Mpokket App Se Loan Kaise Le Apply Online , Interest Rate, Tenure

Mpokket Se Loan Kaise Le Online, Mpokket Loan Interest Rate, Mpokket Loan Details, Mpokket Se Loan Customer Care Number, Mpokket Charges, Mpokket Customer Service Number, Mpokket Loan Repayment

एमपोकेट से लोन कैसे ले: वर्तमान समय में सभी को पैसे की जरूरत है इसलिए सभी लोन लेने के बारे में सोचते हैं यदि आप भी इनमें से एक है तो आज हम आपको Mpokket App के बारे में कुछ जानकारी देंगे जो आपको लोन दबाने में आपकी बहुत मदद करेगी Mpokket App से आप कुछ ही समय में लोन अप्रूव्ड करवा सकते है

Mpokket App एक ऑनलाइन डिजिटल एप्लीकेशन है Mpokket App कुछ ही दस्तावेज के आधार पर आपको दें देती है Mpokket App से आप ₹30000 तक का लोन घर बैठे आसानी से लें सकते है Mpokket App में आपको मासिक ब्याज दर पर लोन दिया जाता है Mpokket App से लोन लेने के लिए आपके पास इनकम प्रूफ ID होनी चाहिए जैसे बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप इत्यादि

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Mpokket App के कुछ जानकारी देने जा रहे है जैसे Mpokket App Kya Hai, Mpokket Se Loan Kaise Milega, Mpokket Se Loan Kaise Le Online, Mpokket App Required Documents इत्यादि अन्य कुछ जरुरी जानकारी देंगे इसलिए Mpokket App के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ लास्ट तक बनने रहे अब बात करते है Mpokket App क्या है

Mpokket App Kya Hai In Hindi

mpooketSe Loan Kaise Le Apply Online

Mpokket App गूगल प्ले लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से एक स्टूडेंट, सैलरीड पर्सन इंस्टेंट कैश लोन ले सकते हैं इस लोन का इस्तेमाल दैनिक जरूरतों के लिए जैसे स्कूल फीस भरने,कॉलेज फीस भरने, किराया, रिचार्ज बिल पेमेंट के लिए , किसी भी तरह के कर्ज को चुकाने के लिए इत्यादि अन्य किसी भी इमरजेंसी के लिए ले सकते हैं.

Mpokket App एक ऑनलाइन App है Mpokket App का प्रयोग आप स्मार्टफोन में आसानी से कर सकते है Mpokket App को अभी तक 10 Million से भी अधिक लोगो ने उसका प्रयोग किया है Mpokket एप्लीकेशन को 4.3 की रेटिंग मिली है Mpokket App एक RBI और NBFC से लिंक एप्लीकेशन है Mpokket App से कोई भी व्यक्ति लोन लें सकता है

Mpokket Loan App Details In Hindi

आर्टिकल का नाम Mpokket App Se Loan Kaise Le?
Mobile एप्लीकेशन का नाम Mpokket App
mpokket लोन कितने प्रकार का होता हैPersonal Loan
mpokket Loan कौन-कौन ले सकता है: Student, salaried person 
mpokket App से Loan के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि.
mpokket App से लोन लेने के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक
mpokket App से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस 
mpokket App से कितना लोन मिलेगा? ₹500से ₹30,000 तक
mpokket App Downloads1Cr+
mpokket App Review & Rating 4.4/5 
मोबाइल एप्लीकेशन CLICK HERE

Mpokket Se Loan Kaise Milega

Mpokket App Se Loan kaise milega

Mpokket App से लोन लेना बहुत ही सिंपल है सबसे पहले तो आपको Mpokket App के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए जो आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलेगी अब बात करते है

Mpokket App से लोन कैसे मिलेगा उसके लिए आपको Google Play Store से Mpokket App को डाउनलोड करना है फिर आपको Mpokket App से लोन लेने के लिए कुछ डिटेल भरनी है

उसके बाद फिर आपका Mpokket App लोन अप्रूव्ड हो जाएगा फिर जो अपना Mpokket App में बैंक अकाउंट दिया है इसमें आपकी Mpokket App लोन राशि आ जाएगी

Mpokket App Required Documents

mPokket की आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है mPokket App को भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन लोन ऐप (पर्सनल लोन ऐप) में से एक माना जाता है Mpokket App से तुरंत लोन लेने के लिए आपके पास Documents होने चाहिए जैसे

Sr. NoMpokket App Required Documents
1छात्रों के लिए कॉलेज आईडी कार्ड
23 महीने का बैंक स्टेटमेंट, Salary Slip / ज्वाइनिंग लेटर
3आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
4पैन  कार्ड
5कवाईसी विवरण

Mpokket App Eligibility Criteria

Mpokket App इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए नियम और शर्तें, Eligibility Criteria है यदि आपको एक Student है तो आपको भी Mpokket App से लोन मिल सकता है Mpokket App से कोई भी छात्र या वेतनभोगी व्यक्ति आसानी से लोन लें सकता है Mpokket App से लोन तत्काल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ Eligibility Criteria होने चाहिए जैसे :

  1. Mpokket App से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्याद होनी चाहिए
  2. Mpokket App लोन के लिए आपका Civil Score अच्छा होना चाहिए.
  3. Mpokket App लोन के लिए आपके सभी Document KYC होने चाहिए
  4. जो नंबर आपने Mpokket App से लोन लेने के लिए दिया है वे आपके आधार कार्ड और बैंक से Link होना चाहिए
  5. यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति है तो आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए

Eligibility Criteria स्टूडेंट के लिए

  1. Mpokket App स्टूडेंट के लिए आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए
  2. आपके पास कॉलेज या स्कूल का स्टूडेंट ID होना चाहिए
  3. Mpokket App स्टूडेंट लोन लेने के लिए आपके माता -पिता के कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए

Note: कोई भी छात्र, सैलरीड व्यक्ति, एक आम आदमी एम पॉकेट की सहायता से Instant cash Loan के लिए आवेदन कर सकता है.

Mpokket Se Loan Kaise Le Online

Mpokket App से लोन अप्लाई करने के बारे में हमने Step की मदद से जानकारी दी है और Mpokket App में लोन अप्लाई करने या लोन लेने से पहले हमने ऊपर आर्टिकल में कुछ जानकारी दी थी वे सभी पढ़ लें और उसके बाद आप लेने के लिए अप्लाई करते है तो आधार कार्ड और इनकम प्रूफ ID आपने पास रख लें उसके बाद ही Mpokket App में लोन के लिए अप्लाई करें

Step 1. Mpokket App को Google Play Store से डाउनलोड करें

Step 1 Mpokket Se Loan Kaise Le Online

Step 2. अब Mpokket App को जो फ़ोन नंबर आप आपने पास हर समय रखते हो उससे Mpokket App में आप Enter करें

Step 2 Mpokket Se Loan Kaise Le Online

Step 3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी पासवर्ड इत्यादि अन्य सम्मिट करके Next पर क्लिक करें.

Step 3 Mpokket Se Loan Kaise Le Online

Step 4. इसके बाद ऐड्रेस वेरिफिकेशन करने के लिए अपने आधार कार्ड की मदद से केवाईसी कंप्लीट करें.

Step 4 Mpokket Se Loan Kaise Le Online

Step 5. उसके बाद खाते में आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें, आप यहां पर Paytm Account भी डाल सकते हैं.

Step 5 Mpokket Se Loan Kaise Le Online

Step 6. इसके बाद लोन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी जैसे इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस,Gst fee इत्यादि अन्य.

Step 6 Mpokket Se Loan Kaise Le Online

Step 7. अब लोन प्राप्त करने के लिए Request बटन पर क्लिक करें, इसके बाद लोन राशि तुरंत आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note : उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से mpokket app से लोन ले पाएंगे, यदि आपको फिर भी लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Interest Rate

mpokket App से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट जीरो प्रतिशत से 4% मासिक ब्याज दर से देना होता है. यह आवेदक के सिबिल स्कोर और बकाया चल रहे लोन राशि पर निर्भर करेगा.

Fees And Charges

mpokket App से लोन लेने पर कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो कि इस प्रकार है

Mpokket LoanCharges
Annual interest0% to 04% (मासिक ब्याज दर)
Processing Fees2% के हिसाब से
Period of repayment61 दिनों से लेकर120 दिनों के लिए
GST Fee 18% के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा

इस App से पाए तुरंत लोन क्रेडिटबी से लोन कैसे ले?

Mpokket Loan App Tenure

mpokket App से पर्सनल लोन को जमा करने के लिए 120 दिनों तक का समय मिल सकता है जिसके अंतर्गत आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं.इसके अलावा यह लोन आप को न्यूनतम 61 दिनों के लिए लिया जा सकता है. यह केवल क्रेडिट हिस्ट्री और सिविल स्कोर पर ही निर्भर करेगा कि आप कितने समय के लिए ले पाएंगे.

Types of Mpokket Loan

mpokket App कई तरह के लोन देने की सुविधा देता है, जो कि इस प्रकार है:

Instant Personal Loans for Students

एमपोकेट की मदद से स्टूडेंट अपने कॉलेज की फीस भरने, कोर्स को खरीदने, मासिक बिलों का भुगतान करने, मेडिकल इमरजेंसी या यात्रा के भुगतान करने के लिए तुरंत लोन प्राप्त कर सकता है

अक्सर कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षा और अन्य देने खर्चों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती रहती है, एम पॉकेट की मदद से आसानी से ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन अपने कॉलेज की आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट को mpokket App पर रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते हैं.

Instant Personal Loans for Salaried Professionals

एमपोकेट की मदद से सैलरीड एम्पलाई ₹9000 से अधिक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए मासिक सैलरी बैंक खाते में या फिर चेक में प्राप्त होनी चाहिए. लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि अन्य की जरूरत पड़ेगी.mpokket App की मदद से सैलरीड एम्पलाई तुरंत अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने, बिल पेमेंट करने, यूटिलिटी बिल भरने के लिए ले सकते हैं.

mPokket Loan का उपयोग कहां कर सकते हैं?

जो लोन आप mPokket App से लेते है तो उसका प्रयोग आप कहीं पर भी कर सकता है क्योकि यहां पर लोन लेने के बाद उसका कहीं पर भी इस्तेमाल करने पर कोई भी पाबंदी नहीं है, इस लोन का प्रयोग आप किसी भी तरह का कार्य को करने के लिए कर सकते हैं जैसे: पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए, कॉलेज या कोचिंग की फीस के लिए, मेडिकल के लिए, मकान की मरम्मत के लिए, इन्वेस्टमेंट के लिए इत्यादि अन्य किसी भी जरुरी काम के लिए आप mPokket एप्लीकेशन से लोन लें सकते है

अगर आपको mPokket लोन एप्लीकेशन से लोन लेकर कहीं पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप कहीं पर भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है

पर्सनल जरूरतों के लिए

यदि आपको पर्सनल जरूरतों के लिए mPokket App से लोन लेना है तो आप mPokket App से पर्सनल लोन लेकर अपनी आवश्कता को पूरा कर सकते है

कॉलेज या कोचिंग की फीस के लिए

कई बार हमारे पास कॉलेज या कोचिंग की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते हैं, तब भी आप mPokket एप्लीकेशन की मदद से लोन लें सकते है

यदि आपको उच्च शिक्षा के लिए देश या विदेश में कहीं पढ़ने जाते हैं और उसके लिए आपके पास प्राप्त पैसे नहीं है तो आप एमपॉकेट से पर्सनल लोन लें सकते है

मेडिकल के लिए

यदि आपको अचानक से कोई गंभीर बीमारी या दुर्घटना या फिर मेडिकल इमरजेंसी आदि के इलाज के लिए प्राप्त पैसे नहीं है तो आप mPokket एप्लीकेशन की मदद से आसानी से लोन लें सकते है

ऑनलाइन शॉपिंग खरीदने के लिए

यदि आपको कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग करनी है जैसे शादी के लिए, पार्टी के लिए , पर्सनल काम के लिए, लैपटॉप, मोबाइल खरीदने के लिए , इत्यादि तो आप mPokket एप्लीकेशन की मदद से लोन लें सकते है

मकान की मरम्मत

अगर आपको अपने मकान की मरम्मत के लिए लोन लेने है जैसे : रंग रोगन के लिए, मकान की मरम्मत, इत्यादि के लिए आप एमपॉकेट एप्लीकेशन की मदद से आसानी से पर्सनल लोन लें सकते है

इन्वेस्टमेंट

अगर आपको mPokket एप्लीकेशन से लोन लेकर कहीं पर भी इन्वेस्टमेंट करनी है क्योकि इन्वेस्टमेंट करने से भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके उसके लिए भी आप mPokket एप्लीकेशन की मदद से आसानी से लोन लें सकते है

Mpokket Loan Customer Care No

Mpokket App loan customer care no

mpokket App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप निम्न प्रकार से mpokket App की टीम से Contact कर सकते हैं.

Email [email protected]
Customer care Number 033- 6645 2400

FAQ – Mpokket Questions Answers

Q. Mpokket Is Rbi Registered Or Approved

Ans. एमपोकेट लोन एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा लाइसेंस प्राप्त कंपनी है जिसे mPokket Financial Services Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है.यह लोन देने के लिए भारत की विशिष्ट कंपनियों और एनबीएफसी के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है

Q. Mpokket App Is Real Or Fake

Ans. एमपोकेट एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है क्योंकि इसे आप विकिपीडिया ,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट ,mca.gov.in की वेबसाइट इत्यादि अन्य प्लेटफार्म पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म डाटा सुरक्षित रखने के लिए 128 डाटा इंक्रिप्शन का इस्तेमाल करता है.

Q. एमपोकेट कैसा ऐप है?

Ans. एमपोकेट एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से सैलरी एंप्लोई और स्टूडेंट को आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से तुरंत लोन देने की सुविधा देता है. यहां पर CASH LOAN,EASY LOAN,QUICK LOAN,SHORT TERM LOAN भी मिल जाता है.

Q. एमपोकेट ऐप का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

Ans.एमपोकेट ऐप का इस्तेमाल TRAVEL, SKILL BUILDING, ONLINE SHOPPING, EMERGENCY के लिए कर सकते हैं.

Q. एमपोकेट ऐप से कौन-कौन लोन आवेदन कर सकता है?

Ans. एमपोकेट ऐप से स्टूडेंट, सैलरीड एम्पलाई, या आम आदमी लोन के लिए आवेदन कर सकता है, लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और उसके पास मौजूद आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए.

Q. एमपोकेट से कॉलेज स्टूडेंट अधिकतम कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं?

Ans. कॉलेज स्टूडेंट mpokket ऐप का इस्तेमाल करके अधिकतम ₹20000 तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं

Q. Mpokket Loan Repayment कैसे करेंगे।

Ans. एमपोकेट लोन को जमा करने के लिए डायरेक्ट बैंक अकाउंट डेबिट का ऑप्शन चुन सकते हैं और इसके लिए अपनी बैंक डिटेल सबमिट कर सकते हैं, या फिर mPokket Loan App मे से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से अपनी EMI का भुगतान कर सकते हैं.

Q. एमपोकेट लोन कितनी देर में मिल जाता है?

Ans. एमपोकेट ऐप पर लोनअप्रूवल हो जाने के बाद 1 से 2 घंटे के अंदर आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

Mpokket Loan Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो एमपोकेट एक काफी अच्छा लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के समय में केवल 5 मिनट में लोन ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन खास तौर पर कॉलेज के स्टूडेंट और सैलरीड प्रोफेशन में काम करने वाले लोगों की जरूरत को देखते हुए लॉन्च किया गया है जहां से तुरंत लोन ले सकते हैं.

Note: यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो ऐसे में आप इस लोन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई नहीं करें क्योंकि जब आपको सच में पैसों की जरूरत होगी तब आपको लोन मिलने में समस्या उत्पन्न हो सकती है.

उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको mpokket एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारी दी है.

यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment