क्या आप अपना अकाउंट ऐसे बैंक में ओपन करना चाहेंगे जहां पर आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी जाए और अकाउंट में आपको किसी भी तरीके से बैलेंस मैंडेट ना करना पड़े इसके अलावा यदि आप अपना जीरो सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं
तो आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों सुविधाएं मिल जाए और अकाउंट को मैनेज करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाए और इसके साथ ही फिजिकल फॉर्मेट और ऑनलाइन फॉर्मेट में वीजा डेबिट कार्ड मिल जाए जो कि आपको 1% तक कैशबैक ऑफर दे तो आपके लिए कितना फायदा ही फायदा है.
आज हम बात करने वाले हैं जुपिटर न्यू बैंक के बारे में जिसमें आप आसानी से अपना सेविंग अकाउंट बिना ब्रांच जाए, बिना डॉक्यूमेंट सबमिट किए, केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड से ओपन कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जुपिटर में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करते हैं, अकाउंट ओपन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगने वाली है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा. इसके अलावा डेबिट कार्ड मिलता है या फिर नहीं, क्या आपको यह अकाउंट ओपन करना चाहिए या फिर नहीं. इन सभी के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
Contents
- About Jupiter Bank
- जुपिटर कैसा बैंक है?
- Jupiter Zero Balance Account Details in Hindi
- Jupiter Zero Balance Account Opening
- Jupiter Account Video KYC
- Jupiter Account Documents
- Jupiter Account Eligibility
- Jupiter Products
- Types of Jupiter Savings Account Opening
- जुपिटर अकाउंट ओपन क्यों करें?
- Jupiter Bank Customer Care
- FAQs – Jupiter Savings Account Opening
- Q. जुपिटर अकाउंट को कौन-कौन ओपन कर सकता है?
- Q . जुपिटर बैंक खाता अन्य बैंक खातों से कैसे अलग है?
- Q. जुपिटर अकाउंट ओपन करने पर क्या फीस और चार्जेस देने होंगे?
- Q. जुपिटर बैंक खाते से कौन-कौन से बैंक के खाते ट्रैक किए जा सकते हैं
- My Opinion
About Jupiter Bank
जुपिटर एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसे फेडरल बैंक के द्वारा पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है. यह बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड है इसके साथ ही फेडरल बैंक के द्वारा लॉन्च किया गया है जो कि भारत में काफी अच्छा बैंक है. यह बैंक-ग्रेड सिक्योरिटी और आईएसओ और पीसीआई डीएसएस के अनुरूप काम करता है.
यह बैंक फ्री में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है. इसके अलावा अकाउंट ओपन करने के लिए कहीं पर भी डॉक्यूमेंट सबमिट करने की जरूरत नहीं है, आप केवल गूगल प्ले स्टोर से Jupiter App को इंस्टॉल करके अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालकर 5 मिनट से भी कम समय में Zero Balance Account वीडियो केवाईसी के माध्यम से कर सकते हैं.
जुपिटर कैसा बैंक है?
जुपिटर एक न्यू बैंक है जो कि फेडरल बैंक के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है. यह बैंक पूरी तरह से सुरक्षित है जोकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बैंक-ग्रेड सिक्योरिटी और आईएसओ और पीसीआई डीएसएस की गाइडलाइन को फॉलो करता है
जुपिटर में अपना नया सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप ऐप को इंस्टॉल कर के, अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद ओपन कर सकते हैं.
Jupiter Zero Balance Account Details in Hindi
जुपिटर जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने से पहले आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है यहां पर हमने नीचे तालिका में इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया हुआ है जो आपके लिए बहुत मदद करेगा:
App name | Jupiter App |
Account type | Digital Savings Account |
BANKING PARTNERS | Federal Bank, NPCI, VISA |
Required Documents | Aadhar Card, Pan Card, Selfie, etc. |
Monthly Average Balance | Nill |
Initial Funding | 500Rs |
Account maintenance charge | Nill |
Mobile banking | Available |
Debit card | Available |
Card type | VISA Card |
Card format | Physical, Virtual |
UPI | Available |
Using a bank account Online | Phone, Google pay, Amazon Pay, Paytm, etc. |
App downloads | 1M+ |
Review and ratings | 4.6/5 |
Terms of condition | Click Here |
Fees and charges | Click Here |
Jupiter App | Click Here |
Official website | Click Here |
Jupiter Zero Balance Account Opening
Step 1: जुपिटर में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले तो हमें गूगल प्ले स्टोर से Jupiter App को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.
Step 2: अब ऐप में जो परमिशन से मांगी जाएगी उन सभी को Allow करेंगे.
Step 3: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करेंगे और ओटीपी से वेरीफाई करेंगे.
Step 4: इसके बाद कुछ टर्म एंड कंडीशन आएगी सभी पर चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे.
Step 5: इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे और फिर Continue पर क्लिक करेंगे
Step 6: इसके बाद अपने अकाउंट की ई-केवाईसी करनी होगी जिसके लिए अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और जो ओटीपी आएगा उसके साथ वेरीफाई करेंगे.
Step 7: इसके बाद आपको अपना एड्रेस डिटेल भरेंगे और एड्रेस वेरीफाई करने के लिए आपको एक वीडियो बनानी होगी जहां पर आप की स्क्रीन पर 4 डिजिट नंबर दिखाई देंगे उन्हें बोलकर वेरीफाई करना है.
Step 8: इसके बाद आपकी सभी जानकारी अपलोड की जाएगी और वेरिफिकेशन मिलने के बाद अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा.
Step 9: इसके बाद अपना ईमेल आईडी, पिता का नाम माता का नाम डालेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे.
Step 10: अब आपको ऑक्यूपेशन डिटेल मैरिटल स्टेटस और आप साल भर में कितना कमा लेते हैं यह जानकारी भरेंगे और एप्लीकेशन फॉर्म को सम्मिट करेंगे.
Step 11: इसके बाद आपको अपना M-Pin बना लेना है.
Step 12: इसके बाद आपका अकाउंट ओपन होने का प्रोसेस हो रहा है जिसके लिए आप कुछ समय के लिए इंतजार करेंगे.
Step 13: जैसे ही अकाउंट ओपन हो जाता है अब आपको अपने डेबिट कार्ड एक्टिवेट करना होगा जिसके लिए इस अकाउंट में आपको ₹500 ऐड करने होंगे अब आपको अपने डेबिट कार्ड पर जो नाम चाहते हैं वह सम्मिट करेंगे और इसके बाद डिलीवरी एड्रेस पर क्लिक करेंगे.
Step 14: इसके बाद आपको इस अकाउंट की Full KYC कर लेनी है फिर आप इस अकाउंट का इस्तेमाल लाइफ टाइम के लिए कर सकते हैं.
Jupiter Account Video KYC
Step 1: जुपिटर अकाउंट की वीडियो केवाईसी करने के लिए सबसे पहले तो आपको जुपिटर में अपना लिमिटेड सेविंग अकाउंट ओपन करना होगा
Step 2: इसके बाद ऐप में मौजूद Upgrade Savings Account को चुना है
Step 3: इसके बाद वीडियो केवाईसी विकल्प को चुनें
Step 4: फिर फेडरल बैंक की ओर से एग्जीक्यूटिव आपके अकाउंट कि KYC करेंगे
वीडियो केवाईसी करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है:
- ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड आपके पास मौजूद होना चाहिए.
- एक खाली सफेद पेज और काला और नीला पेन होना चाहिए सिग्नेचर वेरीफाई करने के लिए अपनी डेट ऑफ बर्थ को सही से बताएं.
- कमरे में लाइटिंग अच्छी होनी चाहिए.
ध्यान दें: यदि आप सैमसंग का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आप अपना भी डे केवाईसी नहीं कर पाएंगे वीडियो केवाईसी करने के लिए आप विवो रेडमी इत्यादि अन्य कंपनी के मोबाइल इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेडरल बैंक की ओर से जुड़े एग्जीक्यूटिव को सभी जानकारी सही सही बताएं और फिर आपके अकाउंट की वीडियो केवाईसी सक्सेसफुली हो जाती है. इसके बाद आपको 72 घंटे तक इंतजार करना होगा और फिर आपका अकाउंट फुल केवाईसी अकाउंट में कन्वर्ट कर दिया जाता है.
Jupiter Account Documents
जुपिटर सेविंग अकाउंट को न्यूनतम दस्तावेज पर ओपन किया जाता है इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और एक फोटो की आवश्यकता पड़ती है.
Jupiter savings account | Documents |
Identify proof | Aadhar Card |
Address proof | Pan Card, Aadhar Link Mobile No |
Account Verify | A Selfie |
Jupiter Account Eligibility
जुपिटर सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ नियम और शर्तें है जिनको पालन करना बेहद जरूरी है तभी आप अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस कंप्लीट कर पाएंगे सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आप एक सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होनी चाहिए
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है
- अकाउंट ओपन करने के लिए केवाईसी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी
- एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए अपने डिवाइस से माइक्रोफोन और कैमरे की परमिशन से देनी होगी.
- अकाउंट ओपन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है.
Jupiter Products
जुपिटर बैंक अपने उपयोगकर्ताओं को कई तरह के प्रोडक्ट प्रदान करता है जो कि इस प्रकार है:
- Pots
- Insights
- Rewards
- Debit card
- Pro Salary Account NEW
- Mutual Funds NEW to
Types of Jupiter Savings Account Opening
जुपिटर ऐप की मदद से आप दो तरह के अकाउंट ओपन कर सकते हैं यदि आप एक इंडिविजुअल व्यक्ति है तो ऐसे में आप Jupiter Savings Account की ओर जा सकते हैं और यदि आप इस सैलेरी पर्सन है तो आप ऐसे में Pro Salary Account की ओर जा सकते हैं.
जुपिटर अकाउंट ओपन क्यों करें?
जुपिटर में अकाउंट ओपन करने पर कई तरह की एडवांस फैसिलिटी दी जाती है जिसका इस्तेमाल हर कोई भारतीय कर सकता है आइए जानते हैं कि आपको जुपिटर में अपना अकाउंट क्यों ओपन करना चाहिए
- सबसे पहले तो यहां पर आपको 1 परसेंट तक का रिवार्ड्स प्रदान किया जाता है यदि आप डेबिट कार्ड और यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं.
- जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल जाती है जहां पर किसी भी तरह का हिडेन चार्ज नहीं है और ना ही कोई मेंटेनेंस फीस है.
- अकाउंट में पैसे रखने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त बैंक फेडरल बैंक की सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा दी जाती है. इसके साथ ही कई अन्य प्लेटफार्म भी सुरक्षा प्रदान करते हैं.
- अपने डेबिट कार्ड को जुपिटर ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं इसके अलावा अपने अकाउंट को Freeze और unfreeze भी केवल एक टाइप में कर सकते हैं.
- किसी भी समस्या के लिए कस्टमर केयर की सुविधा 24/7 प्रदान की जाती है. जहां पर सभी प्रश्नों के उत्तर एग्जीक्यूटिव के द्वारा दिए जाते हैं
- अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए आप अपना सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हैं यदि आपकी सैलरी कहीं से आती है.
- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कर सकती है.
- यूपीआई के माध्यम से पैसे Send कर सकते हैं और पैसे Receive भी कर सकते हैं.
- एटीएम से पैसे विड्रोल करने पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन फ्री मिल जाती है.
- ऑनलाइन ही बिना डॉक्यूमेंट सबमिट किए इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं.
Jupiter Bank Customer Care
यदि आपको जुपिटर अकाउंट को ओपन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं और वहां से आपकी समस्याओं को ठीक किया जाता है यहां पर हमने जो भी ट्रकाउंट के कस्टमर केयर के नंबर प्रोवाइड की है जिनकी मदद से आप किसी भी तरह के डाउट के लिए पूछ सकते हैं.
[email protected] | |
CALL US AT | 080-66665555 |
For Co-creators | Click Here |
Contact us | Click Here |
FAQs – Jupiter Savings Account Opening
Q. जुपिटर अकाउंट को कौन-कौन ओपन कर सकता है?
Ans. हर वह भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह जुपिटर सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है.
Q . जुपिटर बैंक खाता अन्य बैंक खातों से कैसे अलग है?
Ans. जुपिटर बैंक खाता अन्य बैंक खातों से बिल्कुल अलग है क्योंकि यहां पर कुछ एडवांस फैसिलिटी दी जाती है. जुपिटर 100% डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाला फेडरल बैंक के साथ लॉन्च किया गया बैंक है.
इस बैंक खाते को न्यूनतम दस्तावेज पर कुछ ही मिनटों में अपना ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
यहां पर आपको एक डेबिट कार्ड भी मिलता है जिससे Jupiter App से कंट्रोल कर सकते हैं.
आप बिना बैंक जाए यूपीआई के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके अलावा आप दुकानों पर स्कैन करके भुगतान भी कर सकेंगे.
इसके अलावा यूपीआई और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर रिवार्ड्स भी प्रदान किए जाते हैं.
Q. जुपिटर अकाउंट ओपन करने पर क्या फीस और चार्जेस देने होंगे?
Ans. जुपिटर अकाउंट बिल्कुल जीरो से अकाउंट है जहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मैंडेट करने की जरूरत नहीं पड़ती और यहां पर आपको फ्री में वीजा डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Q. जुपिटर बैंक खाते से कौन-कौन से बैंक के खाते ट्रैक किए जा सकते हैं
Ans. जुपिटर बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, सिटी बैंक, यूको बैंक इत्यादि अन्य बैंकों के खाते ट्रैक कर सकते हैं जहां पर आपको एक सिंगल स्क्रीन पर ही सभी अकाउंट की जानकारी मिल जाती है.
My Opinion
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में जुपिटर अकाउंट के बारे में बताओ तो हाल ही में मैंने इस अकाउंट को ओपन किया है.
शुरुआती समय में जब मैंने इसे अकाउंट के लिए आवेदन किया था तो मैं इस अकाउंट के लिए एलिजिबल नहीं हो पाया था.
इसके बाद मैंने कस्टमर केयर से बात किया और फिर 3 महीने बाद मेरे अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस दोबारा से शुरू हुआ अकाउंट ओपन करने के लिए मैंने जुपिटर मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया और इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड से वेरिफिकेशन की इसके बाद करीब 1 हफ्ते तक मुझे अपनी एड्रेस वेरिफिकेशन करने में समय लगा फिर मैंने कस्टमर केयर पर कॉल करके सभी जानकारी दी.
इसके बाद मेरी कंप्लेंट रजिस्टर्ड की गई करीब 1 हफ्ते के बाद मुझे एक जुपिटर मोबाइल एप्लीकेशन में अपडेट मिला जिसके बाद मै अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवा पाया मुझे डेबिट कार्ड 3 दिन के अंदर मेरे घर पर डिलीवर हो गया था .अब मैं नियमित तौर पर इस अकाउंट का इस्तेमाल करता हूं.
सबसे अच्छी बात तो मुझे इस अकाउंट में यह लगी कि यदि आप एक ब्लॉगर है, यूट्यूब है या फिर कोई भी काम करते हैं जिससे कि आपकी Earning इंटरनेशनल तौर पर आती है तो यहां पर आप इस अकाउंट में वह पैसे ले सकते हैं जोकि मुझे सबसे अच्छी बात लगी.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताया है, कि आपको जुपिटर अकाउंट में अपना अकाउंट ओपन करना चाहिए या फिर नहीं. यहां पर हमने आपको जुपिटर अकाउंट कैसे ओपन करना है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस करके दिखाया है.यदि आपको इस अकाउंट को ओपन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.