ब्रांच लोन ऐप से लोन कैसे लें | Branch Loan App Se Loan Kaise Le?

ब्रांच ऐप से लोन कैसे लें: मुझे पता है आपको पैसों की सख्त जरूरत है और आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Branch App का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको लोन राशि ₹50000 तक 2 से 3 परसेंट मासिक ब्याज दर पर लिया जा सकता है. इसके अलावा लोन को चुकाने के लिए 6 महीने तक का समय भी मिल जाता है.

यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा विकल्प कोई हो ही नहीं सकता तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ब्रांच ऐप से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएंगे, जैसे कि ब्रांच ऐप क्या है,ब्रांच ऐप से लोन कैसे लिया जा सकता है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा, डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे, इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा, क्या इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित है?, ब्रांच ऐप से हमें लोन क्यों लेना चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी देंगे तो आप आज के इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़े

ब्रांच लोन ऐप है?

ब्रांच ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म है जो हर किसी को पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है. यह एप्लीकेशन इंस्टेंट लोन देने के तौर पर सबसे आगे आती है और यह भारत में सर्वश्रेष्ठ रेटेड वाली लोन एप्लीकेशन है.

वर्तमान समय में ब्रांच एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसके ज्यादातर कस्टमर संतुष्ट है जिन्हें लोन मिला है ब्रांच पर्सनल लोन ऐप ‘Branch International Financial Services Pvt Ltd’ द्वारा संचालित है जोकि RBI Or NBFC द्वारा अप्रूव्ड है.

Branch Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नाम Branch App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Branch App
लोन का प्रकारPersonal Loan
रजिस्टर्ड कंपनी Branch International Financial Services Pvt Ltd
Branch App से लोन लेने के लिए उम्र 21 वर्ष से अधिक
Branch App Se Loan Lena Ke Liy जरूरी दस्तावेज Aadhar Car, Pan Card Etc.
Branch App से अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस
Branch App से कितना लोन मिलेगा?  ₹750 से ₹50,000 तक
App Downloads10 Million Plus
App Review & Rating 4.5/5
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE

Branch App Se Loan Kaise Milega

Branch Personal Loan App, Branch Loan App Se Loan Kaise Le Branch Instant Personal Loan Apply , Interest Rate, Tenure. (1)

Branch App से लोन लेना बहुत ही सरल होता है Branch App से लोन लेने के लिए आपको Branch App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा उसके बाद Branch App को ओपन करें और Branch App में अपनी पर्सनल जानकारी भर दें

उसके बाद आपको Branch App में अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे उसके बाद आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी उसके आधार पर आपको Branch App से लोन मिलेगा Branch App का जब भी लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो Branch App कुछ समय के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी

Branch App Eligibility Criteria

Branch App से लोन Apply करने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा उसके बाद ही आप को लोन मिल पाएगा अन्यथा आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले पाएंगे जहां पर हमने Branch App की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है:

  1. आप 21 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति होने चाहिए और आप भारत के होने चाहिए
  2. आपके पास कुछ जरुरी सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज होने चाहिए जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  3. आपके पास 6 महीने तक की चुकौती शर्तों को चुनने का विकल्प मौजूद होना चाहिए.
  4. आप किसी कार्य में 6 महीने से कार्यरत होने चाहिए.
  5. आप की मासिक आय ₹15,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  6. लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
  7. अधिक लोन राशि के लिए आपको गारंटर की भी जरूरत पड़ेगी
  8. आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर भी होना चाहिए.

Branch App Required Documents

Branch App से लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी क्योकि बिना डॉक्यूमेंट के आपको लोन नहीं मिल सकता है जोकि इस प्रकार है:

Sr NoDocuments
1आधार कार्ड ,
2पैन कार्ड ,
3बैंक अकाउंट नंबर ,
4एक सेल्फी ,

Branch App Se Loan Kaise Le

ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड,पैन कार्ड और एक फोटो को स्कैन करके रख लेना है, अब आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ब्रांच एप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Step 1. आप Play Store से Branch App को इनस्टॉल करें.

Step 1 Branch Personal Loan

Step 2. फिर आपको Language को Select करना है और Continue पर क्लिक कर लें.

Step 2 Branch Personall Loan

Step 3. अब Register or Sign In वाले दो option मिलेंगे जिन पर आपको क्लिक करना है

Step 4 Branch Personal Loan

Step 4. उसके बाद आपको I am New in Branch वाले option पर क्लिक करना है यदि आप नई यूजर हो और अगर आपने पहले भी Branch App का प्रयोग किया है तो I Have a Branch Account पर क्लिक करें.

Step 4 Branch Personal Loan

Step 5. अब आपको Country को Select करना है और Register with Phone Number वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Step 5 Branch Personal Loan

Step 6. जो भी आपके पास पर्सनल मोबाइल नंबर है उसको दर्ज करें और Register New Account पर क्लिक करना है.

Step 6 Branch Personal Loan

Step 7. जो मोबाइल नंबर आपने दर्ज किये गए उस पर एक OTP आएगा OTP को Verify करें

Step 7 Branch Personal Loan

Step 8. नीचे आपको एक लोन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है

Step 8 Branch Personal Loan

Step 9. अब Branch App में आपको कुछ परमिशन मिलेगी जिनको आपको Allow कर लेना है

Step 9 Branch Personal Loan

Step 10. अब आपको कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेना है और अपनी बैंक डिटेल देनी है

Step 10 Branch Personal Loan

Step 11. फिर आपको अपना सिविल स्कोर चेक करना है

Step 11 Branch Personal Loan

Step 12. यदि जो भी जानकारी आपने दी है वे सभी सही है तो कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और जो आपने बैंक अकाउंट दिया है उसमे लोन की राशि भेज दी जाएगी

Step 12 Branch Personal Loan

Branch Loan App Interest Rate

Branch App से पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 24%-36% वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं. इसके अलावा 2 से 3 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर भी लोन मिल जाता है,यहां पर इंटरेस्ट रेट आवेदक के सिविल स्कोर पर निर्भर करेगा.

Branch Loan App Tenure

Branch Loan App से पर्सनल लोन लेने के बाद उस लोन को आपको जमा भी करना होता है इसके लिए आपको कुछ समय दिया जाता है उसमे आपको 6 महीने तक समय दिया जाता है जिसके अंतर्गत आप लोन का भुगतान कर सकते है इसमें आपको हर महीने की क़िस्त दी जाती है जिसके आधार पर आपको लोन का भुगतान करना है

Branch App Fees And Charges

Branch Loan Charges
Annual interest 24% to 36% (वार्षिक ब्याज दर)
Processing Fees 2% के हिसाब से
Period of repayment 62 दिनों से 6 महिनों के लिए
GST Fee 18% के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा
Example

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने branch app से 5,000 रुपए का लोन 36% की ब्याज दर से 62 दिनों के लिए लिया तो तो आपको कुल लोन राशि इस प्रकार जमा करनी होगी.

Interest rate Rs.5000*36%/ 365 *62 = Rs. 304
Processing Fee Rs.5000* 10% = Rs. 500
GST fee(on which GST applied at Rs. 89)
Total amount disbursed will beRs 4412 (Rs.5000 – Rs 499 – Rs 89)
Total amount to repay will be Rs 4412 (Rs.5000 – Rs 499 – Rs 89) 
Two monthly payments Rs 2652

Branch Loan Types

ब्रांच ऐप भारत में पर्सनल लोन देने वाले प्लेटफार्म जैसे कि धनी ऐप, नवी लोन ऐप इत्यादि अन्य की तरह ही लोन देने की सुविधा देता है और यह एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड ऐप है. इस ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड लिमिट भी ले सकते हैं.

– Medical Loans/Emergency Hospitalisation Loans

– Shopping Loans

– Home Renovation Loans

– Consumer Durable Loans (home appliances)

– Education Loans

– Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)

– Travel Loans

– Wedding/Marriage Loans

– Student Loans

ब्रांच एप से लोन क्यों ले?

Branch Personal Loan App, Branch Loan App Se Loan Kaise Le Branch Instant Personal Loan Apply , Interest Rate, Tenure.
  • ब्रांच ऐप से इसलिए लोन ले सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको तुरंत लोन मिल जाता है और आपको बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं है.
  • न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है
  • कहीं पर भी डोकोमेंट जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है
  • यदि क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ₹50000 तक का भी लोन लिया जा सकता है
  • इस प्लेटफार्म से नौकरी करने वाले और अपना काम करने वाले लोग आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं
  • लोन को जमा करने के लिए कई सारे साधन मिल जाते हैं जैसे कि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई इत्यादि अन्य.

Branch App Customer Care No

अगर आपको Branch App से लोन लेते समय आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप Branch App के Customer Care से बात कर सकते है जिसके बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी दी है

Customer Care Number +91 9324925330
Email ID [email protected]
Official Websitehttps://branchapp.in/ (In India)
Application Branch App
Address WeWork BKC, C-20, G Block Road, G Block, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051

FAQ – Branch App Se Loan Kaise le

Q. ब्रांच ऐप से लोन कैसे ले?

Ans. ब्रांच से लोन गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करके ले सकते हैं.

Q. क्या Branch App सुरक्षित है?

Ans. हां, Branch App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो कि RBI और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है. यह एप्लीकेशन इंटरनेशनल तौर पर भी लोन देने की सुविधा देता है. इस एप्लीकेशन को कई सारी कंपनियों के साथ इंट्रोड्यूस किया गया है जैसे कि:
Financial Times
TechCrunch
Forbes
Bloomberg TV
Huffington Post
Wall Street Journal
CNBC Africa
K24
KTN
KBC
Business Daily
Daily Nation
The Standard
उपरोक्त बताई गई जानकारी के अनुसार हम कह सकते हैं कि यह Branch Loan एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है और तुरंत लोन लेने की सुविधा देता है.

Q. क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है

Ans. Branch ऐप से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं, लेकिन आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड , बैंक खाता संख्या और एक फोटो होना जरूरी है.

Q. Branch App लोन कैसे देती है?

Ans. Branch App लोन देने के लिए क्रेडिट स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री मौजूदा चल रहे लोन इत्यादि को चेक करने के बाद ही लोन देने की सुविधा देती है. यदि आप लोन आवेदन करते समय eligibile हो जाते हैं तो आप आसानी से loan offer का फायदा ले सकते हैं.

Q. Branch App का ऑफिस कहाँ है?

Ans. भारत में Branch App का ऑफिस बांद्रा ईस्ट मुंबई में है.

Q. Branch Loan App लोन के लिए कौन- कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है और उसके पास आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट संख्या मौजूद है तो वह निश्चित समय में ब्रांच एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

Q. Branch Loan App का लोन कहां पर मिलेगा?

Ans. लोन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद जो आपने बैंक खाता संख्या सबमिट किया है उसी बैंक खाते में आपको लोन राशि प्राप्त होगी.

Q. Branch App पर लोन के लिए आवेदन करने के कितने देर बाद लोन मिल जाता है?

Ans. Branch App पर लोन के लिए आवेदन करने के बाद 8 से 24 घंटों के अंदर Loan Amount आपके अकाउंट में Transfer कर दी जाती है.

Branch App Review

मैंने कुछ दिन पहले में Branch App से लोन लेकर देखा है Branch App से आपको लोन कुछ समय बाद ही मिल जाता है यदि आप बैंकों के चक्कर काटकर थक गए हैं और आपको कहीं से पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन से मात्र आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता संख्या डाल कर तुरंत अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन कब मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आप लोन राशि को समय से जमा करेंगे तो क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ने लगती है. Branch App से घर बैठे की अपने मोबाइल की सहायता से ₹750 से लेकर ₹50000 तक का पर्सनल लोन 62 दिनों लिए लें सकते है

ध्यान रखें: यदि आप को सख्त पैसों की जरूरत है तभी लोन के लिए आवेदन करें अन्यथा लोन ना ले क्योंकि कई बार जब जरूरत पड़ती है लोन नहीं मिल पाता इसलिए इस बात पर गौर करें.

हम उम्मीद करते है Branch App से लोन कैसे लें यहाँ आर्टिकल आपके लिए बहुत अधिक हेल्पफुल रहा होगा और Branch App से जुडी कुछ अन्य जानकारी भी दी है जैसे कि Branch App से लोन के लिए kaise Apply करें, जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है इत्यादि अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है हमारे साथ जुड़ा रहने के लिए हमको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें

पढ़िए और लोन पाए

> I Need 3000 Rupees Loan Urgently

> I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip

> आधार कार्ड से 5000 – 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

> SBI Se Personal Loan Kaise Le

> आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन कैसे लें?

> आधार कार्ड पर ₹100000 से ₹500000 का लोन कैसे लें?

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment