मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें? Money View Se Loan Kaise Le Apply Online

Money View से लोन कैसे ले: यदि आपको पैसे की बहुत अधिक जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे है तो आज हम आपकी पैसे की समस्या का समधान लेकर आई है तो आज हम Money View Loan App के बारे में कुछ जानकारी देंगे

Money View Loan App एक लोन एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन की मदद से लोन देती है Money View Loan App एक RBI और NBFC से अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे ₹5 लाख तक का लोन आसानी से दें देती है और MoneyView एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए और इसको आपसे 16% से 39% वार्षिक दर से ब्याज लिया जाता है

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Money View Loan App के बारे में कुछ जरुरी जानकारी देंगे जैसे Money View से लोन कैसे ले, Money View App से लोन लेने के लिए कितना इंटरेस्ट रेट देना होता है, Money View App से लोन कितना समय के लिए लें सकते है इत्यादि अन्य

सभी जानकारी को सही से जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े अब बात करते है MoneyView Loan App क्या है

मनी व्यू ऐप क्या है?

Money View App एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है Money View App 2017 को लॉन्च हुई है Money View ऐप के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर देख़ने को मिलेगी

Money Views App भारत के सभी शहर में आपको देख़ने को मिलेगी अभी तक MoneyView App को एक करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली ह

MoneyView App RBI और NBFC से अप्रूव्ड Loan एप्लीकेशन है Money View App से आप आसानी से ₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक मिल सकता है जिसके लिए आपके पास कुछ जरुरी कागजात होने चाहिए जैसे पैन कार्ड और आपका Aadhar Card, एक सेल्फी फोटो इत्यादि अन्य इसके बाद आपको 5 मिनट के अंदर आसानी से लोन मिल जाता है

Money View App को आप अपने स्मार्टफोन में प्रयोग कर सकते है MoneyView एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है इसमें आप अपनी कुछ पर्सनल इनफार्मेशन देकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

Money Views App se lOan kaise le

NBFC Companies

Sr. NoNBFC Companies
1Whizdm Finance Private Limited 
2Aditya Birla Finance Limited 
3DMI Finance Private Limited 
4Clix Capital Services Private Limited 
5Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited 
6Growth Source Financial Technologies Pvt Ltd 
7Fullerton India Credit Company Limited 
8Western Capital Advisors Private Limited 
9INCRED Financial Services Limited 
10Norther Arc Capital Limited 
11IDFC First Bank Limited 
12Piramal Capital & Housing Finance Limited 
13IIFL Finance Limited इत्यादि अन्य.

Note : ऊपर हमने कुछ NBFC से अप्रूव्ड Loan एप्लीकेशन के नाम दिये है जिनकी मदद से आप आसानी से लोन लें सकते है

>>>> I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip

Money View Loan Details

आर्टिकल का नाम Money View App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Money View App
लोन का प्रकार Personal Loan
पार्टनर कंपनी Aditya Birla Finance Limited,DMI Finance Private Limited, IDFC First Bank Limited etc.
List of our lending partnersClick Here
Money View ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
Money View ऐप से लोन लेने के लिए उम्र 21 वर्ष से अधिक
Money View ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेस
Money View ऐप से कितना लोन मिलेगा?₹5000से ₹5,00,000 तक
App Downloads10 Million Plus
App Review & Rating 4.6/5
मोबाइल एप्लीकेशन CLICK HERE

मनी व्यू से लोन कैसे मिलेगा?

Money View App से आपको बहुत ही आसानी से लोन मिल सकता है Money View App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन होना बहुत अधिक जरुरी है फिर आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा इसके बाद आपको Money View App को डाउनलोड करना होगा

उसके बाद आपको कुछ पर्सनल और कुछ बैंक डिटेल भरनी होगी फिर आपको कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक सेल्फी फोटो इत्यादि उसके बाद Apply Now पर क्लिक करना होगा उसके बाद जब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी

>>>> Paytm Business Loan Se Loan Kaise Le Apply Online?

Money View Loan Eligibility

Money View App से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा तभी आप को लोन मिल पाएगा अन्यथा आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले पाएंगे यहां पर हमने Money App की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है:

  • Money View App से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • MoneyView से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 60 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होने चाहिए.
  • आपका मासिक वेतन 11500 से अधिक होना चाहिए
  • Money View App से लोन लेने के लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  • इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड के के साथ होना चाहिए बैंक खाते को Auto Nache से जुड़ने के लिए.
  • Money View App से लोन अप्लाई करने के लिए आपके सभी डॉक्यूमेंट KYC होने चाहिए जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड इत्यादि
  • Money View App से अच्छी Credit लिमिट लेने के लिए आपका सिविल Score भी ठीक होना चाहिए

Money View App Required Documents

Money View App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

Sr. NoMoney View App Required Documents
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3बैंक अकाउंट नंबर
4बैंक स्टेटमेंट
5एक सेल्फी

Money View Se Loan Kaise Le

अब बात आती है कि Money View App से लोन कैसे लें उसके लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सेल्फी फोटो इत्यादि अन्य यदि आपके पास ये कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट है और आपका सिविल स्कोर भी ठीक होना चाहिए

यदि आपके पास डॉक्यूमेंट और सिविल स्कोर ठीक है तो आप आसानी से Money View App से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है अब बात करते है Money View App से लोन कैसे लें

Step 1. Money View App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल Play Store से Money View App को डाउनलोड करना होगा

Step 2. उसके बाद आपको Money View App को ईमेल और मोबाइल नंबर से लॉगिन होना चाहिए और ओटीपी की मदद से Money View App अकाउंट को verify करना होगा

Step 3. अब App को ओपन करें और जो परमीशंस मांगी जाएगी उन सभी को Allow करें.

Step 4. इसके बाद आपसे आपकी कुछ Basic Information मांगी जाती है जैसे Gender, Name, Pan Card no, Pin code इत्यादि अन्य.

Step 5. इसके बाद अपना Employee Status की जानकारी भरें जैसे Employed Type, Salary, Bank Account इत्यादि अन्य.

Step 6. इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा तो इसके लिए Get Offer विकल्प को चुनें.मनी व्यू के माध्यम से Credit Limit Offer की जाएगी कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है.

Step 7. इसके बाद Loan Amount, Tenure चुने, टर्म्स ऑफ कंडीशन बॉक्स पर क्लिक करें और उसके बाद Apply Now पर क्लिक करें.

Step 8. अब आपको Additional Information में सभी जानकारी भरे.

Step 9. अब अपना एड्रेस वेरिफिकेशन करने के लिए आधार केवाईसी करें जहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंOffline kyc विकल्प को चुनें और इसके बाद Share Code को डालकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

Step 10. अब अपने बैंक खाते की जानकारी सबमिट करें और अपने खाते को इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के माध्यम से Auto nache से कनेक्ट करें.

Step 11. अब कुछ समय इंतजार करें और जैसे ही आपका Money View App का लोन अप्रूव हो जाता है तो कुछ समय के बाद जो बैंक अकाउंट आपने दिया था इसमें लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Money View Personal Loan Interest Rate

Money View App से लोन लेने पर आपको कुछ इंटरेस्ट रेट भी देना होता है जो इस प्रकार है

Money View LoanCharges
Annual interest 16% to 39% (वार्षिक ब्याज दर)
Processing Fees 2% के हिसाब से
Period of repayment 3 महीनों से लेकर 5 सालों के लिए
GST Fee 18% के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा

>>>> Mpokket App Se Loan Kaise Le Apply Online

Money View Emi Calculator

यदि आप मनीव्यू से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आप कैसे अपनी ईएमआई निकाल सकते हैं यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है जिनका उपयोग करके आप अपनी मासिक सैलरी के हिसाब से Emi प्लान चुन सकते हैं.

  • सबसे पहले मनी व्यू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
  • इसके बाद होम पेज से Calculate EMI विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आप जितना लोन राशि लेना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद इंटरेस्ट रेट सिलेक्ट करें
  • अब आपको यह निश्चित करने हैं कि लोन कितने समय के लिए लेना है तो Tenure को चुने.
  • इसके बाद आपके लोन से जुड़ी सभी जानकारी यहां पर दिखाई देगी.

Example
अभी हमने ₹5000 का लोन 16% ब्याज दर से 3 महीनों के लिए कैलकुलेट करके दिखाने वाले हैं.

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और सभी जानकारी भरे अब आप यहां पर नीचे दी गई टेबल के अनुसार सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपको कितनी ईएमआई देनी होगी.

Money View Loan App Tenure

यदि आपने Money View App से लोन लिया है यदि लोन की राशि कम है तो आपको रीपेमेंट के लिए कम समय मिलेगा और यदि आपने लोन की राशि बहुत अधिक ली है

तो आपको रीपेमेंट के लिए समय अधिक दिया जाएगा यदि बात करे Money View Loan App से लोन लेकर उसका रीपेमेंट करने के लिए आपको 5 साल तक का समय दिया जाएगा

Money View Loan Customer Care No

अगर आपको Money View App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Money View App Customer Care की हेल्प लें सकते है उनकी हेल्प लेने के लिए हमने नीचे कुछ जानकारी दी है

For loan queries, email us[email protected]
Customer Service Hotline8045692002

FAQ – मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें?

Money Views App se lOan kaise le FAQ

Q. मनी व्यू ऐप लोन कैसे देती है?

Ans. Money View App की बहुत कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है और उनकी मदद से Money View App लोन देने की सुविधा प्रदान करती हैयदि आपका सिविल स्कोर कम है तो ऐसे में आप ₹5000 तक के लोन के लिए भी एलिजिबल हो पाएंगे.

Q. Money View App से कितना लोन लें सकते है

Ans. Money View App से लोन लेने के लिए जब आप अप्लाई करते है तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलती है जिसके आधार पर आप Money View App से लोन लें सकते है वैसे Money View App ₹5000 से लेकर ₹5,00,000 तक लोन देती है

Q. Money View App कैसे App है

Ans. Money View App एक लोन एप्लीकेशन है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर देख़ने को मिलेगी Money View App एक RBI और NBFC से अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन है Money View App की मदद से आप तुरंत लोन लें सकते है

Q. Money View App का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

Ans. Money View App का इस्तेमाल तुरंत लोन लेने और क्रेडिट लाइन लोन लेने के लिए किया जा सकता है और इस लोन की मदद से आप बिल पेमेंट करने रिचार्ज करने, यूटिलिटी बिल पेमेंट करने, किसी का कर्ज चुकाने, अपनी दैनिक इत्यादि जरूरतों को पूरा करने के लिए Money View App लोन प्रयोग कर सकते है

मनी व्यू से लोन कैसे ले?

मनी व्यू एप्लीकेशन से ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते है इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और फिर आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है इसके बाद आपको कुछ बैंक और पर्सनल डिटेल भरनी है और अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है इसके बाद जब आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है

Money View Loan Review

आज हमने आपको Money View लोन एप्लीकेशन के बारे में कुछ जरुरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से Money View App से लोन लें सकते है

जो जानकारी आज हमने इस आर्टिकल के अंदर दी है यदि आपको Money View App के बारे में जितनी भी जानकारी दी है अगर आपको सभी जानकारी पसंद आई है तो आप Money View App से लोन कैसे ले इसके बारे में जानकारी अपने दोस्तों को भी ताकि उनको भी लोन लेने में आसानी हो

जैसे आज हमने आपको Money View App के बारे में जानकारी दी है यदि आपको किसी और लोन के बारे में जानकारी लेनी है तो आप हमने सोशल मीडिया पर हमारे चैनल है उनको आप फॉलो कर सकते है हम आपको Loan के बारे में लेटेस्ट अपडेट देंगे

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE

इसे पढ़े

> बैंक ऑफ बड़ौदा से Two Wheeler लोन कैसे लें?

> एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले?

> आधार कार्ड से लोन कैसे ले?

> आधार कार्ड पर ₹100000 से ₹500000 का लोन कैसे लें?

> PhonePe Se Loan Kaise Le Apply Online

> क्रेडिटबी से लोन कैसे ले?

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment