स्मार्टकॉइन ऐप से लोन कैसे ले|SmartCoin Se Loan Kaise Le


स्मार्ट कॉइन ऐप से लोन कैसे ले: स्मार्ट कॉइन एक इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से ₹4000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन जीरो प्रतिशत से 30% वार्षिक ब्याज दर से लिया जा सकता है और और यहां पर लोन जमा करने के लिए 62 दिनों से लेकर 1 साल की अवधि दी जाती है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Smartcoin App Se loan kaise le, स्मार्ट कॉइन ऐप से लोन के लिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन करना सिखाएंगे.इसके अलावा इंटरेस्ट रेट,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया,जरूरी दस्तावेज, फीस और चार्जेस से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी तो आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़कर जाए.

Smartcoin App Kya Hai

smartCoin Se Loan Kaise le

SmartCoin एक Instant Personal Loan देने वाली app हैं जिसके माध्यम से सैलरीड पर्सन, जॉब करने वाले व्यक्ति, स्टूडेंट, और हाउसवाइफ घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह ऐप NBFC के द्वारा लोन देने की सुविधा देती है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन को खोलो करती है. यह ऐप सुरक्षित तरीके से लोन देती है.

SmartCoin app से आप 4000 से लेकर आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है. स्मार्ट कॉइन ऐप के माध्यम से लिया गया लोन बहुत जल्दी अप्प्रूव हो जाता है और कुछ ही समय में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं.

स्मार्ट कॉइन ऐप के माध्यम से भारत में मौजूद 18,000 से अधिक पिन कोड पर लोन की सुविधा उपलब्ध है, वर्तमान समय में Smartcoin Loan App ने देश में 9 मिलियन से अधिक खुश उपयोगकर्ताओं को 2 मिलियन से अधिक instant paperless loan वितरित किया है.

SmartCoin App Details In Hindi

आर्टिकल का नामSmartCoin App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम SmartCoin App
लोन का प्रकार Personal Loan
कौन-कौन लोन ले सकता हैSelf employed, salaried person ,housewife
SmartCoin ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , महीने का बैंक स्टेटमेंट, बैंक डिटेल इत्यादि
SmartCoin ऐप से लोन लेने के लिए उम्र 21वर्ष से अधिक
SmartCoin ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
SmartCoin ऐप से कितना लोन मिलेगा? ₹4000 से ₹1,00,000 तक
App Downloads10M+
App Review & Rating 4.3/5 
मोबाइल एप्लीकेशन CLICK HERE

Smartcoin App Se Loan Kaise Le

Step 1. सब से पहले आपको अपने स्मार्टफोन से स्मार्टकॉइन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें

Step 1 Smartcoin App se loan kaise le

Step 2. फिर स्मार्टकॉइन एप्लीकेशन को ओपन कर लें अब आपके सामने Signup का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है

Step 2 Smartcoin App se loan kaise le

Step 3. उसके बाद लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है और Continue पर क्लिक करना है

Step 3 Smartcoin App se loan kaise le

Step 4. फिर जो नाम आपके पैन कार्ड में है वही नाम आपको डालना होगा और मोबाइल नंबर भी डालना है और Continue पर क्लिक करना है

Step 4 Smartcoin App se loan kaise le

Step 5. उसके बाद आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस मिलेगी फिर आपको Agree and Continue पर क्लिक करना है

Step 6. उसके बाद आपके Signup With Google का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा

STEP 6 Smartcoin App Se Loan Kaise Le

Step 7. फिर आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होगी और Continue पर क्लिक करना है

Step 7 Smartcoin App se loan kaise le

Step 8. उसके बाद जो भी आपकी Work Details उसकी इनफार्मेशन भरनी है और Continue पर क्लिक करना है

Step 9. अब आपको 4 Digit का पिन बनाना होगा और फिर आपके सामने स्मार्टकॉइन का डैशबोर्ड ओपन होगा

Step 9 Smartcoin App se loan kaise le

Step 10. कुछ समय बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक होगा और जितना भी आपको लोन मिलेगा आपको Show हो जाएगा

Step 10 Smartcoin App se loan kaise le

Step 11. उसके बाद आपको अपनी Bank Account की डिटेल डालनी होगी और Add Account पर क्लिक करना होगा

Step 11 Smartcoin App se loan kaise le

Step 12. फिर आपको अपनी कम्पलीट KYC करनी होगी KYC में आपको (एक सेल्फी, आधार कार्ड, पैन कार्ड)

Step 12 Smartcoin App se loan kaise le

Step 13. अब आपको अपनी सारी प्रोफाइल को कम्पलीट करनी होगी और नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा Complete Loan Application पर क्लिक करना होगा

Step 13 Smartcoin App se loan kaise le

Step 14. उसके बाद आपकी सभी डिटेल अपलोड होगी और जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है, तो लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके अकाउंट में आ जाएगी.

Step 14 Smartcoin App se loan kaise le

ध्यान रखें: यदि आपको लोन की जरूरत नहीं है तो लोन के लिए अप्लाई ना करें क्योकि यहां पर इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा होती है और जरूरत पड़ने पर ही पेटीएम से लोन ले.

SmartCoin Se Loan Kaise Milega

स्मार्ट कॉइन ऐप से लोन लेना बहुत ही सरल है, लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Smartcoin App पर रजिस्ट्रेशन करें, अपनी पर्सनल जानकारी भरे, लोन राशि जानने के लिए Loan offer पर क्लिक करें, इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद लोन अप्रूवल प्रोसेस होने के बाद Bank account में राशि प्राप्त कर सकते हैं.

SmartCoin App Required Documents

स्मार्ट कॉइन ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान और तेज़ है और इसे भारत में सबसे अच्छा Loan Application माना जाता है क्योंकि यह न्यूनतम दस्तावेज पर लोन दे देता है. पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्री आवश्यकता पड़ेगी:

Sr. NoRequired Documents
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
3पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, 
4वेतनभोगी पेशेवरों के लिए वेतन पर्ची / ज्वाइनिंग लेटर
5बैंक खाता संख्या
6एक सेल्फी

SmartCoin App Eligibility Criteria

SmartCoin Se Loan Kaise Le Docments

स्मार्ट कॉइन से लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिनको पालन करना बेहद जरूरी है तभी आप लोन के लिए एलिजिबल हो पाएंगे. आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि कौन-कौन लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

Studentsस्मार्ट कॉइन की मदद से कॉलेज के स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए छात्र की 18 वर्ष होनी चाहिए पुरुष के पास वैध कॉलेज आईडी कार्ड होना चाहिए.
Salaried Professionals जो व्यक्ति जॉब करते हैं वह स्मार्ट कॉइन की मदद से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जहां पर उन्हें लोन राशि ₹20000 या उससे अधिक मासिक वेतन पर प्राप्त कर सकते हैं.स्मार्ट कॉइन सैलरीड व्यक्ति को इंस्टेंट कैश लोन केवल बैंक खाते में या चेक के माध्यम से मासिक आय प्राप्त करने वाले लोगों को ही लोन देता है.
Self employedजो व्यक्ति अपनी खुद की दुकान, किराना स्टोर, या फिर कोई भी काम करते हैं, तो वह अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए स्मार्ट कॉइन की सहायता से ₹40000 तक का लोन ले सकते हैं और बाद में इसे मंथली इंस्टॉलमेंट में भर सकते हैं.
House wife स्मार्ट कॉइन की मदद से हाउसवाइफ भी लोन ले सकती है जहां पर उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड पैन कार्ड और परिवार की मासिक आय को वेरीफाई करना होगा, और इसके बाद ₹50000 तक का लोन ले सकती है.

कोई भी छात्र, सैलरीड व्यक्ति, एक आम आदमी स्मार्ट कॉइन की सहायता से Instant cash Loan के लिए आवेदन कर सकता है.

अब बात करते हैं कि Smartcoin Loan App से लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है.

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आपके पास इनकम प्रूफ मौजूद होना चाहिए.
  • ऐड्रेस वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • लोन आवेदन करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन होना चाहिए.

SmartCoin App Interest Rate

स्मार्ट कॉइन से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट जीरो प्रतिशत से 30% मासिक ब्याज दर से देना होता है. यह आवेदक के सिबिल स्कोर और बकाया चल रहे लोन राशि पर निर्भर करेगा.

Fees And Charges

स्मार्ट कॉइन से लोन लेने पर कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो कि इस प्रकार है

SmartCoin Loan Charges
Annual interest0% to 30% (वार्षिक ब्याज दर)
Processing Fees2% के हिसाब से
Period of repayment62 दिनों से लेकर 1 वर्ष के लिए
GST Fee 18% के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा

SmartCoin Loan App Tenure

एमपोकेट से पर्सनल लोन को जमा करने के लिए 1 वर्ष तक का समय मिल सकता है जिसके अंतर्गत आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं.इसके अलावा यह लोन आप को न्यूनतम 62 दिनों के लिए लिया जा सकता है. यह केवल क्रेडिट हिस्ट्री और सिविल स्कोर पर ही निर्भर करेगा कि आप कितने समय के लिए ले पाएंगे.

SmartCoin App के फायदे (Pros )

  • लोन लेने के लिए आपको credit history देने की जरुरत नही होती हैं.
  • लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन हैं.
  • लोन अप्प्रूव हो जाने के कुछ समय बाद ही लोन की राशि आपके खाते में आ जाती हैं.
  • कस्टमर सर्विस आपको 24 घंटो मिलती हैं.
  • आपको काफी काम ब्याज दर पर लोन मिलता हैं.

SmartCoin App की कमियाँ (Cons)

  • इस लोन app से आपसे कई बार ज्यादा ब्याज दर से ब्याज वसूला जाता हैं।
  • किश्त समय पर नहीं भरने से आपसे काफी ज्यादा पेनल्टी वसूली जाती हैं।
  • कई बार काफी कम समय के लिए लोन दिया जाता हैं।

Smartcoin Loan Customer Care No/ Customer Support

Smartcoin App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप निम्न प्रकार से Smartcoin App की टीम से Contact कर सकते हैं.

Contact No9148-380504
Feedback emai[email protected]
Regarding Repayments etc, email[email protected]

FAQs – Smartcoin App

Q. Smartcoin is Real Or fake?

Ans. हां,SmartCoin Instant Personal Loan ऐप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है.इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC की गाइडलाइन को भी को फॉलो करता है. और यह आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता और यह mca.gov.in सरकारी वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

Q.Smart Coin ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले?

Ans. सबसे पहले PlayStore पर जाए.
वहा पर Smart Coin Instant Personal Loan टाइप करे और install करे.
डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
इसके बाद आप अपना लोन अमाउंट चुने.
अब आप अपनी बेसिक जानकारी को इसमें भरे.
अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार और पैन कार्ड अपलोड करे.
अपना बैंक खाता ऐड करे.
अब आपका लोन अप्प्रोवे होने के बाद लोन आपके खाते में आ जायगा.

Smart Coin Loan App Review

अगर आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना ही है तो आपके लिए ये एप्प काफी अच्छी हो सकती है क्यूंकि आप इस एप्प की मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल ले सकते है वो भी 1 लाख तक.

Smart Coin Loan App Review की बात करे तो अभी तक इस एप्प की गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 Rating है. जो की ठीक है.और अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इस एप्प को डाउनलोड करा है. मतलब इनके 50 लाख से भी ज्यादा कस्टमर्स है Smart Coin अप्प के पास. जो की काफी ज्यादा है.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment