Icici Debit Card Emi, Icici Debit Card Emi Check, Icici Debit Card Emi Discount Offers, Icici Debit Card Emi Customer Care Number, Icici Debit Card Emi Interest Rate, Icici Debit Card Emi Limit, What Is Icici Debit Card Emi , Icici Debit Card Emi Charges
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई क्या है: आईसीआईसीआई बैंक कुछ ही वित्तीय बचत खाते सदस्यों को डेबिट कार्ड पर ईएमआई प्राप्त करने की अनुमति देते है। जोकि कुछ बैंक ही डेबिट कार्ड पर ईएमआई प्राप्त करने की अनुमति देते है अभी तक आपने क्रेडिट कार्ड ईएमआई के बारे में सुना होगा
आज हम आपको आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई के बारे में बताएँगे जैसे कि आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई क्या है, आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर सभी जानकारी देंगे इसलिए सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़े
Contents
- What Is ICICI Debit Card Emi
- ICICI Debit Card Emi Details In Hindi
- ICICI Debit Card Emi Apply Online
- आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड EMI
- ICICI Debit Card Emi Eligibility
- ICICI Debit Card Emi Eligibility Check Number
- ICICI Debit Card Emi Documents
- ICICI Debit Card Emi Discount Offers
- OPPO Phone Offer
- IFB Appliances EMI Offer
- Whirlpool Offer 15% कैशबैक प्राप्त करें
- Vivo Phones Offer
- FAQs
- Q. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पर ईएमआई कैसे काम करती है?
- Q. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई पात्रता की जांच कैसे कर सकते है
- Q. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे रद्द करूं?
- Conclusion
What Is ICICI Debit Card Emi
आईसीआईसीआई बैंक एक निजी बैंक है। यह अपने ग्राहकों के लिए डेबिट कार्ड पर समान EMI देता है और यह उन लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया विकल्प है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है अब वें अपने आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड EMI लें सकते है
आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड EMI उपयोगकर्ता के पास अपने बचत खाते में कम से कम 10,000 रुपये जमा होने चाहिए। डेबिट कार्ड EMI अवधि कीमत के अनुसार अलग-अलग होती है हालांकि यह 3 से 12 महीने तक होता है। और जब तक आप पूरी तरह से बकाया राशि का भुगतान नहीं कर देते, तब तक FD को बरकरार रखना होगा
ICICI Debit Card Emi Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई |
डेबिट कार्ड ईएमआई का प्रकार | Personal Loan |
Bank Name | ICICI Bank |
डेबिट कार्ड ईएमआई लेने के लिए उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
डेबिट कार्ड ईएमआई लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि |
डेबिट कार्ड ईएमआई अप्लाई करने का प्रोसेस | Online/Offline |
क्या यह सुरक्षित है | हां यह सुरक्षित है |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
ICICI Debit Card Emi Apply Online
आपने क्रेडिट कार्ड EMI के बारे में सुना होगा पर आज हम आपको डेबिट कार्ड EMI कैसे ले इसके बारे में बताएँगे जी हाँ आप आपने डेबिट कार्ड पर EMI ले सकते हो इसके लिए कोई भी आपको डाउन पेमेंट नहीं करनी है और जो रीपेमेंट होगी वे भी आपकी किस्त में होगी अब बात करते है अपने डेबिट कार्ड पर EMI कैसे ले
जैसे : आपको फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करनी है अब आपको फ्लिपकार्ट के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा वहाँ पर अपना डेबिट कार्ड ऐड कर दें फिर जब कभी भी आप फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट लेना चाहिए हो मान लो आपको स्मार्टफोन लेना है जब आप उसकी पेमेंट करगे तो वहाँ पर आपका EMI वाले ऑप्शन में आपका डेबिट कार्ड होगा वहाँ से आप EMI लें सकते हो फिर आपको एक ऑप्शन और मिलेगा कि आपको कितने समय के लिए EMI लेनी है
Note: सब से पहले या जरूर चेक कर ले आपको EMI के लिए कितनी लिमिट मिली है अगर आपको नहीं पता है EMI लिमिट कैसे चेक करे इसके लिए आपको ऊपर बता दिया था
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड EMI
अगर बात करे आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई के फीस और चार्ज की तो आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई समान्य है जिसको नीचे बताया गया है
Processing Fee | Rs. 99+GST |
Interest Rate | 16% + GST |
Tenure | 3 to 12 months |
Additional Perks | No documentation |
No security | Deposit For The Down Payment |
Fore closure charges | 2% of current total outstanding balance + GST |
Auto-Debit return fee | 2% (Min. Rs.450) + GST |
ICICI Debit Card Emi Eligibility
- आईसीआईसी डेबिट कार्ड ईएमआई आवेदन करने के लिए कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन है जिनका पालन करना बेहद जरूरी है.
- सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपका आईसीआईसी बैंक में पहले से ही अकाउंट होना चाहिए.
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- डेबिट कार्ड ईएमआई आवेदन करने के लिए एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- आपके बचत खाते में कुछ राशि होनी चाहिए.
ध्यान दें: आईसीआईसी बैंक के अकाउंट में जो आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर है उस से एसएमएस भेजकर आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पर ईएमआई के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
ICICI Debit Card Emi Eligibility Check Number
अगर आपको आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड एलिजिबिलिटी चेक करनी है तो आईसीआईसीआई बैंक से अपने Customer के लिए डेबिट कार्ड पर ईएमआई चेक करने के लिए एक नंबर दिया है जिस पर आप मैसेज भेज कर अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हो आपको अपने स्मार्टफोन के मैसेज वाले ऑप्शन में जाना होगा फिर आपको DCEMI_xxxx या पर आपको जो आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट कार्ड है उसके लास्ट के चार नंबर लिखना होगा फिर आपको 5676766 इस नंबर पर मैसेज भेज ना होगा
DCEMI_xxxx आपके डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक को 5676766 पर एसएमएस करें।
ICICI Debit Card Emi Documents
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं है
ICICI Debit Card Emi Discount Offers
OPPO Phone Offer
इस ऑफर के अंतर्गत आपको ओप्पो उत्पादों पर 4000 का कैशबैक। यह ऑफर 3,6,9 और 12 महीने की ईएमआई अवधि पर लागू है और सभी ईएमआई लेनदेन के लिए कैशबैक ऑफर माह के अंत से 90 दिनों के भीतर कार्डधारक के कार्ड खाते में जमा किया जाएगा। आप अपनी पसंद का कोई भी OPPO का फोन खरीदें
IFB Appliances EMI Offer
इस ऑफर के अंतर्गत IFB कोई भी पर उपकरणों आप खरीद करेंगे तो आपको 15% कैशबैक प्राप्त होगा यह ऑफर 3,6,9 महीने की ईएमआई अवधि पर लागू है
Note : कैशबैक कार्डधारक को तभी दिया जाएगा जब चार्ज स्लिप में इसका उल्लेख होगा। अगर यदि चार्ज स्लिप में कैशबैक का कोई भी उल्लेख नहीं है, तो कार्डधारक किसी भी प्रकार का कैशबैक नहीं मिलेगा
Whirlpool Offer 15% कैशबैक प्राप्त करें
इस ऑफर के अंतर्गत Whirlpool कोई भी पर उत्पादों की खरीद करना पर आपको 15% कैशबैक प्राप्त होगा यह ऑफर 3,6,9 महीने की ईएमआई अवधि पर लागू है
Note : यह ऑफ़र केवल आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर मान्य है
Vivo Phones Offer
इस ऑफर के अंतर्गत आपको Vivo मोबाइल उत्पादों पर 5000 का कैशबैक। यह ऑफर 3,6,9 और 12 महीने की ईएमआई अवधि पर लागू है Vivo Phones ऑफ़र अवधि के दौरान अधिकतम 1 लेनदेन/कार्ड कैशबैक के लिए पात्र हैं
FAQs
Q. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पर ईएमआई कैसे काम करती है?
Ans. आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड ग्राहकों को अपने उच्च मूल्य के लेनदेन को आसान किश्तों में बदलने की अनुमति देती है। और अपने डेबिट कार्ड पर समान मासिक किस्त ईएमआई विकल्प का उपयोग करके भुगतान करें।
Q. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई पात्रता की जांच कैसे कर सकते है
Ans. आप 5676766 पर डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंकों, DCEMI एसएमएस भेजकर अपने डेबिट कार्ड ईएमआई की सीमा और पात्रता की जांच कर सकते हैं।
Q. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड ईएमआई कैसे रद्द करूं?
Ans. आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करके किसी भी समय सुविधा (बकाया राशि का पूर्व भुगतान) बंद कर सकता है। सुविधा के पूर्ण पूर्व भुगतान के लिए कार्ड सदस्य को कॉल सेंटर पर कॉल करना होगा।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको icici debit card emi, icici debit card emi fees charges, Documents, Eligibility के बारे में जानकारी दी है.यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही है तो आप हमें अपना फीडबैक अवश्य दें. इसके अलावा हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो जरूर करें.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |