कभी ना कभी व्यक्ति को अचानक रुपए की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसी सिचुएशन से हमें बचने के लिए कुछ जानकारी होनी चाहिए ताकि पैसे की आवश्यकता पड़ने पर पैसे कहीं से प्राप्त कर सके, ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन है जो आपको तुरंत ₹500 से ₹30000 तक लोन प्रोवाइड करवाती है
i want 500 rupees urgently: आप भी ₹500 तत्काल प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पड़े इसमें हमने स्पष्ट बताया है कि आप ₹500 कैसे प्राप्त कर सकते हैं
Contents
तत्काल ₹500 देने वाली ऐप के बारे में?
दोस्तों यहां पर मैंने आपको 1 एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो आपको तुरंत ₹500 आपके अकाउंट या पेटीएम में ट्रांसफर कर देती है, ₹500 लेने के लिए कौन से Documents देने होंगे और क्या Eligibillty Criteria चाहिए, इसके अलावा कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा और लिया हुआ अमाउंट कब तक वापस देना है, इस एप्लीकेशन का नाम (एमपोकेट इंसर्ट लोन एप) है
mPokket: Instant Loan App Eligibility Criteria
mPokket ऐप से दो प्रकार के व्यक्ति लोन ले सकते हैं,
- Students and Salaried Professionals.
- mPokket कॉलेज स्टूडेंट को लोन प्रोवाइड करवाता है.
- पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति की 1 महीने की इनकम ₹9000 से अधिक होनी चाहिए.
- व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
mPokket: Instant Loan App Required Document
mPokket से ₹500 का लोन लेने के लिए कुछ मिनिमम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी, जिसका यूज़ करके आप mPokket के माध्यम से बड़ी जल्दी और आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- ड्राइवरी लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- केवाईसी डीटेल्स
- स्टूडेंट कॉलेज आईडी कार्ड
- सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची)
- लास्ट 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी
mPokket Loan App Interest Rates
Apps Name |
mPokket: Instant Loan App
|
Loan Amount | Rs 500 to Rs 30,000 |
Interest Rates | 0% to 4% per month |
Tenure | 61 to 120 days |
₹500 तत्काल कैसे प्राप्त करें?
तुरंत ₹500 प्राप्त करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन का भी होना बहुत जरूरी है, इसके बाद mPokket एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है, जो भी स्टेप आपको बताया जा रहा है उसे ध्यान से पढ़े ताकि लोन लेते वक्त आपको बाद में कोई दिक्कत ना आए.
Step 1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा वही मोबाइल नंबर दें जो आधार कार्ड से लिंक हो नहीं तो आपको लोन प्राप्त नहीं होगा, उसके बाद आपसे एक परमिशन मांगेगा जहां पर बॉक्स बना होगा बॉक्स पर टिक मार्क लगा कर Allow कर दें
Step 2. उसके बाद एक सिक्योर पासवर्ड बनाकर लॉगिन कर दें, उसके बाद फिर से कुछ परमिशन मांगेगा उसे भी Allow कर दें.
Step 3. उसके बाद अमाउंट भरने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर ₹500 अमाउंट भर दे, फिर नीचे कितने दिनों तक लोन लेना है, 30 से 90 दिन का समय मिलता है उसे सिलेक्ट करके रिक्वेस्ट लोन पर क्लिक करें
Step 4. फिर आपको ₹500 में से ₹441 मिलेगा, जिसमें से ₹50 Upfront Fee और ₹9 GST चार्ज कटेगा, उसके बाद रिक्वेस्ट लोन पर क्लिक करना है
Step 5. प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए गेट स्टार्ट पर क्लिक करना है और DOB भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर देंगे
Step 6. उसके बाद केवाईसी आईडी कंप्लीट करने के लिए कोई सी भी एक आईडी को सिलेक्ट कर सकते हैं जो आपके पास अवेलेबल हो और ओके पर क्लिक करें
Step 7. उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड का नंबर भरना है और नीचे प्लस बटन पर क्लिक करके पैन कार्ड का फोटो अपलोड कर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है
Step 8. उसके बाद केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट करने के लिए आधार कार्ड का फ्रंट फोटो अपलोड करना है प्लस बटन पर क्लिक करके और फिर नीचे आधार कार्ड का वेबसाइट अपलोड करना है प्लस बटन पर क्लिक करके फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
Step 9. उसके बाद प्लस बटन पर क्लिक करके पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है और नीचे अपना नाम भरकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है
Step 10. उसके बाद जो भी आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन है उसे सब यहां पर भर देना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपका नंबर दिखाई देगा यदि आपका नंबर पर व्हाट्सएप है तो Yes कर दे नहीं है तो No करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दें
Step 11. उसके बाद आपका जो परमानेंट एड्रेस है जैसे आधार कार्ड पर है तो उसे यहां पर भर दें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें
Step 12. उसके बाद जो आपका Current Address है मतलब जहां पर आप रह रहे हैं उसकी इनफार्मेशन यहां पर भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
Step 13. उसके बाद प्लस बटन पर क्लिक करके कुछ सेकंड की वीडियो आवाज के साथ रिकॉर्ड करनी है और नेक्स्ट कर देना है
Step 14. उसके बाद जिस भी कॉलेज में पढ़ते हैं उसकी सारी इनफार्मेशन यहां पर भर देनी है जो आपसे पूछा जाए और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें
Step 15. जब अपने कॉलेज में एडमिशन लिया था उस समय का महीना और साल भरकर नेक्स्ट कर देना है
Step 16. उसके बाद कॉलेज आईडी कार्ड का फ्रंट साइज और बैक साइड का फोटो अपलोड करके नेक्स्ट कर देना है
Step 17. उसके बाद अपना जीमेल आईडी भरकर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है, उसके बाद उसी जीमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा उस वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके जीमेल को वेरीफाई कर देना है
Step 18. यह सारा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आपको लास्ट में जिस बैंक में आप पैसा लेना चाहते हैं उसकी इनफार्मेशन भरकर आप अपने बैंक अकाउंट में ₹500 का लोन ले सकते हैं