KreditBee Se Loan Kaise Le Apply Online, क्रेडिटबी से लोन कैसे ले?

क्रेडिटबी से लोन कैसे ले: हमें पता है कि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं ऐसे में आप क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर लोन 10 मिनट में बैंक से तेज अप्रूवल के साथ प्राप्त कर सकते हैं

Kreditbee App से लोन लेने के लिए Kreditbee App को आपको Google प्ले स्टोर से Kreditbee App को डाउनलोड करना है इसके बाद आपको Kreditbee App में कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होगी Kreditbee App से आप KYC डॉक्यूमेंट की मदद से लोन लें सकते है इसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Kreditbee App Se loan kaise le, क्रेडिटबी ऐप से लोन के लिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन करना सिखाएंगे. इसके अलावा इंटरेस्ट रेट, Eligibility Criteria, कुछ पर्सनल दस्तावेज, फीस और चार्जेस से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी तो आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़कर जाए.

Kreditbee App Kya Hai in Hindi

क्रेडिटबी एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹300000 तक का लोन जीरो प्रतिशत से लेकर 29% वार्षिक ब्याज दर से 62 दिनों से लेकर 24 महीनों की अवधि तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है

Kreditbee App से तुरंत क्रेडिट लाइन लोन (Credit Line Loan) लिया जा सकता है. इस लोन का इस्तेमाल दैनिक खर्चों को पूरा करने, किसी का कर्ज चुकाने या फिर किसी इमरजेंसी में लिया जा सकता है.

वर्तमान समय में Kreditbee Loan app को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया है और Google Play Store पर इसे की 4.5 रेटिंग मिली हुई है. इस ऐप से लोन लेने वाले ज्यादातर कस्टमर संतुष्ट है और यह प्लेटफार्म 2018 से लोगों की जरूरत के अनुसार ऑनलाइन लोन देने की सुविधा दे रहा है.

यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है.

Kreditbee App कई अन्य एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है जैसे कि

KreditBee Se Loan Kaise Le Loaninhindi
Sr. NoNBFC companies
1Krazybee Services Pvt. Ltd.
2IIFL Finance Ltd.
3Incred Financial Services Ltd.
4Fullerton India Credit Company Ltd.
5Vivriti Capital Pvt. Ltd.
6AU Small Finance Bank Ltd.
7Northern Arc Capital Ltd.
8MAS Financial Services Ltd.
9Western Capital Advisors Pvt Ltd.
10Cholamandalam Investment and Finance Company Ltd.
11PayU Finance India Pvt. Ltd.
12Poonawalla Fincorp Ltd. इत्यादि अन्य.

Note : ऊपर बताए गए सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस प्राप्त है और यह पूरी तरीके से सुरक्षित है.

Kreditbee Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामKreditbee App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामKreditbee App
लोन का प्रकार Personal LoanPersonal Loan
पार्टनर कंपनी IIFL Finance Ltd,Fullerton India Credit Company Ltd, AU Small Finance Bank Ltd.
Kreditbee ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
Kreditbee ऐप से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से अधिक
Kreditbee ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस
Kreditbee ऐप से कितना लोन मिलेगा? ₹1000से ₹3,00,000 तक
App Downloads10 Million Plus
App Review & Rating 4.5/5
मोबाइल एप्लीकेशन CLICK HERE

Kreditbee App Eligibility

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा तभी आप को लोन मिल पाएगा अन्यथा आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले पाएंगे यहां पर हमने Kreditbee App की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए जिसकी उम्र 21 साल से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होने चाहिए.
  • मासिक वेतन आपके बैंक खाते में आनी चाहिए.
  • एड्रेस वेरिफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  • आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है.
  • अच्छी क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

Kreditbee App Required Documents

Kreditbee App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

Sr. NoKreditbee App Required Documents
1आधार Card
2पैन Card
3बैंक अकाउंट नंबर
4बैंक स्टेटमेंट
5एक सेल्फी

Kreditbee Se Loan Kaise Le

क्रेडिटबी ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास जरूरी दस्तावेज तैयार करके रख लेने है.इसके बाद आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके क्रेडिटबी ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले अपने Play Store से Kreditbee App को इनस्टॉल करें.

Step 2. अब App को ओपन करें और जो परमीशंस मांगी जाएगी उन सभी को Allow करें.

Step 3. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Signup करें और ओटीपी की मदद से अकाउंट को verify करें.

Step 4. इसके बाद Kreditbee App के Homepage पर पहुंच जाएंगे.

Step 5. अब आपको लोन आवेदन करने के लिए दो विकल्प मौजूद होते हैं Bank transfer,E voucher लोन अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी एक लोन को चुने अभी हमने यहां पर बैंक ट्रांसफर लोन को चुना है.

Step 6. इसके बाद Flexible Personal Loan में से ₹12000 या फिर ₹15000 लोन राशि को चुने. और फिर Get Now पर क्लिक करें.

Step 7. अब यहां पर लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी जैसे कि इंटरेस्ट रेट इंश्योरेंस डिटेल कूपन कोड इत्यादि अन्य.

Note: क्रेडिटबी की तरफ से आपको एक कूपन कोड भी प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से आप अपनी प्रोसेसिंग फीस को कम कर सकते हैं आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना है यह कूपन कोड क्रेडिटबी ऐप पर ही मिल जाएगा.

Step 8. इसके बाद अपने लोन राशि की रीपेमेंट शेड्यूल को चेक करें और फिर OK पर क्लिक करें.

Step 9. इसके बाद आपसे आपकी कुछ Basic Information मांगी जाती है जैसे Gender, Name, Pan Card no, Pin code इत्यादि अन्य.

Step 10. अब अपने बैंक खाते की जानकारी सबमिट करें जहां पर अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड इत्यादि अन्य जानकारी डालकर Verify करें

Step 11. इसके बाद डिजिटल एग्रीमेंट को वेरीफाई करना होगा जहां पर आप के मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी और एक सेल्फी को अपलोड करें.

Step 12. अब कुछ समय इंतजार करें और जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके बताएंगे बैंक खाते में 1 घंटे से पहले लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note : उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से क्रेडिटबी ऐप से लोन ले पाएंगे यदि आपको फिर भी लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Kreditbee App Interest Rate

क्रेडिटबी से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट जीरो प्रतिशत से लेकर 29.5% वार्षिक ब्याज दर से देना होता है यह आवेदक के सिबिल स्कोर और बकाया चल रहे लोन राशि पर निर्भर करेगा.

Fees And Charges

Money View LoanCharges
Annual interest 29.5% (वार्षिक ब्याज दर)
Processing Fees 2% के हिसाब से
Period of repayment 62 दिनों से 24 महीनों के लिए 
GST Fee 18% के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा

Example

यदि आप क्रेडिटबी से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर हमने आपको एक उदाहरण के माध्यम से बताया है कि आपको किस तरीके से इंटरेस्ट रेट लिया जाएगा और कितना प्रोसेसिंग फीस देनी होगी इत्यादि अन्य जानकारी दी है जिसे आप नीचे तालिका में देख सकते हैं :

Loan Amount₹50,000
Tenure12-months
Rate of Interest20% per annum
Processing Fee₹1,250 (2.5%)
Onboarding Fee for New Customers₹200
GST on Onboarding and Processing Fee₹261
Total Interest₹5,581
EMI₹4,632 
APR22.90%
Amount Disbursed₹48,289
Total Repayment Amount₹55,581

Kreditbee Loan App Tenure

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन को जमा करने के लिए 2 साल तक का समय मिल सकता है जिसके अंतर्गत आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं.इसके अलावा यह लोन आप को न्यूनतम 62 दिनों के लिए लिया जा सकता है. यह केवल क्रेडिट हिस्ट्री और सिविल स्कोर पर ही निर्भर करेगा कि आप कितने समय के लिए ले पाएंगे.

Type of kreditbee loan

क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन आवेदक की जरूरत के अनुसार कई तरह के लोन देने की सुविधा देता है यहां पर हमने वही लोन के बारे में बताया है जिन्हें जाकर लोगों को आवश्यकता पड़ती है आइए क्रेडिट बी के द्वारा दिए जाने वाले लोन के बारे में जान लेते हैं:

👉 Flexi Personal Loan – क्रेडिटबी के माध्यम से फ्लेक्सी पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है जहां पर आप ₹1000 से लेकर ₹40000 का लोन 2 से 10 महीने की अवधि के लिए ले सकते हैं और यह लोन आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ऐड्रेस वेरीफिकेशन होने के बाद मिल जाता है.

👉 Personal Loan for Salaried – क्रेडिटबी के माध्यम से सैलरीड एम्पलाई को ₹10000 से लेकर ₹300000 का लोन फ्लेक्सी समयावधि के साथ ले सकते हैं जहां पर यह लोन 3 से 24 महीनों के लिए लिया जा सकता है. इस लोन को लेने के लिए भी आधार कार्ड पैन कार्ड पर रजिस्टर्ड एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ को वेरीफाई करने के बाद ही दिया जाता है

KreditBee Se Loan Kaise Le Loaninhindi

👉 Personal Loan for Self-Employed – क्रेडिटबी के माध्यम से पर्सनल लोन सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति को ₹5000 से लेकर ₹1,50,000 तक का लोन 3 से 12 महीनों की अवधि के लिए लिया जा सकता है इस लोन को लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और इनकम प्रूफ की जरूरत पड़ती है.

👉 Online Purchase Loan – क्रेडिट बी के माध्यम से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग करने के लिए ₹2000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लिया जा सकता है. इस लोन का इस्तेमाल Flipkart, Amazon, Myntra, Nykaa, MakeMyTrip, Goibibo, Tata CliQ इत्यादि अन्य पर किया जा सकता है. लोन को जमा करने के लिए 2 महीने से लेकर 12 महीनों की अवधि दी जाती है इस ऑनलाइन लोन को लेने के लिए भी आवेदक के पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना जरूरी है.

Kreditbe Loan Features

Simple EMIs: क्रेडिट बी के माध्यम से लोन राशि को जमा करने के लिए 2 से 24 महीनों की की समय अवधि दी जाती है जिसे आप ईएमआई में पेमेंट कर सकते हैं.

100% Online: क्रेडिटबी के माध्यम से सौ परसेंट ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं और यह तरीका बिल्कुल पेपरलेस है.

Complete Transparency: क्रेडिटबी लोन देने पर किसी भी तरह का हिडन चार्ज नहीं लेता और जो चार्ज देने होते हैं वह आपको लोन अप्लाई करते समय देखने को मिल जाते हैं.
Languages: क्रेडिटबी एप्लीकेशन को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में एसएस किया जा सकता है.

Kreditbee Loan Repayment कैसे करे?

Kreditbee Loan App की रीपेमेंट करना बहुत ही आसान है इसके बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी दी है जिनकी मदद से आप Kreditbee Loan App की Repayment कर सकते है

Step 1. सबसे पहले आपको Kreditbee Loan एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के अंदर ओपन कर लेना है

Step 2. फिर उसके बाद आपको Kreditbee Loan App में एक Repayment का ऑप्शन मिलेगा

Step 3. अब आपको Pay Now का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है

Step 4. उसके बाद जिस तरीके से आपको पेमेंट करनी है जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI , Net बैंकिंग इत्यादि जिस तरह आपको पेमेंट करनी है इस ऑप्शन पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें

Kreditbee Loan Customer Care No

Kreditbee App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप निम्न प्रकार से Money View App की टीम से Contact कर सकते हैं.

Email[email protected] 
Customer Care No8044292200

FAQ – Kreditbee Loan Se Related Question Answer

Q. Kreditbee is rbi registerd or approved

Ans क्रेडिटबी एक आरबीआई लाइसेंस प्राप्त लोन एप्लीकेशन है जिसे finnovation tech solutions pvt lmt के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है इसके अलावा यह लोन कंपनी mca.gov.in की वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

Q. Kreditbee real or fake

Ans. क्रेडिटबी एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जो कई बिजनेस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा प्रदान करती है और यह कंपनीज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है.


Q. Kreditbee Se Loan Kaise Milega

Ans. क्रेडिटबी से लोन लेना बहुत ही सरल है, लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Kreditbee App पर रजिस्ट्रेशन करें, अपनी पर्सनल जानकारी भरे, लोन राशि जानने के लिए Get Now पर क्लिक करें, इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद लोन अप्रूवल प्रोसेस होने के बाद आपके द्वारा बताए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Q. क्रेडिटबी ऐप लोन कैसे देती है?

Ans.क्रेडिटबी ऐप कई बिजनेस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा प्रदान करती है और यह कंपनीज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है. यह लोन देने के लिए Fullerton India Credit Company Ltd, AU Small Finance Bank Ltd इत्यादि अन्य एनबीएफसी के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है.

Q. क्रेडिटबी ऐप से कितना लोन लिया जा सकता है ?

Ans. क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹3,00,000 तक का लोन वर्तमान में ले सकते हैं.

Q. क्रेडिटबी कैसा ऐप है?

Ans. क्रेडिटबी भारत का सबसे विश्वसनीय ऐप है जिसके वर्तमान समय में 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया हुआ है और यह तुरंत लोन देने की सुविधा आवेदक की जरूरत के अनुसार देता है.

Q. क्रेडिटबी ऐप का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

Ans. क्रेडिटबी ऐप के माध्यम से बिजली के बिल, गैस बिल, फास्ट टैग, पोस्ट-पेड बिल जैसे उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग करने मोबाइल खरीदने लैपटॉप खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q. क्रेडिटबी ऐप से कौन-कौन लोन आवेदन कर सकता है?

Ans. हर वह भारतीय नागरिक लोन ले सकता है जो एक सैलरीड एंप्लॉय और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है और उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है. इसके अलावा केवाईसी डॉक्युमेंट्स मौजूद है तो वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

Q. क्रेडिटबी ऐप लोन जमाना करने पर क्या हो सकता है?

Ans. क्रेडिटबी ऐप लोन जमा ना करने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है.इसके अलावा लोन कंपनी की तरफ से एक कॉल आ सकती है जिसमें लोन को भरने के बारे में कहा जा सकता है.

Kreditbee Loan Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो किश्त एक काफी अच्छा लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के समय में केवल 5 मिनट में लोन ले सकते हैं. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो इस एप्लीकेशन से 3 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.

ध्यान दें: यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो ऐसे में आप लोन के लिए आवेदन ना करें क्योंकि यहां पर इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य चार्ज देने पड़ सकते हैं जब जरूरत हो और कहीं से लोन नहीं मिल रहा है तो तब आप इस प्लेटफार्म की ओर जा सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको Kreditbee एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारी दी है.

यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment