ICICI Bank Platinum Credit Card Apply Online, ICICI Platinum Credit Card, ICICI Platinum Credit Card Apply, ICICI Platinum Credit Card Benefits, ICICI Platinum Credit Card Eligibility, ICICI Platinum Credit Card Documents, ICICI Platinum Credit Card Fees Charges.
आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो अपना नया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं या फिर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं. यदि आप आईसीआईसी बैंक प्लेटिनम चिप कार्ड लेना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं
यहां पर हमने इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस डाक्यूमेंट्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और इसके फीस और चार्जेस के बारे में जानकारी दी है यह सभी जानकारी जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ सकते हैं है.
Contents
- What Is Icici Platinum Credit Card
- Icici bank platinum credit card details
- Icici Bank Platinum Credit Card Apply Online
- ICICI Platinum Credit Card Documents
- ICICI Platinum Credit Card Eligibility
- ICICI Platinum Credit Card Limit
- Icici Platinum Credit Card Fees and charges
- Icici Platinum Credit Card Benefits
- Faq – Icici Platinum Credit Card Questions & Answers
- Q. आईसीआईसीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड कौन-कौन ले सकते हैं?
- Q. आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- Q. मेरा कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है; क्या मैं आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूं कर सकता हूं?
- Q. क्या स्टूडेंट्स इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?
- Q. क्या आईसीआईसी प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड पर कोई जोइनिंग फीस और एनुअल फीस है?
- Q. मैंने पहली बार चिप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। मैं आवेदन की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?
- Q. आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड पर कैश विड्रोल करने पर क्या फीस लगती है?
- My Final Thought
What Is Icici Platinum Credit Card
आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा दिए जाने वाला प्लेटिनम कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है यदि आप अपने नया क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह कार्ड बिना एनुअल फीस के और बिना जॉइनिंग फीस के आता है इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.
Icici bank platinum credit card details
Card Name | ICICI Platinum Chip Credit Card |
Card Type | Entry – Level |
Required Age | 18 वर्ष से अधिक |
Required Documents | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता |
Icici bank platinum credit card limit | आवेदक के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. |
इस कार्ड का सबसे अच्छा उपयोग कहां किया जा सकता है? | Shopping |
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Best Feature | ₹100 खर्च करने पर 2 रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं. |
Review And Rating | ★★★★ (4/5) |
Card Apply | Click Here |
Icici Bank Platinum Credit Card Apply Online
Icici Bank Instant Platinum Credit Card Apply Online: आईसीआईसी बैंक में प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं इस ग्रेट कार्ड के लिए आप आवेदन ऑनलाइन ही अपनी पर्सनल डिटेल डाल कर कर सकते हैं.
Step 1: आईसीआईसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो हमें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step 2: अब कार्ड अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा.
Step 3: इसके बाद अपना First Name, Email ID, City, Pan Card No एंटर करें.
Step 4: अब अपना एंप्लॉयमेंट टाइप सेलेक्ट करें और यहां पर मासिक वेतन और कंपनी का नाम एंटर करें. और फिर Continue पर क्लिक करें.
Step 5: इसके बाद यदि आप टैक्स पर करते हैं Yes को चुने अन्यथा No पर क्लिक करें.
Step 6: यदि आपके पास पहले से आईसीसी बैंक का अकाउंट है तो अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें और यदि आपने एसएस बैंक से लोन लिया है तो उसे सिलेक्ट करें इसके अलावा यदि आपका अकाउंट नहीं है तो No Account को चुने.
Step 7: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी , Captcha डालकर वेरीफाई करें.
Step 8: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें अब आपके सामने क्रेडिट कार्ड एलिजिबल का मैसेज मिल जाएगा.
Step 9: इसके बाद आईसीआईसी बैंक की तरफ से आपके पास एक कॉल आएगा और फिर बैंक आपके पास अपने एक एग्जीक्यूटिव को घर पर भेजेगा.
Step 10: अब आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए अपनी फुल केवाईसी करनी होगी.
Step 11: केवाईसी सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपको 10 से 15 दिनों के बाद आपके आधार कार्ड एड्रेस पर आपको क्रेडिट कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिया जाता है.
ICICI Platinum Credit Card Documents
आईसीआईसीआई बैंक प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
Identify Proof | Aadhar card, Pan Card ( Any One) |
Address proof | Aadhar card, Pan Card, Driving licence, Voter ID (Any One) |
Income Proof | Salary Slip, ITR Slip |
ICICI Platinum Credit Card Eligibility
- आईसीआईसी बैंक प्लेटटिनम क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन है जिनका पालन करना बेहद जरूरी है.
- सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपकी उम्र 23 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- इनकम प्रूफ के लिए आप एक सैलरीड पर्सन या फिर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होने चाहिए.
- आपके पास केवाईसी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड
Note: आईसीआईसी बैंक आवेदकों के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की भी मांग कर सकता है यह निर्भर करता है कि आपका सिविल स्कोर कैसा है और आपने कितना लोन लिया हुआ है.
Offline Process: आईसीआईसीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन ICICI Bank की किसी भी बैंक शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑफलाइन प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, लेटेस्ट रंगीन फोटोग्राफ इत्यादि भी होने चाहिए.
ICICI Platinum Credit Card Limit
आईसीआईसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर ₹200000 तक क्रेडिट लिमिट ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके पास इनकम प्रूफ मौजूद होना चाहिए. क्रेडिट लिमिट आमतौर पर सिबिल स्कोर, मासिक आय और पुनर्भुगतान क्षमता जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है
यदि आप शुरुआती समय में इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे तो ऐसे में आपको कम क्रेडिट लिमिट दी जाती है इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वहां पर आपको अच्छा खासा Cashback Offer भी मिल जाता है.
Remember: यदि आप इस क्रेडिट बिल को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में भी सहायता करता है.
Icici Platinum Credit Card Fees and charges
आईसीआईसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस और बिना किसी एनुअल फीस के आता है. लेकिन इसके अलावा आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित चार्ज देने पड़ सकते हैं जो कि इस प्रकार है:
Icici Platinum Chip Credit Card Charges
Icici Platinum Chip Credit Card | Charges |
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Renewal Fee | Nil |
Cash advance fee | Minimum Rs. 500 |
Annual Interest | 3% to 40.8% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
For Statement Balance:
For Statement Balance | Detail |
Below | Rs. 100: Nil |
Between | Rs. 100 to Rs. 500: Rs. 100 |
Between | Rs. 501 to Rs. 5,000: Rs. 500 |
Processing Fees लोन राशि पर निर्भर करेगा
Gst Fee 18 % के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Amount | Late Fees |
Between Rs. 5,001 to Rs. 10,000 | Rs. 750 |
Between Rs. 10,001 to Rs. 25,000 | Rs. 900 |
Between Rs. 25,001 to Rs. 50,000 | Rs. 1,000 |
Above Rs. 50,000 | Rs. 1,200 |
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा
Icici Platinum Credit Card Benefits
आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड आपको दैनिक खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वॉइंट कमाने की सुविधा देता है इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप रेस्टोरेंट में खाना खाने और अपने वाहन में पेट्रोल भरवाने पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अधिकतम 1500 तक का लाभ भी पा सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के सभी लाभ यहां दिए गए हैं:
Reward Program:
You can earn up to 2 reward points on eligible transactions in the following manner:
- यूटिलिटी और इंश्योरेंस पर 100 रुपए खर्च करने पर एक रीवार्ड प्वाइंट मिलेगा.
- रिटेलर से शॉपिंग करने पर दो रिवॉर्ड पॉइंट मिल सकते हैं
Exciting Options to Redeem Rewards:
- ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करने ट्रैवल वाउचर लेने और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट के लिए मर्चेंट तौर से शॉपिंग करने पर अच्छा खासा रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त कर सकते हैं
Dining Discounts:
- आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 2500 से अधिक रेस्टोरेंट में किया जा सकता है , जिसकी मदद से डाइनिंग बिल में 15 परसेंट तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
Fuel Surcharge Waiver:
- 4,000 रुपये तक के लेनदेन पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम ईंधन पंपों पर 1% ईंधन अधिभार छूट मिल सकती है.
Faq – Icici Platinum Credit Card Questions & Answers
Q. आईसीआईसीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड कौन-कौन ले सकते हैं?
Ans. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड को हर व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 23 वर्ष से ज्यादा है, और उसके पास इनकम का कोई सोर्स मौजूद है, तो वह इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.इस क्रेडिट कार्ड को बिजनेसमैन, हाउसवाइफ, स्टूडेंट, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन, किसान इत्यादि अन्य न्यूनतम दस्तावेज पर Icici Bank शाखा में अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करके प्राप्त कर सकते हैं.
Q. आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Q. मेरा कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है; क्या मैं आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूं कर सकता हूं?
A. हां, जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर नहीं है या वे नया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं वे इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि यह एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है जो कि बिना सिबिल स्कोर के मिल जाता है.
Q. क्या स्टूडेंट्स इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?
Ans. यदि आप की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और आपके पास इनकम प्रूफ है तो तब ऐसे में स्टूडेंट भी इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं.
Q. क्या आईसीआईसी प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड पर कोई जोइनिंग फीस और एनुअल फीस है?
Ans. वर्तमान समय में आईसीआईसी प्लेटटिनम चिप कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस रिनुअल फीस एनुअल फीस के आता है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
Q. मैंने पहली बार चिप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। मैं आवेदन की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?
Ans. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना आवेदन नंबर दर्ज करके आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं और प्रतिनिधि से आवेदन की स्थिति के बारे में पूछ सकते हैं.
Q. आईसीआईसीआई प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड पर कैश विड्रोल करने पर क्या फीस लगती है?
Ans. आईसीआईसी प्लैटिनम कार्ड पर कैश विड्रोल करने पर 2.5% या न्यूनतम ₹500 की फीस लगती है इसलिए आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि आप कभी भी क्रेडिट कार्ड से पैसे विड्रोल ना करें.
My Final Thought
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताओ तो मैं पिछले 2 सालों से आईसीआईसी प्लेटिनम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूं मुझे इस क्रेडिट कार्ड की खास बात यह लगी थी इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के बाद आप अन्य बैंकों से अधिकतम लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और इस कार्ड की मदद से ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर ईएमआई पर कोई भी समान नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 1500 रुपए तक का फ्लैट कैशबैक ऑफर भी मिल जाता है.
मेरे हिसाब से यदि अभी तक आपने कोई क्रेडिट कार्ड नहीं लिया और आप अपना सिविल सिविल बनाना चाहते हैं तो ऐसे में यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए अच्छा विकल्प होगा क्योंकि यहां पर कोई भी एनुअल फीस और जॉइनिंग फीस नहीं है.
Note: इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपनी जरूरत के अनुसार करें क्योंकि यदि आप क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके सुख और दुख में बदलने में 1 मिनट नहीं लगाता जब भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें सोच समझ कर करें
इसके अलावा कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रोल ना करें अन्यथा बैंक आप पर अच्छा खासा चार्ज लगा सकता है. इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना या फिर नहीं करना सब आपके ऊपर निर्भर करता है यहां पर सिर्फ हमने आपको जानकारी दी है और हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है.
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल (Icici Bank Instant Platinum Credit Card Apply Online) आपके लिए हेल्प ही रहा होगा जहां पर हमने आपको आईसीआईसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले प्लैटिनम चिप क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी है.
यदि आपको इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे भी आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |