ICICI Zero Balance Account Opening Online, ICICI Zero Balance Account Open Kaise Kare, ICICI Zero Balance Account Apply Kaise kare, ICICI Zero Balance Account Fees, Icici Zero Balance Account Debit Card Charges
आईसीआईसीआई बैंक भारत में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है यदि आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट आईसीआईसी बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि यहां पर हमने आपको आईसीआईसी बैंक में से भी अकाउंट ओपन करने का कंपलीट प्रोसेस बताया हुआ है और यदि आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो यह सब आप घर बैठे कर पाएंगे.
Contents
- ICICI Zero Balance Account Opening Online
- Icici Bank Zero Balance Account 2022
- Icici Zero Balance Account Opening Required Documents
- Icici Zero Balance Account Eligibility
- Icici Zero Balance Account Details In Hindi
- ICICI Zero Balance Account Interest Rate
- Icici Zero Balance Account Debit Card Charges
- Icici Zero Balance Account Features
- FAQ – ICICI Bank Zero Balance Account
- Q. इंस्टा सेव अकाउंट क्या है?
- Q.क्या इंस्टा सेव अकाउंट के लिए कोई मासिक शुल्क है?
- Q क्या मुझे इंस्टा सेव अकाउंट वाला डेबिट कार्ड मिलता है?
- How to open Insta Save Account?
- Q. क्या मैं सेविंग खाता खोलकर चेक बुक प्राप्त कर सकता हूँ?
- Q. क्या इंस्टा सेव अकाउंट के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
- Q. Can Insta Save Account be a joint account?
- How do I access my Virtual Debit Card on iMobile?
- How do I register for Internet Banking and Mobile Banking services?
- Q. What is FATCA Declaration?
- क्या मेरी अकाउंट ओपन करते समय जानकारी सुरक्षित सुरक्षित है?
- My Opinion
ICICI Zero Balance Account Opening Online
Step 1: आईसीआईसीआई बैंक में जीरो से अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले हमें ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step 2: इसके बाद offers for you से सेविंग अकाउंट का चयन करें और फिर Apply Now पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद अपने फोन से माइक्रोफोन, लोकेशन की परमिशन दे देनी है.
Step 4: अब अकाउंट ओपन करने का एप्लीकेशन फॉर्म आ जाता है जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर सबमिट करना है और इसके बाद ओटीपी की मदद से वेरीफाई करना है.
Step 5: इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे कि नाम पता डेट ऑफ बर्थ ऑक्यूपेशन डिटेल नॉमिनेशन डिटेल अकाउंट डिटेल इत्यादि अन्य.
Step 6: इसके बाद टैक्स से जुड़ी हुई जानकारी को सबमिट करें और जो टर्म एंड कंडीशन है उसको उस पर क्लिक करें.
Step 7: सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
Step 8: अब आईसीसी बैंक अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए Click Here to Start Video Kyc toपर क्लिक करें.
Step 9: वीडियो केवाईसी करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड एक ब्लैक या ब्लू पेन और एक खाली सफेद पेज भी होना चाहिए.
Step 10: वीडियो केवाईसी करने के लिए कुछ टाइम वेट करें और इसके बाद आईसीसी बैंक का एजेंट आपके साथ जुड़ जाएगा.
Step 11: इसके बाद अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड का फोटो, सिग्नेचर का फोटो को कैप्चर कर और अपनी वीडियो केवाईसी को सक्सेसफुली कंप्लीट करें.
Step 12: वीडियो केवाईसी हो जाने के बाद आपको SMS और ईमेल के माध्यम से अकाउंट की जानकारी मिल जाती है.
Note: आईसीआईसी बैंक का डेबिट कार्ड और चेक बुक आपको 10 से 15 दिनों के बाद आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिए जाते हैं.
Icici Bank Zero Balance Account 2022
आईसीआईसीआई बैंक अपने उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को देखते हुए जीरो बैलेंस अकाउंट की फैसिलिटी देता है जिसके लिए वह तीन अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है यदि आप आईसीसी बैंक में अपने जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप इन तीन अकाउंट को चुन सकते हैं.
- Insta Save Account
- Insta Save FD
- Icici mine Account
Icici Zero Balance Account Opening Required Documents
ICICI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- Pan card
- Aadhar Link Mobile No
- A selfie
Icici Zero Balance Account Eligibility
यदि आप ICICI Bank से Zero Balance Account ओपन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित मापदंड पात्रता को फोलो करना होगा जो इस प्रकार है.
- आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा और 35 साल के बीच होनी चाहिए.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
- आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
ध्यान रहे: लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.
Icici Zero Balance Account Details In Hindi
आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.
ICICI BANK DETAIL | EXPLAINED |
---|---|
Account Name | Mine Saving Account |
Account Type | Digital |
ICICI Physical Debit Card | Yes |
Debit card type | Visa card |
Check Book Apply | Yes |
ICICI Virtual Debit Card | Yes |
Internet banking | Yes |
Mobile Banking | Yes |
Passbook | No |
Credit Limit | 5 Lakh |
Account Use | Official Website, Imobile App |
Check Book charges | Nil for the First 20 payable-at-par cheque leaves in a year; Rs 20 for every additional cheque book of 10 leaves. |
ICICI Zero Balance Account Interest Rate
आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर इंटरेस्ट रेट 4 जून 2020 से सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर इस प्रकार है:
- For end-of-day balance below ₹50 Lakhs 3.00%
- For the end-of-day balance of ₹50 lakhs and above 3.50%
Account | Interest Rate |
---|---|
Savings account | 3% |
Fixed deposit | 2.75% |
Personal loan | 10.50% |
Home Loan | 7.60% |
NoRepo Rate | 4% |
Icici Zero Balance Account Debit Card Charges
Charges Table Coming sooon
Icici Zero Balance Account Features
आईसीआईसी बैंक अकाउंट करने पर आपको कुछ एडवांस फैसिलिटी दी जाती है जिस को मद्देनजर रखते हुए ही ज्यादातर लोग अपना अकाउंट आईसीआईसी बैंक में रखना पसंद करते हैं:
- 250+ बैंकिंग सुविधाएं मिल जाती है.
- प्लैटिनम वीजा डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी सहायता से शॉपिंग करने पर रीवार्ड प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते हैं.
- ऑनलाइन घर बैठे अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
- अकाउंट ओपन करने के लिए बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है सभी सुविधाएं घर बैठे मिल जाती है.
- फ्री इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के फैसिलिटी मिल जाती है
- ज्यादातर शहरों में चेक बुक के पैसे फ्री में मिल जाती है
- ईमेल स्टेटमेंट की सुविधा मिल जाती है
- यदि 5 ट्रांजैक्शन एटीएम से विड्रोल करते हैं तो वह है बिल्कुल फ्री है
- 24 घंटे भारत में किसी भी समय आई मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कस्टमर सपोर्ट पा सकते हैं
- एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस ₹50000 तक मिल जाता है.
- Insta Save Account की सहायता से यदि आप रेस्टोरेंट पर शॉपिंग करते हैं तो वहां पर आपको ऑफर्स मिलते हैं इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रोसरी और एसएस सीरीज ट्रैवल इत्यादि पर पेमेंट करने पर एक्साइटिंग ऑफर भी मिलते हैं.
FAQ – ICICI Bank Zero Balance Account
Q. इंस्टा सेव अकाउंट क्या है?
And इंस्टा सेव अकाउंट आईसीआईसी बैंक के द्वारा लांच किया गया ऐसा खाता है जो उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो तुरंत अपना आधार कार्ड से घर बैठे अकाउंट खोलना चाहते हैं इसके अलावा जिन लोगों का पहले से आईसीसी बैंक में बचत खाता नहीं है वह भी इस अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं.
Q.क्या इंस्टा सेव अकाउंट के लिए कोई मासिक शुल्क है?
Ans.नहीं, कोई मासिक शुल्क नहीं है.यदि आप इंस्टा सेव अकाउंट खोलते हैं तो आपको न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस (MAB) 10,000 रुपये बनाए रखना होगा और इंस्टा के मामले में न्यूनतम मासिक बैलेंस की आवश्यकता नहीं है.
Q क्या मुझे इंस्टा सेव अकाउंट वाला डेबिट कार्ड मिलता है?
Ans. हाँ, आपका खाता सफलतापूर्वक खुल जाने के बाद आपको अपने आधार पते पर डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
How to open Insta Save Account?
आप iMobile App को डाउनलोड करके या ऑनलाइन आईसीआईसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना सेविंग अकाउंट (इंस्टा सेव अकाउंट) खोल सकते हैं.
Q. क्या मैं सेविंग खाता खोलकर चेक बुक प्राप्त कर सकता हूँ?
Ans. हां आप अपना सेविंग अकाउंट कि वीडियो केवाईसी वेरीफिकेशन करने के बाद चेक बुक के लिए आवेदन दे सकते हैं चेक बुक के लिए आवेदन iMobile App और ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं.
Q. क्या इंस्टा सेव अकाउंट के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
Ans. हां, आपका इंस्टा सेव अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है, कभी आप अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस आगे बढ़ा पाएंगे.
Q. Can Insta Save Account be a joint account?
Ans. इंस्टा सेव अकाउंट एकल होल्डिंग उद्देश्यों के लिए है और इसे ज्वाइंट अकाउंट के रूप में नहीं ओपन किया जा सकता
How do I access my Virtual Debit Card on iMobile?
Ans. आईसीआईसीआई बैंक के वर्चुअल डेबिट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले iMobile App को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें और होमपेज से डेबिट कार्ड सेक्शन कोड चुने इसके Get details of your Virtual Debit Card पर क्लिक करें अब आप इस डेबिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और इसकी सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
How do I register for Internet Banking and Mobile Banking services?
अपना आईसीसी बैंक में सेविंग अकाउंट सक्सेसफुली ओपन करने के बाद iMobile App की सहायता से लॉगइन कर सकते हैं और वहां पर अपना एमपिन बनाने के बाद आगे का प्रोसेस शुरू कर सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग के लिए आप यूजर आईडी और पासवर्ड यहीं से जनरेट कर सकते हैं.
Q. What is FATCA Declaration?
Ans. FATCA का मतलब होता है Foreign Account Tax Compliance Act. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी बैंकों को हमारे साथ बचत खाता खोलने वाले प्रत्येक ग्राहक से FATCA लेना होगा।
FATCA कर चोरी से निपटने और कर नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए अस्तित्व में आया है.
इसका मुख्य उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों या निवासियों द्वारा अपतटीय कर से बचाव की पहचान करना और रोकना है.
मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं, अगर मैं इंस्टा सेव अकाउंट खोलता हूं तो क्या मुझे अभी भी 10k बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता है?
हां, इंस्टा सेव अकाउंट में 10k बैलेंस अनिवार्य है। हालांकि आप इंस्टा सेव FD खोल सकते हैं और नो बैलेंस कमिटमेंट अकाउंट का आनंद ले सकते हैं।
क्या मेरी अकाउंट ओपन करते समय जानकारी सुरक्षित सुरक्षित है?
हां, आपकी जानकारी आईसीआईसीआई बैंक के पास पूरी तरीके से सुरक्षित है यह बैंक आपकी पर्सनल और बैंकिंग सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
My Opinion
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो मैंने वर्ष 2021 में अपना से माइन सेविंग अकाउंट ओपन किया था जहां पर मैंने कोई भी बैलेंस मैंडेट नहीं किया है और यह मुझे आईसीआईसी बैंक की तरफ से बिल्कुल जीरो से अकाउंट उपलब्ध कराया गया है लेकिन अकाउंट की शुरुआती समय में आपको इस अकाउंट में इनिशियल फंडिंग ₹10000 करनी होती है उसके बाद आप इन पैसों को नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग यूपीआई या फिर डेबिट कार्ड के मदद से निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको आईसीआईसी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करके दिखाया है यदि आप हमसे आईसीआईसी बैंक सेविंग अकाउंट के बारे में किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.