13 सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाली बैंक | Sabse Sasta Personal Loan App

सबसे सस्ता पर्सनल लोन: दोस्तों जब भी कोई लोन लेने की बात करता है तो सबसे पहले पर्सनल लोन लेने की बात आती है, क्योंकि पर्सनल लोन ही सबसे मोस्ट पॉपुलर और डिमांडेड लोन है दोस्तों आज की आर्टिकल में हम आपको ऐसे 13 बैंकों और 10 लोन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो आपको सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन अमाउंट प्रोवाइड करवाती है

पर्सनल लोन क्या है?

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप अपने यूज के लिए ले सकते हैं यानी कि आप जो भी पर्सनल लोन लेते हैं इसका यूज आप कहीं पर भी कर सकते हैं, इसके लिए कोई भी बैंक आपको बाध्य नहीं करती है कि आप लोन अमाउंट का यूज कहां करेंगे, यह आपकी मर्जी है कि आप पर्सनल लोन का लिया हुआ अमाउंट कहां पर यूज करना चाहते हैं,

जबकि दूसरे लोन के केस में जिस भी पर्पस के लिए पैसा लिया है आप सिर्फ उसी पर उस पैसे को खर्च कर सकते हैं, जैसे मान लीजिए आप ने होम लोन लिया है तो आप सिर्फ उस पैसे का यूज़ घर बनाने या खरीदने के लिए ही कर सकते हैं इसके अलावा दूसरे जगह पैसे को खर्च नहीं कर सकते हैं,

या फिर आपने कार लोन लिया है तो सिर्फ आप उस पैसे से कार को ही खरीद सकते हैं, पर्सनल लोन ही एक ऐसा लोन है जिसका यूज आप कहीं पर भी कर सकते हैं किसी भी कार्य के लिए कर सकते हैं इसके लिए बैंक आपको बाध्य भी नहीं करेगा ना ही आपसे पूछेगा कि आपने पैसा कहां पर खर्च किया है,

पर्सनल लोन आपको 5 साल के लिए दिया जाता है पर्सनल लोन पूरी तरह से अन सिक्योर्ड होता है यानी कि इसके लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी नहीं रखनी पड़ती है।

सबसे सस्ता पर्सनल लोन-

सबसे सस्ता पर्सनल लोन

भारत में बहुत सारी सरकारी और प्राइवेट बैंक है जो आप को सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रोवाइड करवाती है इसके अलावा आप फाइनेंस कंपनियां या फिर मोबाइल लोन एप्लीकेशन के माध्यम से भी सबसे सस्ता पर्सनल लोन ले सकते हैं,

वर्तमान समय में बात करी जाए तो आपके लिए सबसे सस्ता पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ही लिया जा सकता है, लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं लेकिन आपको जो समय दिया जाता है वह बहुत कम दिया जाता है,

यदि आप किसी बैंक के द्वारा लोन लेते हैं तो आपको इसमें 5 साल तक का समय दिया जाता है, चाहे आप किसी भी बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन ले या फिर किसी लोन एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन ले, इसके लिए आपका सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और उसके बाद ही आपको पर्सनल लोन दिया जाएगा।

2022 में सबसे सस्ता पर्सनल लोन 8.90% प्रति वर्ष के हिसाब से दिया जाता था, जो यूनियन बैंक द्वारा दिया जाता था, मगर अब 2023 में सबसे सस्ता पर्सनल लोन बैंक ऑफ महाराष्ट्र दे रही है जिसका ब्याज दर 9.25% प्रतिवर्ष है साथ ही इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस 1% लोन अमाउंट के हिसाब से लिया जाएगा।

2023 में सभी बैंकों ने अपना ब्याज दरें अधिक कर दिया है आप जिस बैंक से भी पर्सनल लोन लेते हैं इसे आपको EMI पर प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान करना होगा यह आपके लिए हुए लोन की धन राशि पर निर्धारित करेगा कि आपने कितना लोन अमाउंट लिया है और आपको प्रतिमाह कितना EMI पर भुगतान करना पड़ेगा।

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें?

यदि आपको कम समय के लिए पर्सनल लोन चाहिए तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन लोन एप्लीकेशन रहेगा, क्योंकि लोन एप्लीकेशन आपको लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से बड़ी आसानी से कम ब्याज पर लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं,

इस आर्टिकल में हमने कुछ लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन अमाउंट प्रोवाइड करवाती है जिसके माध्यम से आप लोन लेना चाहे तो आप लोन ले सकते हैं।

यदि आप सबसे सस्ता पर्सनल लोन लंबे समय के लिए लेना चाहते हैं तो आपके लिए बैंक सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा, अगर आपको लोन बैंक के माध्यम से लेना है तो आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं,

या फिर आप जिस बैंक के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उस बैंक पर जाएं वहां पर जाकर बैंक मैनेजर से बात करें, बैंक मैनेजर आपको पूरी कंप्लीट जानकारी दे देगा कि आपको लोन लेने के लिए क्या करना होगा

सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाली बैंकों के नाम-

13 सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाली बैंक  Sabse Sasta Personal Loan App

यहां पर हमने आपको 13 सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन देने वाली बैंकों के नाम बताए हैं, और साथ में कितना ब्याज दर प्रतिवर्ष लगेगा और कितना प्रोसेसिंग फी लगेगा उसकी जानकारी दी हुई है, बाकी आप कितना लोन अमाउंट की धनराशि लेते हैं और उस पर कितना प्रोसेसिंग फी लगेगा वह बैंक निर्धारित करेगा आप जिस बैंक से पर्सनल लोन लेंगे।

Sr. No.बैंक का नामब्याज दर (प्रति वर्ष)प्रोसेसिंग फीस (लोन राशि की धनराशि पर)
1बैंक ऑफ महाराष्ट्र9.25% – 15.05%1%
2इंडियन बैंक9.75% – 12.15%1%
3बैंक ऑफ इंडिया10.10% – 14.60%2%
4पंजाब नेशनल बैंक10.15% – 16.70%1%
5सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया10.35% – 11.95%1%
6एक्सिस बैंक10.49% से शुरू2%
7इंडसइंड बैंक10.49% से शुरू3.00%
8यस बैंक10.49% से शुरू2.50%
9फेडरल बैंक10.49% – 17.99%3%
10आईडीएफसी फर्स्ट बैंक10.49% से शुरू3.50%
11बैंक ऑफ बडौदा10.60% – 17.95%2%
12ICICI बैंक10.75% से शुरू2.50%
13स्टेट बैंक ऑफ इंडिया10.90% – 15.40%0%

सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन के नाम-

सबसे सस्ता पर्सनल लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन के नाम

यदि बैंक के माध्यम से आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन नहीं मिलता है या आपका क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर कम है, तो आप इन लोन एप्लीकेशन के द्वारा कम सिविल स्कोर और क्रेडिट स्कोर माध्यम से भी कम ब्याज पर पर्सनल लोन ले सकते हैं, यहां पर हमने एप्लीकेशन का नाम, कितना इंटरेस्ट रेट और कितना लोन अमाउंट मिलेगा इसकी सारी जानकारी आपको नीचे दिया है।

Apps NameLoan AmountsInterest Rate (Par Months)Processing Fees (loan amount %)
Loan Repayment
MoneyTap₹3,000 – ₹5 lakhs1.08% – 2.03%2% to 3.75%3 to 36 months
PaySense₹5,000 to ₹5 lakhs1.08% – 2.33%3%24 months
IndiaLends₹15,000 to ₹50 lakhs0.9% – 3%1.5% – 6%
1 year to 5 years
NIRA₹5,000 to ₹1 lakhs1.5% – 1.2%2%-7%
91 days – 24 months
CASHe₹1,000 to ₹4 lakhs1.75%1.5% – 3%
3 months – 18 months
CrediFyn₹1,000 to ₹2 lakhs1% – 1.5%3% to 15%
62 days – 730 days
Money View₹10,000 to ₹5 lakhs1.33% – 2%2% – 8%*
3 months to 5 years
LazyPay₹10,000 to ₹1 lakhs1.25% – 2.6%loan amount3 to 6 months
LoanTap₹50,000 to ₹10 lakhs1.5% – 3%2%36 months
StashFin₹1,000 to ₹5 lakhs1% – 5%0%
3 months to 36 months

सबसे सस्ता पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

• पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
• पहचान प्रमाण (पैन आईडी) कुछ मामलों में, आपसे निम्नलिखित दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं
• बैंक स्टेटमेंट
• आईटीआर / जीएसटी पेपर

सबसे सस्ता पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड-

  1. भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. आयु 18+ वर्ष से ऊपर
  3. आय का स्रोत होना चाहिए (या तो वेतनभोगी या स्व-नियोजित)
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड

सबसे सस्ता पर्सनल लोन लेने का बेस्ट तरीका-

यदि आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टाफ को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और 750 से अधिक हो तो सबसे बेस्ट रहेगा।
  • बैंकों के द्वारा किए जाने वाले प्रि-अप्रूव्ड इंटरेस्ट पर्सनल लोन ऑफर को चेक करते रहें।
  • जिस बैंक में आपका सेविंग या करंट अकाउंट है उस बैंक में जाकर एक बार जरूर पता करें।
  • बैंकों के पर्सनल लोन ऑफर चेक करने के लिए ऑनलाइन फाइनेंशियल मार्केट पोर्टल पर जाकर जरूर चेक करें।
  • जब कोई बैंक फेस्टिव सीरीज पर ब्याज दरों की छूट देती है उस समय का फायदा उठाएं।

FAQ – सबसे सस्ता पर्सनल लोन से संबंधित प्रश्न-उत्तर

Q. सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है जिसका ब्याज दर 9.25% प्रति वर्ष है दूसरे नंबर पर इंडियन बैंक 9.75% ब्याज दर, तीसरे नंबर पर बैंक ऑफ इंडिया 10.10% ब्याज दर, और चौथे नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक 10.15% ब्याज दर प्रति वर्ष के हिसाब से है.

Q. सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऐप?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन IndiaLends loan app है जिसका इंटरेस्ट रेट 0.9% से 3% par months है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ₹15000 से लेकर ₹5000000 तक का लोन ले सकते हैं साथ ही लिया हुआ लोन अमाउंट आपको 1 साल से 5 साल के बीच में जमा करना होता है.

Q. सबसे सस्ता लोन कौन देता है?

अक्सर लोगों का एक सवाल होता है कि सबसे सस्ता लोन कौन देता है सबसे सस्ता लोन आपको बैंक या फिर फाइनेंस कंपनियां प्रोवाइड करवाती है जो आप को सबसे कम इंटरेस्ट रेट के साथ पर्सनल लोन देती है.

आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment