आज के समय में सभी को अपनी किसी न किसी जरूरत को पूरा करने के लिए Loan की जरूरत होती है और पहले के समय में लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े – बड़े महाजनों या लाला लोगों से Loan के रूप में पैसे लेते थे महाजनों या लाला लोगों से लोन लेने के लिए किसी को बीच में रखना पड़ता था
तभी महाजनों या लाला लोग पैसे देते थे लेकिन आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो गया है आप अपने घर बैठकर बहुत ही आसानी से लोन लें सकते है आज के समय में बैंक और लोन एप्लीकेशन या फिर प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों इत्यादि आज के समय में बहुत सारे प्लॅटफॉर्म है जिनकी मदद से आप अपनी मर्जी से लोन लें सकते है
तो आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर लोन के बारे में सभी जानकारी देंगे जैसे लोन क्या है, लोन कितने प्रकार का होता है, लोन कैसे ले सकते है इत्यादि अन्य सभी जानकारी देंगे सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े
Contents
- Loan क्या है?
- Loan कितने प्रकार का होता है?
- 1. पर्सनल लोन
- 2. होम लोन
- 3. Gold Loan
- 4. Property Loan
- 5. Auto Loan
- 6. एजुकेशन लोन
- 7. Credit Card Loan
- 8. Business Loan
- 9. Project Loan
- 10. PPF Loan
- 11. Loan Against Insurance Policy
- 12. Loan Against Securities
- 13. Mortgage Loan
- 14. Cash Credit Loan
- 15. Consumer Durable Loan
- 16. Bank Overdraft Loan
Loan क्या है?
जब हम अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए या निजी जरूरत को पूरा करने के लिए किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेते है बैंक या फाइनेंस कंपनी हमसे कुछ डॉक्यूमेंट की डिमांड करते है और हमारा सिविल स्कोर चेक करने के बाद ही हमको लोन दिया जाता है
उस लोन को तय समय सीमा के भीतर इंटरेस्ट रेट के साथ बैंक या फाइनेंस कंपनी को वापसी लौटाना होता है लोन आप किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए लें सकते है जैसे कि पर्सनल जरूरतों के लिए, कार खरीदने के लिए, घर बनाने के लिए इत्यादि आप किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लें सकते है
Loan कितने प्रकार का होता है?
जब आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी में लोन लेने के लिए जाते है तो आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है कि आपको किस काम के लिए लोन लेना है या फिर आपको कौन सा लोन लेना है इत्यादि उसके ही आधार पर आपको लोन दिया जाता है हमने नीचे कुछ लोन के प्रकार बताये है जो इस प्रकार है
Sr. No | Loan कितने प्रकार का होता है |
1 | पर्सनल लोन |
2 | होम लोन |
3 | Gold Loan |
4 | Property Loan |
5 | Auto Loan |
6 | एजुकेशन लोन |
7 | Credit Card Loan |
8 | Business Loan |
9 | Project Loan |
10 | PPF Loan |
11 | Loan Against Insurance Policy |
12 | Loan Against Securities |
13 | Mortgage Loan |
14 | Cash Credit Loan |
15 | Consumer Durable Loan |
16 | Bank Overdraft Loan |
1. पर्सनल लोन
यदि आपको किसी दिन अचानक से पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है र्सनल लोन के लिए आप RBI और NBFC से अप्रूव कंपनी से लोन लें सकते है पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है।
पर्सनल लोन में ब्याज दर भी बहुत अधिक होती हैं पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ की जरूरत पड़ती है पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर भी 750 से अधिक होना चाहिए उसके बाद ही आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन के अप्लाई कर सकते है
2. होम लोन
यदि आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से होम लोन लेना है तो आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर अपना नया घर बना सकते है या फिर अपना घर खरीद सकते है उसके लिए आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्कता होगी इसके बाद ही आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लें सकते है
होम लोन लेकर आप अपने सपनों का घर बना सकते है यदि आप होम लोन के लिए किसी बैंक में अप्लाई करते है तो बैंक प्रॉपर्टी की कीमत और उनकी लोन चुकाने की स्थिति को देखते हुए होम लोन देता है
होम लोन आप 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक चुका सकते है होम लोन का समय काफी लम्बा होता है अगर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो हर बैंक या लोन एप्लीकेशन का अपना अलग – अलग इंटरेस्ट रेट होता है
3. Gold Loan
गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है, गोल्ड लोन लेने के लिए आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा जाता है। गोल्ड लोन कम समय के लिए दिया जाता है।
गोल्ड लोन आप पर्सनल काम के लिए , हायर एजुकेशन, शादी के लिए , घर बनाने के लिए , मेडिकल इमरजेंसी, इत्यादि अन्य कामों के लिए आप गोल्ड लोन लें सकते है गोल्ड लोन आप बहुत ही कम डॉक्यूमेंट पर लें सकते है गोल्ड लोन आप जीरो सिविल स्कोर पर लें सकते है
4. Property Loan
प्रॉपर्टी लोन जिसके माध्यम से आप अपने घर, जमीन या खेत आदि को बैंक के पास गिरवी रखकरआसानी से लोन ले सकते हैं। इसी तरह के लोन को प्रॉपर्टी लोन कहा जाता है।
इसमें आपको आपकी Property की कीमत के 60% -70 % तक का लोन मिलता है जिसका समय पंद्रह साल तक का होता है Property Loan का इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम होता है
5. Auto Loan
हर किसी का सपना होता है घर लेने फिर उसके बाद उसका दूसरा सबसे बड़ा सपना होता है उसके पास अपनी खुद की कार हो सभी चाहते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कार लेना बहुत अधिक मुश्किल है
तो बैंकों या फाइनेंस कंपनी नौकरी पेशा व अपना व्यवसाय करने वालों के लिए कार खरदीने के लिए लोन प्रोवाइड कराते हैं कार लोन लेकर आप अपनी मनपसंद की कार खरीद सकते हो बैंक आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर कार लोन देता है
6. एजुकेशन लोन
हर किसी के माता -पिता का सपना होता है कि वहाँ अपने बच्चे को एक बेहतर भविष्य दे सके जिसकी चिंता उन्हें बच्चे के हाईस्कूल खत्म होने के बाद शुरू हो जाती है। जब हर माता -पिता का सपना अपने बच्चों को डॉक्टर , इंजीनियर, या प्रोफेशनल डिग्री कोर्स कराना चाहते हैं
लेकिन पर्याप्त धन नहीं होने के कारण कुछ माता -पिता का सपना रह जाता है तो आपको चिंता करनी की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आज के समय में आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन लें सकते है इस लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट को जरूरत होती है उसके लिए आपको किसी भी तरह के क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है
7. Credit Card Loan
क्रेडिट कार्ड लोन एक बहुत अच्छा है उसका प्रयोग आप अचानक से आई पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते है यदि अपने कोई और लोन पहले से लिए है और आपको अचानक से पैसे की बहुत जरूरत आ गई। ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते है और वैसे क्रेडिट कार्ड लोन पर्सनल लोन से बहुत अच्छा लोन माना जाता है
क्योकि इसमें आपको किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है और इसमें बहुत ही कम समय में आपको लोन मिल जाता है इसमें आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलती है जिसके आधार पर आपको लोन दिया जाता है
8. Business Loan
यदि आपको अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना है बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना बिज़नेस के लिए प्लान बनाना होगा कि आपको किस तरह का बिज़नेस शुरू करना है
Business Loan के लिए बैंक आपको बहुत से ऑफर भी करता है बिज़नेस लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर भी 750 से अधिक होना चाहिए तभी आपको बैंक की तरफ से लोन दिया जाता है
9. Project Loan
प्रोजेक्ट लोन के बारे में भी बहुत कम लोगों पता है Project Loan के लिए बैंक लोन बहुत ही मुश्किल से देता है और आमतौर पर यह सबसे मुश्किल से मिलने वाला लोन होता है
Project Loan किसी भी प्रोजेक्ट को बनाने में लगने वाली राशि जो किसी बैंक या ऋण देने वाली संस्था से लिए जाता जाता है उसमे इंटरेस्ट रेट बहुत अधिक होता है और इस लोन को लेने के लिए आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है
10. PPF Loan
यदि आपके पास पीपीएफ खाता है, तो आप अपने पीपीएफ खाते से भी लोन ले सकते हैं| आप अपनी जमा राशि के कुछ हिस्से का ही लोन ले सकते हैं
आपको तीसरे से छठे साल तक ही लोन मिल सकता है अगर पीपीएफ खाते पर 7.1% का ब्याज मिल रहा है तो आपको पीपीएफ लोन पर 8.1 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ेगा जो पर्सनल लोन से बहुत कम है
11. Loan Against Insurance Policy
अगर आपने जीवन बीमा प्लान लिया है, तो आप अपने जीवन बीमा पालिसी की सहायता से भी लोन ले सकते हैं| जीवन बीमा इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन जभी लें सकते है
जब कोई व्यक्ति किसी चुनिंदा पॉलिसी ट्रेडिशनल पॉलिसी जैसे कि मनी बैक या फिर एंडोमेंट पॉलिसी बैंक के पास गिरवी रखता है तभी बैंक आपको Loan Against Insurance Policy लोन देता है
12. Loan Against Securities
Loan Against Securities लोन लेने के लिए आपको बैंक के पास कुछ सिक्योरिटीज को गिरवी रखा जा सकता है, जैसे शेयर, इक्विटी या डेट म्यूचुअल फंड, बीमा पॉलिसियां और बांड इत्यादि उन निवेश को बेचने के बजाय सिक्योरिटीज के बदले लोन लेना का एक बहुत ही बेहतर तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से लोन लें सकते है
13. Mortgage Loan
Mortgage Loan में आप बैंक में अपनी संपत्ति के ऊपर लोन लें सकते है जिसमे आपको अपनी संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखना होगा इसके बाद ही आपको लोन मिल सकता है और लोन की राशि का भुगतान करने के पश्चात अपनी संपत्ति बैंक से वापिस लें सकते है इसके लिए आपको बहुत कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन लें सकते है
14. Cash Credit Loan
कैश क्रेडिट लोन किसी कंपनी के लिए वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए शॉर्ट टर्म फंडिग लोन या बिज़नेस लोन है। कैश क्रेडिट लोन आप 1 साल के लिए लें सकते है
उसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और आपका सिविल स्कोर भी 750 से अधिक होना चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है
15. Consumer Durable Loan
कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन को पर्सनल लोन जैसे ही माना जाता है जिसके प्रयोग पर्सनल काम के लिए किया जाता है जैसे : स्मार्टफोन, टीवी, प्लेस्टेशन, होम थिएटर, लैपटॉप, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, वाशिंग मशीन, किसी भी तरह की मशीन इत्यादि अन्य उपकरणों को खरीदने के लिए किया जाता है
इस लोन को लेने के लिए आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए और इस लोन को लेने के लिए आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है जिसके आधार पर आपको लोन दिया जाता है यहाँ लोन लेने के लिए आप अपने किसी नजदीकी बैंक शाखा में जा कर सम्पर्क कर सकते है
16. Bank Overdraft Loan
बैंक ओवरड्राफ्ट एक फाइनेंशियल सुविधा है, यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आपको पैसे की बहुत जरूरत है तो आप बैंक से Bank Overdraft Loan लें सकते है यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है जब भी आप बैंक ओवरड्राफ्ट की मदद से अपने बैंक से पैसे निकाल सकते है
इसमें बैंक आपको कुछ क्रेडिट लिमिट देता है जिसके आधार पर आप पैसे निकल सकते है इस लोन को लेने के लिए आपके बैंक के साथ अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर भी 750 से अधिक होना चाहिए उसके बाद ही बैंक आपको लोन देगा
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |