दोस्तो अगर आप घर बैठे इंडियन बैंक में ऑनलाइन एकाउंट ओपन करना चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्प फुल होगा ।
दोस्तो फाइनली इंडियन बैंक ने भी VIDEO KYC की सुविधा लॉन्च कर दी है जिसमे की आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपना अकाउंट फुल KYC के साथ घर बैठ के ही कुछ आसान से स्टेप के साथ कुछ मिनटों में ओपन कर कर सकते है
Contents
- इंडियन बैंक से सम्बंधित जानकारी —
- एकाउंट ओपेन करने से पहले हम जान लेते है इसके कुछ बेनिफिट के बारे में —
- इंडियन बैंक द्वारा अलग – अलग प्रकार के अकाउंट विभिन्न प्रकार के सुविधाओ के साथ लॉन्च किया गया है —
- खातों में मिनिमम बैलेंस की जानकारी —
- इंडियन बैंक में सर्विस और चार्ज के बारे में जानकारी —
- Indian Bank Zero Balance Account Request Documents—
- Indian Bank Zero Balance Account Opening Online
- इंडियन बैंक कस्टमर हेल्प लाइन —
- FAQ. Indian Bank से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर ।
- Q. Indian Bank Zero Balance Account Transaction Limit
- Q. Zero Balance Account Eligibility
- Q. Types of Account (खाते के प्रकार)
- Q. Minimum Balance Requirement
- Q. Maximum Balance Requirement
इंडियन बैंक से सम्बंधित जानकारी —
इंडियन बैंक भारत के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है | इस बैंक की स्थापना वर्ष 1907 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है। इंडियन बैंक पूरे देश में अपने 41 हजार 620 कर्मचारियों, 6 हजार से अधिक शाखाओं के साथ लगभग 5500 से अधिक एटीएम और नकद जमा मशीनों के साथ 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को बैंक से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करता है | यह भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है।
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विविध लाभों के साथ विभिन्न प्रकार के बचत खाते प्रदान करता है। बैंक आकर्षक ब्याज दरों और कई अन्य सुविधाएं जैसे मुफ्त एटीएम लेनदेन, नेट बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है।
एकाउंट ओपेन करने से पहले हम जान लेते है इसके कुछ बेनिफिट के बारे में —
1 . अब आपको बैंक जाकर एकाउंट ओपन करने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपना अकाउंट ओपन करके फुल KYC कर सकते है वो भी कुछ मिनटों में ।
2. आपको अकाउंट ओपन करते ही इंस्टेंट अपना अकाउंट नंबर IFSC CODE और आपकी custumer id इंस्टेंट दे दिया जाता है ।
3. अकाउंट ओपन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको इंडियन बैंक की के तरफ से आपका ATM CARD आपका CHEAK BOOK दिन के अंदर आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाता है ।
4. दोस्तो आप अकाउंट ओपन होते ही इस बैंक में UPI जैसे phoen pe Google pe और अन्य UPI का यूज कर पाएंगे ।
5. साथ ही दोस्तो ये एक बेसिक अकाउंट है हम इसे 0 बैलेंस अकाउंट भी कंसीडर कर सकते है । जो की एक सरकारी बैंक का बेसिक मेंटिनेंस होता है।
इंडियन बैंक द्वारा अलग – अलग प्रकार के अकाउंट विभिन्न प्रकार के सुविधाओ के साथ लॉन्च किया गया है —
1. सेविंग बैंक
यह एक प्रकार का सामान्य बचत खाता है, इस प्रकार के बचत खाते में आपको मिनिमम बैलेंस मेनटेन रखने की आवश्यकता नही है | इसके अलावा इस प्रकार के बचत खाते में आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ मिलती है, जो इस प्रकार है-
> फ्री चेक बुक की सुविधा
> फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा
> मल्टीपल सिटी चेक सुविधा
> 50 नि:शुल्क निकासी
2. एसबी सिल्वर
यदि आप एक व्यवसायी (Businessman) या सेल्फ एम्पलॉयड (Self Employed) है, तो इस प्रकार का अकाउंट आपके लिए बहुत ही उपयुक्त है | इसका मुख्य कारण यह है, कि इसमें आपको मिलनें वाली सुविधाएँ इस प्रकार है –
> सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएँ
> ऑटो स्वीप / एमओडी
> एक लाख का दुर्घटना बीमा
> दो मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट अधिकतम 5000 रुपये तक
3. एसबी सिल्वर अकाउंट
एसबी सिल्वर अकाउंट अन्य खातों की अपेक्षा काफी एडवांस है | इस प्रकार के खाते में आपको एसबी सिल्वर अकाउंट के लाभ भी मिलते है, इसके साथ ही 10000 की वैल्यू के 2 डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिलती है |
4. एसबी प्लेटिनम
यदि आपका मासिक टर्नओवर काफी अधिक रहता है, तो इस प्रकार का अकाउंट आपके लिए काफी लाभकारी है | इसके प्रकार के अकाउंट में मिलनें वाली सुविधाएँ इस प्रकार है –
> फ्री ग्लोबल डेबिट कार्ड की सुविधा
> मेचौरिटी पर ब्याज की सुविधा
> 1 लाख के इंश्युरेंस कवर की सुविधा
> फंड्स को टर्म डिपाजिट में डालले की स्वंत्रता
> इसके अलावा कई अन्य ऐसे लाभ मिलते है,
> जो किसी दूसरे एकाउंट्स में नहीं प्राप्त होते है |
5. विकास बचत खाता
इंडियन बैंक द्वारा विकास बचत खाते को मुख्य रूप से ऐसे लोगो के लिए डिज़ाइन किया है, जिन्होंने इससे पहले कभी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नही है अर्थात वह पहली बार बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने जा रहे है | इस प्रकार के खाते में ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाएँ इस प्रकार है-
> जीरो बैलेंस अकाउंट
> फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा
> फ्री डीडी एंड बीपीओ सुविधाएँ
> 10 मुफ्त ट्रांसक्शन
> नो मैनटैनिंग बैलेंस
> बैंक बैलेंस चेक करनें की मुफ्त सुविधा
6. आई बी स्मार्ट किड अकाउंट
इंडियन बैंक अकाउंट मुख्य रूप से नाबालिक अर्थात 18 वर्ष कम आयु के बच्चो के लिए डिज़ाइन किया गया है | जिसमें आप 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए अभिभावक के संरक्षण में अकाउंट ओपन कर सकते है | आई बी स्मार्ट किड अकाउंट में विद्यालय और शिक्षा से सम्बंधित वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती है |
7. आईबी क्रॉप एसबी अकाउंट
मुख्य रूप से आईबी क्रॉप एसबी अकाउंट प्रतिमाह वेतन प्राप्त करनें वाले लोगो के लिए ओपन किया जाता है,
> जिसमें हॉस्पिटल्स
> शिक्षण संस्थानों ,
> सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
> आईटी क्षेत्र के नियमित कर्मचारी
> अर्ध-सरकारी संगठन आदि को शामिल किया गया है |
8. एसबी पॉवर बैंक अकाउंट
इस प्रकार के खाता मुख्य रूप से एचीवर्स (Achievers) के लिए ओपन किया जाता है | जिसमें व्यक्तियों, संयुक्त नाम, व्यवसायी, पेशेवरों,स्वरोजगार करने वाले लोग शामिल होते है।
9. महिला शक्ति बचत खाता
> इस बचत खाते के साथ ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
> इस महिला खाते के दो प्रकार उपलब्ध हैं।
> इस खाते को आप आधार से जोड़कर आसानी से खुलवा सकते हैं।
> बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के RuPay प्लेटिनम कार्ड भी दिया जाता है।
10. सलाम बचत खाता
> यह खाता विशेष रूप से रक्षा कर्मियों के लिए बनाया गया है।
> यह खाता 18 साल से ऊपर के व्यक्ति खाता खुलवा सकते हैं।
> इस में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है।
> निःशुल्क मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।
> इस बचत खाते में आपक कोई प्रारंभिक राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
11. सम्मान बचत खाता
> 59 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति यह खाता खोल सकते हैं।
> न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की जरूरत नहीं है।
> आप इस खाते के साथ एकल या संयुक्त खाता खोला जा सकता है।
> बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एसएमएस अलर्ट प्रदान किए जाते हैं।
> यदि आप यह खाता बंद करना चाहते हैं तो कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है।
12. सरकारी छात्रवृत्ति के तहत छात्रों और डीटी के लिए बचत खाता
> यहाँ पर आपको चेक बुक नहीं दी जाएगी।
> खाते के दो अलग-अलग प्रकार उपलब्ध होंगे।
> इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है।
खातों में मिनिमम बैलेंस की जानकारी —
खाते का प्रकार | मिनिमम बैलेंस |
सेविंग बैंक |
50 रुपये, चेक सुविधा ₹500
|
एसबी सिल्वर | ₹5000 |
आईबी स्मार्ट किड |
₹100, चेक सुविधा ₹250
|
एसबी प्लेटिनम | ₹25,000 |
विकास खाता। |
No Minimum Recuirement
|
एसबी पॉवर | ₹5000 |
इंडियन बैंक में सर्विस और चार्ज के बारे में जानकारी —
भारतीय बैंक अर्थात इंडियन बैंक में विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नही लिया जाता है, परन्तु कुछ विशेष सुविधाओं का इस्तेमाल करनें पर आपको शुल्क देना पड़ता है, जो इस प्रकार है –
1 लाख रुपये तक NEFT करनें पर बैंक द्वारा कोई चार्ज नही लिया जाता है.
1 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये NEFT करनेंपर 12 रुपये प्रति ट्रांसक्शन शुल्क का पेमेंट करना होता है.
5 लाख से अधिक धनराशि NEFT करनें पर 28 रुपये प्रति ट्रांसक्शन शुल्क लिया जाता है.
Indian Bank Zero Balance Account Interest Rate
जमा राशि | ब्याज दर |
बचत जमा राशि 50 लाख रुपये तक | 3.50% प्रति वर्ष |
बचत जमा राशि 50 लाख रुपये से अधिक | 3.50% प्रति वर्ष |
Indian Bank Zero Balance Account Request Documents—
इंडियन बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसमें पहचान प्रमाण के लिए और पते प्रमाण के लिए डाक्यूमेंट्स की रिक्वायरमेंट होती है जो इस प्रकार है
पते प्रमाण का दस्तावेज
> राशन कार्ड
> बैंक खाता विवरण
> संपत्ति या आयकर निर्धारण आदेश
> मतदाता पहचान पत्र
> क्रेडिट कार्ड का विवरण
> उपयोगिता बिल (पानी, बिजली और फोन)
पहचान के प्रमाण का दस्तावेज
> आधार कार्ड
> पैन कार्ड
> पासपोर्ट
> ड्राइविंग लाइसेंस
> मतदाता पहचान पत्र
> पहचान पत्र (बैंक की संतुष्टि के अधीन)
> सरकार/रक्षा पहचान पत्र
> नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड (छोटे खातों के लिए)
> प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के नियोक्ताओं के आईडी कार्ड
> यूआईडीएआई द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता और आधार संख्या का विवरण है
Indian Bank Zero Balance Account Opening Online
दोस्तो अगर घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से घर बैठे खाता खोल सकते है । खाता खोलने के लिए आपको थोड़ा ध्यान से 1 Step के बाद 2 Step को पूरा करना है । जो Steps इस प्रकार है —
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बार में लिखना होगा
Indian Bank Account Opening form फिर आप नीचे दिए गए इमेज पर देख सकते हैं कि आपको कहां पर क्लिक करना है
Step 2. उसके बाद आपको अपन पर्सनल जानकारी देनी होगी जैसे आपका मोबाइल नंबर, आपका नाम, ईमेल आईडी उसके बाद आपको एक कैप्चा दिखाई देगा कैप्चा को भरना है उसके बाद नीचे दिए गए टर्म एंड कंडीशन को पढ़ लेना है उसके बाद जितने भी बॉक्स दिखाई देंगे सभी बॉक्स पर चेक मार्क लगा देना है फिर SUBMIT पर क्लिक कर देना है
Step 3. फिर आपके मोबाइल नंबर पर इंडियन बैंक के द्वारा एक OTP गया होगा जिसे आपको भरना है और Verify OTP पर क्लिक करना है
Step 4. उसके बाद आपको आपका आधार नंबर भरना है फिर SUBMIT बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा OTP को भरने के बाद Verify Aadhaar OTP पर क्लिक कर देना है
Step 5. उसके बाद आपके सामने एक फार्म खुल कर आएगा जिसमें आधार की सारी डिटेल्स दिखाई देगी फिर आपको ऊपर की ओर स्क्रोल करते जाना है
Step 6. उसके बाद आपको अलग से कुछ और इंफॉर्मेशन भरनी पड़ेगी आप नीचे दिए गए Photo पर देख सकते हैं
Step 7. सारी इनफार्मेशन भरने के बाद जब आप सम्मिट पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा और यहां पर आपकी जो रेफरेंस आईडी है वह आपको दिखाई देगी उसे आप नोट कर ले और केवाईसी प्रोसेस के लिए आपको click here to connect with video KYC process पर क्लिक करना है
Step 8. उसके बाद आपने जो भी इंफॉर्मेशन शुरू से अभी तक दी है उसकी एक डिटेल्स खुलकर आपके सामने आ जाएगी आप इसे एक बार जरूर से चेक कर ले
Step 9. फिर आपको 23 नंबर पर इनकम का सोर्स पूछा जाएगा जो भी आपका इनकम का जरिया है उसे भरें, 24 नंबर पर चेक बुक के लिए पूछा जाएगा यदि आपको चेक बुक चाहिए तो Yes करें अगर नहीं चाहिए तो No दें, 25 नंबर पर नॉमिनी के लिए पूछा जाएगा यदि आप किसी को नॉमिनी रखना चाहते हैं तो Yes कर दें और नहीं तो No कर दें
Step 10. फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप किस उद्देश्य के लिए अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं यहां आपको तीन रीजन दिखाई देगा इसमें से आप Personal Savings and Express पर क्लिक कर दें
Step 11. उसके बाद आपसे यह जितने भी परमिशन मांगता है उन सभी को Allow कर देना है और फिर Proceed पर क्लिक कर दें
Step 12. फिर आपके सामने वीडियो केवाईसी (Video KYC) कंप्लीट करने के लिए कॉल नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे आप कॉल नाउ पर क्लिक करेंगे इंडियन बैंक का कोई भी अधिकारी जुड़ जाएगा उससे पहले आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक ब्लैंक पेज और पेन को साथ में रख लें वेरिफिकेशन के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है और आपसे एक ऑनलाइन हस्ताक्षर लिया जाएगा
इंडियन बैंक कस्टमर हेल्प लाइन —
जिन ग्राहकों के पास बचत खाते से संबंधित अनुरोध, शिकायतें, सहायता या शिकायत की आवश्यकता है, वे नीचे दिए गए Indian Bank कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इंडियन बैंक का 24X7 हेल्पलाइन नंबर — 1800-4250-0000
FAQ. Indian Bank से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर ।
Q. Indian Bank Zero Balance Account Transaction Limit
इंडियन बैंक के मुताबिक आप प्रतिदिन ₹100000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और डेबिट कार्ड के माध्यम से एटीएम द्वारा ₹10,000 प्रतिदिन का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसके अलावा आइएमपीएस (IMPS) के माध्यम से प्रतिदिन ₹500000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
Q. Zero Balance Account Eligibility
• एक व्यक्ति केवल एक खाता खोल सकता है
• दो व्यक्ति ज्वाइंट अकाउंट खोल सकता है
• अनपढ़, अशिक्षित व्यक्ति भी अकाउंट खोल सकता है
• अंधा व्यक्ति भी अकाउंट खोल सकता है
• HUF
• Trusts
Q. Types of Account (खाते के प्रकार)
चेक सुविधा और बिना चेक सुविधा के साथ
Q. Minimum Balance Requirement
यदि आपका अकाउंट M/U चेक सुविधा के साथ है तो मिनिमम ₹2500 खाते में रखना होगा और बिना चेक सुविधा के हैं तो खाते में ₹1000 रखना होगा
और R/SU चक सुविधा के साथ ₹1000 खाते में रखना होगा और बिना चेक सुविधा के ₹500 खाते में रखना होगा
Q. Maximum Balance Requirement
मैक्सिमम आप जितना चाहे उतना पैसा अपने अकाउंट में रख सकते हैं मैक्सिमम बैलेंस रखने का कोई भी लिमिट नहीं होता है