, इंटीग्रेटेड वैले डायग्नोस्टिक सिस्टम, ट्रैक्शन इक्विपमेंट, मोबिलिटी एड्स, अस्पताल स्ट्रेचर, वेंटिलेटर इत्यादि

गोल्ड लोन :

यदि आपको बजाज फिनसर्व से गोल्ड लोन लेना है तो आप बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है जहां पर आप अपने गोल्ड को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा जाता है और गोल्ड लोन का भुगतान हो जाने पर आप अपने गोल्ड को बजाज फिनसर्व से लें सकते हो या फिर इसे सुरक्षित लॉकर में रखा सकते है

होम लोन :

यदि आपको घर बनाने या घर की मरमत करने के लिए लोन लेना है तो आप बजाज फिनसर्व से होम सकते है होम लोन में आप अपनी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए प्राप्त कर सकते है

Bajaj Finserv App से लोन क्यों लेते हैं

अब बात करते है Bajaj Finserv से लोन क्यों लेते हैं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए या फिर फाइनेंशियल लक्ष्यों को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए बजाज फिनसर्व से लोन लेते है

Bajaj Finserv आपको लोन एप्लीकेशन या वेबसाइट की मदद से लोन देता है Bajaj Finserv से आप घर बैठेकर लोन लें सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है

Bajaj Finserv App se loan kaise leta hai

Bajaj Finserv App से लेने के लिए दस्तावेज

यदि आपको Bajaj Finserv से लोन लेना है तो आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जैसे :

Sr. NoDocument
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3वोटर कार्ड
4बैंक स्टेटमेंट लास्ट 6 महीने की
5ड्राइविंग लाइसेंस
6सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
7मोबाइल नंबर
8एक सेल्फी फोटो
9सैलरी स्लिप
10बिज़नेस का Registered डॉक्यूमेंट( बिज़नेस लोन के लिए )

Bajaj Finserv App से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria

Bajaj Finserv से लोन लेना के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा उसके बाद ही आप Bajaj Finserv में लोन लें सकते है जैसे :

  1. आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. आपकी उम्र 18 से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  3. Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  4. Bajaj Finserv से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए
  5. यदि आप एक नौकरीपेशा करने वाले हो तो आपकी न्यूनतम सैलरी 15000 रु होनी चाहिए
  6. बैंक अकाउंट और आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  7. आपके पास स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर होना चाहिए
  8. आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमे आपको लोन की राशि मिलेगी
  9. आपके पास आय का कुछ साधन होना चाहिए जैसे खुद का बिज़नेस, नौकरी, इत्यादि कुछ भी आय का कुछ साधन होना होना जरुरी है

Bajaj Finserv से लोन कैसे ले

आप Bajaj Finserv से 2 तरह से लोन लें सकते है एक उसकी वेबसाइट की मदद से दूसरा उसकी लोन एप्लीकेशन की मदद से तो हम दोनों तरह से आपको लोन अप्लाई करने के बारे में जानकारी देंगे जैसे :

Bajaj Finserv की वेबसाइट की मदद से लोन कैसे लें

Bajaj Finserv Se Loan Kaise Le

Step 1. सबसे पहले आपको Bajaj Finserv की वेबसाइट पर जाना होगा

Step 2. उसके बाद जो लोन आपको लेना है उस पर Apply Online का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है

Step 3. उसको बाद आपको कुछ पर्सनल इनफार्मेशन देनी है और आपको अपना पर्सनल मोबाइल नंबर देना है

Step 4. कुछ समय बाद जो आपने मोबाइल नंबर दिया है इस पर एक OTP आऐगा इसको अपना अपना फॉर्म में एंटर करना है

Step 5. उसके बाद आपको KYC और अपनी आय की जानकारी देनी है

Step 6. फिर जितना लोन आपको लेना है उस अमाउंट को एंटर करो

Step 7. सभी जानकारी भरने के बाद एक बार चेक कर लें कोई जानकारी गलत तो नहीं है अगर सभी जानकारी सही है तो एप्लीकेशन को सबमिट कर दो

Step 8. उसके बाद कुछ समय बाद आपके पास Bajaj Finserv के प्रतिनिधि आपको कॉल करेंगे और आपसे कुछ जानकारी लेंगे उसके बाद फिर कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी

Note : लोन अप्लाई करते समय सभी जानकारी को सही से भरे आपको एक छोटी सी जानकारी आपके एप्लीकेशन को कैंसिल करवा सकती है

newgifico > क्रेडिटबी से लोन कैसे ले?

Bajaj Finserv की एप्लीकेशन की मदद से लोन कैसे लें

Bajaj Finserv ki application ki maddat se loan kaise le

अगर आपको लोन एप्लीकेशन की मदद से लोन लेना है तो आप Bajaj Finserv लोन App की मदद से आसानी से लोन लें सकते है

Step 1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Bajaj Finserv App को इनस्टॉल करें

Step 2. उसके बाद Bajaj Finserv App को अपनी ईमेल ID या मोबाइल नंबर से लॉगिंग कर लें

Step 3. फिर कुछ समय बाद आपकी जीमेल या फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP आऐगा उसको App में एंटर कर दो

Step 4. अब आप Bajaj Finserv App के होम पेज में आ जाएगे

Step 5. उसके बाद आपको पर्सनल लोन या फिर लोन का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपने क्लिक करना है

Step 6. फिर उसके बाद आपको कुछ पर्सनल इनफार्मेशन देनी है जैसे नाम, पता, बैंक डिटेल इत्यादि

Step 7. उसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो इत्यादि अन्य

Step 8. सभी जानकारी भरने के बाद एक बार सही से चेक कर ले अगर सभी जानकारी सही है तो सबमिट पर क्लिक कर दे

Step 9. अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है कुछ 24 घंटे के बाद लोन के राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी

Bajaj Finserv App लोन के फायदे

Bajaj Finserv App से लोन लेने के कुछ फायदे है जो आपको Bajaj Finserv से लोन लेते समय मिलते है जैसे कि :

  • Bajaj Finserv App से आप ऑनलाइन घर बैठ लोन लें सकते है
  • Bajaj Finserv App से आप उच्च मूल्य वाले पर्सनल लोन लें सकते है
  • Bajaj Finserv App में आप प्री-अप्रूव्ड ऑफर भी मिलता है
  • Bajaj Finserv App में आपका लोन 5 मिनट में अप्रूव हो जाता है
  • लोन अप्लाई करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी
  • आप अपनी मर्जी से लोन लें सकते है जितना भी आपको लोन लेना है
  • Bajaj Finserv App में लोन लेने से आपको बहुत सारे ऑफर भी मिलते है
  • बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की मदद से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
  • आप अपने स्मार्टफ़ोन के माध्यम से लोन अप्लाई कर सकते है

Bajaj Finserv App लोन के नुक्सान

Bajaj Finserv App से लोन लेने के कुछ नुक्सान भी है Bajaj Finserv App में इंटरेस्ट रेट बहुत अधिक होता है लोन लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ की जरूरत होतो है कभी – कभी आपको Processing फीस भी देनी है इत्यादि ये इसके कुछ नुक्सान थे जिनके बारे में हमने आपको बता दिया है

newgifico > आधार कार्ड पर ₹100000 से ₹500000 का लोन कैसे लें?

Bajaj Finserv App Loan Interest Rate

अगर बात करें इंटरेस्ट रेट की तो Bajaj Finserv App मसे लोन लेने के लिए आपको इंटरेस्ट रेट देना होता है जो इस प्रकार है जैसे :

Loan AmountUp to 25 Lakh
Interest Rate 13%
Processing Fees Up to 4%
Prpayment charges 2%
Bounce Charges 600 -1200
Mandate Rejestion Charges 450

बजाज फिनसर्व App की विशेषताएं

Bajaj Finserv loan App interest rate

बजाज फिनसर्व App की विशेषताएं है जिनके बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी दी है जैसे :

  • बजाज फिनसर्व App की मदद से आप 5 मिनट के अंदर लोन लें सकते है
  • बजाज फिनसर्व App में आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज और अन्य बिल का भुक्तान करने की सुविधा लें सकते है
  • बजाज फिनसर्व App का प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते है
  • बजाज फिनसर्व App में आप अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते है.
  • आप इसमें सभी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है या क्रेडिट कार्ड या फिर बीमा के लिए भी अप्लाई कर सकते है
  • इसमें आप EMI Calculator कर सकते है
  • बजाज फिनसर्व App में आप 60 महीने तक अपने लोन का भुगतान कर सकते है

Bajaj Finserv App से लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Bajaj Finserv App से लोन लेते समय कुछ बातों पर ध्यान रखना पडता है इसके बाद ही आप Bajaj Finserv App में लोन के लिए अप्लाई करें

  • सबसे पहले आपको कौन सा लोन लेना है मतलब कि पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, होम लोन इत्यादि किसी भी प्रकार का लोन आप Bajaj Finserv App से लोन लें सकते है
  • जो लोन आप लें रहे है उसका इंटरेस्ट रेट कितना है
  • Bajaj Finserv आपको कितना दिन के लिए लोन दे रहा है
  • Bajaj Finserv में आपको कितनी लोन की राशि मिल रही है
  • Bajaj Finserv में कितनी प्रोसेसिंग फीस कितनी है

FAQsBajaj Finserv App

बजाज फाइनेंस में कितने तक का लोन मिल सकता है?

यदि आपको बजाज फाइनेंस से लोन लेना है तो आपको बजाज फिनसर्व में आपको 1 लाख रु. से 15 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है

क्या बजाज फाइनेंस लोन देता है?

जी हाँ, बजाज फिनसर्व आपको ऑनलाइन की मदद से लोन देता है बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपको उसकी वेबसाइट पर जाना होगा या फिर बजाज फाइनेंस App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है बजाज फाइनेंस लोन लेने के लिए आप बजाज फाइनेंस App को अपने स्मार्टफोन में यूज़ कर सकते है

ConclusionBajaj Finserv App

आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि Bajaj Finserv से लोन लोन कैसे ले, Bajaj Finserv क्या है, Bajaj Finserv से लोन क्यों लेते हैं इत्यादि जानकारी भी दी है

अगर आपको ऑनलाइन Bajaj Finserv से लोन लेना है तो आप ऑनलाइन की मदद से घर बैठ कर Bajaj Finserv App से लोन लें सकते है इसके बारे में सही जानकारी दें दी है

यदि आपको सभी जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों को शेयर करे और लोन के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करो

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE



आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment