Kissht Personal Loan Apply Online, Interest Rate, Eligibility

Kissht App Se Loan Kaise Le, Kissht Loan App Details, Kissht Loan App Customer Care Number, Kissht Loan App Kya Hai, Kissht Loan Application

Kissht App Se Loan Kaise Le

किश्त ऐप से लोन कैसे ले: Kissht App से लोन कैसे ले: Kissht App भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव लोन एप्लीकेशन है जोकि ईएमआई शॉपिंग लोन और पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है.इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए ₹10000 से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन न्यूनतम दस्तावेज पर प्राप्त कर सकते हैं.

Kissht App एक गूगल प्ले लोन एप्लीकेशन है जो आपको 1 लाख रुपये तक का लोन ऑनलाइन देती है यदि आपको Kissht App से लोन लेना है तो आपका सिविल स्कोर 650 से लेकर 900 तक का होना चाहिए और आपके पास इनकम प्रूफ ID भी जरूर होनी चाहिए Kissht App से आप बहुत ही आसानी से लोन लें सकते है

Kissht पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन इस आर्टिकल में हमारी टीम आपको Kissht Loan App के बारे में जानकारी देगी जैसे Kissht Personal Loan Apply Online, Kissht Personal Loan App से लोन कैसे लें इत्यादि अन्य अब बात करते है Kissht App क्या है

Kissht App Kya Hai In Hindi

किश्त ऐप एक ऑनलाइन शॉपिंग लोन और इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से तुरंत ₹10000 का लोन लिया जा सकता है.

यह एप्लीकेशन तुरंत क्रेडिट लाइन लोन (Credit Line Loan) प्रदान करता है और छोटे दुकानदारों को बिजनेस बढ़ाने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा भी देता है. और उन्हें क्रेडिट के आधार पर ₹100000 तक का लोन ऑफर भी करता है.

Kissht Personal Loan App को बहुत अधिक लोगो ने उसको डाउनलोड किया है और इसकी मदद से ऑनलाइन लोन भी लिए है Kissht Personal Loan App को 4.3 रेटिंग मिली हुई है.Kissht Personal Loan App 2015 से लोगों की जरूरत के अनुसार Personal लोन की सुविधा देती आ रही है

यह ऐप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा लाइसेंस प्राप्त प्लेटफार्म है जिसे “Omeni Technology Solutions” के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है.इसके अलावा यह एप्लीकेशन कई अन्य एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है जैसे कि Si Creva Capital Services Pvt Ltd, MAS Financial Services Ltd, Fedbank Financial Services Limited इत्यादि अन्य. यह सभी प्लेटफार्म पूरी तरीके से सुरक्षित है.

Kissht Loan App Details In Hindi

आर्टिकल का नाम Kissht App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Kissht App
लोन का प्रकार Personal Loan
रजिस्टर्ड कंपनी Omeni Technology Solutions
Kissht App Document Requiredआधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक खाता संख्या इत्यादि.
Kissht App Age18 वर्ष से अधिक
Kissht App से कितना लोन मिलेगा? ₹10000 से ₹1,00,000 तक
Avail Finance ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस
App Downloads10 Million Plus
App Review & Rating 4.3/5
मोबाइल एप्लीकेशन CLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

Kissht Personal Loan Apply Online

Kissht Personal Loan App से लोन के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है और Kissht Personal Loan App से लोन कैसे लें इसके बारे में हमने नीचे कुछ स्टेप की मदद से जानकारी दी है

Step 1. Kissht Personal Loan App से लोन लेने के लिए पहले Kissht Personal Loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है

Step 2. उसके बाद आपको Kissht Personal Loan App में Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें

Step 3. फिर आपको Kissht Personal Loan App में अपना Mobile No से लॉगिंग होना है

Step 4. Kissht Personal Loan App में आपने जो नंबर दर्ज किये गए उस पर नंबर OTP आएगा OTP को Verify करके फिर आप Kissht App के Homepage पर आ जाएगे

Step 5. फिर आपको Get Fast Cash option मिलेगा अब आपको Get it Now वाले option पर Click करना है

Step 6. अब लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाएगा और क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.

Step 7. Kissht Personal Loan App में अब आपको अपनी basic इनफार्मेशन देनी है

Step 8. Kissht Personal Loan App का लोन एक्टिवेट करने के लिए KYC, Bank details, इत्यादि अन्य जानकारी देनी है

Step 9. Kissht Personal Loan App का लोन अप्रूव होने के बाद आपका लोन 12 घंटे के बाद आ जाता है

Kissht Personal Loan Eligibility

Kissht Personal Loan App से लोन लेने के लिए आपको कुछ Eligibility होनी चाहिए आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए और आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • Kissht Personal Loan App से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक और आप 21 वर्ष के अधिक होनी चाहिए
  • आप एक सैलरीड या फिर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होने चाहिए.
  • Kissht Personal Loan App से लोन लेने के लिए आपका बैंक में अकाउंट होना चाहिए
  • Kissht Personal Loan App से जिस अधिक कार्ड की मदद से आप लोन लें रहे है वे आपके मोबाइल नंबर से Link होना चाहिए
  • लोन रिजेक्ट से बचने के लिए क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होनी चाहिए.
  • तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए स्कैन पैन कार्ड , आधार कार्ड होने चाहिए उसके बाद आपको एक सेल्फी लेनी है
  • Kissht App से लोन लेने के लिए आपके पास आईडेंटी प्रूफ ऐड्रेस प्रूफ इनकम प्रूफ होने चाहिए

Kissht App Required Documents

Kissht App से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड और इनकम प्रूफ की जरूरत होती है जो कि इस प्रकार है:

Sr. NoDocuments
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड 
3बैंक खाता संख्या 
4बैंक स्टेटमेंट
5एक सेल्फी

Kissht Loan Interest Rate

Kissht App से आपको 14% से 28% वार्षिक ब्याज दर लोन मिल जाता है और उसमे आपको कुछ टैक्स भी लगता है जिसके बारे में हमने जानकारी दी है

Fees And Charges

Kissht Loan Charges
Annual interest 14% to 28% (वार्षिक ब्याज दर)
Processing Fees ₹750 (2.5%). के हिसाब से
GST Fee 18 % के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा

Example

Kissht App से लोन से जुड़े कुछ जानकारी दी है जो इस तरह है

Loan amount (Principal)₹30,000.
Tenure12 months.
Interest Rate18% per annum.
Processing Fee (incl. GST)₹750 (2.5%).
Total Interest₹3,005.
EMI₹2,750.
APR22.91%.
Loan amount  ₹30,000.
Disbursed amount ₹29,250.
Total loan repayment amount is ₹ 33,000.
Total Cost of the Loan Interest Amount + Processing Fees = ₹3005 + ₹750 = ₹3755.

Kissht Loan App Tenure

किश्त ऐप से पर्सनल लोन को जमा करने के लिए 24 महीने तक समय दिया जाता है जिसके अंतर्गत आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं इसके अलावा यह लोन आप को न्यूनतम 3 महीनों के लिए मिल सकता है.

Types of Loan Kissht App

किश्त आप लोगों की जरूरतों को देखते हुए दो तरह के लोन देने की सुविधा देता है जिन्हें न्यूनतम दस्तावेज पर बिना डॉक्यूमेंट सबमिट किए घर बैठे लिया जा सकता है इसके लिए आपका सिविल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए और आपके पास ऐड्रेस वेरीफिकेशन के लिए केवाईसी डॉक्युमेंट्स होने जरूरी है:

1. Revolving line of credit:

किश्त ऐप के माध्यम से वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए तुरंत लोन प्रदान करने की सुविधा मौजूद है जिसे व्यक्ति अपने क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर 3 से 15 महीनों की समय अवधि के लिए ₹30000 तक का लोन ले सकते हैं जहां पर इंटरेस्ट रेट 16% वार्षिक ब्याज दर के बीच होगा.

इस लोन को जमा करने के लिए 2 वर्षों की क्रेडिटलाइन सीमा प्रदान की जाती है जिसके अंतराल में आप इस लोन को जमा कर सकते हैं और समय पर लोन जमा करने पर क्रेडिट स्कोर में वृद्धि की जाती है और किस्तों पर भी छूट मिलती है.

2. Instant credit to small business purchases:

छोटे बिजनेस कारोबारियों को अपने बिजनेस को बढ़ाने, फैलाने के लिए किश्त ऐप से तुरंत small business loan लिया जा सकता है. यह लोन ₹10,000 से ₹1,00,000 तक 15% से 25% प्रति वर्ष ब्याज दर पर और 2% से 5% की प्रोसेसिंग फीस के साथ लिया जा सकता है.

Note: ब्याज दर और शुल्क ग्राहक के वर्तमान जोखिम प्रोफाइल के आधार पर भिन्न होते हैं

इसको भी पढ़े Jupiter Zero Balance Account Opening Online

किश्त ऐप से लोन क्यों लेना चाहिए ?

  • किश्त ऐप से लोन कुछ ले लेना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको कई तरह की एडवांस फैसिलिटी मिल जाती है जो कि इस प्रकार है.
  • कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है और प्रोसेसिंग फीस भी कम लगती है
  • ऑनलाइन पर्सनल लोन केवल 5 मिनट में अप्रूव्ड हो जाता है
  • बिना कॉलेटरल ,क्रेडिट लिमिट के मिल जाता है
  • यह एप्लीकेशन 100% सुरक्षित है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस प्राप्त है

Kissht Loan Customer Care No

यदि आपको Kissht App से लोन में लेने में Problem आती है तो Kissht Loan Customer Care No से बात कर सकते है

Call022 62820570
WhatsApp022 48913044
Email[email protected]
Address2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH-400078

इसको भी पढ़े Tata Qik EMI Card Apply Online

Kissht App से लोन लेने के फायदे (Pros)

  • Kissht app से आपको बिना किसी Guarantor के लोन मिल जाता हैं.
  • आपको सिर्फ KYC करके लोन ले सकते हैं.
  • आप इस App से घर बैठे 1 लाख तक का लोन ले सकते हो.
  • इसमें आपको Credit Card की डिटेल्स नहीं देनी होती हैं.
  • लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन हैं.
  • लोन की राशि तुरंत ही आपके खाते में आ जाती हैं.

Kissht App की कमियाँ (Cons)

  • यदि आप मंथली इंस्टॉलमेंट समय पर नहीं भरते हैं तो आपसे बहुत ज्यादा पेनल्टी वसूली जाती हैं.
  • कई बार ब्याज दर से ज्यादा ब्याज वसूला जाता हैं.

FAQs- Kissht Loan App

Q. किश्त कैसा ऐप है?

Ans. किश्त भारत का सबसे तेज क्रेडिट ऐप है जो छोटे व्यापारियों को उनकी दिन-प्रतिदिन की इन्वेंट्री खरीदने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए तत्काल क्यूआर आधारित क्रेडिट लोन प्रदान करता है.

Q. किश्त ऐप का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

Ans. किश्त ऐप के माध्यम से छोटे व्यवसाय के मालिक बिजली के बिल, गैस बिल, फास्ट टैग, पोस्ट-पेड बिल जैसे उपयोगिता बिलों को स्कैन और भुगतान कर सकते हैं और अपने खाते में नकद के रूप में या स्कैन द्वारा कभी भी क्रेडिट पर पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q. क्या किश्त ऐप सुरक्षित है?

Ans. किश्त ऐप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और उन्हें लोन भी मिला है. यह कंपनी अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए 128-bit SSL encryption का उपयोग करती है और यह भारत की कई जानी-मानी कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देती है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.

Q. भारत में किश्त ऐप का ऑफिस कहां पर है?

Ans. किश्त ऐप का मुख्य ऑफिस मुंबई में स्थित है.

Q. किश्त लोन Approve होने में कितना समय लग सकता है

Ans. Kissht App से आपको पर्सनल लोन को अप्रूव होने में 12 घंटे से 24 घंटे का समय लग सकता है

Kissht Loan Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो किश्त एक काफी अच्छा लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के समय में केवल 5 मिनट में लोन ले सकते हैं यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है. यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो ऐसे में आप इस लोन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई नहीं करें क्योंकि जब आपको सच में पैसों की जरूरत होगी तब आपको लोन मिलने में समस्या उत्पन्न हो सकती है.

यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE



आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment