How to Get Hdfc Credit Card Without Income Proof

वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है चाहे आप जॉब करते हैं या फिर आप बिजनेस करते हैं हर किसी को क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता कभी ना कभी आवश्यकता पड़ जाती है. यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जो अपना नया क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं और आप बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं

लेकिन बैंक बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देता है तो दोस्तों आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है अभी हम आपको एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप बिना इनकम प्रूफ के ले सकते हैं.

अभी हम एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें बिना इनकम प्रूफ के लिया जा सकता है. यहां पर हम बताने वाले हैं की एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डॉक्यूमेंट,फीस और चार्जेस क्या-क्या देने होंगे इत्यादि अन्य संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

About HDFC Credit Card

एचडीएफसी बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है जो अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जैसे कि ट्रैवल कार्ड, शॉपिंग कार्ड, बेसिक क्रेडिट कार्ड, बिजनेस क्रेडिट कार्ड इत्यादि अन्य. यदि आप ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं जो कि आपको बिना इनकम प्रूफ के मिल जाए तो ऐसे में आप एचडीएफसी बैंक की और जा सकते हैं,जहां पर आप दो तरीके से अपना नया क्रेडिट कार्ड बिना किसी इनकम प्रूफ के बनवा सकते हैं.

How to get hdfc credit card without income proof

how to get hdfc credit card without income proof in hindi

आमतौर पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट स्कोर और इनकम प्रूफ के आधार पर ही क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा देता है यदि आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो ऐसे में एचडीएफसी बैंक के द्वारा दो माध्यमों से क्रेडिट कार्ड जारी किया जा सकता है सबसे पहला तो आप फिक्स डिपाजिट के आधार पर अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और दूसरा आप Card to card अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं जहां पर आपको अपने प्राइमरी कार्ड से अधिक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है.

इसको भी पढ़े एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

Credit card against Fixed Deposit

एचडीएफसी बैंक के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं जो व्यक्ति के पास मूल रूप से सुरक्षित क्रेडिट कार्ड माने जाते हैं इन क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट एक निश्चित कार्यकाल के लिए रखना होगा इसके बाद आप जमा की गई

राशि के आधार पर क्रेडिट सीमा 75-85 प्रतिशत तक प्राप्त कर सकते हैं एचडीएफसी बैंक के द्वारा आप ₹10000 की फिक्स डिपाजिट करके इस क्रेडिट कार्ड को जारी कर सकते हैं जहां पर आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ देने की जरूरत नहीं है और यह क्रेडिट कार्ड न्यूनतम दस्तावेज पर आसानी से मिल जाता है.

Credit card against primary credit card

एचडीएफसी बैंक से एक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्य के पास मौजूद प्राथमिक क्रेडिट कार्ड पर बैंक से भी क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है. इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए सबसे पहले तो आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

यदि आपके पास पहले से किसी भी अन्य बैंक का एक क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो फिर आप उसी क्रेडिट कार्ड के आधार पर अपना दूसरा क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक में बनवा सकते हैं जहां पर आपको क्रेडिट लिमिट दुगनी मिल जाती है सबसे अच्छी बात तो यह है कि फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह इस क्रेडिट कार्ड के लिए भी आपको इनकम प्रूफ देने की जरूरत नहीं पड़ती.

Note: एचडीएफसी बैंक की मदद से आप Card to Card नया क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं जहां पर आपको इनकम प्रूफ की भी आवश्यकता नहीं पड़ती.

What is income proof

इनकम प्रूफ किसी व्यक्ति,परिवार या फर्म की वार्षिक आमदनी का प्रमाण होता है जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी सालाना इनकम कितनी हो जाती है. वर्तमान समय में इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड बनवाने,पर्सनल लोन लेने,बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है.

HDFC BANK Credit Card Detail in Hindi

आर्टिकल का नामHDFC BANK Credit Card Apply Online With income proof
क्रेडिट कार्ड का नामHDFC BANK Credit Card
Bank NameHDFC BANK
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए उम्र21 वर्ष से अधिक
Hdfc क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस, ऑफलाइन ब्रांच में जाकर
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

क्रेडिट कार्ड लिमिट फिक्स डिपाजिट के आधार पर 70 से 80 परसेंट तक मिल सकती है, इसके अलावा Card to card अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने पर प्राइमरी क्रेडिट कार्ड की दुगनी लिमिट मिल सकती है.

आपने इसको पढ़ा HDFC Credit Card Apply Online in Hindi

HDFC Bank Credit Card Without Income Proof

Card NameCard Type
Freedom credit cardFD Based Credit card
Moneyback + Credit cardBasic Card
Milliena credit cardShopping Card
Regalia credit cardTravel card

Get Hdfc Credit card without income proof

एचडीएफसी बैंक से बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के दो प्रोसेस है पहले तो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर वहां से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया हुआ है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.

Via Online

Step 1: एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Hdfc bank की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 2: इसके बाद क्रेडिट कार्ड सेक्शन को चुने.

Step 3: अब क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए कई सारे क्रेडिट कार्ड मिल जाते हैं अब अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी एक क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें.

Step 4: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को एंटर करें और फिर Get OTP विकल्प पर क्लिक करें.

Step 5: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करें.

Step 6: इसके बाद Get Your Card Now पर क्लिक करें.

Step 7: अब आपके पास एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक एग्जीक्यूटिव का कॉल आएगा जहां पर आपको कार्ड को आवेदन करने का प्रोसेस के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Note: यदि आपको ऐमेज़ॉन का 15 सो रुपए का वाउचर मिल रहा है तो ऐसे में आपको एग्जीक्यूटिव से कार्ड अप्लाई करने के लिए नहीं कहना है. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन ही स्वयं कार्ड के लिए आवेदन करना होगा जहां पर कुछ नियम और शर्ते हैं जिनको आपको पालन करना होगा.

Step 8: कार्ड एलिजिबल होने के बाद अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर अपनी कुछ पर्सनल जानकारी सबमिट करनी होगी जैसे कि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पैन कार्ड.

Step 9: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे वेरीफाई करें.

Step 10: इसके बाद अपने कार्ड की डिलीवरी के लिए एड्रेस को सबमिट करें.

Step 11: यदि आप कोई Add-on लेना चाहते हैं तो उसे ऐड करें और फिर Continue पर क्लिक करें

Step 12: इसके बाद आईडेंटिटी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ और एक फोटो को अपलोड करें.

Step 13: इसके बाद कुछ टर्म एंड कंडीशन पूछी जाएगी अब सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन पढ़ने के बाद Checkbox पर क्लिक करें. और एप्लीकेशन फॉर्म को Submit कर दे.

Step 14: इसके बाद आपका एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन हो चुका है कार्ड आपको 10 से 15 दिनों के अंतर्गत आपके बताइए एड्रेस पर आ जाता है फिर आप इस कार्ड को एक्टिवेट मोबाइल एप्लीकेशन या फिर ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं.

आपने इसको पढ़ा ICICI BANK Credit Card Apply Online

Via Offline

एचडीएफसी बैंक में बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाएं और वहां पर फिक्स्ड डिपॉजिट या फिर अपने क्रेडिट कार्ड के आधार पर नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और एक फोटो और एक सिग्नेचर की आवश्यकता पड़ेगी.

Hdfc Credit Card Eligibility

एचडीएफसी बैंक से बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनको पालन करना बेहद आवश्यक है:

Saliaried Employees

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 21 साल से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक की मासिक सैलरी ₹20000 से अधिक होनी चाहिए.

Self Employed

आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह एक भारतीय नागरिक होना चाहिए आवेदक की सालाना मासिक इनकम ₹600000 से अधिक होनी चाहिए.

Fixed deposit against

एफडी पर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कम से कम एचडीएफसी बैंक में ₹10000 जमा करने होंगे तब आपको 7000 से 8000 क्रेडिट लिमिट वाला कार्ड मिल सकता है.

Card to card apply

यदि आपके पास पहले से किसी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो फिर आप एचडीएफसी बैंक से दुगनी लिमिट के साथ अपना नया क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.

Hdfc Credit Card Documents

एचडीएफसी बैंक से बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है.

Identify proofAadhaar Card, Pan Card, Voter ID, Driving licence, Passport (Any One)
Address proofAadhaar Card, Pan Card, Voter ID, Driving licence, Passport (Any One)
PhotoLatest passport size colour 1 photograph

Hdfc Bank Credit Card Fees Charges

Freedom credit card Credit Card

Freedom credit cardCredit Card Charges
Annual Fee500rs
Cash Advance Fee2.5 % applicable interest rate, minimum 500rs
Annual interest1.99% to 3.49% ( मासिक शुल्क)
Moneyback + Credit CardCharges
Joining fee, renewal membership fee500rs

Milliena credit card Charges

Joining Fee, renewal membership fee: 1000rs

Regalia credit card Charges

Joining fee, renewal membership fee: 2000rs

FAQ – Hdfc Bank Credit Card Fees Charges

Q. Which Bank Provide credit card without income proof?

Ans. वर्तमान समय में कई सारे बैंक बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा देते हैं यहां पर हमने कुछ बैंकों के नाम प्रदान किए हैं जिनसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपना क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
State Bank of India
Bank of Baroda
Andhra Bank
Axis Bank
Kotak Mahindra Bank
Central Bank of India
Syndicate Bank

Q. how to apply hdfc credit card without bank account?

Ans. एचडीएफसी बैंक में बैंक अकाउंट ना होने पर भी आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए आप या तो अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Q. Can we get HDFC credit card without income proof?

Ans. हां,आप एचडीएफसी बैंक से बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं एचडीएफसी बैंक दो तरीके से बिना इनकम प्रूफ के कार्ड अप्लाई करने की सुविधा देता है पहला तो यह कि आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ही क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने घर में किसी परिवार के सदस्य केक क्रेडिट कार्ड के आधार पर भी नया क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.

Q. Can an unemployed person get a credit card?

Ans. नहीं एक बेरोजगार व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता क्योंकि आमतौर पर बैंक क्रेडिट कार्ड उन व्यक्तियों को जारी करता है जिनका या तो क्रेडिट स्कोर अच्छा हो या फिर उन्होंने अपना फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया हुआ हो.

My Opinion

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैंने पिछले कुछ सालों से कई सारे क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल किया है जिनमें कुछ मुझे कमियां लगी और कुछ मुझे बेहद अच्छे लगे यदि आप नया-नया क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना है

कि क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस रिनुअल फीस मेंबरशिप फीस कैश एडवांस फीस इंटरेस्ट रेट क्या लग रहा है और हां क्रेडिट कार्ड आवेदन करने से पहले एक प्रश्न अपने आप से यह करें कि क्या आपको सच में एक एडिट कार्ड की आवश्यकता है या फिर नहीं.

क्योंकि यदि आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है और फिर आप क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं तो बाद में आपको कई तरह के फीस और चार्ज देने पड़ते हैं और कार्ड को मैनेज करने में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यदि आप इंटरनेट पर दिए गए विज्ञापन से इंटरेस्टेड हो कर क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो वहां पर कार्ड की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया टर्म्स ऑफ कंडीशन इत्यादि अन्य को भी जरूर जांच कर ले क्योंकि कई बार क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय क्रेडिट स्कोर भी बहुत कम हो जाता है.

उम्मीद करता हूं,आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी है और उन क्रेडिट कार्ड के नाम भी आपके साथ शेयर करने की जानकारी दी है.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment