Paytm Business Loan Se Loan Kaise Le Apply Online? Paytm Se Business Loan Kaise Le

Paytm Se Business Loan Kaise Le : यदि आपको अपना कोई बिज़नेस शुरू करना है या फिर अपने पुराने बिज़नेस को और बड़ा करना है और आपको इसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप PayTm से बिज़नेस लोन लें सकते है PayTm भारत की सबसे भरोसमंद कंपनी है जिसकी सहयता से आप ऑनलाइन की मदद से लेनदेन कर सकते है

अगर आपको Paytm से बिज़नेस के लिए लोन लेना है जैसे आप अपने बिज़नेस के लिए नई मशीन खरीदना चाहते है या बिज़नेस के लिए जमीन या फिर आप अपने बिज़नेस को और बड़ा करना चाहते है तो इसके लिए आप पेमेंट App से घर बैठे ऑनलाइन लोन लें सकते है इसके लिए आपका Paytm KYC अप्रूव्ड होना चाहिए उसके बाद ही आप paytm से बिज़नेस लोन लें सकते है

आज हम आपको Paytm से लोन कैसे लें इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Paytm बिज़नेस लोन के बारे में जानकारी देंगे कि Paytm बिज़नेस लोन क्या होता है Paytm बिज़नेस लोन के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें, paytm से हम बिज़नेस लोन कितना इंटरेस्ट रेट पर लें सकते है इत्यादि अन्य जानकारी देंगे यदि आपको Paytm एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन लेना है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

Paytm For Business Kya Hai

Paytm Business Loan KYA HAI

Paytm बिज़नेस लोन एक Paytm एप्लीकेशन के द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है Paytm Business App मुख्य रूप से छोटे दुकानदारों तथा बड़े व्यापारियों को लेनदेन की आसान सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है Paytm Business App को छोटे दुकानदारों तथा बड़े व्यापारियों को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होता है और जिससे वे Paytm ऐप में QR Code अथवा मोबाइल नंबर द्वारा पेमेंट की जाती है

अब बात करते है Paytm बिज़नेस लोन क्या है Paytm बिज़नेस लोन जो लोन आप अपने बिज़नेस के लिए लेते या अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए या बिज़नेस के लिए कुछ भी, खरीदने के लिए इत्यादि अन्य Paytm बिज़नेस लोन आपको ऑनलाइन की मदद से मिल जाता है इसको आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Paytm बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

Paytm Se Business Loan Kaise Le

Paytm Business Loan लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए साथ ही आपका सिविल स्कोर भी 750 तक होना चाहिए Paytm से बिज़नेस लोन अप्लाई करने से पहले एक बार अपना Paytm Account KYC जरूर करवा लें उसके बाद ही Paytm बिज़नेस लोन लें और Paytm बिज़नेस लोन कैसे अप्लाई करें इसके बारे में हमने नीचे कुछ स्टेप्स की मदद से जानकारी दी है कि कैसे आप Paytm बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

Step 1. Google Play Store से Paytm for Business App को इंस्टॉल करें.

Step 2. अब अपने मोबाइल नंबर से Paytm for Business App को Sign Up करे.

Step 3. उसके बाद Paytm for Business App में अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भर दें जैसे पर्सनल डिटेल, ऑक्यूपेशन डिटेल, जैसे बिजनेस नेम, ऐड्रेस, मासिक आय इत्यादि को भरे.

Step 4. अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा Grow Your Business के नाम से उस पर क्लिक करके

Step 5. अब आपको Paytm Business Loan पर क्लिक करें.

Step 6. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको Paytm Business App की तरफ से कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी

Step 7. उसके बाद आपको बिज़नेस लोन के बारे में कुछ डिटेल मिलेगी जैसे लोन राशि, प्रोसेसिंग फीस, Interest Rate और लोन को जमा करने की अवधि दिखाई देती है.

Step 8. उसके बाद आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको Click करना है

Step 9. अब आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल देनी है

Step 10. पर्सनल जानकारी भरने के बाद आपको Proceed for offer confirmation पर टैप करें.

Step 11. उसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल देनी होगी जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि

Step 12. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Loan के लिए अप्लाई कर सकते है

Step 13. जैसे ही Paytm Business लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो लोन की राशि बताये गये बैंक अकाउंट भी भेज दी जाएगा

Note : Paytm Business App में जब कभी भी लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आप लोन अप्लाई करने से पहले टर्म एंड कंडीशन जरूर पढ़े

Paytm Business Loan Eligibility

Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको पास कुछ योग्यता होनी चाहिए और Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तो का पालन करना है उसके बाद ही आप Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन से लोन लें सकते है

  • Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक और 21 वर्ष से अधिक के होने चाहिए
  • Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन लोन के लिए आपके पास कुछ जरुरी KYC दस्तावेज मौजूद होने चाहिए.
  • बिज़नेस लोन के लिए बिज़नेस के कुछ दस्तावेज होने चाहिए
  • Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन के लिए आपका सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए
  • Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन लोन के लिए Paytm Current Account और Saving account होना भी आवश्यक है.
  • Paytm बिज़नेस एप्लीकेशन लोन के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना भी जरूर है
  • आपका Paytm KYC होना चाहिए आधार कार्ड या पैन कार्ड के साथ

Paytm Business App से लोन लेने के लिए कौन -कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए

Paytm Business App से बिजनेस के लिए लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए यदि आपके पास ये कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट है तो उसके बाद ही आप Paytm Business App से लोन के लिए अप्लाई करें

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. केवाईसी के लिए दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण)
  4. बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
  5. बिज़नेस का पता प्रमाण
  6. बिज़नेस के कुछ जरुरी

Paytm Business Loan Interest Rate

अगर आप Paytm Business से बिजनेस लोन लें रहे है तो आपको Paytm Business से लोन लेने के लिए कुछ इंटरेस्ट रेट देना होता है यदि आप बिज़नेस के लिए लोन लें रहे है तो इंटरेस्ट रेट आपके सिविल स्कोर के आधार पर लिए जाएगा आपको Paytm बिजनेस लोन के लिए इंटरेस्ट रेट लोन राशि पर निर्भर करता है,

Paytm Business Loan इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 10 % और अधिकतम 40% तक देना हो सकता है और Paytm Business Loan के लिए कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लगती है
और कुछ अन्य टेक्स भी लगते है

Paytm Business Loan Fees And Charges

पेटीएम बिजनेस लोन से लोन लेते समय के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है

Loan AccountRs 10,000 से Rs 2Lakh
Repayment TenureUp to 180 days
CollateralNot required
Processing fee2% + GST
Loan TypeWorking capital

Paytm Business Loan कितना ले सकते है

Paytm बिजनेस लोन App से आप Rs 10,00,000 तक का लोन ले सकते हैं और Paytm बिजनेस लोन App से आप लोन को बिना किसी सिक्योरिटी और न्यूनतम दस्तावेज की मदद से लें सकते है

और Paytm Business Loan से लोन लेते समय आपका CIVIL स्कोर भी चेक होता है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको बिजनेस के लिए अधिक लोन मिल सकता है और यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है.

Paytm Customer Care Number

अगर आपको Paytm बिज़नेस लोन लेते समय किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप Paytm ऐप के कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या को हल कर सकते हैं. यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है.

Customer care: 0120-4440440

FAQ

Paytm Business लोन सुरक्षित लोन है

जी हाँ , Paytm Business लोन एक सुरक्षित लोन है जो RBI और NBFC से अप्रूव्ड है Paytm Business एप्लीकेशन इंडिया की सबसे भरोसमंद App है जिसकी मदद से आप आसानी से बिज़नेस लोन लें सकते है Paytm Business App से आप आधार कार्ड और Pan कार्ड की मदद से सुरक्षित लें सकते है

Paytm Business लोन की किस्त को कैसे भर सकते हैं?

अगर आपने Paytm Business App की मदद से लोन लिए है और आपको Paytm Business App की हर महीने किस्त भरनी है तो आप पेटीएम अकाउंट के माध्यम से भी लोन की रिपेयरमेंट कर सकते हैं या फिर Google pay, Phone pe , Credit Card , Amazon Pay, Net banking, Debit card इत्यादि अन्य आप किसी भी तरह से Paytm Business लोन की किस्त का भुगतान कर सकते है

Paytm Business loan Review

हमने आज आपको पेटीएम बिजनेस लोन कैसे ले इसके बारे में जानकारी दी है जैसे पेटीएम लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, पेटीएम बिजनेस लोन क्या है लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी है इत्यादि अन्य जानकारी दी है

अगर यहाँ आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है तो आप उसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ताकि उनको बिज़नेस लोन लेने में मदद मिले

यदि आपको लोन के बारे में लेटेस्ट जानकारी लेनी है तो आप उसको सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकती है

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment