Yes Bank Zero Balance Account: कैसे आप घर बैठे यस बैंक में जीरो बैलेंस के साथ अकाउंट ओपन करेंगे इस आर्टिकल में हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं अकाउंट खोलने के बाद आपको सेविंग अकाउंट में क्या-क्या फीचर और बेनिफिट मिलता है
इसके अलावा अकाउंट में आपको यस बैंक क्या-क्या हिडन चार्ज लगता है तो उसके बारे में भी हम डिटेल में बात करने वाले हैं सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है तो उसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं
व्यक्ति को अपनी पूंजी सुरक्षित रखने के लिए एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है भविष्य में कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है कि व्यक्ति के पास पैसा नहीं होता तो उस वक्त हमें अपनी बैंक में जमा पूंजी का सहारा लेना पड़ता है
किसी भी बैंक शाखा में अकाउंट खोलने के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है कई बार व्यक्ति के पास पैसा ना होने के कारण जीरो बैलेंस का अकाउंट खोलना पड़ता है आज हम आपको यस बैंक में जीरो बैलेंस बैलेंस अकाउंट किस तरह से खोलते हैं इसकी पूरी जानकारी देंगे।
यस बैंक प्राइवेट सेक्टर का एक बड़ा बेहतरीन बैंक है आप इस बैंक में जीरो बैलेंस से लेकर ₹1,00,000 वाला भी सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं जैसे-जैसे आप अमाउंट बढ़ाते जाएंगे फीचर और बेनिफिट आपके बढ़ते जाएंगे और चार्जेस कम होते जाएंगे यस बैंक आपको जीरो बैलेंस वाला सेविंग अकाउंट और ₹1,00,000 वाला सेविंग अकाउंट भी ऑफर करता है
Contents
- Yes Bank Zero Balance Account Benefit
- Yes Bank Online Account Opening Zero Balance
- Yes Bank Zero Balance Account Charge
- Yes Bank Zero Balance Account Charge List
- Interest Rate on Deposit Balance
- FAQ. Opening Digitally Saving Account
- Q. जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए दस्तावेज
- Q. यस बैंक अकाउंट में कितना रुपए जमा कर सकते हैं?
- Q. मैं यस बैंक ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए कहां जा सकता हूं?
- Q. कितने उम्र की आवश्यकता पड़ती है पोर्टल के माध्यम से डिजिटल खाता खोलने के लिए?
- Q. क्या मैं अपने परिवार और पत्नी सभी का खाता यस बैंक में खोल सकता हूं?
- Q. मुझे मेरा खाता नंबर और ग्राहक आईडी कब तक मिलेगा?
- Q. जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है?
- Q. मेरे बचत खाते को चालू होने में कितना समय लगेगा?
- Q. बचत खाता खोलने पर मुझे कौन सा डेबिट कार्ड प्राप्त होगा?
- Q. मैं अपने सेविंग अकाउंट का हस्ताक्षर कैसे अपडेट करूंगा?
- Q. वीडियो केवाईसी करने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है?
- Q. मैं eKYC (आधार) पते से अलग स्थाई पता कैसे चुन सकता हूं?
- Q. मैं अपने यस मोबाइल को कैसे चालू कर सकता हूं वर्चुअल डेबिट कार्ड का प्रयोग करके?
- FAQ. Yes Bank Limited KYC Saving Account
- Q. सीमित KYC बचत खाते की कितनी बैलेंस रिक्वायरमेंट होती है?
- Q. लिमिटेड KYC बचत खाते के साथ चेक बुक मिलता है या नहीं?
- Q. क्या मेरा खाता चालू रहेगा अगर वीडियो केवाईसी कंप्लीट ना होने पर है?
- Q. मैं अपने बिना KYC वाले खाते को कंपलीट KYC खाते में कैसे परिवर्तित कर सकता हूं?
Yes Bank Zero Balance Account Benefit
यदि आप यस बैंक शाखा में अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको क्या बेनिफिट मिलेगा यहां पर आपको एक डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी
ऑनलाइन बैंकिंग अगर आप ज्यादा करते हैं तो आपको कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं आएगी
इसके अलावा आप यस बैंक का जीरो सेविंग अकाउंट जब आप ओपन करेंगे तो आपको KYC करने की सुविधा भी मिलती है आप वीडियो कॉल की मदद से घर बैठे KYC कर सकते हैं सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी यदि आप जीरो सेविंग अकाउंट में पैसा रखते हो
तो यस बैंक आपको 6.25% के आसपास इंटरेस्टेड देता है यस बैंक का आइएमपीएस (IMPS) बहुत ही फेमस है यस बैंक आइएमपीएस (IMPS) के मामले में काफी फास्ट है यदि आपका कोई मनी ट्रांसफर से रिलेटेड काम है तो आपके लिए यस बैंक काफी अच्छा रहेगा क्योंकि मनी ट्रांसफर के मामले में या बैंक काफी फास्ट है आपका ट्रांजैक्शन जल्दी से Reject नहीं होता है
Extra Benefits
- डेबिट कार्ड के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन खरीदारी किया जा सकता है
- फ्री में एटीएम कार्ड का प्रयोग करके अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
- यस बैंक की जितनी भी शाखाएं हैं सभी में बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होती है
- यदि कोई व्यक्ति यस बैंक में डीमेट खाता खुलता है तो उसे लॉकर पर विशेष ऑफर दिया जाता है
- कोई व्यक्ति सप्ताह के सातों दिन के 24 घंटे मैं किसी भी वक्त UPI के माध्यम से मनी ट्रांसफर करता है तो इसे IMPS, NEFT & RTGS का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा
Yes Bank Online Account Opening Zero Balance
जीरो सेविंग बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपको यस बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
Step 1. जैसे ही आप यस बैंक वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने OPEN YES BANK DIGITAL SAVING ACCOUNT का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है
Step 2. उसके बाद आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा
>Open Savings Account Now
>Request a Call Back
आपको Open Savings Account Now क्लिक करना है उसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर चले जाएंगे
Step 3. जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा और पूछा जाएगा आज आप क्या करना चाहते हैं हमें तो अपना अकाउंट ओपन करना है इसके लिए आपको ओपन सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना है Open Saving Account, Check Account Status, Complete Video KYC
Step 4. उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर भरने को पूछा जाएगा आपको वही मोबाइल नंबर देना है जो आपका आधार कार्ड से लिंक हो फिर Captcha भरने का ऑप्शन आएगा Captcha भरते ही ओटीपी भरने का ऑप्शन आएगा आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा यस बैंक के द्वारा उस OTP को भर देना है फिर आपको नीचे मोबाइल के ऑप्शन पर राइट क्लिक का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा
Step 5. फिर आपसे आपका Gmail ID पूछा जाएगा आपको अपनी Gmail ID भर देनी है जैसे ही आप Gmail ID भर देते हैं आपको वेरीफाई ईमेल का ऑप्शन दिखाई देगा Verify Email पर क्लिक करते हैं जो Gmail ID आपने दिया होगा उस पर एक लिंक जाएगा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका Gmail ID वेरीफाई कंप्लीट हो जाएगा
Step 6. उसके बाद आपको आधार का ऑप्शन दिखाई देगा उसके बाद आपको आपके आधार कार्ड का नंबर भरना होगा और नीचे टिक लगाकर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है फिर आपको एक OTP मिलेगा उस OTP को भर देना है
Step 7. फिर आपको आपका पैन कार्ड का नंबर भरना होगा और नीचे जितने भी टिक लगाने के ऑप्शन आएंगे सभी पर टिक लगा देना है यह सारा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद
Step 8. आपके सामने Product Selection ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आपको Savings Account Pro और Savings Account Pro Plus का 2 ऑप्शन देखने को मिलता है इन दोनों से आप किसी एक को चुन सकते हैं अपनी महीने की इनकम के हिसाब से किसी एक को सेलेक्ट कर ले
Step 9. जो भी आपने आधार कार्ड का नंबर भरा हुआ उसकी सारी डिटेल आपको यहां पर दिखाई जाएगी जिसे आप देख लेना कोई गलत तो नहीं भरा हुआ है
Step 10. उसके बाद आपका जो पर्सनल एड्रेस है उसके बारे में पूछा जाएगा और आप अपनी सारी डिटेल से यहां पर भर देना या फिर आपको भरा हुआ मिलेगा
Step 11. उसके बाद आपसे आपके Father and Mother की डिटेल्स भरने को पूछा जाएगा उनके आधार कार्ड पर जो भी डिटेल से उसी को ही भरें
Step 12. उसके बाद आप से जितनी भी डिटेल मांगी जाती है उसे आप भर दे इसके अलावा ऐड नॉमिनी का ऑप्शन दिखाई देगा अब जिसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी डिटेल्स यहां पर भर देना Yes पर क्लिक करने के बाद
Step 13. फिर आपसे कस्टमर प्रोफाइल पूछा जाएगा यहां पर आपको कुछ अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे मैरिड या अनमैरिड है इसके अलावा आपकी इनकम कितनी है
Step 14. उसके बाद आपकी इंफॉर्मेशन की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी जिसे आप एक बार जरूर से देख ले अगर कहीं पर कोई गलती है तो उसे सुधार लेना डीटेल्स चेक करने के बाद SUBMIT APPLICATION पर क्लिक कर दें
Step 15. उसके बाद टर्म एंड कंडीशन पर टिक मार्क करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा वेरिफिकेशन के लिए उस OTP को आपको यहां पर भर देना है
Step 16. उसके बाद आपके सामने Congratulations का ऑप्शन दिखाई देगा कि आपका अकाउंट Successful Complete हो गया है इसमें आपका बैंक अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, आईएफएससी कोड, कस्टमर आईडी यह सारी डिटेल्स आपको यहां पर दिखाई जाएगी इसके अलावा आपको 7 दिन के अंदर आपका बैंक अकाउंट खाता और एटीएम कार्ड आपके दिए हुए पर्सनल एड्रेस पर मिल जाएगा
Step 17. उसके बाद आपको अपनी Video KYC कंप्लीट करनी होगी इसके लिए आप Join For Video KYC Now पर क्लिक करेंगे फिर आपके साथ एक यस बैंक से कोई एजेंट जुड़ जाएगा और आपसे कुछ सवाल पूछेगा उससे पहले आप अपना आधार, कार्ड पैन कार्ड और एक Blank Page और पेन को साथ में रखना जिसमें आपको अपना Signature (हस्ताक्षर) करके दिखाना होता है
Yes Bank Zero Balance Account Charge
आप दोस्तों मैं आपको फीस और चार्जेस के बारे में बता देता हूं किस जीरो सेविंग अकाउंट में आपको क्या-क्या फीस और चार्ज देखने को मिलेंगे अगर आप फर्स्ट टाइम अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको चेक बुक की सुविधा भी मिलती है पासबुक को ब्रांच यानी शाखा में जाकर प्रिंट करवा सकते हैं कोई दिक्कत वाली बात नहीं है
आप ईमेल के द्वारा भी स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं वह बिल्कुल फ्री आफ कॉस्ट में आती है जब आप पहली बार अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको पहला चेक बुक बिल्कुल फ्री मिलता है यदि इसके बाद आप दोबारा चेक बुक अप्लाई करते हैं
तो आपको एक चेक बुक का ₹3 पेमेंट करना पड़ेगा इसके अलावा आप स्टॉप पेमेंट करवाते हैं जिसका ₹100 चार्ज रखा गया है अगर आप इंस्ट्रक्शन वगैरह लगाते हैं कोई अपनी सेविंग अकाउंट में तो वहां पर आपको ₹150 पर ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज किया जाएगा
इसके अलावा ECS Transaction अगर आप देते हैं तो ₹50 पर इंफेक्शन के हिसाब से आपको चार्ज किया जाएगा फिजिकल स्टेटमेंट अगर आपको चाहिए तो 1 स्टेटमेंट का ₹100 चार्ज लगेगा आप जितना रिक्वेस्ट करेंगे उतना चार्ज देना पड़ेगा यानी पर ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है अगर आपका पासबुक खो जाता है और आप दोबारा पासबुक बनवाना चाहते हैं इसके लिए आपको ₹100 का चार्ज लगेगा
-:Debit Card Change:-
जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है यहां पर ₹299 से लेकर आपको ₹599 वाला डेबिट कार्ड दिया जाता है अब आपके ऊपर निर्भर है कि आपको कौन सा डेबिट कार्ड बाय करना है यहां पर फर्स्ट 5 ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री दिया जाता है
यानी आप 5 बार किसी भी एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा 5 ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने के बाद यदि आप छठी बार पैसा एटीएम के द्वारा निकालना चाहते हैं तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर ₹21 का एडिशनल चार्ज लगेगा यदि आप भारत के अलावा अन्य किसी भी देश में जाकर पैसा एटीएम के द्वारा विड्रोल करते हैं
इसके अलावा एटीएम ट्रांजैक्शन डिक्लाइन होती है तो ₹25 वहां पर भी काटे जाते हैं यदि आप ब्रांच में जाकर एटीएम का पिन जनरेट करवाते हैं तो आपको ₹50 का चार्ज देना होगा यदि आपका ATM कार्ड खो जाता है और आप दोबारा ATM कार्ड मंगवाना चाहते हैं
तो आपको ₹199 का चार्ज देना होगा इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट में एसएमएस अलर्ट का सुविधा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 25 पैसे पर s.m.s. का पड़ता है यानी ₹15 पर क्वार्टर के हिसाब से चार्ज किया जाएगा
Yes Bank Zero Balance Account Charge List
Sr. No. | Name | Charge |
1 | Cheque Book | ₹3 |
2 | Stop Payment | ₹100 |
3 | इंस्ट्रक्शन वगैरह | ₹150 |
4 | ECS Transaction | ₹50 |
5 | Physical Statement | 1 स्टेटमेंट का ₹100 |
6 | Passbook Again | ₹100 |
7 | Debit Card Change | ₹299 से लेकर ₹599 |
8 | DEBIT CARD ADDITIONAL CHARGES | अन्य देशों में ₹21 |
9 | ATM Transaction Decline | ₹25 |
10 | ATM Generate Pin | ₹50 |
11 | SMS Charge | SMS at 25 Paise |
Interest Rate on Deposit Balance
जमा शेष राशि पर यस बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर क्या है यदि आप यस बैंक मैं सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपकी जमा की गई राशि पर बैंक कितना इंटरेस्ट रेट देता है तो हमने इसकी सूची नीचे दी है जिसे आप देख सकते हैं
DOMESTIC & NON-RESIDENT SAVING ACCOUNT
Saving Balance | Interest Rate (p.a) November 2022 |
1 Lac | 4.00% |
1 Lac to 5 Lacs | 4.25% |
5 Lac to 10 Lacs | 5.00% |
10 Lacs to 1 Cr | 6.00% |
1 Cr to 10 Cr | 6.25% |
10 Cr to 25 Cr | 6.00% |
FAQ. Opening Digitally Saving Account
Q. जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए दस्तावेज
यदि आप यस बैंक में जीरो बैलेंस का अकाउंट ऑनलाइन खोलना चाहते हैं इसके लिए आपको मिनिमम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी आधार कार्ड, पैन कार्ड और Blank Paper and Pen की आवश्यकता पड़ेगी।
Q. यस बैंक अकाउंट में कितना रुपए जमा कर सकते हैं?
यस बैंक अकाउंट में ₹1,00,000 से लेकर 2 करोड़ रुपए तक जमा कर सकते हैं यदि कोई व्यक्ति ₹1,00,000 से लेकर ₹10,00,000 तक बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करके रखता है तो यस बैंक उस डिपॉजिट पैसे पर 6% तक का ब्याज देती है इसके अलावा ₹1000000 से लेकर 2 करोड़ रुपए डिपॉजिट करता है तो 6.25% का ब्याज देती है जो अन्य किसी बैंक से ज्यादा होता है
Q. मैं यस बैंक ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए कहां जा सकता हूं?
यस बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए आप यस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं
Q. कितने उम्र की आवश्यकता पड़ती है पोर्टल के माध्यम से डिजिटल खाता खोलने के लिए?
18 वर्ष की अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति बचत खाता खोल सकता है
Q. क्या मैं अपने परिवार और पत्नी सभी का खाता यस बैंक में खोल सकता हूं?
डिजिटल रूप से एक ही धारक खाता खोल सकता है अधिक जानकारी के लिए यस बैंक की शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से बात करें
Q. मुझे मेरा खाता नंबर और ग्राहक आईडी कब तक मिलेगा?
जैसे ही आप ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सारा प्रोसेस कंप्लीट कर लेते हैं उसके तुरंत बाद आपको आपकी ग्राहक आईडी और खाता नंबर प्राप्त हो जाता है
Q. जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है?
हां ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर खाता खोलने के लिए अनिवार्य रूप से चाहिए
Q. मेरे बचत खाते को चालू होने में कितना समय लगेगा?
जैसे ही आपका वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाता है उसके तुरंत बाद आप खाते में लेन-देन शुरू कर सकते हैं
Q. बचत खाता खोलने पर मुझे कौन सा डेबिट कार्ड प्राप्त होगा?
ग्राहक को बचत खाता खोलने पर वर्चुअल डेबिट कार्ड प्राप्त होता है
Q. मैं अपने सेविंग अकाउंट का हस्ताक्षर कैसे अपडेट करूंगा?
किसी कारण बस आप अपने बचत खाते का हस्ताक्षर को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी यस बैंक शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से बात करनी होगी और बैंक मैनेजर आपको सारी जानकारी दे देगा
Q. वीडियो केवाईसी करने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है?
वीडियो केवाईसी के दौरान आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक ब्लैंक पेपर और पेन की आवश्यकता पड़ेगी इसके अलावा बैंक का कोई एक अधिकारी आपसे आपके द्वारा भरी हुई फार्म की जानकारी पूछेगा
Q. मैं eKYC (आधार) पते से अलग स्थाई पता कैसे चुन सकता हूं?
स्थानीय पता अपडेट करने के लिए आप अपने आवश्यक दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी यस बैंक शाखा में जाएं
Q. मैं अपने यस मोबाइल को कैसे चालू कर सकता हूं वर्चुअल डेबिट कार्ड का प्रयोग करके?
इसके लिए आपको iOS App Store पर जाएं और यश मोबाइल को डाउनलोड कर ले फिर डेबिट कार्ड का नंबर और इनका प्रयोग करके पंजीकरण करें या फिर ऑनलाइन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं
FAQ. Yes Bank Limited KYC Saving Account
Q. सीमित KYC बचत खाते की कितनी बैलेंस रिक्वायरमेंट होती है?
सीमित KYC बचत खाते की 0 Balance रिक्वायरमेंट होती है
Q. लिमिटेड KYC बचत खाते के साथ चेक बुक मिलता है या नहीं?
नहीं सीमित केवाईसी बचत खाते के साथ चेक बुक नहीं दिया जाता है यदि आपको चेक बुक की आवश्यकता है तो इसके लिए आपको अपने नजदीक यस बैंक शाखा में जाकर आमने-सामने KYC को कंप्लीट करना होगा उसके बाद ही आपको चेक बुक प्राप्त होगा
Q. क्या मेरा खाता चालू रहेगा अगर वीडियो केवाईसी कंप्लीट ना होने पर है?
अगर आप का वीडियो केवाईसी कंप्लीट नहीं है फिर भी आपका खाता चालू रहेगा
Q. मैं अपने बिना KYC वाले खाते को कंपलीट KYC खाते में कैसे परिवर्तित कर सकता हूं?
यदि आप अपने सीमित KYC वाले खाते को कंप्लीट KYC खाते में परिवर्तित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने के नजदीकी यस बैंक शाखा में जाकर आमने-सामने केवाईसी को कंप्लीट करना होगा