PhonePe Se Loan Kaise Le Apply Online, PhonePe से लोन कैसे ले?


Phonepe Se Loan Kaise Le, Phonepe Se Loan Kaise Le Sakte Hai, Phonepe Se Loan Kaise Le 2022, Kya Phonepe Se Loan Milta Hai, Phonepe Se Loan Kaise Liya Jaaye, Phonepe Par Loan Kaise Milega

Phonepe App से लोन कैसे ले : क्या आप फोन पे से लोन लेने के बारे में सोच रहे है और आपको नहीं पता है कि PhonePe App से लोन कैसे लिए जाता है पैसों की जरुरत हर किसी को होती है. और आज के समय में कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान किसी भी व्यक्ति को आसानी से लोन नहीं देता है

जिससे लोन ना मिलने वाले लोगों को पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है तो कई वित्तीय संस्थान लोन तो प्रदान करवा देते हैं लेकिन भारी ब्याज दर देने पड़ते है

इसलिए हम आपके फायदे के लिए PhonePe से 0% ब्याज पर लोन लेने के बारे में बताएँगे अगर आप भी PhonePe जैसी भरोसेमंद कंपनी से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएँगे कि फोनपे App से लोन कैसे लें और फोनपे App से कितने तक का लोन मिल जाता है सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े

Phonepe App Kya Hai

फोनपे एक डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते है PhonePe एक Online Transaction, Recharge, Bill Payments एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कोई भी बिल भुगतान कर सकते है या ऑनलाइन किसी से पैसे लें सकते है या भेज सकते है PhonePe हमारे बहुत से काम को आसान बना देता है PhoneP एप्लीकेशन एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है

PhoneP एप्लीकेशन नए यूजर को बहुत से ऑफर भी देता है और अगर आप बिल का भुगतान करते है तो आपको कैशबैक भी मिलता है Phonepe मोबाइल एप्लीकेशन डायरेक्ट आपको लोन प्रदान नहीं करता यह कुछ कंपनियों के साथ मिलकर लोन देता है जैसे MoneyView, Flipkart, Kreditbee, Aditya Birla Group इत्यादि.

PhonePe पर्सनल लोन Details In Hindi

Phonepe app kya hai
आर्टिकल का नाम PhonePe Se Loan Kaise Le?
लोन का प्रकार Personal Loan
लोन लेने के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 Star
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि
लोन अप्लाई करने का प्रोसेस Offline/Online 
क्या यह सुरक्षित है हां यह सुरक्षित है
कितना लोन ले सकते हैं? 10 हजार रुपए से लेकर ₹500000 तक
कस्टमर केयर नंबर 080-68727374/022-68727374
Phonepe AppCLICK HERE
PhonePe Official SiteCLICK HERE

PhonePe Se Loan Kaise Le

फोनपे लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना अनिवार्य है.

Step 1. सबसे पहले आपको अपने SmartPhone के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और फिर Phonepe ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 1 PhonePe Se Loan Kaise Le

Step 2. फिर आपको Phonepe ऐप को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा

Step 2 PhonePe Se Loan Kaise Le

Step 3. इसके बाद अपना बैंक अकाउंट UPI ID से लिंग करें.

Step 3 PhonePe Se Loan Kaise Le

Step 4. अब आपको Recharge & Bills ऑप्शन पर See All पर क्लिक करें.

Step 4PhonePe Se Loan Kaise Le

Step 5. फिर आपको बहुत सारी कंपनियों के नाम दिखाई देंगे जैसे Bajaj Finance LTD, Home Credit, kreditbee, Moneyview, Avail Finance इत्यादि.

Step 5 PhonePe Se Loan Kaise Le

Note : फिर आपको गूगल प्ले स्टोर से इनमें से किसी एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लें

Step 6. अब हमने MoneyView मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया है

Step-1-Money-View-Se-Loan-Kaise-Le-Online

Step 7. इसके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर से Moneyview में रजिस्टर करना होगा जो आपने PhonePe में रजिस्टर किया था.

Step 2 Money View Se Loan Kaise Le Online

Step 8. अब आपको कुछ अपनी जानकारी यहाँ भरे जैसे Name, Address और Personal Deails.

Step 4Money View Se Loan Kaise Le Online

Step 9. फिर इसके बाद आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है.

Step 7Money View Se Loan Kaise Le Online

Step 10. आपको लोन लेने के लिए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होगा जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड ,

Step9 Money View Se Loan Kaise Le Online

Step 11. अप्रूवल मिलने के बाद आपको कुछ समय बाद Loan की राशि बैंक अकाउंट में मिल जाएगा .

Step 10 Money View Se Loan Kaise Le Online

Note : उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से PhonePe ऐप से लोन ले सकते हो यदि आपको फिर भी लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

PhonePe Loan लेने के लिए कौन- कौन से दस्तावेज की जरूरत होती है

PhonePe ऐप से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है तभी आप लोन ले सकते है

Sr. Noदस्तावेज की जरूरत
1पैन कार्ड
2पहचान प्रमाण
3आय प्रमाण
4पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
5एक फोटो

लोन लेने की योग्यता/Eligibility

PhonePe पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना है निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  • PhonePe से लोन लेने के लिए आप 21 वर्ष से अधिक और भारत के नागरिक होना चाहिए.
  • PhonePe App से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  • PhonePe App से लोन लेने में आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए
  • आपका बैंक अकाउंट और आधार कार्ड आपके पर्सनल नंबर से लिंक होना चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  • PhonePe App से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना भी जरुरी है

PhonePe लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

phonepe app se kitna interest lagata hai

PhonePe आपको 0% की ब्याज दरों पर भी लोन प्रदान करवा देता है, यदि आप 45 दिनों के लिए PhonePe से लोन लेते हैं और आपको इंटरेस्ट रेट (1.33% –39% Annually) ब्याज दर पर ले सकते हैं.

Loan Amount₹10,000 to ₹5,00,000
Repayment period3 months to 12 months
Annual interest rate16% – 39%
Processing FeeFrom 2% – 8%

Note : PhonePe पर्सनल लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले और लोन से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े,

PhonePe Loan कितने दिनों के लिए देता है?

PhonePe पर आपको लोन चुकाने के लिए आपको 2 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिल जाता है. और यदि आप मात्र 45 दिनों में लोन लेते है तो आपको 0% ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.

PhonePe Customer Care Number

यदि आपको PhonePe से लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप PhonePe के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. PhonePe 24/7 घंटे उपलब्ध होता है, PhonePe का सपोर्ट स्टाफ काफी अच्छा है. PhonePe का कस्टमर केयर नंबर हमने नीचे आपको दिए हैं.

PhonePe Customer Care No.080-68727374 / 022-68727374
MoneyView Customer Care No080 4569 2002
General Queries[email protected]
Loan Queries[email protected]

FAQs – PhonePe Loan Questions Answers

Q. PhonePe Loan कौन-कौन ले सकता हैं?

Ans. PhonePe लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए. इस लोन को नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लॉयड, आदि अन्य लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए

Q. क्या फ़ोनपे पर 0% प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलता है?

Ans. जी हाँ आपने सही सुना यदि आप PhonePe से केवल 45 दिनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको लोन की राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है इसके लिए आपको लोन की राशि का 45 दिन के अंदर भुगतान करना होता है

Q. PhonePe Loan Repayment कैसे करे?

Ans. PhonePe लोन की री-पेमेंट बड़ी आसानी से कर सकते हैं और इसके साथ ही जब आप अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.

Q. Phonepe se loan के लिए CIBIL स्कोर कितना होना चाहिए ?

Ans. Phonepe App se loan लेने के लिए आपका cibil स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए तभी आपको Phonepe App se लोन मिल सकता है

How to get loan from phone pe

PhonePe App से लोन आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद मिल जाएगा PhonePe App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको PhonePe App में कुछ पर्सनल डिटेल देनी है इसके बाद जैसे आपका PhonePe लोन आपका अप्रूव्ड हो जाएगा तो लोन की राशि आपके द्वारा बताये गई बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी

PhonePe Loan Review

आज हमने आपको PhonePe Loan Kaise Le, के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है

उम्मीद करते है आज का आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको PhonePe एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारी दी है. और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment