बिना पैन कार्ड के लोन कैसे लें? Bina Pan Card Ke Loan Kaise Le?

बिना पैन कार्ड के लोन ऐप : दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे जो बिना पैन कार्ड के लोन देती है यदि आप बैंक या किसी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको जरूरी Documents में Aadhar Card और PAN card की जरूरत होती है अगर आप बिना इनकम प्रूफ के लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको बिना इनकम प्रूफ के लोन लेने के बारे में बताएँगे

इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे जो बिना इनकम प्रूफ के लोन देती है वैसे तो आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड के बिना कहीं से भी लोन नहीं मिलता पर कुछ ऐसी लोन एप्लीकेशन है जो NBFC /RBI से अप्रूवल है जो बिना इनकम प्रूफ के लोन देती है सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

Loan App Without Pan Card

वैसे तो आपको भी पता होगा कि बिना पैन कार्ड से आपको कहीं से लोन नहीं मिल सकता है लेकिन कुछ ऐसी लोन एप्लीकेशन है जो बिना पैन कार्ड के लोन देती है जिनकी मदद से आप बिना पैन कार्ड के लोन लें सकते है ये लोन एप्लीकेशन आपको घर बैठे ऑनलाइन की मदद से लोन देती है इन लोन एप्लीकेशन से आप अन्य कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की मदद से लोन लें सकते है

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर भी ठीक होना चाहिए अगर आपको 50,000 से अधिक का लोन लेना है तो सामान्यत आप PAN card के बिना Loan नहीं लें सकते हैं क्योकि पैन कार्ड आपका एक इनकम प्रूफ ID होती है इसलिए यदि आपको अधिक राशि का लोन लेना है तो आपको पैन कार्ड से लोन मिल सकता है

आज नीचे हमने उन सभी एप्लीकेशन के नाम दिए है जो बिना पैन कार्ड के लोन देती है और वे सभी एप्लीकेशन NBFC/RBI से अप्रूवल है

Loan App Without Pan Card

अगर आप भी बिना पैन कार्ड के लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप बिना लोन ले सकते है आज हम कुछ ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में आपको बताएँगे जो बिना पैन कार्ड (इनकम प्रूफ) के लोन देती है ये एप्लीकेशन NBFC/RBI से अप्रूवल है

Sr. NoLoan App Without Pan Card Rating
1Branch Personal Loan App4.5
2TrueBalance Personal Loan App4.4
3Navi Loans & Health Insurance4.3
4Stashfin Credit Line & Loan3.8
5CASHe Personal Loan App4.4
6ZestCash Personal Loan App5.0
7IDFC FIRST Bank Instant Loans4.3
8Loaney Instant Personal Loan3.9
9Home Credit Personal Loan4.4
10MoneyTap Credit Line & Loan4.2
11Credit Cash Loan4.6
12Buddy Loan Personal Loan4.4
13Instant Approval Personal Loan3.9
14CreditScore, CreditCard, Loans4.4
15Kosh Loan App4.2

Bina Pan Card Ke Loan Kaise Le

अगर आपको भी बिना पैन कार्ड के लोन लेना है तो आपको लोन एप्लीकेशन की मदद लेनी होगी उसके बाद ही आपको बिना पैन कार्ड के लोन सकता है आपको गूगल प्ले स्टोर पर कुछ लोन एप्लीकेशन देख़ने को मिलेगी

इन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास अन्य कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे इनकम प्रूफ ID और आधार कार्ड इत्यादि अन्य उसके बाद ही पैन कार्ड लोन के लिए आप अप्लाई कर सकते है जो एप्लीकेशन के नाम हमने ऊपर दिये है उनमे से किसी एक App के प्रयोग करके आप बिना पैन कार्ड के लोन लें सकते है

लोन के लिए अप्लाई कैसे करें :

Step 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के Play Store से Branch Personal Loan App को इनस्टॉल करें.

Step 2. अब Branch App को ओपन कर लें और अपनी Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक कर लें.

Step 3. अब आप नीचे Take me to Register or Sign In वाले option पर क्लिक कर लें.

Step 4. अगर आप पहली बार Branch App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो I am New in Branch वाले option पर क्लिक करें. और अगर आपने पहले भी Branch App में अकाउंट बनाया है तो I Have a Branch Account पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद अपनी Country को Select करके Register with Phone Number वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Step 6. अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Register New Account पर क्लिक करना है.

Step 7. आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP को Verify करके Branch App के Homepage पर पहुंच जाएंगे,इस प्रकार से आपका अकाउंट Branch App पर बन जाएगा.

Step 8. इसके बाद आपको नीचे लोन वाला Option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Start Your Application वाले बटन पर क्लिक करें.

Step 9. Branch App आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर दीजिये.

Step 10. अब आपसे आपको ID Type पूछी जायेगी आप Aadhar को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें. और अपनी एक Selfie लेकर Submit करें.

Step 11. इसके बाद आपसे आपकी कुछ Basic Information मांगी जाती है और फिर Branch App आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को Check करता है.

Step 12. यदि आप लोन के लिए Eligible हो जाते हैं तो लोन अमाउंट 8 से 24 घंटे के अन्दर सीधे आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाता है.

Note : ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप ब्रांच ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Loan App Without Pan Card Documents Required

यदि आपको बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन लेना है तो इसके लिए आपको कुछ और जरुरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जो इस प्रकार है:

Sr. NoDocument
1आधार कार्ड
2बैंक खाता संख्या
3सैलरी स्लिप
4बैंक स्टेटमेंट
5एक सेल्फी

Loan App Without Pan Card Eligibility Criteria

यदि आपको बिना पैन कार्ड के इंस्टेंट लोन लेना है तो इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तें का पालन करना होगा जभी आप बिना पैन कार्ड के लोन लें सकते है

  1. आपको आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. आपका क्रेडिट स्कोर भी ठीक होना चाहिए
  3. बिना पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ अन्य जरुरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए
  4. आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए
  5. आपकी सैलरी 15000 से अधिक होनी चाहिए
  6. आपके पास इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए

Bina Pan Card 10,000

यदि आपको बिना पैन कार्ड के 10,000 तक का लोन लेना है तो आप बिना पैन कार्ड के आसानी से लोन लें सकते है बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए आपको अन्य कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को जरूरत होगी जैसे सैलरी स्लिप और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और आधार कार्ड इत्यादि अन्य यदि आपके पास ये कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट है

तो आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है बिना पैन कार्ड के 10,000 तक का लोन लेने के लिए आपकी ऑनलाइन कुछ लोन एप्लीकेशन की मदद लेनी होगी इस आर्टिकल में हमने कुछ लोन एप्लीकेशन के नाम दिये है जिनकी मदद से आप आसानी से बिना पैन कार्ड के लोन लें सकते है

Without Pan Card Loan app

Loan App Without Pan Card

अगर आपको बिना पैन कार्ड के लोन लेना है तो हमने कुछ लोन App के नाम दिये है जिनकी मदद से आप बिना पैन कार्ड के आसानी से लोन लें सकते है यहाँ लोन एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन की मदद से बहुत ही कम समय में बिना पैन कार्ड के लोन दे देती है नीचे हमने कुछ लोन एप्लीकेशन के नाम दिया है

  • Money view
  • Bajaj finserv
  • Personal loans lender
  • DigiMoney
  • DCB Bank Loan
  • Jupiter credit limit
  • Dhani Loan & Services
  • ePayLater
  • Simply cash
  • Fullertonindia
  • Upwards
  • My loan care
  • Wishfin
  • Aadhaarcash limited
  • Eblonz

Interest Rates Online Loan without PAN Card

यदि आपको बिना पैन कार्ड के लोन लेना है तो इसके लिए आपको कुछ इंटरेस्ट रेट मासिक ब्याज दर से देना पड़ता है जो कि इस प्रकार है:

Interest Rate1.33% per month
Loan Processing2% to 6%
Interest on Overdue EMIs2% per month
Gst Fee18%
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा
Period of repayment60  से 15 महिनों के लिए

FAQs – Loan App Without Pan Card

Student Loan App Without Pan Card

यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको बिना पैन कार्ड के लोन लेना है तो कुछ ऐसी लोन Apps है जो स्टूडेंट को बिना पैन कार्ड के लोन देती है उन लोन Apps का प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते है हमने ऊपर कुछ लोन App के नाम दिये है जिनकी मदद से आप बिना पैन कार्ड के लोन लें सकते हो

Personal Loan App Without Pan Card

अगर आपको बिना पैन कार्ड के पर्सनल लोन लेना है तो आप NBFC की कुछ लोन एप्लीकेशन की मदद से बिना पैन कार्ड पर लोन लें सकते हो NBFC से रजिस्टर्ड Apps से लोन लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से लोन App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

Best Loan App Without Pan Card

अगर आपको बिना पैन कार्ड के लोन लेना है और आप बेस्ट लोन App सर्च कर रहे है नीचे हमने कुछ बेस्ट लोन App के नाम दिये है जिनकी मदद से आप लोन लें सकते हो
Branch Personal Loan App
TrueBalance Personal Loan App
Navi Loans & Health Insurance
Stashfin Credit Line & Loan
Handy लोन

क्या बिना पैन कार्ड के लोन मिल सकता है?

जी हां, आपको बिना पैन कार्ड के लोन मिल सकता है उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आप इनका प्रयोग करके आप बिना पैन कार्ड के लोन ले सकते है

Without Pan Card Loan

पैन कार्ड एक इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट है जिसका प्रयोग हम लोन लेने के लिए बहुत अधिक करते है यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और बिना पैन कार्ड के भी लोन लें सकते है कुछ ऐसी लोन एप्लीकेशन है जो बिना पैन कार्ड के लोन देती है ऊपर आर्टिकल में हमने कुछ लोन एप्लीकेशन के नाम दिया है जिनकी मदद से आप लोन बिना पैन कार्ड के लोन लें सकते है

Review – Loan App Without Pan Card

मैंने हाल ही में आपको ब्रांच से लोन लेकर दिखाया है यहां पर आपको लोन तुरंत मिल जाता है यदि आपको बिना पैनकार्ड के लिए लेना है तो आप किसी भी ऊपर बताई गई किसी भी लोन एप्लीकेशन की मदद लें सकते है Branch App से घर बैठे की अपने मोबाइल की सहायता से ₹750 से लेकर ₹50000 तक का लोन 62 दिनों से छह महीनों के लिए लिया जा सकता है.

आज हमने आपको बताया है कि कैसे आप बिना पैनकार्ड के लोन लें सकते है और अपने ऊपर कुछ एप्लीकेशन के नाम भी दिए है जिनकी मदद से आप लोन लें सकते है

अगर किसी भी एप्लीकेशन में आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ऑप्शन आते है तो आप आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते है यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment