यदि आपको भी HDFC बैंक से Two व्हीलर लोन लेना है तो इसके लिए आपका HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए HDFC बैंक से Two व्हीलर लोन लेने आपको सभी जानकारी होना बहुत अधिक जरुरी है
तो आज हम आपको इस आर्टिकल HDFC बैंक से Two व्हीलर लोन कैसे लें उसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे HDFC बैंक से Two व्हीलर लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जिनके आधार पर आपको Two व्हीलर लोन मिलता है HDFC बैंक से Two व्हीलर लोन लेने के लिए आपका HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट होना भी जरुरी है HDFC बैंक से आप 2 लाख तक का Two व्हीलर लोन 14.5 के इंटरेस्ट रेट पर लें सकते है यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सही है तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर भी Two व्हीलर लोन मिल जाता है
आज हम आपको कुछ HDFC बैंक Two व्हीलर लोन के बारे में जानकारी देंगे जैसे HDFC बैंक से Two व्हीलर लोन कैसे लें, HDFC Two व्हीलर लोन क्या है, HDFC बैंक से कितने इंटरेस्ट रेट पर Two व्हीलर लोन मिल सकता है, HDFC बैंक से आपको कितने डॉक्यूमेंट की मदद पर लोन मिल सकता है
Contents
- Hdfc Bank Two Wheeler Kya Hai
- Hdfc Bank Two Wheeler Kya Hai In Detail
- Hdfc Bank Two Wheeler Loan Kaise Le
- ऑनलाइन अप्लाई करें
- ऑफलाइन अप्लाई करें
- HDFC Bike Loan Documents Required
- HDFC Two Wheeler Loan Eligibility
- HDFC Bike Loan Interest Rate 2022
- एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन विशेषताएं
- HDFC Bike Loan EMI Calculator
- Conclusion
Hdfc Bank Two Wheeler Kya Hai
HDFC बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है जो भारत के टॉप बैंको की लिस्ट में आता है जिसकी स्थापना अगस्त 1994 में हुई थी HDFC बैंक अपने कस्टमर को हर तरह के लोन देता है और HDFC बैंक अपने कस्टमर Two wheeler लोन भी देता है
HDFC बैंक आपको बाइक, सुपरबाइक बाइक, स्कूटी, इलेक्ट्रिकल साइकिल, मोपेड, दो पहिया वाहन इत्यादि अन्य आप HDFC बैंक से 2 लाख तक का Two wheeler लोन अपने सिविल स्कोर की मदद से लें सकते है और आप लोन लेकर अपनी पसंद की कोई भी बाइक लें सकते है
HDFC बैंक से Two wheeler लोन लेने के लिए आपके पास कुछ KYC और इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट होने चाहिए जिनकी मदद से आप बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन लें सकते है अब बात करते है HDFC बैंक से लोन कैसे लें
Hdfc Bank Two Wheeler Kya Hai In Detail
आर्टिकल का नाम | HDFC बैंक से Two Wheeler लोन कैसे लें? |
लोन का प्रकार | Two Wheeler |
लोन लेने के लिए उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | ड्राइविंग लाइसेंस, इनकम प्रूफ ID, बैंक डिटेल इत्यादि |
क्या यह सुरक्षित है | हां यह सुरक्षित है |
लोन अप्लाई करने का प्रोसेस | Offline/Online |
कितना लोन ले सकते हैं? | ₹200000 तक |
लोन जमा करने के लिए कितना समय मिलता है | 12 months to 60 months |
Bank Website | Click Here |
Hdfc Bank Two Wheeler Loan Kaise Le
HDFC बैंक से Two wheeler लोन लेने के लिए आपके पास HDFC बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आप Two wheeler लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते है
HDFC बैंक से Two wheeler लोन कैसे लें इसके बारे में हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स की मदद से जानकारी दी है
ऑनलाइन अप्लाई करें
Step 1. HDFC बैंक से Two wheeler लोन लेने के लिए आपको HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
Step 2. HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाने के बाद आप HDFC बैंक के होम पेज पर आ जाएगे
Step 3. अब आपको HDFC बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर एक लोन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 4. लोन वाले ऑप्शन में आपको Two Wheeler का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 5. अब आपको एक Apply का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
Step 6. इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल देनी है और आपको अपना पर्सनल नंबर देना है
Step 7. पर्सनल जानकारी देनी के बाद HDFC बैंक का अधिकारी आपसे संपर्क करेगा और आपको आगे के बारे में कुछ अन्य जानकारी देगा
ऑफलाइन अप्लाई करें
Step 1. HDFC बैंक से ऑफलाइन की मदद से लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी HDFC बैंक शाखा में जाना होगा
Step 2. HDFC बैंक में जाने के बाद आपको बैंक के अधिकारी से Two Wheeler लोन के बारे बात करनी होगी
Step 3. यदि आपको HDFC बैंक से Two Wheeler लोन के बारे में सभी जानकारी मिल गई है तो आप Two Wheeler लोन Apply करने के लिए बैंक अधिकारी से एप्लीकेशन फॉर्म लें सकते है
Step 4. Two Wheeler लोन एप्लीकेशन फॉर्म लेने के बाद आपको इसमें अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है
Step 5. एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद इसको आप चेक कर ले कि सभी जानकारी सही है क्या, और इसके साथ अपने सभी जरुरी KYC डॉक्यूमेंट अटैच कर दें
Step 6. अब एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करवा दें
Step 7. उसके बाद बैंक का अधिकारी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करेगा
Step 8. यदि आपका सब कुछ सही है तो आपको HDFC बैंक Two Wheeler लोन अप्रूवल हो जाएगा और लोन राशि आपके HDFC बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी
Note : HDFC बैंक Two Wheeler लोन अप्रूवल मिलने के लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट तक आने में समय अधिक भी लग सकता है
HDFC Bike Loan Documents Required
HDFC बैंक से टू व्हीलर लोन के लिए लेने से पहले आपको अपने पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट एक साथ रख लेने है यदि आप ऑफलाइन की मदद से लोन अप्लाई करते है तो आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपने साथ बैंक में लेकर जाने है जिनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
- कोई भी बिल बिजली, टेलीफोन, मोबाइल फोन, पानी बिल
- बैंक स्टेटमेंट
- स्वरोजगार के लिए नवीनतम आईटीआर
- सैलरी स्लिप
HDFC Two Wheeler Loan Eligibility
HDFC बैंक से Two Wheeler Loan लेने के लिए आपके सभी कुछ पात्रता होनी चाहिए जिनके आधार पर आपको Two Wheeler Loan मिल सकता है जैसे :
- आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष और भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय15,000 रूपये से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- मोबाइल नंबर आपके बैंक और आधार कार्ड से होना चाहिए
- HDFC बैंक से लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर देने की जरूरत नहीं है
- HDFC बैंक से Two Wheeler Loan अप्लाई करने के लिए आपका सेविंग अकाउंट होना जरुरी है
HDFC Bike Loan Interest Rate 2022
HDFC बैंक से टू व्हीलर लोन का इंटरेस्ट रेट आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अनुसार लिया जाता है यदि आप HDFC बैंक में मोजुदा कस्टमर है तो आप कम इंटरेस्ट रेट पर ऋण प्राप्त कर सकते है HDFC बैंक टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 14.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है और HDFC बैंक से टू व्हीलर लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ टेक्स देने होता है जिनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है
Loan Amount | ₹2,00,000 |
Interest Rate | 20.90% |
Processing Charges | No |
PDD Collection Charges | Up to Rs 500/ |
Documentation Charges | Up to 2% of the loan amount |
GST Tex | 18% |
Loan Tenure | 13-60 months |
एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन विशेषताएं
HDFC बैंक से टू व्हीलर लोन लेने से आपको बहुत सारे फीचर देख़ने को मिलते है जिनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है
- आप अपने टू व्हीलर वाहन की कीमत का 100% तक का लोन एचडीएफसी बैंक से लें सकते है
- एचडीएफसी बैंक से आप कुछ ही डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन लें सकते है
- एचडीएफसी बैंक से लोन अप्लाई करने के लिए आपका सिविल स्कोर ठीक होना चाहिए जिनके आधार पर आपको बैंक की तरफ से लोन दिया जाता है
- आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई
- आपको 5 मिनट के अंदर लोन मिल जाता है
- एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर देने की जरूरत नहीं है
- आप एचडीएफसी बैंक से 12 से 60 महीने तक टू व्हीलर लोन लें सकते है
HDFC Bike Loan EMI Calculator
HDFC बैंक से लोन के लिए अप्लाई करने से सबसे पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए क्योकि आप अपने बाइक लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है कि आपको कितने लोन अमाउंट पर हर महीने कितनी EMI भरनी है और कितने महीने आपको ,EMI भरनी होगी और कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन के बारे में आपको अन्य जानकारी मिलेगी
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC बैंक से Two Wheeler Loan कैसे लें पूरी जानकारी दी है इस लोन को लेकर आप अपने सपने की बाइक खरदीने सकते है
यदि आपको लोन में अप्लाई करने में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप HDFC Bank customer care number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
हम आशा करते है यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |