आईसीआईसीआई बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का एक बहुत बड़ा बैंक है, जो लोगों की जरूरतों के अनुसार अपने नए-नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करता रहता है, यह बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले जल्दी क्रेडिट कार्ड को अप्रूवल करने की फैसिलिटी देता है जहां पर उपयोगकर्ताओं को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल यात्रा, खरीदारी करने, फ्यूल खरीदने, भोजन, मनोरंजन इत्यादि पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप आईसीआईसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रही है जहां पर हम आपको बताएंगे कैसे आप आईसीसी बैंक से Credit Card कैसे बनवा सकते हैं, कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा,
आईसीआईसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले बेस्ट क्रेडिट कार्ड, आईसीआईसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे देता है, इसके साथ ही हम आईसीसी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे आपके लिए कॉफी हेल्पफुल होगी.
Contents
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?
- आईसीआईसी बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
- Credit Card Application Status ICICI
- ICICI BANK Credit Card Detail in Hindi
- ICICI Bank Credit Card Documents
- ICICI Bank Credit Card Eligibility
- ICICI Bank Credit Card Apply Online
- ICICI Bank Credit Card Interest Rate
- ICICI Bank Credit Card Credit Limit
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को कौन कौन ले सकता है?
- ICICI Bank Credit Card Applications / Uses
- ICICI Bank Track Credit Card Application
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- Best ICICI BANK Credit Card
- ICICI Credit Card Offers On Mobiles 2022
- ICICI Bank Credit Card Pin Generation Online
- ICICI Bank Credit Card Review
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है?
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक, प्लैटिनम इत्यादि अन्य धातु से बनाया गया एक कार्ड होता है, जिसका इस्तेमाल कोई भी सामान को ईएमआई पर खरीदने, पर्सनल जरूरतों को पूरा करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं.
आईसीआईसी बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले कार्ड पर कई तरह के ऊपर प्रदान करता है जहां पर यदि आप की उम्र सिर्फ 18 साल है तो तब भी आप ऐडऑन सर्विस की सहायता से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
आईसीआईसी बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
ICICI Bank Se Credit Card लेना बेहद आसान है, यदि आप एक सेल्फ एंप्लॉयड, सैलरीड पर्सन है तो तब आप ऐसे में सैलरी स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि डाक्यूमेंट्स को अपने नजदीकी ICICI BANK बैंक शाखा में सबमिट करके क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं,
इसके अलावा आप FD के आधार पर भी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड सिक्योरिटी के तौर पर ले सकते हैं जहां पर यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने, क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने के साथ-साथ Card To Card अन्य क्रेडिट कार्ड लेने में भी मदद करेगा. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Credit Card Application Status ICICI
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस जान सकते है
ICICI Credit Card Application Status Online
Step 1. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्थिति जांच करने आपको आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट Click Here पर जाना होगा
Step 2. उसके बाद आप आईसीआईसीआई बैंक के Track Your Application Status पेज पर आ जाएगे
Step 3. फिर आपको मोबाइल नंबर और एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ एंटर करनी होगी फिर Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. उसके बाद आप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्थिति की जांच कर सकेंगे
Note : अगर आपके पास एप्लीकेशन नंबर नहीं है, तो आप अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें जिसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा फिर आप उस OTP को एंटर करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
ICICI Credit Card Application Status Offline
अगर आपको ऑनलाइन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की स्थिति की जांच करने में कोई भी समस्या आती है तो आप ऑफलाइन भी क्रेडिट कार्ड की स्थिति की जांच है ICICI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1800 – 103 – 8181 पर भी कॉल कर सकते हैं। और अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटस की जांच कर सकते है या फिर आप अपने ICICI क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जा सकते हैं और बैंक के अधिकारी से आप अपने क्रेडिट कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते है
ICICI BANK Credit Card Detail in Hindi
आर्टिकल का नाम | ICICI BANK Credit Card Apply Online |
क्रेडिट कार्ड का नाम | ICICI BANK Credit Card |
Bank Name | ICICI BANK |
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
ICICI क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
क्रेडिट कार्ड लिमिट | ₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
ICICI Bank Credit Card Documents
Sr No | Details |
01 | आधार कार्ड |
02 | पैन कार्ड |
03 | सैलरी स्लिप/ आइटीआर स्लीप |
04 | एक एक्टिव आईसीआईसी बैंक अकाउंट |
05 | मोबाइल नंबर |
06 | दो पासपोर्ट साइज फोटो |
ICICI Bank Credit Card Eligibility
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक की मासिक सैलरी ₹20,000 से ज्यादा होनी चाहिए
- आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ इत्यादि भी होने चाहिए.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
- आईसीआईसी बैंक में आपका एक्टिव बैंक अकाउंट होना भी अनिवार्य है.
- क्रेडिट कार्ड को आप अपने नजदीकी ब्रांच,imobile App, या फिर ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी अनिवार्य है.
Note: जब आप आईसीसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो बैंक आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट लिमिट, पिछले लोन का स्टेटस चेक करने के बाद ही अप्रूवल प्रदान करता है. इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड Fixed Deposit के आधार पर भी ले सकते हैं.
ICICI Bank Credit Card Apply Online
Step 1. सबसे पहले ICICI BANK ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2. अब क्रेडिट सेक्शन में अपने अनुसार Select a Card करें.
Step 3. इसके बाद अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को सबमिट करें.
Step 5. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करें.
Step 6. अब अपना पैन कार्ड, पिन कोड, एड्रेस को सबमिट करें.
Step 7. इसके बाद occupation, Net income, को चुने.
Step 8. अब आपको Proceed पर क्लिक कर लेना है.
Step 9. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें, अब आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, फिर आप iMobile App के माध्यम से इस कार्ड को एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
ध्यान रखें : आईसीआईसी बैंक कई तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है, यहां पर क्रेडिट कार्ड अलग-अलग बेनिफिट्स और फीचर्स के साथ आते हैं, इसलिए क्रेडिट कार्ड का चयन अपने अनुसार सही करें, ताकि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.
ICICI Bank Credit Card Interest Rate
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर, न्यूनतम दस्तावेज पर इंस्टेंट अप्रूवल कर देता है, Icici Bank क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 2% से लेकर अधिकतम 42%प्रतिवर्ष ब्याज दर से ले सकता है.
इंटरेस्ट रेट आवेदन की मासिक सैलरी, क्रेडिट हिस्ट्री इत्यादि अन्य कारको को देखकर बैंक निर्धारित करता है.इसके अलावा आपको यहां पर कुछ अन्य चार्जेस जैसे प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस, एनुअल फीस, जॉइनिंग फीस भी देनी हो सकती है.
ICICI Bank Credit Card Credit Limit
ICICI BANK CREDIT CARD पर अधिकतम ₹2,00,000 तक की क्रेडिट लिमिट दे सकता है यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छी है. आईसीआईसी बैंक से ऑफिस डिपॉजिट पर 90 परसेंट तक क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को कौन कौन ले सकता है?
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को हाउसवाइफ, स्टूडेंट, छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति ले सकते हैं, इसके लिए सिर्फ एक शर्त है कि आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और आपके पास कोई भी मासिक इनकम प्रूफ होना चाहिए.
ICICI Bank Credit Card Applications / Uses
- ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कोई भी सम्मान ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऑनलाइन कोर्स खरीदने के लिए किया जा सकता है.
- अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
- इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग यूटिलिटी बिल जैसे बिल रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि अन्य के लिए भी कर सकती है.
- इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपात स्थिति में भी किया जा सकता है.
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल यात्रा, मूवी टिकट बुक करने, ऑनलाइन पेमेंट करने, फ्यूल खरीदने इत्यादि अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं जहां पर आपको अच्छे खासे कैशबैक ऑफर मिलते हैं.
ICICI Bank Track Credit Card Application
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. (Icici Bank Track Credit Card Application)
Step 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में सर्च करें icici bank track credit card application.
Step 2: इसके बाद Track my application Icici Bank वेबसाइट पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ को सबमिट करें.
Step 4: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे Verify करें.
Step 5: ओटीपी भरने के बाद अपना मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपके सामने आईसीआईसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्टेटस मिल जाएगा कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं.
Note: एप्लीकेशन नंबर पता करने के लिए कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर जब आपने क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया था तो आप उसके स्क्रीनशॉट में चेकआउट कर सकते हैं, आपको मिले SMS और ईमेल के माध्यम से भी एप्लीकेशन नंबर चेक किया जा सकता है.
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
- हमेशा क्रेडिट कार्ड का बिल ड्यूटी डेट से पहले ही जमा करें.
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमेशा जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें, फिजूल के कामों में इस्तेमाल ना करें.
- कभी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्रॉस ना होने दें, क्योंकि यहां पर बैंक आपसे कुछ चार्जेस ले सकता है.
- यदि आपके क्रेडिट कार्ड में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने की सुविधा मौजूद है तो किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें.
- हमेशा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ कर करें, क्योंकि यह एक बैंक द्वारा दिए जाने वाला लोन ही होता है जिसके लिए बैंक आपसे इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि वसूलता है.
Best ICICI BANK Credit Card
Sr. No. | Credit Card Name |
01. | ICICI Bank Coral Credit Card |
02. | ICICI Bank Coral American Express Credit Card |
03. | ICICI Bank Rubyx Credit Cards |
04. | ICICI Bank Sapphiro Credit Cards |
05. | ICICI Bank Diamant Credit Card |
06. | ICICI Bank Instant Platinum Credit Card |
07. | ICICI Visa Signature Credit Card |
ICICI Credit Card Offers On Mobiles 2022
Icici Credit Card पर मिलेंगे आपको ये संदर ऑफर, मोबाइल खरीद पर 10% से 20% डिस्काउंट, Oneplus, Realme, Mi, Samsung जैसे Mobile पर 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट, No Cost EMI पर खरीद सकते है अपना मनपसंद मोबाइल, 300 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक कॅश बैक ऑफर भी देखने को मिलेंगे और अधिक जानकारी के लिए ये हमारी टेबल को देखे
Sr. No. | Mobile Name | Discount Offers | No Cost EMI Offers | CashBack Offers |
1 | OnePlus | 5% – 10% Discount | Yes | ₹300 Back + 1500 Reward & 10% Cashback |
2 | RealMe | 7% – 15% Discount | Yes | ₹300 Back + 1500 Reward & 10% Cashback |
3 | Samsung | 5% – 10% Discount | Yes | ₹300 Back + 1500 Reward & 10% Cashback |
4 | Redmi | 5% – 10% Discount | Yes | ₹300 Back + 1500 Reward & 10% Cashback |
5 | iQOO | 5% – 10% Discount | Yes | ₹300 Back + 1500 Reward & 10% Cashback |
6 | Apple | 5% – 10% Discount | Yes | ₹300 Back + 1500 Reward & 10% Cashback |
ICICI Bank Credit Card Pin Generation Online
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए iMobile Pay by icici bank एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन पर ओपन करना है.
फिर आपको नीचे Service का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, जब आप Service पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे इसमें से आपको Card PIN Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों का पिन Generation करने का ऑप्शन दिखाई देगा, यदि आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप Debit Card Pin Generation पर क्लिक करें यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो Credit Card Pin Generation पर क्लिक करें
उसके बाद आपको आपका अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर और सीवीवी नंबर दिखाई दे रहा होगा, इसके बाद आप जो भी क्रेडिट कार्ड का पिन रखना चाहते हैं 4 अंकों का पिन भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
उसके बाद क्रेडिट कार्ड के पीछे आपको बॉक्स बना हुआ दिखाई दे रहा होगा जिसमें A,B,C,D,E,F,F,H,I,J,K,L,M,N,O,P करके लिखा होगा और साथ में दो (11) अंक दिखाई दे रहे होंगे, A से लेकर P तक कोई भी अक्सर आपके सामने आ सकता है जो अक्षर हो उसके साथ जॉन सा अंक दिए होंगे उसे आपको भरना होगा आप नीचे दिए गए फोटो पर भी देख सकते हैं, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपके सामने मैसेज आएगा आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है।
ICICI Bank Credit Card Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताऊं तो तो यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड बहुत जल्दी अप्रूवल के साथ मिल जाता है, क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना बेहद आसान है जहां पर आप क्रेडिट कार्ड को iMobile App, Official Website, Branch Visit बनवा सकते हैं.
आईसीआईसी बैंक पर आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड मिल जाते हैं जिन्हें चुनते वक्त समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार सही क्रेडिट कार्ड का चयन करें, और फिर जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें.
उम्मीद करता हूं आज काटी कल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसे मैंने आपको बताया कि कैसे आप आईसीसी बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं, यदि आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर फॉलो करके अपना सवाल पूछ सकते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |