स्विफ्ट एप्प से लोन कैसे ले: स्विफ्ट एक ऑनलाइन तुरंत लोन देने वाला प्लेटफार्म है जिसकी मदद से ₹50000 तक का लोन लिया जा सकता है और यहां पर इंटरेस्ट रेट 15% तक लगती है इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 91 दिनों से लेकर 1 साल की अवधि भी दी जाती है.
यदि आप वर्तमान समय में वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Swift app se loan kaise le, स्विफ्ट ऐप से लोन के लिए स्टेप बाय स्टेप आवेदन करना सिखाएंगे.इसके अलावा इंटरेस्ट रेट,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया,जरूरी दस्तावेज, फीस और चार्जेस से जुड़ी जानकारी भी देंगे, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़कर अवश्य जाए.
यह App देगा ₹10,000 से ₹5,00,000 तक का लोन Money View Se Loan Kaise Le Apply Online
Contents
- स्विफ्ट लोन App क्या है?
- स्विफ्ट लोन App डिटेल इन हिंदी
- Swift App Se Loan Kaise Le Online
- Swift App Eligibility Criteria
- Swift App Required Documents
- Swift Loan App Interest Rate
- Fees And Charges
- Swift Loan App Tenure
- Swift Loan Features
- स्विफ्ट एप से लोन लेने के नुकसान
- Swift App Real or Fake
- Swift Loan App Customer Care Number
- Swift Loan Review
- FAQs – Swift Loan App
- Q. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Swift App से लोन मिल सकता है?
- Q. Swift Loan को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?
- Q. Swift Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?
- Q. Swift Loan App Rbi Registered
- Q. Swift Loan App
स्विफ्ट लोन App क्या है?
स्विफ्ट एक ऑनलाइन लोन देने वाला Google Play Store पर मौजूद एप्लीकेशन है जिसकी मदद से सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लोई दोनों लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं,यहां पर लोन अधिकतम ₹50000 तक मिल जाता है .
स्विफ्ट ऐप कई लोन एप्लीकेशन के साथ मिलकर इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है जैसे कि Paysense, Dhanni,mpocket इत्यादि अन्य और यह सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा लाइसेंस प्राप्त है
यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप स्विफ्ट एप्लीकेशन की तरफ जा सकते हैं जहां पर आप को लोन न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन के डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से भी ज्यादा है और इसे रेटिंग 4.7 मिली है
स्विफ्ट लोन App डिटेल इन हिंदी
स्विफ्ट ऐप के के बारे में हमने यहां पर ओवरव्यू दिया है जिसके अनुसार आप यह निश्चित कर पाएंगे कि क्या Swift App आपके लिए फायदेमंद होगा या फिर नहीं,यहां पर हमने सभी जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान की है.आइए स्विफ्ट लोन ऐप के बारे में जान लेते हैं:
आर्टिकल का नाम | Swift App Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Swift App |
लोन का प्रकार | Swift Loan |
पार्टनर कंपनी | Paysense, Dhanni,mpocket |
List of lending partner | CLICK HERE |
Swift ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 20 वर्ष से अधिक |
Swift ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि |
Swift ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
Swif ऐप से कितना लोन मिलेगा? | ₹1000 से ₹50,000 तक |
App Review & Rating | 4.7/5 |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
Swift App Se Loan Kaise Le Online
स्विफ्ट ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास जरूरी दस्तावेज तैयार करके करके रख लेने है.इसके बाद आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्विफ्ट ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले अपने Play Store से Swift App को इनस्टॉल करें.
Step 2. अब App को ओपन करें और जो परमीशंस मांगी जाएगी उन सभी को Allow करें.
Step 3. इसके बाद Swift App के Homepage पर पहुंच जाएंगे अब लोन अप्लाई करने के लिएApply Now पर क्लिक करें.
Step 4. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Signup करें और ओटीपी की मदद से अकाउंट को verify करें.
Step 5. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे कि ऑक्यूपेशन डिटेल, एजुकेशन,सैलरी इत्यादि अन्य.
Step 6. इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ अपना नाम डालें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 7. इसके बाद अपने बैंक की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर,आईएफएससी कोड डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 8. अब आपके सामने लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी जैसे कि इंटरेस्ट रेट समय अवधि इत्यादि अन्य जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.
Step 9. यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो Get the Loan पर क्लिक करें अब कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त हो जाएगी.
उपरोक्त बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से स्विफ्ट ऐप की मदद से लोन ले सकते हैं
Note: यदि आप स्विफ्ट एप से लोन ले रहे हैं तो आपको इस बात का पता होना चाहिए कि यहां पर आपको 7 दिनों के लिए ₹4000 इंटरेस्ट रेट तक देना पड़ता है जो कि बहुत ज्यादा है इसलिए जब भी लोन ले तो सोच समझकर आवेदन करें अन्यथा आपको भारी भरकम इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है.
Swift App Eligibility Criteria
स्विफ्ट ऐप से लोन लेने पर भी आपको उन्हीं तमाम नियम शर्तों का पालन करना होता है जो अन्य लोन लेने में लगते हैं.
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए
- आपकी उम्र 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आप एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होने चाहिए.
- एड्रेस वेरिफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है.
- अच्छी क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
Swift App Required Documents
Swift App से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:
Sr. No | Swift App Required Documents |
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | बैंक अकाउंट नंबर |
4 | एक सेल्फी |
Swift Loan App Interest Rate
स्विफ्ट से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 15 प्रतिशत से लेकर 40% मासिक ब्याज दर से देना होता है. यह आवेदक के सिबिल स्कोर और बकाया चल रहे लोन राशि पर निर्भर करेगा.
Fees And Charges
Swift App Loan Amount | 50,000 rupees |
Annual interest | 15%, |
Processing Fees | 1% se 3% |
Period of repayment | Period of repayment |
GST Fee 18% के हिसाब से | GST Fee 18% के हिसाब से |
Late Fee | – |
Loan Service Fee | Loan Service Fee |
Example : उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने Handy Loan app से 15,000 रुपए का लोन 7 दिनों के लिए लिया है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट ₹4500 का लगेगा और जो आपको लोन राशि प्राप्त होगी वह ₹10500 रुपए मिलेगी.
Swift Loan App Tenure
स्विफ्ट ऐप से पर्सनल लोन को जमा करने के लिए 1 साल तक का समय मिल सकता है जिसके अंतर्गत आप लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं.इसके अलावा यह लोन आप को न्यूनतम 91 दिनों के लिए लिया जा सकता है. यह केवल क्रेडिट हिस्ट्री और सिविल स्कोर पर ही निर्भर करेगा कि आप कितने समय के लिए ले पाएंगे.
Swift Loan Features
1. High loan amount: स्विफ्ट ऐप की मदद से ₹50000 तक का लोन लिया जा सकता है राशि 50,000 रुपये तक हो सकती है, यह लोन राशि वास्तविक अनुमोदन के अधीन होगी.
2. Fast approval of loans: स्विफ्ट ऐप की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यहां पर लोन तुरंत अप्रूव्ड हो जाता है,इसके अलावा लोन राशि को भी तुरंत भुगतान कर सकते हैं.
3. Transparent interest rate and flexible repayment: स्विफ्ट ऐप से लोन के ब्याज दर 0.04% से शुरू होती है और अधिकतम 15% प्रतिशत मासिक ब्याज दर से लग सकती है.
4. Safe borrowing: आपको पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी प्रक्रिया के दौरान पर्सनल जानकारी को एन्क्रिप्ट किया जाता है.
5. Loan Tenure Limit: लोन को जमा करने के लिए न्यूनतम 91 दिन से अधिकतम 365 दिन का समय मिलता है.
स्विफ्ट एप से लोन लेने के नुकसान
- लोन को समय पर जमा न करने पर भारी-भरकम इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है
- प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा लगती है
- इंटरेस्ट रेट मासिक ब्याज दर से बहुत ज्यादा लेता है
- यह एप्लीकेशन असल में अन्य loan apps के साथ लोन देता है जिस वजह से यहां पर कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं.
Swift App Real or Fake
Swift ऐप एक एनबीएफसी अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन है जोकि गूगल प्ले स्टोर पर लांच की गई है यह भारत में कई विश्वसनीय प्लेटफार्म के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा प्रदान करती है और लोगों के डाटा को एन्क्रिप्शन के सुरक्षा प्रणाली माध्यम से सुरक्षित रखती है.
Swift Loan App Customer Care Number
यदि आपको Swift App से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुई है
Contact email | https://fg.fgrvdjjhi.com/fi-gp/ |
Contact address | 3V78+6MG, G Block, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400098 |
Working hours | Monday to Sunday 9:00-18:00 |
Swift Loan Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के माध्यम से Swift Loan App के बारे में बताऊं तो यदि यदि आपको कहीं से लोन नहीं मिल रहा है तो तब ऐसे में इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि आपको लोन मिलेगा या फिर नहीं. यदि मिल जाता तो अच्छी बात है. यहां पर हम आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने की सलाह नहीं दे रही है. क्योंकि Swift Loan App Harassment, Contact list Delete, इत्यादि अन्य खबरें आती रहती है और लोग इस प्लेटफार्म से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है.
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको Swift Loan App के बारे में जानकारी दी है. यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
FAQs – Swift Loan App
Q. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Swift App से लोन मिल सकता है?
Ans. नहीं ले सकते क्योंकि यह एप्लीकेशन कम उम्र वाले व्यक्तियों को लोन नहीं देता.
Q. Swift Loan को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?
Ans. Swift लोन को जमा ना करने पर Reference No पर कॉल आ सकती है,यदि आप लोन को जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. इसके अलावा ज्यादातर कस्टमर इस मोबाइल एप्लीकेशन से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि यह मोबाइल एप्लीकेशन लोगों के कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके परेशान करती रहती है और उन्हें धमकातीऔर गाली गलौज भी करती है.
Q. Swift Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?
Ans. Swift Loan को जमा करने के लिए ऐप में मौजूद Repay Payment से कर सकते हैं, जहां पर लोन को जमा करने के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. किसी प्रकार की समस्या होने पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
Q. Swift Loan App Rbi Registered
Ans. Swift Loan App एक प्ले स्टोर एप्लीकेशन है जो RBI से Registered लोन App है जिसकी मदद से आप आसानी से लोन लें सकते है Swift Loan App NBFC और RBI से अप्रूव लोन एप्लीकेशन है Swift Loan App से लोन लेना के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होने चाहिए
Q. Swift Loan App
Ans. स्विफ्ट लोन App एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर ऑनलाइन की मदद से पर्सनल लोन देता है स्विफ्ट लोन App आपको गूगल प्ले स्टोर पर देख़ने को मिलेगी जिसको आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है और पर्सनल डिटेल और बैंक डिटेल के आधार आप स्विफ्ट लोन से पर्सनल लोन लें सकते है स्विफ्ट लोन से आप 15% तक के इंटरेस्ट रेट पर लोन लें सकते है
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या
इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (LoaninHindi) | CLICK HERE |