15+ Best Credit Card In India 2022 For Salaried Person

Best Credit Card In India 2022 For Salaried Person : आप सभी को तो पता होगा कि आज के समय में सभी क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है इसलिए सभी यह सोचते है कि बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन – सा है इसलिए आज हम आपको बेस्ट +15 क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएँगे और आप अपनी मर्जी से ऑनलाइन या ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है

इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएँगे और क्रेडिट कार्ड से संबधित सभी जानकारी देंगे इसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना पड़ेगा

Best Credit Card In India 2022 For Salaried Person

Best Credit Card In India 2022 For Salaried Person

आज के समय में क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग ,ट्रैवल, मूवी देखने के लिए कर सकते हो क्रेडिट कार्ड में आप बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर, कैशबैक ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं और कभी – कभी क्रेडिट कार्ड में नए-नए ऑफर भी मिलते रहते हैं जिनका लाभ कभी भी किसी भी समय उठाया जा सकता है

अगर आप एक सैलरीड पर्सन है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है क्योकि कभी – कभी एक सैलरीड पर्सन अपनी सैलरी से अपनी पर्सनल जरूरतों को पुरा नहीं कर सकते इसलिए आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

Best Credit Cards For Salaried Person Lists

Sr.NoBest Credit Cards For Salaried Person
1ICICI Coral Credit Card
2HDFC Millennia Credit Card
3American Express Membership Reward credit card
4Citibank Cashback credit card
5HSBC Visa Platinum Credit Card
6Citibank PremierMiles credit card
7SBI SimplyClick credit card
8IndianOil Citi Platinum credit card
9Standard Chartered Manhattan Platinum credit card
10Axis Bank Insta credit card
11HDFC Bank Regalia credit card
12SBI Prime credit card
13ICICI Amazon Pay credit card
14Flipkart Axis Bank Credit Card
15Axis Bank ACE Credit Card

ऊपर बताये गई किसी भी बैंक में आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है शुरू में तो सभी बैंक क्रेडिट लिमिट कम देता है लेकिन बाद में आपकी क्रेडिट लिमिट अधिक हो जाती है

ICICI Coral Credit Card

ICICI Coral Credit Card यहाँ क्रेडिट कार्ड ICICI बैंक के द्वारा दिए जाता है। यह क्रेडिट कार्ड केवल इसके विभिन्न शॉपिंग ऑफ़र के लिए अनुशंसित है कई बार, बैंक इस कार्ड को अपने वफादार ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड के रूप में प्रदान करता है, जिसमें कोई जॉइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क नहीं लगता है, जिससे यह एक हानिरहित कार्ड बन जाता है।

Feature
  • आपको हर महीने 2 मुफ्त फिल्म टिकट.
  • भारत के रेस्टुरेंट में खानपान पर 15% की छूट.
  • हर तीन महीने में डोमेस्टिक रेलवे लाउंज में एक बार मुफ्त प्रवेश.
  • कार्डधारक को डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त प्रवेश मिलेगा.
  • प्रति वर्ष कार्ड को एक साल पीर होने पर 10,000 पेबैक पॉइंट पाएं.
  • HPCL पेट्रोल पम्पों पर फ्यूल भराने पर 1% फ्यूल सर्चाज माफ़. अधिकतम 4000 रु. ताका का फ्यूल खरीदने पर छूट दी जाएगी

Fees And Charges

Joining Fee 500 + GST
Annual Fee 500 + GST

HDFC Millennia Credit Card

HDFC Millennia Credit Card को 2021 में फिर लॉन्च किया गया था। HDFC Millennia Credit Card को उपयोग आसानी से करने और एक नया रूप प्रदान करने के लिए नई सुविधाओं को जोड़ा गया है। इसके बाद जारी किए गए कार्डों में हमारी समीक्षा में चर्चा की गई नवीनीकृत विशेषताएं होंगी। बैंक ने बाजार के कुछ सबसे प्रमुख ब्रांडों के साथ साझेदारी की है, जो प्रत्येक खरीद पर खर्च के 5% के कैशपॉइंट की पेशकश करता है, जो इसे अद्वितीय बनाता है।

Feature
  • आपको इसमें बहुत से कैशबैक ऑफर भी मिलते है Amazon, Flipkart पर 5% छूट पाएं, PayZapp पर फ्लाइट होटल बुकिंग करें और कैशबैक पाएं।
  • वेलकम बेनिफिट कार्ड लेने के पहले वर्ष में हर तिमाही (तीन महीनों में) एक लाख रु. खर्च करने पर 1,000 रु. का गिफ्ट वाउचर पाएं।
  • सरचार्ज माफ़ कार्ड द्वारा फ्यूल खरीदने से 1% सरचार्ज माफ़।
  • लाउंज प्रतिवर्ष 8 बार लाउंज में मुफ्त प्रवेश पाएं।

Fees And Charges

Annual Fee₹1,000
Renewal Fee ₹1,000
Interest Rate3.49% p.a. to 41.88% p.a
Cash Processing Fee ₹ 100₹100

American Express Membership Reward credit card

अमेरिकन एक्सप्रेस मेंबरशिप क्रेडिट कार्ड यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए सबसे बहतर है क्योंकि इसमें कार्डधारक को यात्रा सम्बंधित कई नए – नए ऑफर मिलते हैं जैसे, होटल मेम्बरशिप और लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री प्रवेश और रेस्टोरेंट में खानपान के आदि और इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए, आपकी प्रति वर्ष की आय कम से कम ₹6 लाख होनी चाहिए.

Feature
  • आपको को पार्टनर रेस्टोरेंट और होटल में जाने पर विशेष लाभ मिलेंगें.
  • खरीदारी का भुगतान ईएमआई में करने की सुविधा.
  • आप इस कार्ड का उपयोग करके एक महीने में 1,000 बोनस अंक जमा कर सकते हैं.
  • इंश्योरेंस, फ्यूल खरीद, यूटिलिटी बिल और कैश ट्रांजेक्शन को छोड़कर कार्ड द्वारा आपको किसी भी तरह की खरीदारी के लिए प्रति 50 रु. खर्च पर 1 मेम्बरशिप पॉइंट पाएं.
  • आप बिना किसी शुल्क के दो ऐड-ऑन कार्ड पाएं.

Fees And Charges

Joining Fee ₹3,500 + GST
Annual Fee ₹5,000 + GST
Over Limit Charges ₹500
Forex Transaction 3.50%
Interest Free Period 52 Days

Citibank Cashback Credit Card

सिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जोकि आपको खरीदारी पर ज़्यादा से ज़्यादा लाभ देता है इस कार्ड की वार्षिक फीस 500 रु. है। यह सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड आपके सभी खर्चों के लिए सीधा कैशबैक देता है

Feature
  • अगर आपके पास एक महीने में 500 रु. का कैशबैक जमा हो जाता है तो वो अकाउंट में आ जाएगा.
  • ये एक कॉन्टैक्टलेस कार्ड है, इसके द्वारा भुगतान मशीन में बिना स्वाइप करे आप मशीन के सामने कार्ड दिखाकर भी भुगतान कर सकते है
  • आप भारत के 200 पार्टनर रेस्टोरेंट में 15% की छूट पाएं.
  • आप किसी भी तरह की खरीदारी पर 0.5% कैशबैक.

Fees And Charges

Interest Charges3.75% p.m
Late payment fee ₹10,000 Upto ₹300
सिटीबैंक ATM में बिल भुगतान पर ₹100 प्रति भुगतान

HSBC Visa Platinum Credit Card

HSBC विजा प्लेटटिनम कार्ड एक लोकप्रिय है HSBC प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड, HSBC इंडिया का प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। HSBC इंडिया हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी है इसके अलावा आपको अन्य प्रीमियम लाभ मिल सकते हैं जैसे, कंसियार्ज सर्विस, कार्ड खोने पर शून्य लायबिलिटी, इमरजेंसी रिप्लेसमेंट |

Feature
  • आपको 90 दिनों कम से कम ₹10,000 खर्च करने पर आपको 10% तक का कैशबैक मिलता है.
  • आपको 50,000 रु. से ज़्यादा खर्च करने पर 500 रु. का फिल्म वाउचर पाएं और एक वर्ष में अधिकतम 3,000 रु. तक के फिल्म वाउचर मिल सकते हैं.
  • आपको पहले साल में डाइनिंग, होटल और टेलीकॉम पर 3X पॉइंट मिलते हैं.
  • अगर आप ₹4 लाख और ₹10 लाख के बीच खर्च करते हैं, तो आपके इनाम 5X तक बढ़ जाते हैं.

Fees And Charges

Annual Fee Nil
Finance Charges 3.3% p.m. (39.6% p.a.) computed from the date of transaction
Over Limit Fee ₹500 per month

SBI SimplyClick Credit Card

SBI SimplyClick Credit Card यहाँ क्रेडिट SBI बैंक के द्वारा दिए जाता है यदि आप भी बार-बार ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो यह कार्ड आपके लिए सबसे उपयुक्त है.इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए, आपकी मासिक आय कम से कम ₹30,000 प्रति माह होनी चाहिए.

Feature
  • यह आपको ₹500 तक का अमेज़न वेलकम वाउचर प्रदान करता है.
  • सभी ऑफ़लाइन खर्चों के लिए, आपको प्रत्येक ₹100 पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
  • अगर आप एक साल में ₹1 लाख खर्च करते है तो आपको ₹2,000 के क्लियरट्रिप वाउचर मिलेगा
  • वार्षिक शुल्क छूट आपको पिछले वर्ष में 1 लाख रुपये या उससे अधिक के खर्च पर वार्षिक फीस माफ

Fees And Charges

Annual fee Rs.499
Renewal fee Rs.499
Finance charge Up to 3.50% per month (42% per annum)
Cash payment fee Rs.250
Overlimit 2.5% of overlimit amount or Rs.600 (whichever is higher)

ICICI Amazon Pay Credit Card

Best Credit Card In India 2022 For Salaried Person 12

ICICI Amazon Pay Credit Card एक ऑनलाइन शॉपिंग कार्ड है.यदि आप अपनी खरीदारी के लिए बहुत अधिक अमेज़न पर निर्भर हैं Amazon आपको नए – नए ऑफर भी देते है जैसे कि Amazon पर किए गए ट्रांजेक्शन पर 5% कैशबैक और दूसरे सभी ट्रांजेक्शन पर 1% फ्लैट कैशबैक प्रदान करता है। Amazo कार्ड आपके लिए एकदम सही है.

Fees And Charges

Annual Fee Nil
Joining Fee Nil
Renewal fee Nil
Main feature 1% cashback on all transactions
Shopping Benefits for Amazon Prime Members 5% cashback

HDFC Regalia Credit Card

HDFC Regalia Credit Card एक सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड है, और यह अन्य प्रीमियम कार्डों की तुलना में सस्ता है और कमोबेश वे सभी सुविधाएं प्रदान करता है जो बैंक के अन्य कार्ड तुलनात्मक रूप से सीमित तरीके से प्रदान करते हैं अगर आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 12 लाख रुपए है या फिर इससे ज्यादा है तो आप आसानी उसके लिए अप्लाई कर सकते है

Feature
  • आपको वेलकम बोनस के रूप में 2,500 रिवॉर्ड पॉइंट.
  • आपको सभी पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीदने पर 0% सरचार्ज मिल सकता है
  • PayZapp के माध्यम से किए गए मोबाइल रिचार्ज पर अतिरिक्त 10% कैशबैक प्राप्त करें.
  • आपको सभी हवाई अड्डों पर मानार्थ लाउंज का उपयोग मिलता है.

इसको भी पढ़े आधार कार्ड से 5000 – 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

Fees And Charges

Annual Fee ₹2,500
Cash Advance Fee 2.5% of the amount withdrawn or ₹ 500 whichever is higher
Add-on Card Fee Nil
Over limit fee 2.5% of the over limit amount, minimum ₹500
Charges for depositing cash bill ₹100

FAQs

Q. What is lifetime free credit card?

Ans. लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड एक लोकप्रिय है लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड कोई भी वार्षिक या ज्वाइनिंग शुल्क नहीं लेता है और वे अतिरिक्त सेवाओं के लिए कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं जैसे आइटम बिल की हार्ड कॉपी या कार्ड प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें भी हो सकती हैं

Q. Which credit card is best for salary account?

Ans. Top credit cards for salaried
1). ICICI Amazon Pay credit card.
2). Citibank Cashback credit card.
3). Axis Bank Insta credit card
4). American Express Membership Reward credit card.
5). HDFC Bank Regalia credit card.
6). SBI SimplyClick credit card.
7). SBI Prime credit card.
8). IndianOil Citi Platinum credit card.

Q. भारत में क्रेडिट कार्ड की सीमा कैसे तय की जाती है?

Ans. बैंक इस उद्देश्य के लिए न केवल आपकी आय पर विचार करते हैं बल्कि वे आपके ऋण-से-आय अनुपात को देखते हैं। और बैंक आपका क्रेडिट स्कोर भी चेक करते है आपके मौजूदा ऋणों की राशि और आप उनका प्रबंधन कैसे करते हैं

Conclusion

आज हमने आपको बताया है Best Credit Card In India 2022 For Salaried Person, 15 + बेस्ट सैलरीड पर्सन के लिए क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी है. इन क्रेडिट कार्ड को आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकती है. जोकि सभी की अलग-अलग बेनिफिट, जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस, कैशबैक ऑफर के साथ आ सकते हैं. यदि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहता है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते है

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE



आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment