गूगल पे से लोन कैसे लें? Google Pay Se Loan Kaise Le?

Google Pay Se Loan Kaise Le, Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hai, Google Pay Se Loan Kaise Liya Jaaye, Google Pay Se Loan Kaise Lete Hain, Google Pay Se Loan Kaise Le In Hindi, Google Pay Se Loan Milta Hai Kya

गूगल पे से लोन कैसे लें: आज कल Google Pay एक पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, बिजली बिल भरने, इंश्योरेंस पेमेंट, लोन रीपेमेंट, करने जैसी कई प्रकार की सुविधा का लाभ एक ही एप्लीकेशन में लें सकते हो

वर्तमान समय में किसी कार्य या बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो बैंक से लोन लेने पर आपको काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बैंक से लोन लेने के लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं आज हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए है अब आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन मिल सकता है

जी हाँ आपने सही सुना आपको घर बैठे लोन मिल सकता है आपने Google Pay का नाम तो सुना ही होगा यह एक Digital Payment Application है जो आपको डिजिटल भुगतान जैसे Upi Money Transfer, Recharge,Bill Payment,Emi भुगतान आदि भुगतान कार्यों को बड़ी ही आसानी से करने की सुविधा प्रदान करती है

यदि आप Google Pay से लोन कैसे ले और इसके लिए कैसे अप्लाई करें के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको सभी जानकारी देंगे इसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना है

Google Pay क्या है

गूगल Pay एक Digital Payment Application है जिसका प्रयोग करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो जैसे कि UPI Payment, Recharges, Pay Bills पेमेंट, Emi भुगतान आदि भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है गूगल Pay एक सबसे सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है क्योंकि गूगल Pay में आपको Google की तरफ से सिक्योरिटी मिलती है.

गूगल Pay मोबाइल एप्लीकेशन से आपको बार – बार बैंकों के चक्कर नहीं काटने पढ़ते है क्योकि गूगल Pay आपको कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती है जैसे कि आप आपने घर से ही किसी को भी ऑनलाइन Google Pay की मदद से पैसा भेज सकते हो और यदि आपको किसी से पैसे लेने है तो आप पैसे ले सकते हो, आप किसी भी तरह का इलेक्ट्रिसिटी बिल भर सकते हैं इत्यादि अन्य

वर्तमान में पूरी दुनिया में गूगल पे ऐप के 140 करोड से भी ज्यादा यूजर है और हर रोज इस मोबाइल एप्लीकेशन पर 1 million से भी ज्यादा मनी ट्रांजैक्शन होती है.यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है

Google Pay App को Google Play Store पर 4.4 रेटिंग मिली है और 500,000,000 से भी ज्यादा लोगों ने Google Pay App को डाउनलोड किया है

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप गूगल Pay एप्लीकेशन का प्रयोग नहीं कर सकते है गूगल Pay यूज़ करने के लिए आपके पास Valid Documents होने चाहिए है तभी आपको गूगल Pay की तरफ से लोन मिल सकता है

newgifico > एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

newgifico > आधार कार्ड से 5000 – 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

Google Pay Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामगूगल पे से लोन कैसे लें?
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम GooglePay App
लोन का प्रकार Personal Loan
पार्टनरशिप कंपनी Google LLC
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 Star
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए उम्र 18 से 65 वर्ष वर्ष के बीच
गूगल पे ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
गूगल पे ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस
गूगल पे ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन Click Here

Google Pay Se Loan Kaise Lete Hain

गूगल Pay इंडिया की एक पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको आज के समय में हर कोई यूज़ करता है Google Pay से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, बिजली बिल भरने, इंश्योरेंस पेमेंट इत्यादि अन्य सुविधा एक ही एप्लीकेशन के अंदर मिलती है

Google Pay से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे बताये गए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए और कुछ Eligibility Criteria होने चाहिए इसके बाद ही आप गूगल Pay लोन एप्लीकेशन से लोन लें सकते है

गूगल पे एप्लीकेशन कई फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है इसलिए Google Pay खुद से कोई भी लोन नहीं देता है बल्कि अपनी साझेदार कंपनियों के साथ मिलकर आपको लोन देने की सुविधा देता है इसलिए Google Pay से लोन के लिए आपको कुछ इंटरेस्ट रेट अधिक लग सकता है

newgifico > HDFC Bank Se Loan Kaise Le

Google Pay Se Loan Kaise Le

यदि आपको Google Pay App से लोन लेना है तो इसके लिए आपको गूगल पे ऐप को इंस्टॉल या डाउनलोड करना है उसके बाद जो भी मोबाइल नंबर आपने बैंक में दिया है और आपके ATM card के साथ लिंक है उस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है इसके बाद आपको Loan Section पर कुछ एप्लीकेशन पहले फिर मौजूद होती है

उसके बाद आपको इन लोन एप्लीकेशन में से किसी भी एक एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करना है

गूगल पे लोन लेने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल पे से लोन लें सकते हो इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन अनिवार्य है.तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो

Step 1. सब से पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अब Google Pay ऐप को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.

Step 3. अब आपको गूगल Pay के सर्च बॉक्स में लोन लिख कर सर्च करे.

Note : गूगल Pay के सर्च बॉक्स तक जाने के लिए आपको New Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Step 4. अब Money View Loans का ऑप्शन को सेलेक्ट करे.

Step 5. अब Money View एप्लीकेशन ओपन हो जायेगा जहा पर आपको Get Started. पे क्लिक करना है.

Step 6. अब एक ऑप्शन मिलेगा चेक एलिजिबिलिटी इस पर क्लिक करे.

Step 7. फिर आपको कुछ अपनी जानकारी यहाँ पर भरनी होगी जैसे Name, Last Name , Personal Details.

Step 4Money View Se Loan Kaise Le Online

Step 8. फिर इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है.

Step 9. अब अपने सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है. ( आधार कार्ड, पैन कार्ड )

Step5 Money View Se Loan Kaise Le Online

Step 10. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Step 6Money View Se Loan Kaise Le Online

ध्यान दें : गूगल पे पर्सनल लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले और लोन से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े,

Google Pay Loan Required Documents

Google Pay लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार है.

Sr. NoGoogle Pay Loan Required Documents
1पैन कार्ड
2आधार कार्ड
3पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
4एक सेल्फी
5वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )

Google Pay Loan Eligibility

Google Pay पर्सनल लोन अप्लाई करने आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है तभी आप लोन के लिए अप्लाई के सकते है और निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  • सब से पहले आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आप भारत के नागरिक होना चाहिए.
  • आपके पास बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है पिछले 3 – 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए.
  • आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट KYC होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

Google Pay पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

Google Pay पर्सनल लोन लेते समय जिस कंपनी से आपने लोन के लिए अप्लाई किया है वहां पर आपको सभी डिटेल दिखाई देगी,

App NameInterest RateInterest Rate
Money View16% – 39%16% – 39%
Early Salary26% P.a26% P.a
Payme India18% to 42%18% to 42%
Dhani App13.99% p.a13.99% p.a
CASHe2% to 30.42%2% to 30.42%

Google Pay पर्सनल लोन Fees And Charges

Interest रेट 34% APR ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing Fees1.5-2.5% of loan amount
Period of repaymentआवेदक के अनुसार होगा
GST Fee18 % के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Amount ₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
Period for repayment3-48 months
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करे

Google Pay Loan की Feature

  • Google Pay Loan लेने के लिए एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है.
  • आपको बहुत कम दस्तावेजों के साथ लोन लें सकते हो
  • ऑनलाइन प्रोसेस
  • आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं
  • आप अपनी आय के आधार पर Tenure निर्धारित कर सकते हैं

Google Pay Loan Kaise Deta Hai?

Google Pay कुछ आरबीआई और एनबीएफसी अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा देता है जैसे कि

Sr. NoRBI & NBFC Approved Loan Application
1Money View
2IIFL Loan
3Prefr loan
4IIFL Samasta
5Early Salary
6Payme India
7ICICI Bank Loan
8Dhani Loan
9Tata Capital Home Loan
10NAFA Loan
11DCBS Loan
12Zest money
13CASHe
14Insta Money

Google Pay से कितना लोन मिल सकता है

Google Pay से आपको 1000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है. आप जिस भी कंपनी या संस्था से लोन लेना चाहते हैं तो उसके पहले यह जरुर Check कर लें कि आपको कितना लोन दिया जा रहा है और कितने इंटरेस्ट रेट पर दें रहे है

Google Pay Loan Customer Care Number

यदि आपको लोन जमा करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Google Pay के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24/7 घंटे उपलब्ध है

MoneyView Customer Care No080 4569 2002
General Queries[email protected]
Loan Queries[email protected]

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Google Pay Loan के बारे में बताया था कि Google Pay Loan kaise Le , Google Pay से कितना लोन मिल सकता है , Google Pay Loan Kaise Deta Hai? पूरी जानकारी दी है जिससे आपको Google Pay से पर्सनल लोन लेने में बहुत मदद मिलेगी

मै उम्मीद भी करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और जिससे उन सब को भी Google Pay से लोन लेने में मदद मिल सकते।

FAQs – Google Pay

Q. Google Pay से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans. Google Pay से आप 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक होना जरुरी है और Google Pay से लोन अप्लाई के लिए आपके पास KYC डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए तभी आपको गूगल Pay की तरफ से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है

Q. क्या Google Pay एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?

Ans. जी हाँ , Google Pay एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है इसमें आप आसानी से लोन के लिए Apply कर सकते है Google Pay की कई फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है उनके साथ मिलकर Google Pay लोन देता है और गूगल Pay App को गूगल भी सिक्योरिटी प्रदान करता है इसलिए Google Pay एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है

Q. Google Pay लोन को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?

Ans. Google Pay लोन को जमा ना करने पर Reference No पर कॉल आ सकती है, यदि आप लोन को जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE

पढ़िए और लोन पाए

newgifico > I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip

newgifico > आधार कार्ड से 5000 – 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

newgifico > एयरटेल पैमेंट बैंक से लोन कैसे ले

newgifico > Mpokket App Se Loan Kaise Le Apply Online

newgifico > PhonePe Se Loan Kaise Le Apply Online

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment