पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें? Paytm App Se Personal Loan Kaise Le

Paytm Se Loan Kaise Le In Hindi, Paytm Se Loan Kaise Le Sakte Hain, Paytm Se Loan Kaise Milega, Paytm Se Loan Kaise Bhare, Paytm Loan Customer Care, Paytm Loan Interest Rate, Paytm Loan Eligiblity, Paytm Loan Apply , Paytm Se Loan Payment Kaise Kare, Paytm Se Loan Lena Ki Jankari

क्या आप भी Paytm लोन कैसे लें इसके बारे में जानना चाहते हैं अगर आप भी Personal loan लेने के लिए कई बार आप बैंक में गए है और जरुरत के समय आपको लोन नहीं मिल पाता है तो आप Paytm मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन लें सकते है

Paytm एप्लीकेशन भारत की नंबर एक Transaction Application है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह का बिल का भुगतान कर सकते है तो ऑनलाइन की मदद से आप किसी के पास भी पैसे भेज सकते है या फिर किसी से भी ऑनलाइन की मदद से पैसे लें सकते है Paytm App से आप अपना मोबाइल रिचार्ज , ट्रेन, बसें, एयरलाइन इत्यादि अन्य टिकटें बुक कर सकते हैं एक ही एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे फीचर देख़ने को मिलते है

Paytm से लोन कैसे लें: Paytm एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है और आपका Paytm अकाउंट KYC होना चाहिए उसके बाद आप पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से Paytm एप्लीकेशन में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है Paytm एप्लीकेशन की मदद से आप ₹200000 तक का लोन आसानी से लें सकते है Paytm App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो RBI और NBFC के साथ अप्रूव्ड है

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Paytm App से लोन कैसे लें उसके बारे में कुछ अन्य जानकारी देंगे जैसे Paytm Personal Loan Kya Hai, Paytm Se Loan Kaise Le, Paytm Personal Loan Document, Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता, Paytm से लोन कितने दिन में मिल जाता है, Paytm Personal Loan Rate of Interest, इत्यादि अन्य सभी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में मिलेंगी Paytm लोन के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

पेटीएम पर्सनल लोन क्या है?

Paytm पर्सनल लोन लेने से पहले आपको अपना Paytm अकाउंट बनाना पड़ता है जोकि आप आसानी से बना सकते हैं इसके बाद आपका Paytm अकाउंट KYC होना चाहिए इसके बाद फिर आप कुछ ही डॉक्यूमेंट की मदद से पेटीएम App से ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन लें सकते है

Paytm App भारत की एक Transaction Application है इस एक एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर देख़ने को मिलते है जैसे आप ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है, अपनी स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान, ट्रेन, बसें, एयरलाइन, मोबाइल रिचार्ज, इत्यादि अन्य आपको इस एक एप्लीकेशन में सब कुछ देख़ने को मिलेगा

Paytm App एक गूगल प्ले एप्लीकेशन है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर देख़ने को मिलेगी Paytm App को दस करोड़ से भी अधिक लोग यूज़ करते है जिसको Play स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली है

Paytm Se Loan Kaise Le Online Apply

पेटीएम पर्सनल लोन डिटेल इन हिंदी

आर्टिकल का नाम – Paytm पर्सनल लोन
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन लेने के लिए उम्र18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि
लोन अप्लाई करने का प्रोसेस Online 
क्या यह सुरक्षित हैहां यह सुरक्षित है
कितना लोन ले सकते हैं? 10 हजार रुपए से लेकर ₹200000 तक
मोबाइल एप्लिकेशनClick Here

पेटीएम पर्सनल लोन कैसे ले?

Paytm से लोन लेने से पहले आपको अपना Paytm बैंक अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि आप आसानी से बना सकते हैं. Paytm अकाउंट बन जाने के बाद अपने नजदीकी साइबर कैफे में चले जाइए और Paytm में अपनी KYC की Process को पूरा कर लें. अगर आपका Paytm बैंक अकाउंट और KYC कम्प्लीट हो जाती है तो आप Paytm में लोन के लिए Apply कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें:

Step 1. सब से पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Paytm ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. फिर अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3. जब आपका Paytm Account को Verify करवा लेते हैं तो आपको Paytm के Dashboard पर Personal Loan का option मिल जाएगा आप इस पर क्लिक कर लें.

Step 4. इसके बाद आपको बेसिक डिटेल में पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा. और फिर Proceed वाले option पर क्लिक कर लें

Step 5. उसके बाद आपको कुछ occupation details भरनी है उसमे आप Salaried हैं, Self Employ है या फिर Not Employed हैं. जो भी हो सेलेक्ट कर के सारी जानकारी भरे

Step 6. अगर आप लोन लेने के लिए योग्य है तो आपका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाएगा और अगर नहीं तो Reject कर दिया जायेगा.

Step 7. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड इत्यादि.

Step 8. जैसे ही आपका Paytm पर्सनल लोन अप्रूव्ड हो जाता है, तो लोन की राशि 24 घंटों या कुछ दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी.

ध्यान रखें: यदि आपको लोन की जरूरत नहीं है तो लोन के लिए अप्लाई ना करें क्योकि यहां पर इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा होती है और जरूरत पड़ने पर ही पेटीएम से लोन ले

पेटीएम पर्सनल लोन दस्तावेज़

Paytm ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है तभी आप लोन ले सकते है

Sr.Noडॉक्यूमेंट कौन कौन से  होने चाहिए
1पैन कार्ड
2पहचान प्रमाण
3Paytm अकाउंट केवाईसी
4आय प्रमाण
5बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
6कार्यालय का पता प्रमाण

Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता/Eligibility

Paytm से लोन के लिए आवेदन अप्लाई करने से पहले, लोन के लिए पात्रता जांच के रूप में इन शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है

  • सब से पहले आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी आयु 21 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • लोन लेने के लिए कम से कम 750 अंक का क्रेडिट स्कोर होना लाभकारी है
  • उधारकर्ता की ईएमआई उसकी आय के 65% के बराबर होनी चाहिए
  • आवेदकों के पास न्यूनतम मासिक वेतन 25,000 होना चाहिए

> आधार कार्ड से 5000 – 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

> I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip

Paytm से लोन कितने दिन में मिल जाता है?

Paytm लोन पूरी तरह से ऑनलाइन हैं जैसा कि हमने ऊपर Process बताये है अगर आप उनको पूरा कर लेते हो तो आप मात्र 2 मिनट के अन्दर Paytm लोन के लिए Apply कर सकते हैं. लोन के लिए Apply करने के बाद Paytm की टीम आपके दस्तावेजों की जांच करेगी और उसके बाद 24 घंटे के अन्दर पैसे आपके खाते में आ जाते हैं.

Paytm Loan Feature

  • घर बैठ कर आप लोन लें सकते है
  • Paytm से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है.
  • Paytm लेन – देने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता .
  • Paytm से लोन लेते समय आपको पैन और आधार की जरुरत पड़ती है.
  • Paytm लोन के लिए एलिजिबल है तो तुरंत लोन मिल जाता है
  • Paytm लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन मिलता है
  • Paytm लोन समय से भरने पर क्रेडिट स्कोर को बढ़ाता है.

Paytm लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ शर्तें

  • आपका Paytm Account की KYC होनी जरुरी है.यदि नहीं है तो आपको लोन नहीं मिल सकता
  • आप क्या काम करते हैं इसका विवरण भी आपको Paytm को देना पड़ता है.
  • Paytm लोन के लिए अपनी अपनी बैंक डिटेल आपको Paytm में Add करनी पड़ेगी उसके बाद आपको लोन मिल सकता है

> Paytm Business Loan Se Loan Kaise Le Apply Online?

Paytm Loan Interest Rate 

पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं अगर आप फीस और चार्जेस नहीं देते है तो आपको लोन नहीं मिल सकता इसलिए कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो इस प्रकार है:

Paytm Personal Loan Rate of Interest

Loan Amount Rs 10,000 – Rs.200,000
Activation fee Nii
Interest Rate 3% -30% वार्षिक ब्याज दर पर
GST Fee18% GST शामिल है
Stamp Duty charges लोन राशि पर निर्भर करता है
Tenure18 – 36 months

Paytm Personal Loan Customer Care Number

अगर आपको Paytm से पर्सनल लोन अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Paytm कस्टमर केयर की हेल्प लें सकते है Paytm कस्टमर केयर 24 घंटे अपनी सर्विस देते है

Customer Care0120-4456-456
BHIM toll-free number18001201740
Helpline Number 022- 45414740

Paytm लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं?

Paytm लोन का इस्तेमाल आप अपने पर्सनल काम के लिए कर सकते है जिनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है जैसे :

  1. अपने पर्सनल काम के लिए
  2. शादी या विवाह में
  3. वाहन को लेने के लिए
  4. अपने इलाज के लिए
  5. अपने निजी खर्चे के लिए
  6. अपनी शिक्षा में Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  7. घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए

FAQs – पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले?

Q. Paytm से कितना लोन मिल सकता है?

Ans. यदि आपका Paytm अकाउंट KYC है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी ठीक है तो आप आसानी से Paytm से 10 हजार से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते है और Paytm से आप अपने आधार कार्ड और इनकम प्रूफ ID की मदद से आसानी से लोन लें सकते है

Q. Paytm Personal लोन न भरे तो क्या होगा?

Ans. यदि आप Paytm पर्सनल लोन नहीं भरते है तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो सकती है और आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन लोन लेने के काबिल भी नहीं हो सकते हो और आपको इंस्टेंट Paytm से लोन भी नहीं मिल सकता है

Q. Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

Ans. अगर आपको Paytm से लोन लेना है तो आपको Paytm से 6 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि तक Paytm से आपको लोन मिलेगा जिसको आप 36 महीने तक EMI का भुगतान कर सकते है

Conclusion – पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले?

हमने आपको Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लें इसके बारे में हमने आपको आज की जानकारी दी है यदि आपको सभी जानकारी पसंद आई है तो आप उनको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा इस आर्टिकल को सोशल मीडिया भी शेयर कर सकते है

लोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट लेने के लिए आप हमको सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE

इसको भी पढ़े

> Mpokket App Se Loan Kaise Le Apply Online

> Paytm Business Loan Se Loan Kaise Le Apply Online?

> पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

> बैंक ऑफ बड़ौदा से Two Wheeler लोन कैसे लें?

> एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले?

> आधार कार्ड पर ₹100000 से ₹500000 का लोन कैसे लें?

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment