Jio Me Data Loan Kaise Le Apply Online, Jio इमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले?

Jio Me Data Loan Kaise Le, Jio Ke Phone Me Data Loan Kaise Le, Jio Me Net Loan Kaise Le, Jio Me Data Loan Kaise Liya Jata Hai, Jio Me Data Loan Kaise Le Apply Online

जिओ में डाटा लोन कैसे लें : हैलो दोस्तों क्या आप भी Jio Emergency Data Loan के बारे में जानना चाहते हैं अगर आपके पास भी Jio कंपनी का Sim है अगर आपको नहीं पता है जियो अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन ऑफर दें रहे है जिसके द्वारा 5 GB तक डाटा लोन लिया जा सकता है.

लेकिन दोस्तों ज्यादातर लोग को इस ऑफर के बारे में पता नहीं है लेकिन हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं और जब आपके Jio Number पर Dailly का Data खत्म हो जाता है।

तब Jio Slow चलने लगता है। ऐसे में आपको Data Loan की जरूरत होती है तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि Jio Emergency Data Loan कैसे लें इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना पढ़ेगा

Jio Emergency Data Loan क्या है

Jio कंपनी ने Jio Emergency Data Loan नाम से एक Service कुछ ही समय पहले शुरू की है इस Service का लाभ जिओ यूजर लें सकते है इस Service में जिओ यूजर को जिओ कंपनी की तरफ से कुछ GB डाटा मिलता है Jio Emergency Data Loan Service का लाभ Jio Postpaid वाले नहीं ले सकते हैं। यदि आपका Jio SIM भी Prepaid SIM है। तो आप Service का लाभ उठा सकते हैं।

Jio Emergency Data की खास बात यह है कि इसमें आपको 5 GB तक का Loan Data लोन मिल सकता है जियो अपने यूजर को 4G इंटरनेट स्पीड सेवा देती है

Jio कंपनी से आप Jio Add On Plan का 15 रुपये का ही रिचार्ज करवा सकते है जिसको आप लगातार पांच बार कर सकते हैं। पांच बार Loan लेने के बाद Loan तब तक नहीं ले सकते हैं। जब तक आप पहले वाला Loan नहीं चुका देते है जिओ डाटा लोन कैसे चुकाया जाता है। इसकी जानकारी नीचे हमने बता रखा है।

Jio Emergency Data Loan से जुड़े कुछ खास बातें

Jio Emergency Data Loan से जुड़े कुछ खास बातें है जिनका आपको पता होना बहुत अधिक जरुरी है जिनके बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी दी है

  • आप Jio Emergency Data Loan को 5 बार ले सकते है
  • Jio Emergency Data Loan से आपको प्रत्येक बार 1 GB का दिया जाता है।
  • Jio Emergency Data के तहत आप 5 से अधिक बार Loan नहीं लें सकते है जब तक कि आपका पहले वाले Due Loan का Payment पूरा नहीं हो जाता है
  • Jio Emergency Data Loan को आप तभी लें सकते है जब आपके पास Smartphone Prepaid होंगे
  • Jio Emergency Data लेने पर आपको किसी भी प्रकार का Additional Charge नहीं देना होता है

Jio Me Data Loan Kaise Le

Jio Me Data Loan Kaise Le

Jio Data Loan लेने के लिए आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएँगे और आप इन स्टेपों को फॉलो कर के जिओ से डाटा लोन लें सकते है

Step 1. सब से पहले अपने स्मार्टफोन में My Jio App इनस्टॉल करें.

Step 2. फिर अपने जियो मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.

Step 3. उसके बाद आपको सबसे ऊपर Three Dots मिलेगें फिर आपको Three Dots पर क्लिक करें.

Step 4. अब आपको यहां पर Emergency Data Loan को चुने.

Step 5. अब Proceed/Know MORE पर टैप करें.

Step 6. इसके बाद आपको Get It Loan पर क्लिक करना होगा

Step 7. अब आपके पास SMS आएगा और यह इंटरनेट पैक तुरंत एक्टिवेट कर दिया जाता है.

Note : My Jio App से आप 5 बार डाटा लोन लें सकते हो

Jio Offer With Hotstar

Jio Recharge With 549 RS
इस डाटा प्लान के अंतर्गत आपको 28दिनों के लिए हर रोज दैनिक हाय स्पीड डाटा 1.5GB मिलता है और इसके साथ ही 3 Months Disney+ Hotstar Mobile प्लेटफार्म का 239 RS

Jio Recharge With 1,066RS
इस ऑफर के अंतर्गत आपको 84 दिनों के लिए Unlimited Calls,173 GB Data, 100 SMS और इसके साथ ही Disney+ Hotstar Mobile Annual Subscription.

Note : इसमें हर रोज दैनिक हाय स्पीड डाटा 2gb मिलता है और इस ऑफर में आपको 5GB एक्स्ट्रा फ्री मिलता है

Jio Recharge With 2,999 RS
इस ऑफर के अंतर्गत आपको एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉल, 912.5GB Data 100 SMS और UNLIMITED CALLS .इसमें हर रोज दैनिक हाय स्पीड डाटा 2GB मिलता है और इस ऑफर में आपको 10GB एक्स्ट्रा फ्री मिलता है जिसमें इंटरनेट स्पीड 64kb/Sec होती है

Jio में Data Loan कैसे चुकाएं?

Jio Me Data Loan Kaise LeJio Offer With Hotstar

Jio Emergency Data Loan Service को Emergency के समय लिया जाता है। अगर आपका Dailly का डाटा खत्म हो जाता है। उस समय आप Emergency Data Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ पर आपको 5GB तक का Emergency Data Loan ले सकते हैं। जिसकी कीमत 75 रुपये होती है (1GB -15 रुपये ) लेकिन अगर आप Emergency Data Loan का कुल 5 GB Loan लेने के बाद Loan नहीं चुकाते हैं। तो आप फिर से डाटा Loan नहीं ले सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको MyJio App के डैशबोर्ड में बाई तरफ मेन मेनू (Main Menu) पर जाएं।
Step 2. यहाँ आपको Emergency Data Loan पर क्लिक करना है।
Step 3. अब Proceed पर क्लिक करना होता है।
Step 4. आप आपको नीचे ही Loan का Due दिखेगा। वहीं पर आपको दिखेगा की आपने कितने Loan लिया है और Loan कितना चुकाना है। Loan चुकाने के लिए Clear Due पर क्लिक कर दें और पैसे चुका दें।

Jio Customer Care No/ Customer Support

Jio App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप निम्न प्रकार से Jio टीम से Contact कर सकते हैं.

JioCare on1800 889 9999
For Complaints 198
Email [email protected]

FAQs – Jio Emergency Data Loan

Q. बिना जिओ ऐप के जियो में इमरजेंसी डेटा कैसे प्राप्त करें

Ans. बिना जिओ ऐप के जियो में इमरजेंसी डेटा लेने के लिए आपको 30 दिनों के लिए अपना jio मुफ्त आपातकालीन 10GB डेटा ऋण प्राप्त करने के लिए बस 1299 नंबर डायल करें और कॉल बटन दबाएं ।

Q. क्या जिओ डाटा लोन फ्री है?

Ans. जी नहीं, जिओ डाटा लोन फ्री नहीं है इसमें आपको 1GB डाटा लेने पर 15 रुपये देना होता है और इसमें आपको 5GB तक का डाटा लोन मिलता है तो आपका टोटल 75 रुपये का शुल्क लेती है यदि आप जिओ डाटा लोन का भुगतान नहीं करेंगे तो आपको आपातकालीन के समय पर जिओ कंपनी से लोन नहीं मिल सकता है

Q. Jio Emergency Data Loan सुविधा का लाभ उठाने के लिए कौन एलिजिबल है?

Ans. Jio Emergency Data Loan सुविधा का लाभ सभी प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और यदि आपने पहले कभी भी जिओ कंपनी से लोन नहीं लिए है तो फिर भी आप इसके लिए एलिजिबल है जिओ डाटा लोन जिओ यूजर ही लें सकते है और Prepaid SIM वाले ही जिओ इमरजेंसी डाटा लोन के लिए एलिजिबल हैभी प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Q. क्या जियो इमरजेंसी डेटा लोन पैक बेस प्लान समाप्ति के बाद काम करेगा?

Ans. जी नहीं, Jio इमरजेंसी डेटा लोन पैक प्लान समाप्ति होने के बाद काम नहीं करता है क्योकि आपका जिओ का मुख्य प्लान की वैधता के अनुसार काम करता है.जैसे ही आपका जिओ प्लान समाप्ति हो जाता है तो आपकी कुछ दिन तक Jio to Jio कॉलिंग होगी और बहुत ही कम स्पीड में आपका नेट चलेगा

Conclusion

आज हमने आपको Jio Emergency Data Loan कैसे लें इसके बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप jio के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment