True Balance से लोन कैसे लें|True Balance Loan Apply Hindi

True Balance App से लोन कैसे ले : True Balance एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है True Balance से आप ₹5000 से लेकर ₹50000 का ऑनलाइन पर्सनल लोन लें सकते है True Balance लोन को जमा करने के लिए 62 दिनों से 116 दिनों की अवधि प्रदान की जाती है. इसके अलावा इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 60% से 154.8% के बीच आपने इंटरेस्ट रेट देना होता है

True Balance एक Instant पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे ₹50000 तक का लोन देता है True Balance App लोन लेकर आप अपनी पर्सनल जरूरत को पूरा कर सकते है True Balance एप्लीकेशन को आप Google Play स्टोर से डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

True Balance से लोन लेने के लिए आपके पास क्या डॉक्यूमेंट और कैसे अप्लाई करते है और आपको लोन कितने इंटरेस्ट रेट पर मिलता है इत्यादि सभी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल के अंदर मिलेगी सभी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़ें तभी आपको True Balance से लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी मिल सकती है

True Balance App Kya Hai In Hindi

ट्रू बैलेंस गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक एप्लीकेशन है ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन कुछ ही Document की मदद से 50 हजार रुपए तक ऑनलाइन लोन लें सकते है शुरुआती समय में ट्रू बैलेंस ऐप रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने, यूपीआई ट्रांजैक्शन करने इत्यादि अन्य के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध था

अभी हाल ही में इस एप्लीकेशन में ऑनलाइन लोन देने की सुविधा प्रदान की है जिससे किसी भी जरूरत को पूरा करने, दैनिक खर्चों को कम करने के लिए, किसी का कर्ज चुकाने के लिए लोन लिया जा सकता है. भारत में अभी 75 मिलियन से भी अधिक लोगों ने True Balance ऐप पर भरोसा किया है.

TrueBalance एप्लीकेशन 2014 से अपनी फाइनेंस सेवाएं लोगों को प्रदान कर रही है अभी गूगल प्ले स्टोर पर इसे रेटिंग 4.4 की मिली हुई है. ट्रू बैलेंस एक पीपीआई लाइसेंस प्राप्त कंपनी है जो आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार वॉलेट और नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और गिफ्ट कार्ड के कई भुगतान करने की सुविधा देता है.

How To Get Loan From True Balance

Truebalance loan Apply hindi

ट्रू बैलेंस App से लोन लेना बहुत आसान है ट्रू बैलेंस App से लोन अप्लाई करने से पहले True Balance App के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर लें उसके बाद ही आप ट्रू बैलेंस App से लोन के लिए अप्लाई करें

लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से True Balance App को डाउनलोड या इंस्टॉल करना है, इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी करके अपना अकाउंट बना लेना है,

अब होम पेज पर आपको पर्सनल लोन अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको लोन से जुड़े डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और अपनी सभी पर्सनल जानकारी को सबमिट करना है

इसके बाद लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही ट्रू बैलेंस App से Loan अप्रूव्ड हो जाता है तो लोन की राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी.

True Balance App Kaise Loan Deta Hai

True balance ऐप आपको ऑनलाइन लोन देता है True Balance App से लोन लेने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है क्योकि True balance ऐप का प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन में ही कर सकते है और अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए True balance ऐप RBI और NBFC से लाइसेंस प्राप्त लोन एप्लीकेशन है

NBFC- True Credits Private Limited और Mamta Projects Private Limited से के माध्यम से पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है True balance ऐप कुछ बैंको के साथ लिंक है जिनकी मदद से True balance ऐप लोन देती है

TrueBalance Loan App Details In Hindi

आर्टिकल का नाम TrueBalance App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामTrueBalance App
लोन का प्रकार Personal LoanPersonal Loan
पार्टनर कंपनी True Credits Private Limited, Mamta Projects Private Limited.
TrueBalance ऐप से लोन लेने के लिए उम्र 21 वर्ष से अधिक
TrueBalance ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि.
TrueBalance ऐप से कितना लोन मिलेगा? ₹1000से ₹50,000 तक
TrueBalance ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
App Downloads50 Million Plus
App Review & Rating 4.4/5
मोबाइल एप्लीकेशन CLICK HERE

True Balance से लोन कैसे ले?

ट्रू बैलेंस से लोन कैसे ले: ट्रू बैलेंस से लोन लेना बेहद आसान है, लोन लेने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं, जहां पर हमने लोन लेकर दिखाया हुआ है, और इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है.

Step 1. सबसे पहले Play Store से Truebalnce App को इनस्टॉल करें.

Step 2. अब Truebalnce App को ओपन करें और कुछ परमीशंस मांगी जाएगी उनको आपने Allow करना है

Step 3. उसके बाद अपना पर्सनल मोबाइल नंबर से Signup करें और OTP की मदद से अकाउंट को verify करें.

Step 4. फिर आप Truebalnce App के Homepage पर आ जाएगें

Step 5. अब आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे Cash Loan Or Level Up Loan . इन दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन को चुने अपनी जरूरत के अनुसार.

Step 6. इसके बाद ट्रू बैलेंस की तरफ से क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी. अभी हमें यहां पर ₹1500 की लोन अमाउंट मिली है, जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं,यह आपके सिविल स्कोर और के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है.

Step 7. इसके बाद लोन जिस जरूरत के लिए ले रहे हैं उसे सिलेक्ट करें.

Step 8. इसके बाद अपनी कंपनी डिटेल सिलेक्ट करें.

Step 9. इसके बाद अपना एंप्लॉयमेंट स्टेटस की जानकारी डालें.

Step 10. अब आप जितने समय से काम कर रहे हैं अपना वर्क एक्सपीरियंस डालें.

Step 11. इसके बाद अपनी फैमिली की इनकम डालें.

Step 12. इसके बाद सभी जानकारी भरे और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

Step 13. जो आपका पर्सनल बैंक अकाउंट है बैंक का अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि अन्य जानकारी को एंटर करें.

Step 14. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है.

Note: उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से घर बैठे Truebalance Application के माध्यम से ऑनलाइन पर्सनल लोन लिया जा सकता है.

True Balance से लोन लेने के लिए योग्यता

True Balance App से आप Personal Loan लेना चाहते हैं तो True Balance App के द्वारा दिए गए True Balance App से लोन के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना है True Balance App से लोन लेने के लिए निम्न योग्यता हैं

  • True Balance App से लोन के लिए आप भारतीय के नागरिक और उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन की मदद से सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड पर्सन दोनों लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • लोन लेने के लिए मासिक वेतन कम से कम ₹10000 होना चाहिए.
  • True Balance App से लोन के लिए KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  • ऐड्रेस वेरीफिकेशन के लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  • यदि आप ऊपर बताई गई सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को पूरा करते हैं तो फिर आप Truebalance App की मदद से लोन ले पाएंगे

True Balance से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Truebalance App से लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए उसके बाद ही आप True Balance App में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

Sr. NoRequired Documents
1पैन कार्ड
2आधार कार्ड
3बैंक स्टेटमेंट
4बैंक खाता संख्या
4एक सेल्फी

यदि आपके पास यह डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो आप आसानी से True Balance App के माध्यम से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं, आइए अभी इस इस लोन एप्लीकेशन के इंटरेस्ट रेट के बारे में जान लेते हैं.

True Balance App Interest Rate

ट्रू बैलेंस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन 60% से 154.8% वार्षिक ब्याज दर से लिया जा सकता है, ब्याज दर आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा, इसके अलावा यदि पहले से कोई लोन चल रहा है तो आपको अधिकतम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है. लोन लेने के लिए कुछ अन्य फीस और चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं.

Fees And Charges

Truebalance Loan Charges
Annual interest 60% से 154.8% (वार्षिक ब्याज दर)
Processing Fees 5% के हिसाब से
Period of repayment 62 दिनों से 116 दिनों के लिए
GST Fee 18% के हिसाब से
Late Fee EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Fee लोन राशि पर निर्भर करेगा

Example

अगर आप Truebalance App से लोन ले रहे हैं तो हमने आपको एक उदाहरण की मदद से आपको बताया है कि Truebalance App से लोन लेने’के लिए आपको कितना इंटरेस्ट रेट लगता है और आपको कितनी Processing fee देनी होती है इत्यादि अन्य जानकारी दी है नीचे हमने एक तालिका की मदद से जानकारी दी है

Loan Amount ₹10,000
Tenure 90 days
Interest rate5% per month
Processing fee 3% = ₹3,00 + GST (18%) 54= ₹354
Interest ₹1,500
EMI ₹3,833
Total amount to be repaid ₹11,854/- including Processing fee +GS

Truebalance Loan App Tenure

Truebalance loan Apply hindi

अगर आपने Truebalance App से पर्सनल लोन लिया है तो उस लोन को जमा करने के लिए आपको कुछ समय दिया जाता है यदि आप अधिक लोन लें रहे है तो आपको अधिक समय मिलता है यदि आप कम लोन लें रहे है तो आपको कम भी समय मिल जाता है

वैसे यदि Truebalance Loan App से पर्सनल लोन लेते है तो आपको 116 दिनों का समय मिल सकता है जिसके अंतर्गत आप Truebalance Loan App की रीपेमेंट कर सकते हैं और इसमें आपको न्यूनतम 62 दिनों के लिए लिया जा सकता है

अगर आपका सिविल स्कोर ठीक है तो रीपेमेंट करने के लिए आपको अधिक समय भी मिल सकता है यह केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर ही निर्भर करेगा कि आप Truebalance Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है

Features of True Balance

ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है जिनके बारे में आपको पता होना बेहद आवश्यक है.

  • तुरंत ₹5000 से ₹2 का लिया जा सकता है.
  • 100% पेपरलेस तरीके से के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • लोन सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  • लोन के लिए आवेदन पूरे इंडिया में कहीं से भी कर सकते हैं
  • लोन आवेदन करने की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध है.
  • लोन को जमा करने के लिए कई सारे तरीके मौजूद है जिनकी मदद से अपने वर्तमान में चल रहे लोन को जमा कर सकते हैं.
  • ट्रू बैलेंस के माध्यम से ऐप घर से कमाई करने, रिचार्ज और भुगतान करने, टिकट बुक करने और लाइसेंस प्राप्त संस्थाओं से बहुत कुछ कर सकते हैं.

ट्रू बैलेंस लोन लेने के नुकसान

यदि आप ट्रू बैलेंस से लोन लेते हैं तो यहां पर इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा लगता है जो कि अन्य प्लेटफार्म की तुलना में बहुत ज्यादा है, लोन लेने पर 5% तक प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है, इसके अलावा जीएसटी फीस, सर्विस फीस इत्यादि अन्य चार्ज भी शामिल है

Truebalance Loan Customer Care No

Truebalance App से लोन लेने के लिए यदि आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से Truebalance App की टीम से Contact कर सकते हैं अपनी समस्या का समधान करवा सकते है

Email [email protected]
call number0120-4001028

True Balance Loan Review

आज हमारी टीम ने आपको True Balance एप्लीकेशन की मदद से लोन कैसे लें इसके बारे में कुछ जानकारी दी है जैसे True Balance App Kaise Loan Deta Hai, True Balance से लोन लेने के लिए योग्यता, True Balance से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इत्यादि अन्य जानकारी दी है

यदि आपको सभी जानकारी पसंद आई है तो आप इसको आपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है

FAQs – True Balance App Se Loan Kaise Le

Q. Truebalance is rbi registerd or approved

Ans. ट्रू बैलेंस एक आरबीआई लाइसेंस प्राप्त लोन एप्लीकेशन है जिसे True Credits Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड किया हुआ है इसके अलावा यह लोन कंपनी mca.gov.in की वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

Q. Truebalnce real or fake

Ans. ट्रू बैलेंस एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है जो एनबीएफसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा प्रदान करती है और यह कंपनीज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा लाइसेंस प्राप्त Q.क्रेडिटबी कैसा ऐप है?

Q. ट्रू बैलेंस कैसा ऐप है?

Ans.ट्रू बैलेंस भारत का सबसे विश्वसनीय ऐप है जिसके वर्तमान समय में 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया हुआ है और यह तुरंत लोन देने की सुविधा आवेदक की जरूरत के अनुसार देता है.

Q. ट्रू बैलेंस ऐप से कौन-कौन लोन आवेदन कर सकता है?

Ans. हर वह भारतीय नागरिक लोन ले सकता है जो एक सैलरीड एंप्लॉय और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है और उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है. इसके अलावा केवाईसी डॉक्युमेंट्स मौजूद है तो वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

Q. ट्रू बैलेंस ऐप का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

Ans. ट्रू बैलेंस ऐप के माध्यम से बिजली के बिल, गैस बिल, फास्ट टैग, पोस्ट-पेड बिल जैसे उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग करने मोबाइल खरीदने लैपटॉप खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q. ट्रू बैलेंस ऐप लोन जमा ना करने पर क्या हो सकता है?

Ans. ट्रू बैलेंस ऐप लोन जमा ना करने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है.इसके अलावा लोन कंपनी की तरफ से एक कॉल आ सकती है जिसमें लोन को भरने के बारे में कहा जा सकता है.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On TelegramCLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (LoaninHindi)CLICK HERE
आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी?
Good/अच्छी 👍सुधार करो 👎
Sharing Is Caring:

Leave a Comment