आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे PayMe India मोबाइल एप्लीकेशन से लोन कैसे लें सकते है और कैसे आप PayMe India मोबाइल एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको PayMe India लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है PayMe India लोन एप्लीकेशन NBFC से Registered Loan एप्लीकेशन है
PayMe India लोन एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली हैं PayMe India एक ऑनलाइन के माध्यम से लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लें सकते है
इसमें आप Low इंटरेस्ट रेट पर भी पर्सनल लोन लें सकते है इसमें आपको RePayMe Indiant के लिए समय अवधि ज्यादा मिलती है जिसे आप आसानी से अपने लोन का भुगतान कर सकते है इसलिए सभी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े
Contents
- PayMe India Kya Hai
- PayMe India Loan Eligibility
- पेमी इंडिया से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
- Payme India Loan Interest Rate
- पेमी इंडिया से लोन कैसे ले
- Payme India Kab Jama Karna Hota Hai
- PayMe India Loan Features
- Payme India App Safe Hai Ya Nahi
- Payme India Customer Care Number
- FAQs
- Payme India Personal Loan Kaha Use Kare
- Kya Adhar Card Se Loan Le Sakte Hai
- Loan Jama Na Karne Pe Kya Hoga
- Conclusion: Payme India Se Loan Kaise Le
PayMe India Kya Hai
PayMe India एक डिजिटल प्लेटफार्म है PayMe India एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आधार कार्ड पर ₹200000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन लें सकते है
PayMe India मोबाइल एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर देख़ने को मिलेगी PayMe India App को 29 May 2017 को लांच किया गया है Huey Tech Pvt Ltd. कंपनी के द्वारा offered किया गया है
अगर इस एप्लीकेशन के यूजर की बात करे तो अभी तक बहुत से लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है इस एप्लीकेशन को 4.5 की रेटिंग मिली है
इस लोन एप्लीकेशन से इंस्टेंट पर्सनल Loan लेकर फिर अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा कर सकते है जैसे बच्चो की शिक्षा, दवाई के लिए , शादी के लिए, कार लेने में, यात्रा करने में , किसी प्रकार का बिल भरने के लिए, घर की मरम्मत के लिए, मोबाइल खरीदने इत्यादि अन्य किसी भी जरुरी काम के लिए आप PayMe India App से इंस्टेंट पर्सनल लोन लें सकते है
PayMe India Loan Eligibility
PayMe India इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए तभी आप PayMe India App से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
- सबसे पहले PayMe India पर्सनल लोन के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी आयु 18 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए.
- आप एक Salaried employee होना चाहिए।
- आपकी मासिक आय 15,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपके पास किसी काम का कम से कम 6 महीने का Work Experienceहोना चाहिए
- आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए आधार कार्ड और पैन कार्ड और एक सेल्फी फोटो इत्यादि
- आपका सिविल स्कोर भी 650 से अधिक होना चाहिए
- आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है क्योकि PayMe India App ऑनलाइन की मदद से लोन देती है
- सभी डॉक्युमेंट KYC होने जरुरी है
- आपके पास एक सेविंग अकाउंट भी होना जरुरी है क्योकि लोन की राशि आपके ही बैंक अकाउंट में आएगी
पेमी इंडिया से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
PayMe India लोन एप्लीकेशन की मदद से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए उसके बाद ही सकता है जैसे
- पहचान प्रमाण (आधार / पैन कार्ड/ वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट )
- एड्रेस प्रूफ (आधार/पासपोर्ट/वोटर आईडीउपयोगिता बिल)
- बैंक स्टेटमेंट (6 महीने की बैंक की स्टेटमेंट)
- मोबाइल नंबर
- एक सेल्फी फोटो
Payme India Loan Interest Rate
अगर Payme India लोन एप्लीकेशन के इंटरेस्ट रेट की बात करे तो Payme India App से लोन लेने के लिए आपको कुछ इंटरेस्ट रेट भी देना होता है जो इस प्रकार है जैसे :
Loan Amount | ₹2000 to ₹2 Lakh |
Interest Rate | 18% to 36% |
Processing Fees | Up to 5% |
Applicable Taxes | Minimum Rs 100 (+GST) Maximum Rs 5,000 (+GST) |
Tenure | 3 months to 24 months |
पेमी इंडिया से लोन कैसे ले
यदि आपको PayMe लोन एप्लीकेशन से लोन लेना है इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है हमने नीचे कुछ स्टेप्स की मदद से लोन अप्लाई करके बताया है जो इस प्रकार है
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store पर जाना है फिर उसके बाद आपको Personal Loan App- PayMe India के नाम से एक लोन एप्लीकेशन मिलेगी उसको अपने Install करना है
Step 2. इसके बाद जो आपकी Language है इसको सेलेक्ट करना है हिंदी या इंग्लिश उसके बाद Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 3. अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिनको अपने Allow करना है फिर आपको I agree पर क्लिक करना है
Step 4. उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगे एक Sign In और दूसरा Sign Up मिलेगा अगर आप नए यूजर है तो आपको Sign Up पर क्लिक करना है
Step 5. इसके बाद आपको PayMe India App में अपना मोबाइल नम्बर डालकर Ragister करना है उसके बाद एक OTP आएगा और Verify करना होगा
Step 6. अब आपको अपनी MPIN बनानी है अगर आप इस एप्लीकेशन को दूसरी बार ओपन करेंगे तो आप MPIN की मदद से अपने आप लॉगिन हो जाएगे
Step 7. उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए उसके बाद Verify करना होगा
Step 8. उसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है
Step 9. अब आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने है जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड इत्यादि कुछ अन्य उसके बाद आपकी KYC कम्प्लेट होने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगे
Step 10. फिर आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी
Step 11. उसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी होगी और Continue पर क्लिक करना है
Step 12. सभी जानकारी भरने के बाद आपको एक बार एप्लीकेशन को सही से कर लेना है
Step 13. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी
Note : यदि आपको क्रेडिट लिमिट कम मिली है तो इसको आप अधिक भी कर सकते है इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा ऑनलाइन की मदद से लोन लेने में आपको बहुत अधिक इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है इसलिए सोच समझ कर लोन के लिए अप्लाई करना
Payme India Kab Jama Karna Hota Hai
यदि बात करें Payme Indiaपर्सनल लोन जमा करने तो Payme Indiaपर्सनल लोन आप 3 से 24 महीनों की समय अवधि में जमा कर सकते हैं
जिसके लिए आपको अलग – अलग वार्षिक ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, GST अलग-अलग होती है क्योंकि आप लोन चुकाने की अवधि अपने अनुसार चुन सकते हैं तो उसी अनुसार आपके लोन की ब्याज दरें भी बढ़ती या घटती रहती हैं आप लोन राशि का भुगतान मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं
यदि आप लोन का भुगतान पहले करना चाहते है तो आप Payme India पर्सनल लोन का भुगतान पहले भी कर सकते है
PayMe India Loan Features
PayMe India लोन एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर देख़ने को मिलेंगे जो कि इस प्रकार है पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है.
- इसमें आप ऑनलाइन की मदद से लोन लें सकते है
- यहाँ पर आप बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की मदद से लोन लें सकते है
- इसके माध्यम से आपको 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है.
- इस लोन को फोरक्लोज़र पर शून्य शुल्क पर पूरा किया जा सकता है
- उसमे आप अपने स्मार्टफोन की मदद से लोन लें सकते है
- PayMe India App से आप कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन लें सकते है
- PayMe India App से लोन लेकर आप कहीं प्रयोग कर सकते है
- इसमें आपको जीरो – प्री-पार्ट पेमेंट पर शून्य शुल्क पर लोन मिलता है
- इसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से भी भुगतान कर सकते है
Note : इस लोन को लेना के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी और PayMe India App से कोई भी लोन लें सकता है
Payme India App Safe Hai Ya Nahi
जी हाँ, PayMe India इंडिया ऐप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लोन ले सकते है उसके मदद से आप घर बैठे भी या कहीं से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
PayMe India लोन App RBI/NBFC के साथ अप्रूव है PayMe India आपका डाटा सुरक्षा और गोपनीय जानकारी को पूरे तरीके से सुरक्षित करता है और यह SHA2 और 2,048-बिट एन्क्रिप्शन (बाजार में सबसे मजबूत सुरक्षा प्रणाली) सुरक्षा का उपयोग करता है और SSL प्रमाणपत्र का अनुपालन करते हैं
PayMe India App में जो भी आप पर्सनल जानकारी देते है PayMe India App किसी के साथ शेयर नहीं करता है और यहअपने सुरक्षित Server पर ट्रांसफर करता है
Payme India Customer Care Number
यदि आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आती है या आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप PayMe India ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं या फिर आप Email भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
Mobile Number | 0120-690-5690 |
[email protected] Indiaindia.in | |
Fax No | 120-428-0000 |
Address | 5th Floor, Devasthali Corporate Tower,A- 42/5, Vishwakarma Rd, Block A, Industrial Area, Sector 62, Noida, Uttar Pradesh 201309 |
FAQs
Payme India Personal Loan Kaha Use Kare
PayMe India App Loan का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रतिबन्ध नहीं हैं। PayMe India Loan App का उपयोग आप किसी भी Personal Financial आवश्यकता के लिए कर सकते है लोन का प्रयोग आप घर की जरुरतो में , बीमारी के इलाज के लिए ,स्कूल की फीस भरने, यात्रा करने, गाडी लेने में, घर की मुरमत में, किराया भरने, मोबाइल बिल भरने या किसी भी प्रकार का बिल भरने के लिए, किसी का कर्ज चुकाने के लिए आदि अन्य कामों के लिए ले सकते हैं.
Kya Adhar Card Se Loan Le Sakte Hai
जी हाँ , आप अपने आधार कार्ड से PayMe India लोन एप्लीकेशन की मदद से लोन लें सकते है इसके लिए आपका सिविल स्कोर भी 750 से अधिक होना चाहिए और आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको कुछ अन्य और डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और PayMe India ऐप के माध्यम से आधार कार्ड के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा आपके पास सरकार द्वारा Approved डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
Loan Jama Na Karne Pe Kya Hoga
यदि आपने PayMe India मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है और यदि आप इस लोन को समय से पहले जमा नहीं करते है तो उससे आपका सिबल स्कोर भी खराब हो सकता है यदि आप लोन का भुगतान नहीं करेगा तो आपको defaulti करार कर दिया जाता है और फिर आप भविष्य में किसी भी प्रकार की फाइनेंस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे और आपको कहीं से भी लोन नहीं मिल पाएगा।
Conclusion: Payme India Se Loan Kaise Le
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और यहाँ से आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है
हम उम्मीद करते है कि आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहया होगा , जिसमें हमने आपको PayMe India इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन से पर्सनल लोन से जुड़ी हुई कुछ जानकारी के बारे में बताया है
किसी भी तरह के लोन के बारे में जानकारी लेने के लिए आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते है
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |