एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले? HDFC Bank Se Loan Kaise Le?

HDFC बैंक से लोन कैसे ले, HDFC से लोन लेने के लिए कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, HDFC बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर स्कोर क्या होना चाहिए, HDFC से लोन लेने के लिए आपकी क्या Terms and Conditions होनी चाहिए, HDFC से कितना लोन मिल सकता है, HDFC से लोन लेने के कितने दिन के बाद भुगतान करना होता है और HDFC बैंक से लोन कितने इंटरेस्ट रेट पर मिल सकता है इन सभी बातों के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे

HDFC से लोन कैसे लें : HDFC से लोन लेना बहुत से लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट होने चाहिए HDFC से आप 2 तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ऑफलाइन या ऑनलाइन

यदि आपको HDFC बैंक में ऑफलाइन लोन लेना है इसके लिए आपको HDFC बैंक में लोन के लिए जाना होगा और यदि आपको HDFC बैंक में ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करना है तो इसके लिए आपको HDFC की वेबसाइट या HDFC Loan एप्लीकेशन की मदद ऑनलाइन लोन लें सकते है

आज हम आपको HDFC बैंक से लोन कैसे लें इसके बारे में इस आर्टिकल में सभी जानकारी देंगे और सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरुरी पढ़े

HDFC Bank Kya Hai

HDFC Bank भारत का एक प्रमुख बैंक है जिसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गई है HDFC बैंक Top बैंकों की लिस्ट में आता है HDFC बैंक की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं HDFC बैंक अपने कस्टमर को हर तरह की सर्विस देता हैं

HDFC बैंक से आप कहीं तरह के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, ऑटो लोन इत्यादि अन्य लोन के लिए आप HDFC बैंक से लें सकते है HDFC बैंक अपने कस्टमर को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सर्विस देता है

HDFC Bank Kya Hai Detail In Hindi

Artical NameHdfc बैंक से लोन कैसे लें?
Age 18 से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए
Civil Score 750 से अधिक
Document आधार कार्ड, पैन कार्ड , इनकम प्रूफ, फोटो इत्यादि अन्य 
Hdfc लोन Typeपर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, इत्यादि अन्य
क्रेडिट लिमिट ₹12 लाख तक का
Hdfc लोन प्रोसेस Offline एंड Online
Hdfc लोन Application Click Here

HDFC Bank Se Loan Kaise Le Sakte Hain

HDFC SE LOAN KAISE LE

HDFC बैंक से लोन Apply करने के लिए आपके पास कुछ Document होती है और HDFC से लोन के लिए आपका Civil Score भी ठीक होना जरुरी है अगर आपका सिविल स्कोर और Document कम्पलीट है तो उसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई करें HDFC बैंक से Personal लोन अप्लाई करने के लिए आपको नजदीकी HDFC बैंक शाखा में जाना होगा

इसके बाद आपको HDFC बैंक के अधिकारी से लोन Apply करने के लिए जानकारी लेनी होगी HDFC बैंक के अधिकारी से सभी जानकारी लेकर यदि आपको लोन के बारे में सभी जानकारी मिल गई है तो आप आसानी से HDFC बैंक में लोन के अप्लाई कर सकते है

और बैंक के अधिकारी को अपनी कुछ पर्सनल डिटेल देकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर सकते है यदि आपकी सभी जानकारी सही है तो आपका HDFC बैंक लोन अप्रूव होने के कुछ समय बाद लोन की राशि आपके HDFC बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी

HDFC Personal Loan Documents Required

HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है जिसके आधार पर आपको HDFC बैंक से लोन मिल सकता है जैसे कि

एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड, पैन कार्ड,
पहचान प्रमाण : पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पैन कार्ड
बैंक ऋण आवेदन पत्र : 3 महीने की वेतन पर्ची, आय प्रमाण दस्तावेज, पिछले दो वर्षों से फॉर्म 16, आयकर पैन की प्रति, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

HDFC Personal Loan Documents Required For Self Employed

निवास का पता प्रमाण: आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस / पंजीकृत किराया समझौता / बिजली बिल
बैंक स्टेटमेंट: पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
व्यापार अस्तित्व प्रमाण: कंपनी पंजीकरण लाइसेंस, दुकान स्थापना अधिनियम
आय प्रमाण: 3 साल का आयकर रिटर्न, लाभ और हानि खाता, बैलेंस शीट, आदि शामिल हैं।
कार्यालय का पता प्रमाण: संपत्ति दस्तावेज, उपयोगिता विधेयक
फोटो पहचान प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट / वोटर आईडी / पैन कार्ड
1 पासपोर्ट साइज का फोटो

HDFC Bank Loan Eligibility

HDFC बैंक में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको गाइडलाइन को फॉलो करना होगा और आपको HDFC बैंक के कुछ नियम और शर्तो का पालन करना है इसके बाद ही आप HDFC बैंक से लोन लें सकते है

नागरिकता : HDFC बैंक में लोन अप्लाई करने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए
Civil Score : आपका स्कोर 750 से अधिक होना भी जरुरी है
Document Required : जिस तरह का आपको लोन लेना है उसी आधार पर निर्भर करता है और वैसे आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो इत्यादि अन्य
लिंक मोबाइल नंबर : आपका मोबाइल नंबर आपके HDFC बैंक अकाउंट और आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है
वेतनभोगी : HDFC बैंक से लोन अप्लाई करने के लिए आप एक वेतनभोगी होने भी जरुरी है
बैंक अकाउंट : HDFC में लोन के लिए आपके पास सेविंग या Current अकाउंट होना भी जरुरी है

HDFC Bank Se Loan Kaise Le

HDFC बैंक से आप दो तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन आप किसी भी तरह से HDFC बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है HDFC बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरुरी है और आपके पास कुछ जरुरी KYC डॉक्यूमेंट होने जरुरी है तभी आपको HDFC बैंक से लोन मिल सकता है

HDFC बैंक से लोन के लिए आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री ठीक होना चाहिए इसके बाद HDFC बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है HDFC बैंक में लोन लेने के लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स की मदद से जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

ऑफलाइन अप्लाई

HDFC BANK SE LOAN KAISE LE OFFLINE APPLY

Step 1. HDFC से ऑफलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपके पास सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है क्या

Step 2. यदि आपके पास सभी डॉक्यूमेंट है तो आप लोन के लिए अपने नजदीकी HDFC बैंक शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से लोन के बारे में सभी जानकारी लें

Step 3. अगर आपको HDFC बैंक के अधिकारी से लोन के बारे में सभी जानकारी मिल गई है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

step 4. अब HDFC बैंक के अधिकारी से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लें

Step 5. उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अपने हाथ से और नीले पैन के साथ भरें इसमें अपनी Application Form में सभी जानकारी सही से भर दें

Step 6. अब Application Form भरने के बाद एक बार या जरूर चेक कर लें कि आपने सभी जानकारी सही से भर दी है क्या

Step 7. यदि सभी जानकारी सही से भर दी है तो एप्लीकेशन फॉर्म के लास्ट में अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अटैच कर दें

Note : एप्लीकेशन फॉर्म पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी जो डॉक्यूमेंट आपको चाहिए और कुछ जानकारी आपको HDFC बैंक का अधिकारी से लें सकते है

Step 8. एप्लीकेशन भरने के बाद और एप्लीकेशन के लास्ट में डॉक्यूमेंट अटैच करने के बाद HDFC लोन एप्प्लकेशन को सबमिट करें दें

Step 9. उसके बाद HDFC बैंक का अधिकारी एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार चेक करेंगे यदि कोई गलती होगी तो बैंक का अधिकारी आपको बता देंगे

Step 10. अब HDFC बैंक का अधिकारी आपका सिविल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री चेक करेगे

Step 11. जैसे ही आपका HDFC बैंक का लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो लोन की राशि आपके HDFC बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी

Note : HDFC बैंक से लोन लेने के लिए आपका HDFC बैंक में अकाउंट होना चाहिए और आपका सिविल स्कोर भी 750 से अधिक होना भी जरुरी है

HDFC Personal Loan Apply Online

यदि आपको HDFC बैंक से ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आपके HDFC बैंक बैंक अकाउंट से और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और जब आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते है तो अपना सिविल स्कोर भी चेक कर लें

HDFC बैंक से ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल भरनी है उसके बाद जैसे ही आपका HDFC बैंक लोन अप्रूवल हो जाएगा तो लोन की राशि आपके HDFC बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी

HDFC बैंक से लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे हमने कुछ स्टेप्स दिये है जिनकी मदद से आप आसानी से HDFC बैंक में ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

ऑनलाइन अप्लाई करें
HDFC BANK SE ONLINE LOAN KAISE LE

Step 1. HDFC बैंक में लोन अप्लाई करने के लिए पहले आपको HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा

Step 2. उसके बाद आपको HDFC बैंक की साइट पर Borrow पर क्लिक करना है

Step 3. अब आपको पर्सनल लोन का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है

Step 4. फिर आपको अपना Loan ऑफर चेक करना है

Note : HDFC लोन ऑफर चेक करने के लिए आपको अपनी कुछ डिटेल देनी है और लोन ऑफर चेक करने के लिए कुछ और स्टेप्स को फॉलो करना है

Step 5. Loan ऑफर चेक करने के बाद HDFC बैंक से लोन लेने के लिए कुछ पर्सनल डिटेल देनी है

Step 6. सभी डिटेल भरने के बाद HDFC बैंक के अधिकारी एक बार आपके घर पर विजिट करने के लिए आएगे और आपसे कुछ डॉक्यूमेंट डिमांड करेंगे

Step 7. जैसे ही आपका HDFC बैंक का लोन पास हो जाता है तो कुछ समय बाद लोन की राशि आपको मिल जाती है

Note : HDFC बैंक से लोन लेने से पहले आप बैंक की टर्म एंड कंडीशन जरूर पढ़ लें

newgifico > I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip

newgifico > गूगल पे से लोन कैसे ले अप्लाई ऑनलाइन

HDFC Bank Loan Interest Rates

HDFC बैंक आपको कुछ इंटरेस्ट रेट के आधार पर ही लोन देता है और आपको कुछ प्रतिशत Processing Fee भी देनी होती है जिनके बारे में हम नीचे सभी जानकारी देंगे

Loan Amount12 लाख रुपये तक का Loan
Interest rate 11.00% to 21.00%
Loan Processing Charges Up to Rs 4999/-
Stamp Duty राज्य के लागू कानूनों के अनुसार
Loan Tenure 1 year to 5 years
Credit Score750
Overdue EMI Interest 2% per month on EMI

HDFC Personal Loan Benefits

HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कई प्रकार के लाभ मिलते है जिनके बारे में आपको बहुत कम पता होता है तो आज हम आपको HDFC बैंक से मिलने लाभ के बारे में कुछ जानकारी देंगे

  • आप HDFC बैंक में पर्सनल लोन के लिए 2 तरह से अप्लाई कर सकते है
  • HDFC पर्सनल लोग आपको बिना किसी परेशानी के मिल जाता है। आप एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन, एटीएम, Loan Assist ऐप्लिकेशन या बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
  • HDFC बैंक आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन दें देता है
  • HDFC बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को सिर्फ कुछ ही समय में पर्सनल लोन दे देता है। बाहरी लोगों को HDFC बैंक से लोन लेने में कुछ समय अधिक लगता है

HDFC पर्सनल लोन की विशेषताएं

HDFC Personal Loan से लोन लेने आपको कुछ फीचर देख़ने को मिलते है जिनकी जानकारी आज हम आपको HDFC से लोन कैसे लें इस आर्टिकल के अंदर देंगे

  • HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई security नहीं देनी होती है HDFC बैंक से आपको बहुत ही आसानी से 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है
  • यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक है तो आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट और कुछ ही समय में आपको लोन मिल जाएगा
  • HDFC बैंक से आप शादी के लिए , घुमने के लिए , घर बनवाने के लिए , घर की मरमत , मेडिकल खर्चो इत्यादि अन्य किसी भी पर्सनल काम के लिए लोन लें सकते है
  • HDFC बैंक से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है
  • HDFC बैंक से आप 21 से 60 साल की आयु तक कभी भी लोन लें सकते है
  • HDFC बैंक आपको कई प्रकार के Insurance Benefits भी देता है
  • लोन के भुगतान के लिए न्यूनतम EMI 2149 रुपये लगभग प्रति लाख है |
  • HDFC से लोन अप्लाई करने के लिए आपको बहुत ही कम प्रोसेसिंग देनी है

newgifico > आधार कार्ड पर ₹100000 से ₹500000 का लोन कैसे लें?

FAQsएचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले?

एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले?

HDFC बैंक से लोन लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट HDFC बैंक में होना चाहिए और इसके बाद आप HDFC बैंक से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से लोन लें सकते है ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको नजदीकी HDFC बैंक में जाना है इसके बाद आपको मैनेजर से लोन लेने के लिए आपको बात करनी है यदि आपको HDFC बैंक से सभी जानकारी मिल जाती है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

एचडीएफसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

यदि आप पहली बार लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको 11.00% to 21.00% प्रतिवर्ष इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है यदि आप दूसरी बार लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको कम इंटरेस्ट रेट में लोन मिल जाता है

Conclusionएचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले?

HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें हमने इस आर्टिकल के अंदर आपको इसके बारे में सभी जानकारी दी है

यदि आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसके अपने दोस्तों के साथ share करें

यदि आपको लोन के बारे में Latest जानकारी लेनी है तो हमको सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment