Home Credit Personal Loan : आज हम आपको Home Credit Personal Loan App के बारे में बताएँगे कि आप होम क्रेडिट पर्सनल लोन से लोन कैसे लें सकते है यदि आपको पैसे की बहुत जरूरत है और आप Home Credit Personal Loan App से लोन लेने के बारे में सोच रहे है
तो आज हम आपको Home Credit Personal Loan App के बारे में कुछ जरुरी जानकारी देंगे जैसे होम क्रेडिट पर्सनल App से लोन कैसे लें, Home Credit Personal Loan App क्या है, होम क्रेडिट पर्सनल लोन App से लोन लेने के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है इत्यादि अन्य कुछ जानकारी देंगे और होम क्रेडिट की मदद से आप ₹5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन लें सकते है
यदि आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन App से लोन लेना है तो आज हम आपको होम क्रेडिट लोन App से जुडी सभी जानकारी देंगे सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े
Contents
- Home Credit Personal Loan क्या है
- Home Credit Personal Loan App Detail In Hindi
- Home Credit Se Loan Kaise Le
- Home Credit Document
- Home Credit Eligibility
- Home Credit Interest Rate
- Home Credit App से लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें
- Home Credit Customer Care Number
- FAQs
- How to get loan from Home Credit?
- होम क्रेडिट में कितना ब्याज लगता है?
- क्या होम क्रेडिट एक सुरक्षित एप्लीकेशन है?
- Conclusion
Home Credit Personal Loan क्या है
होम क्रेडिट पर्सनल लोन App एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जो 10 अप्रैल 2017 को Released हुई थी और होम क्रेडिट पर्सनल लोन App को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली है
होम क्रेडिट को एक करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है Home Credit लोन App पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है इसमें App ऑनलाइन की मदद से सकते है होम क्रेडिट में आप घर बैठेकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
Home Credit Personal Loan App Detail In Hindi
आर्टिकल का नाम | Home Credit Personal Loan Se Loan Kaise le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Home Credit Personal Loan App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
Home Credit App से लोन लेने के लिए उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
Home Credit App से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , एक सेल्फी फोटो इत्यादि |
Home Credit App से अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
Home Credit ऐप से कितना लोन मिलेगा? | ₹5 लाख रुपए तक |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
Home Credit Se Loan Kaise Le
होम क्रेडिट लोन App से आप ऑनलाइन की मदद से घर बैठकर आसानी से लोन लें सकते है लोन अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
Step 1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Home Credit Personal Loan को इंस्टॉल करें.
Step 2. फिर उसके बाद जो आपका पर्सनल मोबाइल नंबर है इसको एंटर करें
Step 3. उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपने दिया है इस पर एक OTP आएगा फिर ओटीपी से अकाउंट को वेरीफाई करें.
Step 4. फिर आप होम क्रेडिट के होम पेज पर आ जाएगे उसके बाद आपको पर्सनल लोन ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको अप्लाई Now पर क्लिक करना है
Step 5. अप्लाई Now पर क्लिक करने के बाद आप जो आपकी भाषा है इसको चुने या फिर जो भाषा आपको पसंद है
Step 6. फिर इसके बाद आपको Start Loan Application का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करें.
Step 7. उसके बाद फिर आपको अपनी कुछ पर्सनल देनी है जैसे Occupation, Monthly Income, Address इत्यादि अन्य
Step 8. फिर आपको अपने कुछ जरुरी केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक सेल्फी फोटो इत्यादि.
Step 9. अब आपको कुछ जानकारी मिलेगी जैसे आपको कितना लोन अमाउंट मिला है, कितना दिन के लिए आपको लोन दिया गया है, आपकी EMI कितनी है इत्यादि अन्य
Note : ऑनलाइन एप्लीकेशन में इंटरेस्ट रेट बहुत अधिक होता है इसलिए सोच समझ कर लोन के लिए अप्लाई करना
Step 9 .फिर आपको Setup का ऑप्शन मिलेगा Net Banking और क्रेडिट कार्ड जिस पर आपको अपना लोन setup करना है इस करें जैसे अब हम नेट बैंकिंग के साथ Setup करें जहां पर अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड डालकर इसे एक्टिवेट करना होगा फिर एक्टिवेट होने में कुछ समय लग सकता है.
Step 10. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी
Home Credit Document
यदि आपको होम क्रेडिट लोन App से ₹5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना है इसके लिए आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को जरूरत होगी इसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है जैसे :
Sr.No | Document |
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | एक सेल्फी फोटो |
4 | क्रेडिट कार्ड |
5 | Net Banking |
6 | मोबाइल नंबर |
7 | Address Proof |
आप क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग में से जो भी प्रयोग करते है आपको उसकी जरूरत पड़ेगी
Note : जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते है उस समय पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपने पास रखकर अप्लाई करें
Home Credit Eligibility
यदि आपको Home Credit पर्सनल लोन App से लोन लेना है तो आपको होम क्रेडिट से लोन अप्लाई करने के कुछ पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा उसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
- आप भारत नागरिक होने चाहिए
- आपको उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए.
- लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक सेल्फी फोटो इत्यादि
- आपका क्रेडिट स्कोर भी 650 से अधिक होना चाहिए
- होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय ₹12000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- लोन लेने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए
- आपके पास Net Banking या क्रेडिट Card में से कोई एक होना जरुरी है
- एप्लीकेशन अप्लाई करने के लिए पैन कार्ड होने बहुत जरुरी है
- किसी भी कंपनी या फिर किसी काम में कार्यरत होने चाहिए और उसकी कोई ID प्रूफ होना जरुरी है
Home Credit Interest Rate
यदि आपको होम क्रेडिट लोन एप्लीकेशन से लोन लेना है तो आपको कुछ इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है जितना भी आप होम क्रेडिट लोन App से लोन लेते है उसका 0 % -49 % तक का इंटरेस्ट रेट आपको देना होता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर होम क्रेडिट से पर्सनल लोन मिल सकता है
Loan Amount | ₹10,000 to ₹5,00,000 |
Interest Rate | 24% to 49.5% |
Processing Fees | 2.5% to 5% |
Convenience Fees | 0 to Rs 250 |
Repayment Period | 6 months to 48 months |
GST Fee | 18% |
Home Credit App से लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें
यदि आपको होम क्रेडिट App से लोन लेना है तो लोन अप्लाई करते समय कुछ ज़रूरी बातें का ध्यान रखें जैसे कि :
सबसे पहले होम क्रेडिट लोन App के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करें जैसे हमने इस आर्टिकल के अंदर दी है
जब आप लोन App को डाउनलोड कर लें तो उसकी टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ लें
फिर उसके कुछ पर्सनल जानकारी प्राप्त करे जैसे इंटरेस्ट रेट, Processing Fees, लोन अमाउंट इत्यादि
वैसे तो Home Credit App RBI से अप्रूव है पर फिर भी गूगल प्ले स्टोर पर कुछ फेक App होती है इसलिए यहाँ भी जरूर चेक कर लें जिस Home Credit App से आप लोन लें रहे है वहाँ RBI से अप्रूव है या फिर नहीं
Home Credit Customer Care Number
अगर आपको होम क्रेडिट लोन एप्लीकेशन से लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप Home Credit App के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं Home Credit App के कस्टमर केयर 24/7 घंटे उपलब्ध है या फिर आप इसके Corporate Office में जाकर भी Visit कर सकते हो नीचे हमने Home Credit App के नंबर के बारे में जानकारी दी है
Customer Care No |
+91 124 662 8888 +91 124 662 8713 (Between 9:00 AM – 6:00 PM, All Days) |
General Queries | [email protected] |
Corporate Office Address | Home Credit India Finance Private Limited DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II Gurgaon, Haryana 122002 इंडिया |
FAQs
How to get loan from Home Credit?
यदि आपको भी होम क्रेडिट App से लोन लेना है आपको लोन लेने के लिए होम क्रेडिट App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है इसके बाद फिर कुछ पर्सनल इनफार्मेशन देनी है उसके कुछ समय बाद अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी होम क्रेडिट App के बारे में हमने विस्तार से जानने के लिए ऊपर आर्टिकल में हमने होम क्रेडिट App के बारे में सभी जानकारी दी है
होम क्रेडिट में कितना ब्याज लगता है?
यदि आपको होम क्रेडिट App से लोन लेना है तो आपको 24% to 49.5% तक का इंटरेस्ट रेट देना होगा
क्या होम क्रेडिट एक सुरक्षित एप्लीकेशन है?
जी हाँ , होम क्रेडिट App एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो RBI/NBFC के साथ रजिस्टर्ड है इसमें आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
Conclusion
आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन App से जुडी कुछ जरुरी जानकारी दी है जैसे कि होम क्रेडिट App से लोन कैसे लें, होम क्रेडिट लोन App क्या है इत्यादि अन्य कुछ जानकारी दी है
अगर आपको सभी जानकारी पसंद आई है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी लोन लेने में मदद मिले लोन के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |