Contents
- Best Loan App For Students
- List of Best Student Loan Apps in India
- Eligibility Criteria for Applying for Student Loans in India
- Required Documents
- How To Apply Student Loan 2022
- Following Are The Best Loan Apps For Students In India:
- #1 mPokket
- #2 Sahukar
- #3 Badabro
- #4 KreditBee
- #5 SlicePay
- #6 Pocketly
- #7 StuCred
- #8 Lazypay
- FAQs For Loan App For Students
- How Can I Get A 5000 Student Loan?
- How Can I Get A 15000 Instant Loan?
- How Can Students Get 50k Loans Instantly?
- Conclusion
Best Loan App For Students
अगर आप जॉब करते हैं या फिर अपना खुद का बिजनेस करते हैं तो आपके पास लोन लेने के कई सारे तरीके हैं लेकिन अगर आप एक स्टूडेंट है तो लोन लेने के लिए मार्केट में कुछ ही प्लेटफॉर्म मौजूद है जो कि स्टूडेंट लोन देने की सुविधा देते हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से तमाम उन प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आप स्टूडेंट लोन ले सकते हैं.
मुझे पता है कि आप एक स्टूडेंट है और आप अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ₹500 से लेकर ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं. यहां पर हम आपको ऐसे बेस्ट लोन एप्स बताएंगे जोकि स्टूडेंट को आधार कार्ड,पैन कार्ड,कॉलेज आईडी और बैंक डिटेल भरने के बाद लोन ऑफर कर देते हैं.
यह प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इन्हें आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.वर्तमान समय में यह सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड गाइडलाइन को भी फॉलो करती है.आइए जानते हैं उन बेस्ट लोन एप्लीकेशन के बारे में :’
List of Best Student Loan Apps in India
बेस्ट स्टूडेंट लोन एप्स की लिस्ट हमने यहां पर प्रदान की है जिसके माध्यम से ₹500 से लेकर ₹10000 का लोन लिया जा सकता है और इन एप्लीकेशन पर गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रिव्यू एंड रेटिंग भी मिला हुआ है. इन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करके लोन ले सकते हैं. आइए इन एप्लीकेशन का नाम जान लेते हैं:
App name | Loan Amount | Rating |
mPokket | ₹500 up to ₹30,000 | 4.3/5 |
Sahukar | ₹500 to ₹5,000 | 3.5/5 |
Badabro | ₹10,000 | 3.4/5 |
KreditBee | ₹1000 to ₹3 Lakhs | 4.5/5 |
SlicePay | Rs.10,000 | 4.5 |
Pocketly | ₹1,000 to 10000 | 4.0/5 |
StuCred | Rs1000 to Rs10,000 | 4.6 |
Lazypay | Rs3000 | 4.4 |
Eligibility Criteria for Applying for Student Loans in India
- स्टूडेंट लोन ऐप के लिए एक रेगुलर स्टूडेंट आवेदन कर सकता है जिसके पास एक कॉलेज वैद्य आईडी मौजूद है
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
- आवेदक के पास एक वेद कॉलेज आईडी आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
- लोन प्राप्त करने के लिए बैंक खाता होना चाहिए
- इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से लिंक अकाउंट एक्टिवेट होना चाहिए
- कुछ प्लेटफार्म सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की वेरिफिकेशन पर लोन प्रदान कर देते हैं इसलिए आपके पास ईकेवाईसी करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
नोट : उपरोक्त प्लेटफार्म अपने टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से अन्य डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की मांग कर सकती है इसलिए जब भी लोन आवेदन करें तो अपनी समझदारी से करें लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट समय अवधि इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी जरूर पढ़ ले.
Required Documents
ऑनलाइन स्टूडेंट लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जो कि इस प्रकार है :
Sr. No | Required Documents |
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | कॉलेज वैलेड आईडी |
4 | पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
5 | एक सेविंग अकाउंट नंबर |
6 | एक सेल्फी |
How To Apply Student Loan 2022
स्टूडेंट लोन आवेदन करने के लिए आप उपरोक्त प्लेटफार्म से किसी भी एक को चुन सकते हैं जो आपके हिसाब से सही बैठता है क्योंकि यहां पर जो प्लेटफार्म दिए गए हैं इनके इंटरेस्ट रेट अलग-अलग है और यह प्लेटफार्म ₹500 से लेकर ₹10000 तक का लोन ऑफर कर देते हैं इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी एक प्लेटफार्म को चुन सकते हैं आइए जानते हैं कि कैसे आप को स्टूडेंट लोन लेना है:
STEP 1. सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Student loan App को इंस्टॉल कर लेना है.
STEP 2. आप अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर लेना है.
STEP 3. इसके बाद होम पेज से स्टूडेंट लोन पर क्लिक करें या फिर इंस्टेंट कैश पर क्लिक करें.
STEP 4. अब अपने डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करें जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड.
STEP 5. इसके बाद लोन लेने के लिए आधार कार्ड नंबर डालकर ई केवाईसी कंप्लीट करें
STEP 6. अब आपको क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी यहां पर सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को पढ़ें और प्रोसीड पर क्लिक करें
STEP 7.अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही आपका लोना पूर्व हो जाता है तो बैंक खाते में आपको लोन राशि प्रदान कर दी जाती है
NOTE: यदि आपको किसी प्रकार की समस्या लोन लेने में होती है तो आपने जिस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है तो वहां पर कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
Following Are The Best Loan Apps For Students In India:
#1 mPokket
एम पॉकेट एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जो कि पूरे भारत में लोन देने की सुविधा देती है. यह एप्लीकेशन भारत में ₹500 से लेकर ₹30000 का लोन देने की सुविधा देती है जिसके लिए आवेदन आप सिर्फ 2 मिनट में कर सकते हैं.यहां पर लोन को जमा करने के लिए फ्लैक्सिबल रीपेमेंट 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का समय मिल जाता है.
#2 Sahukar
साहूकार एक इंसटेंट स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपने पेटीएम अकाउंट में लोन राशि सीधे प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से लोन ₹500 से लेकर ₹5000 तक लिया जा सकता है साथ ही लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 91 दिनों की अवधि भी दी जाती है यदि आप लोन को समय पर जमा करते है तो आप का क्रेडिट स्कोर भी बढ़ जाता है.
#3 Badabro
बड़ा ब्रो एप्लीकेशन इंस्टेंट पर्सनल क्रेडिट लिमिट जॉब करने वाले व्यक्तियों और स्टूडेंट को ऑफर करती है इस ऐप के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक के युवक लोन ले सकते हैं यहां पर लोन राशि ₹10000 तक की मिल सकती है, यहां पर लोन जमा कराने के लिए 2 से 3 महीनों का फ्लैक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन मिल जाता है.
#4 KreditBee
क्रेडिटबी भारत में एक सर्वश्रेष्ठ मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से स्टूडेंट हाउसवाइफ जॉब करने वाले व्यक्ति या फिर खुद का काम करने वाले व्यक्ति बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹300000 तक का लोन दिया जा सकता है यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो वहां पर आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी दी जाती है लोन को जमा करने के लिए 24 महीनों का समय भी मिल जाता है.
#5 SlicePay
slicepay app इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट देने के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है यह एप्लीकेशन अपना एक क्रेडिट कार्ड भी देती है जिसकी सहायता से आप शॉपिंग करने के लिए ₹10000 तक की क्रेडिट लिमिट ले सकते हैं और इस क्रेडिट लिमिट को एक्टिवेट करने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है यदि आप लोगों को समय पर जमा करेंगे तो आप क्रेडिट लिमिट भी बढ़ेगी और आपको ज्यादा लोन मिलने के चांसेस भी बढ़ जाएंगे इस एप्लीकेशन से लोन 3 महीने से लेकर 18 महीनों के लिए लिया जा सकता है.
#6 Pocketly
पॉकेटली ऐप से तुरंत लोन लिया जा सकता है यह एप्लीकेशन खास तौर पर स्टूडेंट की जरूरतों को देखते हुए डाउनलोड की गई है इस ऐप की मदद से ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का भी समय मिल जाता है इस एप्लीकेशन की सहायता से स्टूडेंट अपने कॉलेज की फीस भरने ऑनलाइन शॉपिंग करने या फिर किसी भी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं.
#7 StuCred
StuCred App से स्टूडेंट लोन लेना भी बहुत आसान है यह एप्लीकेशन आवेदक को ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन तुरंत प्रोवाइड कर देती है लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए और उसके पास आधार कार्ड वैलिड कॉलेज आईडी वैल्यूड कॉलेज होना जरूरी है इस लोन का इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं यह एप्लीकेशन लोन को जमा करने के लिए 90 दिनों का समय दे देती है जिसके अंतर्गत आप इस लोन को जमा कर सकते हैं.
#8 Lazypay
लेजी पर एक इंस्टेंट क्रेडिट लिमिट एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप क्रेडिट लाइन लोन पे लेटर लोन इत्यादि अन्य ले सकते हैं यह एप्लीकेशन बिना ब्याज के ₹3000 तक का लोन ऑफर कर देती है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसके पास इनकम प्रूफ भी मौजूद होना चाहिए.
FAQs For Loan App For Students
How Can I Get A 5000 Student Loan?
₹5000 का स्टूडेंट लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद स्टूडेंट लोन एप को इंस्टॉल कर सकते हैं और वहां पर मांगी गई सभी जानकारी को भरकर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास कॉलेज वैलिड आईडी,आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए.
How Can I Get A 15000 Instant Loan?
₹15000 का इंस्टेंट लोन लेने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद instant laon app को डाउनलोड करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आवेदक के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए इसके अलावा लोन प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाता संख्या भी होना जरूरी है.
How Can Students Get 50k Loans Instantly?
₹50000 का स्टूडेंट लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जा सकते हैं और वहां पर एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बाद आप अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म फैमिली इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके लौंडा से प्राप्त कर सकते हैं ध्यान दें लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट और बैंकों के बारे में रिसर्च जरूर कर ले कि कौन सा बैंक सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है और कितने समय के लिए आपको लोन मिल रहा है.
Conclusion
यहां पर हमने इस आर्टिकल में आपको Best students Loan Apps 2022 के बारे में जानकारी दी है जिनसे आप आसानी से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं और यहां पर लोन लेने पर आपको इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है साथ ही लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का समय भी मिल जाता है यदि आप लोन को समय पर जमा करते हैं तो आप कॉलेज में रहते हुए अपने सिविल स्कोर को बढ़ा सकते हैं और भविष्य में आप अधिकतम लोन भी ले सकते हैं.
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको एक बात का अवश्य ध्यान रखना है. यदि आपके पास इनकम का कोई भी सोर्स मौजूद नहीं है तो आपको लोन नहीं लेना है,क्योंकि ऐसा करने से आपके सिविल स्कोर खराब हो सकता है और फिर आप भविष्य में लोन लेने के काबिल भी नहीं होंगे क्योंकि यदि आप बैंक की नजर में फ्रॉड घोषित हो गए तो फिर आप चाहे कुछ भी कर ले आपको कभी भी किसी भी प्रकार का लोन नहीं मिलेगा.
यदि आपको किसी मेडिकल इमरजेंसी या फिर किसी अन्य खास जरूरत में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपको उस लोन राशि को कैसे भरता है.
उम्मीद करता हूं ऊपर दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे यदि आप उनसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |