नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे खोलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल होगा। दोस्तो आज के समय में आप सभी को पता है की हर व्यक्ति के पास बैंक खाता होना कितना जरूरी हो गया है।
अगर आप सोच रहे है की आपके पास एक जीरो बैलेंस अकाउंट होना चाहिए जिसमे बैलेंस मेंटिनेंस (maintinance) का कोई चिंता न हो । और जो बिना बैंक के चक्कर लगाए आसानी से खोला जा सके तो आप हमारे साथ बने रहिए इस आर्टिकल में हम आपको पूरा प्रोसेस बताने वाले है। की आप किस तरह से बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट (bank of baroda zero balance account) घर बैठे ही खोल सकते है ।
Contents
- बैंक ऑफ बड़ौदा में कौन सा व्यक्ति ZERO BALANCE ACCOUNT खोल सकता है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 Balence Account खोलने के लिए क्या–क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए ?
- बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 Balance Account के कुछ बेनिफिट्स
- BOB 0 BALENCE ACCOUNT ओपन करने की प्रक्रिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा में Online खाता कैसे खोले?
- Video KYC के लिए प्रोसेस
बैंक ऑफ बड़ौदा में कौन सा व्यक्ति ZERO BALANCE ACCOUNT खोल सकता है।
लोग अकाउंट खोलना चाहते है। पर कई लोगो के मन में सवाल आता है की हम घर बैठे अकाउंट कैसे खोले ।
इसके लिए क्या डॉक्यूमेंट (document) चाहिए तो हम बताना चाहेंगे की आप घर बैठे ही bank of baroda 0 balance account खोलना चाहते है
तो खोल सकते है पर आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है और आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए जिसमे इंटरनेट या wifi की सुविधा होनी चाहिए, इसके बाद आप बड़ी आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है ।
बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 Balence Account खोलने के लिए क्या–क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए ?
वैसे तो बैंक ऑफ बड़ौदा में आपको अन्य बैंक की तरह ही सारे लीगल डॉक्युमेंट चाहिए। बताना चाहेंगे की आपके पास नीचे दिए गए सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- आधार कार्ड {आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो}
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर {आधार कार्ड से लिंक हो}
- Gamil ID
- ब्लैक पेन और सफेद पेपर {वीडियो KYC के लिए}
- वीडियो कॉलिंग स्मार्टफोन {वीडियो KYC के लिए}
- 4G इंटरनेट कनेक्शन {वीडियो KYC के लिए}
बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 Balance Account के कुछ बेनिफिट्स
अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस वाला अकाउंट है। तथा जनधन वाला जीरो बैलेंस वाला खाता है तो आपको बहुत सारी सरकारी सुविधाएं दी जाती है । जिसमे कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ आप अपने इसी 0 बैलेंस वाले खाते से उठा सकते है।
सुविधाएं इस प्रकार है —
- आप 0 बैलेंस वाले अपने अकाउंट को अपने मोबाइल से ही use कर सकते है।
- इस अकाउंट में आपको बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत नहीं है ।
- आप अपने इस अकाउंट के डेबिट कार्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से unlimited ट्रांजेक्शन कर सकते है ।
- बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट से आप NET BANKING का उपयोग कर सकते है ।
- 0 बैलेंस के अकाउंट से आप PHONE PE GOOGLE PAY और अन्य UPI की सुविधा का लाभ ले सकते है ।
- इस अकाउंट में आप सरकार द्वारा बनाई गई कई प्रकार की सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते है ।
- बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में स्कूल के बच्चो का स्कॉर्लशिप बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
- आपको बैंक जाकर अपने स्टेटमेंट को प्रिंट करवाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से ही BOB world नाम के app से अपने सभी लेनदेन को देख सकते है ।
- बैंक ऑफ बड़ौदा में आप बिना बैंक जाए VIDEO KYC के माध्यम से अपना अकाउंट वेरिफाई करवा सकते है ।
BOB 0 BALENCE ACCOUNT ओपन करने की प्रक्रिया
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना जीरो बैलेंस खाता ओपन कर रहे है। तो आपको सबसे पहले BANK OF BARODA ZERO BALENCE अकाउंट ओपन करवाना होगा। और दूसरे स्टेप्स में आपको अपना फुल KYC करवाना होगा। इसके बाद ही आपका अकाउंट कंप्लीट माना जायेगा। तथा आप VIDEO KYC के बाद ही अपने इस अकाउंट का पूरा उपयोग कर पाएंगे। इन दो स्टेप्स में आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर पाएंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा में Online खाता कैसे खोले?
बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपको इस प्रकार स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
1. सबसे पहले आपको प्ले–स्टोर से BOB WORLD नाम के ऐप को डाउनलोड करना होगा ।
2. ध्यान दे — अगर आप डायरेक्ट क्रोम ब्राउजर से जाकर अकाउंट ओपन कर रहे है तो आपका 0 बैलेंस अकाउंट ओपन नही होगा उसमें आपको अकाउंट मेंटेन करने की जरूरत होगी । इसलिए आप अपना अकाउंट BOB WORLD के ऐप से ही ओपन करे ।
3. ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपसे ये ऐप कुछ बेसिक permission मांगेगा जिसको आपको allow कर देना है ।
4. परमीशन देने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपके सामने 3 तरह के कार्ड शो होंगे पहला B3 SILVER ACCOUNT, दूसरा B3 GOLD, तीसरा B3 PLATINUM
5. इसमें आपको पहला वाला B3 SILVER ACCOUNT को सेलेक्ट कर लेना है। (क्युकी B3 SILVER ACCOUNT ही 0 बैलेंस वाला खाता है )
6. B3 SILVER ACCOUNT को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ कॉलम वाला पेज खुल के आ जायेगा
7. जिसमे आपको सबसे पहले अपना EMAIL ADDRESS को भरना होगा ।
8. उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा । यहा पर ध्यान दे की आपको वही मोबाइल नंबर यहां पर डालना है जो की आपके आधार कार्ड से लिंक हो ।
9. फिर उसके नीचे आपको चार कॉलम पर टिक करना होगा ।
10. कॉलम पर टिक करनें के बाद सभी ट्रम एंड कंडीशन पर टिक करना होगा । और next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
11. इसके बाद आपके द्वारा दिए email में एक लिंक भेजा जाएगा, उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका ईमेल वेरिफाई हो जायेगा ।
12. इसके बाद आपको फिर bob world ऐप में वापस आना है ।
13. इसके बाद जो आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक था उसपे एक OTP आएगा, उस OTP को आपको फिल करना होगा, उसके बाद next पर क्लिक करे।
14. इसके बाद दोस्तो आपके सामने आपका आधार कार्ड का सारा डिटेल्स आ जायेगा । जिसमे आपका नाम एड्रेस आपका फोटो , डेट ऑफ बर्थ सब कुछ शो हो जायेगा ।
15. इसके बाद दोस्तो आपके एरिया pin code के हिसाब से आपके सामने आपके नजदीकी ब्रांच के नाम दिखाई देंगे, जो भी नजदीक वाला ब्रांच है उसको आप सेलेक्ट कर ले, फिर procced पर क्लिक कर दे ।
16. इसके बाद दोस्तो आपको अपने PERSONAL DETAILS को भरना पड़ेगा ।
17. PERSONAL DETAILS में आपको फादर सर नेम और उसके बाद फादर नेम तथा अपनी मदर का नाम भरना होगा ।
18. इसके बाद आप नॉमिनी (NOMINEE) के सेक्शन में आयेंगे ।
19. यह आपको जिसे भी नॉमिनी रखना है आप उसका डिटेल्स भरेंगे, इसके बाद आप procced पर क्लिक कर देंगे।
20. इतना होने के बाद आप ADITIONAL SERVICE वाले पेज पर आ जायेंगे ।
21. यहां पर आपको बताया जाएगा की आप इन सभी का यूज कर पाएंगे जैसे NET BANKING और UPI, GOOGLE PAY PHONE PAY तथा मोबाइल बैंकिंग और vartul डेबिट कार्ड ।
22. आपको इन सभी दिए गए item को select कर लेना है, और आगे प्रोसेस कर देना है।
23. इतना करने के बाद आपके सामने सारे डिटेल्स आ जायेंगे जितना आपने अभी तक भरा है ।
24. आपको सब एक बार अच्छे से देख लेना है, और वेरिफाई कर लेना है की कही कुछ गलत तो नहीं हुआ है ।
25. अगर डिटेल्स में आपको कुछ मिस्टेक लगता है तो आप उसको दोबारा EADIT भी कर सकते है ।
26. अगर सब कुछ सही है तो आपको 4 बॉक्स और मिलेंगे उन सभी पर टिक करके आपको procced पर क्लिक कर देना है ।
27. procced करने के बाद congratulation का sms आता है ।
28. अब आपका पूरा verificition हो चुका है । और आपका अकाउंट succesfully ओपेन हो चुका है ।
Video KYC के लिए प्रोसेस
अकाउंट ओपन होने के तुरंत बाद आप अपना वीडियो KYC कर सकते है । या फिर आप दूसरे माध्यम से भी वीडियो KYC को पूरा कर सकते है । आपके रिजेस्ट्रेड मोबाइल नंबर पे एक sms भेजा जाता है । उस sms में kyc करने के लिए एक लिंक दिया होता है। इस पर क्लिक करके आप अपना video KYC पूरा कर सकते है ।
Video KYC को पूरा करने के लिए कुछ Documet की जरूरत होगी जो की निम्न है —
- आधार कार्ड ( origenal आधार कार्ड)
- पेन कार्ड
- एक white पेपर
- एक पेन (कला या नीला )
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
1. इन सभी चीजों को आपको ध्यान में रखते हुए आगे वीडियो KYC के लिए आगे प्रोसेस करना है ।
2. सबसे पहले आप को sms या email me दिए गए लिंक पर क्लिक करना है ।
3. लिंक पर क्लिक करते ही बैंक ऑफ बड़ौदा का ऑफिशियल पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे get OTP का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।
4. OTP प्राप्त होने के बाद आपको OTP KO फिल अप करना है, OTP फिल करने के बाद आपसे कुछ permission मांगा जाएगा जिसको आपको allow कर देना है ।
5. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे video KYC को पूरा करने के लिए कुछ instructions दिये होंगे इसे आप को ध्यान से पड़ लेना है ।
6. instructions को पूरा पढ़ने के बाद नीचे let’s start के बटन पर क्लिक कर देना है ।
7. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें लिखा होगा wait for agent मतलब अब आपका कॉल video KYC के लिए कनेक्ट होने वाला है ।
8. अब कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको एक प्लेन बैकग्राउंड के पास जाना है । जाने के बाद आपका एक फोटो क्लिक किया जाएगा ।
9. उसके बाद आपके स्क्रीन पे एक 4 डिजिट शो कर रह होगा । उस 4 डिजिट को आपको नीचे दिख रहे कॉलम पे फिल करना है ।
10. उसके बाद आपसे आपकी मदर का नाम पूछा जायेगा । आपको आपकी मदर का नाम नीचे कॉलम में फिल करना होगा ।
11. फिर आपसे आपका date of birth पूछा जायेगा उसे भी आपको कॉलम में फिल कर देना है, इसके बाद जन्म स्थान पूछा जायेगा उसे भी आप भर देंगे ।
12. इसके बाद दोस्तो एक फ्रेम बनकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा जिसमे आपसे आपका orignal आधार कार्ड pan card दिखाने को बोला जायेगा, आपको अपना aadhar card और pan card को verify करवा लेना है ।
13. इसके बाद फिर आपके सामने फिर एक कॉलम ओपन हो जायेगा जिसमे आपको आपका आधार नंबर डालना होगा ।
इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको कॉलम में फिल कर देना है, और submit OTP पे क्लिक कर देना है ।
14. इसके बाद आपको एक कागज पर live signature करके दिखाना होगा ।
इसके बाद फिर से आपके स्क्रीन पर एक फ्रेम बनकर आयेगा इसमें आपको signeture का फोटो क्लिक करके submit करना होगा ।
15. VIDEO KYC कंप्लीट होने के बाद 24 घंटे में आपके EMAIL में एक MAIL सेंड किया जाएगा । जिसमे की एक PDF फाइल होगा ।
16. इस PDF फाइल को आपको ओपन करना है जो की एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइल होगा, जिसे ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड के सेक्शन अपना पेन कार्ड नंबर फिल करना होगा ।
17. PDF फाइल में दोस्तो आपको आपका ACCOUNT NUMBER IFSC CODE COUSTUMER I’D सब देखने को मिल जाएगा ।
18. अब आपका अकाउंट पूरी तरह से खुल चुका है अब आप अपने अकाउंट का पूरा यूज कर सकते है ।